शनिवार को इन उपायों से जीवन की हर बाधा होगी दूर
15-Feb-2025 3:07:03 pm
1035
सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी देवता को समर्पित होता है वही शनिवार का दिन शनि महाराज की पूजा अर्चना को समर्पित किया गया है इस दिन भक्त शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए उनकी विधिवत पूजा करते हैं और व्रत आदि भी रखते हैं। शनिवार के दिन लौंग और कपूर के आसान उपाय से जीवन की सारी बाधाएं और परेशानियां दूर हो जाती हैं।
लौंग कपूर के उपाय-
ज्योतिष अनुसार पूजा पाठ में लौंग का प्रयोग करने से शनि देव प्रसन्न हो जाते हैं इससे आपके स्वास्थ्य में भी सुधार देखने को मिलता है साथ ही घर की नकारात्मकता दूर हो जाती है और आर्थिक पक्ष मजबूत बना रहता है। ज्योतिष अनुसार शनिवार की शाम को एक दीपक लेकर इसे अच्छी तरह साफ करें इसके बाद इसमें सरसों तेल डालकर इसे जलाएं और दीपक में दो चार लौंग भी डाल दें। अब इसे किसी साफ और पवित्र स्थान पर रख दें। अब दीपक के समक्ष हाथ जोड़कर अपनी इच्छा मन में ही दोहराएं। माना जाता है कि इस उपाय को करने से परिवार में सकारात्मकता और खुशहाली आती है साथ ही परेशानियां दूर हो जाती हैं। शनिवार के दिन हनुमान मंदिर जाकर एक नींबे में चार लौंग लगाकर हनुमान जी को यह अर्पित करें साथ ही हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करें इसके बाद हाथ जोड़कर बजरंगबली के सामने प्रार्थना करें अब ये नीबू अपने साथ लें जाएं। धीरे-धीरे आपके रुके काम पूरे हो जाएंगे। साथ ही आर्थिक परेशानियों से भी छुटकारा मिलेगा। वहीं जब आपका काम बन जाए तो इस नींबू को बहते जल में प्रवाहित कर दें।