खेल

आज हरियाणा में चौथे खेलो इंडिया युवा खेल 2021 का भव्य उद्घाटन

हरियाणा | युवाओं की खेल में रूचि बने रहे इसके लिए आज शुक्रवार को हरियाणा में चौथे खेलो इंडिया युवा खेल 2021  का भव्य उद्घाटन समारोह के साथ शुरू होंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पंचकुला में इस भव्य खेल महोत्सव का आधिकारिक शुभारंभ करेंगे। केन्द्रीय युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और राज्य के खेल मंत्री संदीप सिंह भी उद्घाटन समारोह में मौजूद रहेंगे।

युवा खेल 13 जून तक चलेंगे। पांच स्थानों पंचकुला, अम्बाला, शाहाबाद, चंडीगढ़ और दिल्ली में 25 खेल स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी। इन खेलों में लगभग साढ़े आठ हजार खिलाड़ी भाग लेंगे। खेलो इंडिया युवा खेल में पहली बार सभी राज्य और केन्द्र शासित प्रदेश भाग ले रहे हैं। सबसे बड़ा दल मेजबान हरियाणा का है जिसमें पांच सौ 28 खिलाड़ी शामिल हैं।
कबड्डी और वॉलीबॉल के शुरूआती मुकाबले कल पंचकुला में खेले गए। महिला कबड्डी के शुरूआती मुकाबलों में हरियाणा ने पंजाब पर 60-24 के अंतर से जीत दर्ज की। आंध्र प्रदेश ने चंडीगढ़ को 40-28 के अंतर से पराजित किया। पुरुष कबड्डी में उत्तर प्रदेश ने पंजाब को 52-36 से हराया जबकि हिमाचल प्रदेश ने चंडीगढ़ को 77-15 से पराजित किया।
 
पुरुष वॉलीबॉल में उत्तर प्रदेश ने चंडीगढ़ पर 3-0 से जीत हासिल की जबकि हरियाणा ने तमिलनाडु को 3-1 से पराजित किया। महिला वॉलीबॉल में पश्चिम बंगाल ने उत्तर प्रदेश को 3-0 से हराया जबकि केरल ने छत्तीसगढ़ पर 3-2 से जीत दर्ज की।

 

और भी

नडाल ने फ्रेंच ओपन क्वार्टर फाइनल में जोकोविच को हराया

पेरिस। 'लाल बजरी के बादशाह' रफेल नडाल ने एक बार फिर रोलां गैरो पर अपनी बादशाहत साबित करते हुए गत चैम्पियन नोवाक जोकोविच को हराकर पुरूष एकल सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया ।
नडाल ने शीर्ष वरीयता प्राप्त जोकोविच को करीब चार घंटे तक चले मुकाबले में 6 . 2, 4 . 6, 6 . 2, 7 . 6 से मात दी । इसके साथ ही उन्होंने 14वें फ्रेंच ओपन और 22वें ग्रैंडस्लैम खिताब की ओर कदम रख दिया । जीत के बाद उन्होंने कहा ,' मेरे लिये एक और जादुई रात थी ।  शुक्रवार को 36 वर्ष के होने जा रहे नडाल का सामना तीसरी वरीयता प्राप्त अलेक्जेंडर ज्वेरेव से होगा ।
नडाल और जोकोविच के बीच यह 59वां मुकाबला था और ओपन युग में किन्ही भी दो खिलाडिय़ों ने एक दूसरे के खिलाफ इतने मैच नहीं खेले हैं । जोकोविच ने 30 मैच जीते हैं जबकि नडाल को 29 मैचों में जीत मिली है हालांकि फ्रेंच ओपन में नडाल ने आठ और जोकोविच ने दो मैच जीते हैं । 
अब रोलां गैरो पर नडाल का कैरियर रिकॉर्ड 110 . 3 हसे गया है । पिछले साल जोकोविच ने उन्हें सेमीफाइनल में हराया था । 
ज्वेरेव ने 19 वर्ष के उदीयमान स्पेनिश खिलाड़ी कार्लोस अलकाराज को 6 . 4, 6 . 4, 4 . 6, 7 . 6 से मात दी । महिला वर्ग में अमेरिका की कोको गॉ और इटली की मार्तिना ट्रेविजान पहली बार ग्रैंडस्लैम सेमीफाइनल में पहुंच गई । 18 वर्ष की अमेरिकी गॉ ने 2017 चैम्पियन और 2018 उपविजेता स्लोएने स्टीफेंस को 7 . 5, 6 . 2 से हराया । वहीं 59वीं रैंकिंग वाली 28 वर्ष की मार्तिना ने अमेरिकी ओपन उपविजेता कनाडा की लैला फर्नांडिज को 6 . 2, 6 . 7, 6 . 3 से शिकस्त दी । 
और भी

