बैकुंठ चतुर्दशी का पर्व आज, करें ये काम
14-Nov-2024 4:01:03 pm
1127
- भगवान की होगी कृपा
सनातन धर्म में कई सारे पर्व त्योहार मनाए जाते हैं और सभी का अपना महत्व भी होता है लेकिन बैकुंठ चतुर्दशी को बहुत ही खास माना गया है जो कि हर साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर मनाई जाती है। आपको बता दें कि बैकुंठ चतुर्दशी का त्योहार भगवान शिव और श्री हरि विष्णु को समर्पित होता है इस साल बैकुंठ चतुर्दशी का पर्व आज यानी 14 नवंबर दिन गुरुवार को मनाया जा रहा है
इस दिन भगवान शिव और श्री हरि विष्णु की पूजा अर्चना करने का विधान होता है मान्यता है कि इनकी पूजा करने से स्वर्ग लोक में स्थान प्राप्त होता है, और सारे काम बनते चले जाते हैं साथ ही जीवन के दुख और कष्टों से भी छुटकारा मिलता है तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा बैकुंठ चतुर्दशी के दिन किए जाने वाले कुछ कार्य बता रहे हैं जिनसे आप भगवान शिव और श्री हरि विष्णु की कृपा प्राप्त कर सकते हैं तो आइए जानते हैं।
बैकुंठ चतुर्दशी की तिथि और शुभ समय-
हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर यह पर्व मनाया जाता है इस बार कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि का आरंभ 14 नवंबर को सुबह 9 बजकर 43 मिनट से आरंभ हो चुका है और यह अगले दिन यानी की 15 नवंबर को शाम 6 बजकर 19 मिनट पर समाप्त हो जाएगा। ऐसे में इस साल 14 नवंबर को ही बैकुंठ चतुर्दशी का पर्व मनाया जाएगा।
बैकुंठ चतुर्दशी के दिन कई शुभ योगों का निर्माण हो रहा है। जिसमें सर्वार्थ सिद्धि योग की शुरुआत सुबह 6 बजकर 35 मिनट से 12 बजकर 33 मिनट पर हो रही है वही रवि योग सुबह 6 बजकर 35 मिनट से लेकर अगले दिन यानी की 15 नवंबर तक रहेगी। तीसरा सिद्धि योग सुबह 11 बजकर 30 मिनट से लेकर अगले दिन तक रहेगा।
बैकुंठ चतुर्दशी पर करें ये काम-
आपको बता दें कि आज बैकुंठ चतुर्दशी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करें इसके बाद भगवान सूर्यदेव को जल अर्पित करें इसके बाद भगवान शिव और विष्णु जी की विधिवत पूजा करें माना जाता है कि आज के दिन शिव और विष्णु की पूजा से अत्यंत पुण्य प्राप्त होता है और भाग्य भी चमक जाता है। इस दिन भगवत गीत का पाठ करना लाभकारी माना जाता है इससे शुभ फलों की प्राप्ति होती है और पाप कर्मों का अंत हो जाता है। बैकुंठ चतुर्दशी के दिन सूक्त का पाठ भी अत्यंत लाभकारी और पुण्यदायी माना गया है इससे कष्टों में कमी आती है। आज के दिन भगवान विष्णु की पूजा कर उनके मंत्र और स्तोत्र का पाठ करने से धन लाभ की प्राप्ति होती है और दुखों का निवारण हो जाात है। बैकुंठ चतुर्दशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा कमल के पुष्प से जरूर करें ऐसा करने से श्री हरि प्रसन्न होते हैं और पुण्य प्रदान करते हैं।