क्राइम पेट्रोल

छत्तीसगढ़ में मवेशियों की तस्करी करने वाले तस्कर गिरफ्तार

बेमेतरा। जिले में 4 मवेशी तस्करों को गिरफ्तार किया है. ये सभी एक वाहन में 27 मवेशियों को भरकर कत्लखाना ले जा रहे थे. इस दौरान पुलिस ने चारों को धर दबोचा. इनमें एक आरोपी कवर्धा का है. बाकी तीन आरोपी बेमेतरा के रहने वाले हैं. वाहन चालक मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस वाहन चालक की तलाश में जुटी हुई है। ये पूरा मामला बेमेतरा के परपोड़ी थाना क्षेत्र का है. परपोड़ी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम तिरियाभाठ के नकुल साहू के खलिहान में कुछ लोग मवेशियों को कत्लखाना ले जाने के लिए वाहन में भर रहे हैं।
वहीं, ग्रामीणों की सूचना पर थाना परपोड़ी स्टाफ मौके पर पहुंची. मौके पर पुलिस को कुछ लोग वाहन में मवेशी भरते नजर आए. पुलिस ने सभी को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया. हालांकि वाहन चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने कुल चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों में मनोज सतनामी कबीरधाम का रहने वाला है. आरोपी इंदु निषाद, मिथलेश बघेल, नकुल साहू बेमेतरा के रहने वाले हैं. इन तस्करों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है. फरार ड्राइवर की तलाश में भी पुलिस जुट गई है।
बेमेतरा जिला की पुलिस के द्वारा लगातार मवेशी तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. चेक पोस्ट नाकों के माध्यम से पुलिस द्वारा निगरानी की जाती है. परपोड़ी थाना में मवेशी तस्करी करते 4 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

Leave Your Comment

Click to reload image