शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा कि गिरफ्तारी के बाद दूसरी बार हुआ का मेडिकल टेस्ट
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। राज को 23 जुलाई तक कोर्ट ने जेल भेज दिया है। इस दौरान राज का दूसरी बार मेडिकल टेस्ट किया गया है। टेस्ट के लिए राज को अस्पताल ले जाया गया है। जहां से राज की तस्वीरें सामने आई हैं। तस्वीरों में राज ब्लैक टी-शर्ट और पैंट में नजर आ रहे हैं। राज ने फेस पर मास्क लगाया हुआ है। पुलिस की टीम अपनी वैन में बैठाकर राज को लेकर जाती हुई दिखाई दे रही है। राज की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। बता दें राज के साथ 11 और लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। कल फिर राज कुंद्रा की कोर्ट में पेशी होनी है। राज के खिलाफ कई एक्ट्रेसेस ने अपना बयान दिया है, हालांकि शिल्पा शेट्टी ने इसे लेकर कोई बयान नहीं दिया है।