मदन लाल ने रियान पराग को जमकर लताड़ा, बोले- वह इतना बड़ा खिलाड़ी नहीं

नई दिल्ली। आईपीएल 2022 के दौरान साथी सीनियर खिलाड़ी R Ashwin को घूरने, युवा क्रिकेटर देवदत्त पडीक्कल पर चिल्लाने और अंपायर के फैसले पर गलत ढंग से रिऐक्ट करने को लेकर Riyan Parag की काफी आलोचना हुई है। राजस्थान रॉयल्स के इस बल्लेबाज ने टूर्नामेंट के दौरान जिस तरह का प्रदर्शन मैदान पर अपने बैट से किया, उसकी भले ही चर्चा ना हुई हो, लेकिन उनके खराब व्यवहार को लेकर कई दिग्गज क्रिकेटर्स उनको लताड़ चुके हैं, इस लिस्ट में अब टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मदन लाल का नाम भी शामिल हो गया है। टीम इंडिया को पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाली टीम का हिस्सा रहे मदन लाल ने कहा कि रियान पराग इतने बड़े खिलाड़ी नहीं हैं कि वह इस तरह की हरकत करें।
स्पोर्ट्स तक पर मदन लाल ने कहा, 'रियान पराग ने आईपीएल 2022 के सभी मैच खेले, लेकिन एक भी मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। जब आप उनसे बात करते हैं... वह इतने बड़े खिलाड़ी नहीं हैं, जो मैच को पलट सकता हो। जितने खिलाड़ियों ने भी आईपीएल में हिस्सा लिया है, उन्होंने अपने खेल को सुधारा है। लेकिन इस खिलाड़ी में कोई सुधार देखने को नहीं मिला है, जिस तरह से उन्हें मौका मिला है। जिस नंबर पर वह बल्लेबाजी करते हैं, वह टी20 क्रिकेट में बहुत अहम स्लॉट है।'
मदन लाल ने आगे कहा, 'जिस स्लॉट पर वह आते हैं, वहां खिलाड़ियों का काम होता है कि वह तेजी से रन बनाएं। अगर आप उस बैटिंग पोजिशन पर रन नहीं बनाते हैं, तो वहां से आपकी दिक्कतें बढ़ती जाती हैं।' रियान पराग को लेकर भले ही कई दिग्गज उनको लताड़ चुके हैं, लेकिन टीम के हेड कोच कुमार संगकारा की सोच इससे एकदम उलट है। संगकारा ने आईपीएल 2022 फाइनल मैच के बाद कहा, 'रियान पराग में काफी क्षमता है और अगले सीजन में हम उन्हें बैटिंग ऑर्डर में और ऊपर भेजने के लिए तैयार कर सकते हैं।'
और भी

बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वालीं निखत जरीन पहुंचीं हैदराबाद ,हुआ भव्य स्वागत

सीनियर बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वालीं भारत की निखत जरीन शुक्रवार को हैदराबाद पहुंचीं। उनका हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया। निखत ने हाल ही में तुर्की के इस्तांबुल में आईबीए महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप जीता था और स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। उन्होंने 52 किलो ग्राम वर्ग में स्वर्ण जीता। निखत इससे पहले 2011 में जूनियर वर्ल्ड चैंपियन रह चुकी हैं।

निखत को नई दिल्ली में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी सम्मानित किया था। इसके अलावा छह बार की वर्ल्ड चैंपियन मैरी कॉम ने भी निखत जरीन को बधाई दी। इससे पहले दोनों के बीच विवाद की काफी खबरें सामने आई थीं। निखत को हैदराबाद के एयरपोर्ट पर खुद मंत्री श्रीनीवास गौड़ और वेमुला प्रशांत रेड्डी ने स्वागत किया। इसके अलावा तेलंगाना स्टेट के स्पोर्ट्स अथॉरिटी चेयरमैन वेंकटेश्वर रेड्डी भी एयरपोर्ट पहुंचे थे।
 
