धर्म समाज

इंदिरा एकादशी व्रत आज, जानिए...पूजा का शुभ मुहूर्त

28 सितंबर, शनिवार को इंदिरा एकादशी का व्रत किया जाएगा। इस एकादशी की खास बात यह है कि यह पितृपक्ष में आती है। जिस कारण इसका महत्व बहुत अधिक हो जाता है। मान्यता है कि यदि कोई पूर्वज जाने-अंजाने हुए अपने कर्मों के कारण यमराज के पास अपने कर्मों का दंड भोग रहे हैं, तो इस एकादशी पर विधि पूर्वक व्रत कर इसके पुण्य को उनके नाम पर दान कर दिया जाये तो उन्हें मोक्ष मिल जाता है। इंदिरा एकादशी के दिन इन विशेष उपायों को करने से अलग-अलग शुभ फलों की प्राप्ति होती है। आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए कि एकादशी के दिन क्या करना शुभ और फलदायी रहेगा।
अगर आप अपने दांपत्य जीवन को सुखी बनाये रखना चाहते हैं तो उसके लिए एकादशी के दिन स्नान आदि के बाद साफ कपड़े पहनकर तुलसी के पौधे को प्रणाम करें और अपने अच्छे दांपत्य जीवन के लिए प्रार्थना करें।
अगर आप अपने आर्थिक पक्ष को पहले की अपेक्षा और भी ज्यादा मजबूत करना चाहते हैं तो एकादशी के दिन स्नान आदि के बाद पीले रंग के वस्त्र पहनें। अगर आपके पास पहनने के लिए कोई पीला वस्त्र नहीं है तो किसी भी रंग के वस्त्र पहन लें, लेकिन अपने पास एक पीला रुमाल या कोई एक छोटा-सा पीले रंग का कपड़ा रख लें।
अगर आप सरकारी नौकरी की परीक्षाओं की बहुत दिनों से तैयारी कर रहे हैं, लेकिन आपको सफलता नहीं मिल पा रही है तो एकादशी के दिन आप विष्णु भगवान को एक जटादार, पानी वाला नारियल अर्पित करें। उसे 20 मिनट बाद वहां से उठा लें और फोड़कर, उसकी गिरी निकालकर परिवार के सब सदस्यों में बांट दें और खुद भी खा लें। साथ ही उस नारियल में से निकले हुए पानी को भी प्रसाद के रूप में
अगर आपके बच्चे की तबीयत कुछ दिनों से ठीक नहीं चल रही है तो अपने बच्चे के अच्छे स्वास्थ्य के लिए एकादशी के दिन श्री हरि का नाम लेकर एक साबुत हल्दी की गांठ लेकर, पानी की सहायता से पीस लें। अब उस पिसी हुई हल्दी का टीका बच्चे के माथे और गर्दन के बींचो-बीच लगा दें। अपने पारिवारिक जीवन में खुशहाली लाना चाहते हैं तो उसके लिए एकादशी के दिन पीले ताजा फूलों की माला बनाकर भगवान विष्णु के मंदिर में चढ़ाएं। साथ ही भगवान को चंदन का तिलक भी लगाएं।
इंदिरा एकादशी की पूजा का मुहूर्त-
हिंदू पंचांग के अनुसार आश्विन माह की एकादशी तिथि का आरंभ 27 सितंबर दिन शुक्रवार को दोपहर 1 बजकर 20 मिनट पर हो चुका है और इस तिथि का समापन अगले दिन यानी की 28 सितंबर को दोपहर 2 बजकर 49 मिनट पर हो जाएगा। वही इंदिरा एकादशी का व्रत इस बार 28 सितंबर दिन शनिवार यानी आज किया जा रहा है।
इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विधिवत पूजा अर्चना करने से भक्तों को उत्तम फलों की प्राप्ति होती है और सारे दुख परेशानियां दूर हो जाते हैं। इस व्रत का पारण 29 सितंबर को सुबह 5 बजकर 37 मिनट से लेकर सुबह 8 बजकर 1 मिनट तक के बीच किया जा सकता है।

Leave Your Comment

Click to reload image

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh