कृष्णा श्रॉफ ने कराया टॉपलेस फोटोशूट, देखें तस्वीरें
23-Jul-2021 8:56:20 pm
1145
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ (ने अब तक बॉलीवुड में कदम नहीं रखा, लेकिन सच तो ये है कि बिना डेब्यू के उनकी फैंस फॉलोइंग किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं हैं. कहा जाए तो कृष्णा अकेली ऐसी स्टारकिड हैं जो बिना किसी फिल्म को साइन किए सोशल मीडिया सेंसेशन है. वह आए दिन अपनी तस्वीरों के कारण सुर्खियों में छाई रहती हैं, अब उन्होंने एक टॉपलेस फोटोशूट से तहलका मचा दिया है.
इस टॉपलेस फोटो को खुद कृष्णा श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम वॉल पर शेयर किया है. इस फोटो में कृष्णा के लुक की बात करें तो हम देख सकते हैं कि कृष्णा श्रॉफ टॉपलेस दिख रही हैं. उन्होंने इस पोज में ब्लैक लेदर पैंट पहनी हुई है. हाथों में उन्होंने एल्बो तक ग्लव्ज पहने हुए हैं. कृष्णा की इस टॉपलेस फोटो में उनके बाल खुले हुए हैं. उन्होंने न्यूड मेकअप लुक कैरी किया है. इस सबके साथ ही कृष्णा की बॉडी बने सभी टैटूज और नेवल पियर्सिंग भी काफी अच्छे से फ्लॉन्ट हो रही है.
कृष्णा श्रॉफ अगर कोई तस्वीर शेयर करती हैं तो उसमें कई सितारों के कमेंट्स हमेशा नजर आते हैं. दिशा पाटनी पूरी श्रॉफ फैमिली के काफी करीब हैं. इसलिए कृष्णा की तस्वीर सामने आते ही उनकी दोस्त दिशा ने कमेंट में लिखा है, 'वाह, क्या शानदार बॉडी है.' इसके साथ ही दिशा ने एक फायर इमोजी भी बनाया है.
बता दें कि कृष्णा ने खुद को फिल्म इंडस्ट्री से दूर ही रखने का फैसला किया. वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं और इंस्टाग्राम पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. कृष्णा भी अपने भाई टाइगर की तरह वह भी फिटनेस फ्रीक हैं. कृष्णा अपने जिमिंग और वर्कआउट फोटोज-वीडियोज भी शेयर करती हैं. वहीं कृष्णा जिम चेन की ऑनर भी हैं. गौरतलब है कि कुछ वक्त पहले वो अपने ब्रेकअप को लेकर चर्चा में थीं.