श्रीनीवास ने सोशल मीडिया पर निखत के साथ तस्वीर भी शेयर की और उन्हें स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी। सिर्फ निखत ही नहीं, आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप में तीन स्वर्ण पदक जीतने वाली ईशा सिंह और भारतीय महिला फुटबॉलर सौम्या गुगुलोथ का भी हैदराबाद एयरपोर्ट पर स्वागत किया गया। सौम्या भारतीय महिला फुटबॉल लीग जीतने वाली टीम गोकुलम केरल का हिस्सा रही थीं।
और भी

ग्रैंड स्लैम में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले टेनिस खिलाड़ी बने राफेल नडाल

फ्रेंच ओपन 2022 का आगाज हो चुका है। क्ले कोर्ट यानी बजरी मिट्टी के बादशाह माने जाने वाले राफेल नडाल ने पहले राउंड में जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत की। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के जॉर्डन थॉम्पसन को लगातार सेटों में 6-2, 6-2, 6-2 से शिकस्त दी। इस जीत के साथ नडाल ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।

नडाल किसी एक ग्रैंड स्लैम में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं। नडाल ने फ्रेंच ओपन में अब तक 106 मैच जीते हैं। इस मामले में उन्होंने पूर्व नंबर एक रोजर फेडरर को पीछे छोड़ दिया। फेडरर ने विम्बलडन में 105 मैच जीते हैं। कुल मिलाकर चार ग्रैंड स्लैम खेले जाते हैं। इसमें फ्रेंच ओपन और विम्बलडन के अलावा ऑस्ट्रेलियन ओपन और यूएस ओपन शामिल है।

नडाल और फेडरर के बाद तीसरे नंबर पर पूर्व दिग्गज जिमी कॉनर्स हैं। उन्होंने यूएस ओपन में 98 मैच जीते थे। नडाल का फ्रेंच ओपन में शानदार रिकॉर्ड रहा है। उन्होंने 106 मैच जीतने के अलावा सिर्फ तीन मैच गंवाए हैं। फ्रेंच ओपन में पिछली हार नडाल को पिछले साल मिली थी, जब नोवाक जोकोविच ने उन्हें सेमीफाइनल में हराया था। इसके अलावा फ्रेंच ओपन में नडाल 2009 में रॉबिन सोडरलिंग से चौथे राउंड में और 2015 में जोकोविच से क्वार्टरफाइनल में हारे थे।

इसके साथ ही नडाल ने चारों ग्रैंड स्लैम में 299वीं जीत हासिल की। एक जीत हासिल करते ही नडाल फेडरर और जोकोविच के क्लब में शामिल हो जाएंगे। दूसरे राउंड में नडाल का सामना कोरेंटिन मोटेट से भिड़ेंगे। मोटेट ने पहले राउंड में 2015 के चैंपियन स्टैन वावरिंका को हराया था। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले नडाल चोटिल थे और कहा जा रहा था कि इसका असर टूर्नामेंट में उनके प्रदर्शन पर दिख सकता है। हालांकि, उन्होंने इन सभी अटकलों को दूर करते हुए बेहतरीन जीत हासिल की।
 
मैच के बाद नडाल ने कहा कि मैं जीत हासिल कर बेहद खुश हूं। क्ले कोर्ट पर खेलने से आत्मविश्वास बढ़ा है। पहले राउंड का मैच मेरे लिए सकारात्मक रहा। स्ट्रेट सेट में जीतना शानदार था। नडाल ने थॉम्पसन के खिलाफ 27 विनर लगाए। साथ ही 75 प्रतिशत प्वाइंट भी जीते। नडाल ने पिछले साल ही 21वां ग्रैंड स्लैम जीता था और वह फिलहाल दुनिया के सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले खिलाड़ी हैं। वह इस टूर्नामेंट के जरिए बढ़त को कायम रखने उतरेंगे।
और भी

सब-जूनियर नेशनल प्री-क्वार्टर में तमिलनाडु, महाराष्ट्र और पंजाब के मुक्केबाजों का शानदार प्रदर्शन

बेल्लारी (कर्नाटक) :-  वी. गुनाश्री ने तमिलनाडु की चार अन्य लड़कियों के साथ कर्नाटक के बेल्लारी में इंस्पायर इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स (आईएसएस) में जारी 2022 सब-जूनियर गर्ल्स एंड बॉयज नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। गुनाश्री ने पंजाब की सिमरनजीत कौर के खिलाफ 46 किग्रा भार वर्ग के अंतिम-16 दौर के मैच में 3-2 से करीबी जीत दर्ज की, जबकि एन. कीर्ति जोशिया ने 44 किग्रा भार वर्ग के मुकाबले में पंजाब की एक अन्य मुक्केबाज शुकमन दीप कौर के खिलाफ एकतरफा अंदाज में 5-0 से आसान जीत हासिल की।

