दुनिया-जगत

UFO : अमेरिकी खुफिया एजेंसी- CIA को बड़ी सफलता

  • दुनियाभर में क्रैश साइट से नौ विमानों के अवशेष बरामद
न्यूयॉर्क। अमेरिकी खुफिया एजेंसी- सीआईए ने उड़ने वाली अज्ञात वस्तुओं (UFO) पर चौंकाने वाली जानकारी दी है। खबरों के अनुसार, सीआईए के गुप्त कार्यालय ने दुनिया भर में 9 दुर्घटनास्थलों से यूएफओ बरामद किए हैं।
अमेरिका समेत दुनिया के कई हिस्सों में अनआइडेंटिफाइड फ्लाइंग ऑब्जेक्ट्स (UFO) रहस्य का कारण बने हुए हैं। इसी बीच अमेरिकी खुफिया एजेंसी- सीआईए ने चौंकाने वाली जानकारी दी है। रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी सरकार उन उन्नत वाहनों को छिपा सकती है जिन्हें अज्ञात उड़ान वस्तु यानी यूएफओ कहा जाता है। अब तक की जानकारी के अनुसार इनका निर्माण इंसानों ने नहीं किया है। ऐसे में यूएफओ पर नवीनतम खुलासे चौंका रहे हैं।
डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका की सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (सीआईए) की एक गुप्त इकाई ने दुनिया भर से कई दुर्घटनाग्रस्त यूएफओ (अज्ञात उड़ान वस्तुओं) को दोबारा बरामद किया है। बता दें कि CIA के गुप्त कार्यालय को ऑफिस ऑफ ग्लोबल एक्सेस (ओजीए) के नाम से जाना जाता है। इस रिपोर्ट के मुताबिक CIA ने शीर्ष गुप्त अभियानों में कम से कम नौ ऐसी उड़ने वाली वस्तुएं बरामद की हैं, जिन्हें "गैर-मानवीय हवाई जहाज" (non-human craft) माना जाता है। 
खबरों के अनुसार, सीआईए के खुलासे कई अंदरूनी लोगों से मिली जानकारी पर आधारित हैं। डेली मेल की खबर के मुताबिक कुछ यूएफओ दुर्घटनाओं के कारण बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, लेकिन कम से कम दो विमान तुलनात्मक रूप से ठीक हैं।

Leave Your Comment

Click to reload image