धर्म समाज

पितृ पक्ष की दशमी तिथि पर तीन शुभ योग बन रहे

आज 26 सितंबर 2024, गुरुवार है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार, भाद्रपद माह में कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि आज दोपहर तक रहती है, जिसके बाद दशमी तिथि शुरू हो जाती है। ऐसे में आज पितृ पक्ष की दशमी तिथि पर श्राद्ध किया जा रहा है. इसके अलावा इस दिन कई शुभ और अशुभ योग भी बनते हैं। ऐसे में आइए आज का शुभ समय जानने के लिए पंचान पढ़ें-
भाद्रपद से कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि, माह का अंत - 12:30 बजे तक।
नक्षत्र- पुनर्वसु।
वार- गुरूवार
ऋतु-शरद ऋतु
ब्रह्म मुहूर्त- 04:36 से 05:24 तक.
गोधूलि बेला - 18:13 से 18:37 तक.
निशिता मुहूर्त- 27 सितंबर को 23:48 से 12:36 तक.
अभिजीत मुहूर्त- 11:50 से 12:41 तक.
सर्वार्थ सिद्धि योग- पूरे दिन
अमृत ​​सिद्धि योग- 27 सितंबर को 23:34 से 6:12 तक.
गुरु पुष्य योग- 27 सितंबर को 23:34 से 6:12 तक.
राहुकाल- 13:46 से 15:09 तक.
गुलिक काल- 09:10 से 10:37 तक.
भद्रा- 27 सितंबर को 12:48 से 6:12 बजे तक.
विद्यालय की ओर- दक्षिण दिशा में

Leave Your Comment

Click to reload image