दुनिया-जगत

नेपाल में बाढ़, भारी बारिश और भूस्खलन से 39 लोगों की मौत

काठमांडू शनिवार को मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नेपाल में लगातार बारिश के कारण आई बाढ़ में कम से कम 39 लोगों की मौत हो गई।शुक्रवार से ही नेपाल के कई हिस्सों में बारिश हो रही है, जिसके कारण आपदा अधिकारियों ने अचानक बाढ़ आने की चेतावनी दी है। myrepublica.com की रिपोर्ट के अनुसार काठमांडू में नौ, ललितपुर में 16, भक्तपुर में पांच, कवरेपालनचौक में तीन, पंचथर और धनकुटा में दो-दो तथा झापा और धाडिंग में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। बाढ़ में कुल 11 लोग लापता हैं। पुलिस ने बताया कि काठमांडू में 226 घर जलमग्न हो गए हैं और प्रभावित इलाकों में नेपाल पुलिस की ओर से करीब 3,000 सुरक्षाकर्मियों की बचाव टीम तैनात की गई है।

Leave Your Comment

Click to reload image