एम. साई अबी (34 किग्रा) और एम. रोशनी (38 किग्रा) ने प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अरुणाचल प्रदेश की अपनी प्रतिद्वंद्वियों गिदा जनम और पार्वती को क्रमश: 5-0 और आरएससी राउंड 2 के आधार पर हराया। एसएम चार्मी (63 किग्रा) तमिलनाडु की अन्य मुक्केबाज हैं, जिन्होंने गोवा की वैश्नवी को 5-0 से मात देकर अंतिम-8 दौर में प्रवेश किया। महाराष्ट्र और पंजाब के भी चार-चार मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

महाराष्ट्र के लिए सुहानी बोराडे (46 किग्रा), भक्ति कुंगडे (63 किग्रा), नव्या नवेली (52 किग्रा) और समीक्षा सोलंकी (40 किग्रा) ने दबदबा कायम रखा, जबकि शिवानी तूर (63 किग्रा), मुस्कान (54 किग्रा), रागिनी मट्टू (34 किग्रा) और पलक (38 किग्रा) पंजाब की मुक्केबाज हैं, जिन्होंने प्रभावशाली जीत के साथ अंतिम-8 दौर में प्रवेश किया।
 
सुहानी, नव्या और समीक्षा ने हिमाचल प्रदेश की रोहानी राणा, असम की होंगली बसुमतारी और दिल्ली की रितु कुमारी के रूप में अपनी-अपनी विरोधियों के खिलाफ 5-0 के फैसले के साथ जीत हासिल की जबकि भक्ति के क्लीन अटैक ने रेफरी को हिमाचल प्रदेश की रिया शर्मा के खिलाफ उनके मुकाबले को शुरुआती दौर में ही रोकने पर मजबूर कर दिया। इस तरह भक्ति ने एकतरफा जीत के साथ अगले दौर में प्रवेश किया। उधर, पलक और शिवानी ने पंजाब के लिए प्रभुत्व का नेतृत्व किया।

पलक ने जहां आरएससी के फैसले के आधार पर आंध्र प्रदेश की अनुष्का नेला पल्ली को हराया जबकि शिवानी ने आंध्र प्रदेश की ही बुएला प्रग्ना रानी को पराजित किया। मुस्कान ने भी राजस्थान की गायत्री शर्मा के खिलाफ समान अंतर से प्रभावशाली जीत हासिल करने के लिए आक्रामक प्रदर्शन किया। इसी तरह रागनी ने हिमाचल प्रदेश की वंशिका ठाकुर पर 5-0 से आसान जीत हासिल करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। इस प्रतियोगिता में देश भर की 31 टीमों के 621 मुक्केबाज हिस्सा ले रहे हैं। इनमें 348 लड़के हैं। इस चैम्पियनशिप में प्रत्येक बाउट के प्रत्येक राउंड के बीच एक मिनट के ब्रेक के साथ दो-दो मिनट के तीन राउंड होते हैं।
और भी

मैनचेस्टर सिटी ने प्रीमियर लीग के आखिरी मैच में एस्टन विला को हराया

इंग्लिश प्रीमियर लीग के अपने आखिरी मैच में मैनचेस्टर सिटी ने एस्टन विला को 3-2 से हराया। इसके साथ ही यह टीम इंग्लिश प्रीमियर लीग 2021-22 की विजेता बन गई।मैनचेस्टर सिटी ने लिवरपूल को एक अंक से पीछे छोड़ते हुए छठी बार यह खिताब अपने नाम किया है। यह टीम लगातार दूसरी बार इंग्लिश प्रीमियर लीग में चैंपियन बनी है।
 
मैनचेस्टर सिटी की इस जीत के साथ ही लिवरपूल का एक सीजन में चार खिताब जीतने का सपना टूट गया है। लीग कप और एफए कप जीतने वाली लिवरपूल की टीम इंग्लिश प्रीमियर लीग और चैंपियंस लीग जीतकर एक सीजन में चार खिताब अपने नाम करने का सपना देख रही थी, लेकिन इस हार के बाद यह सपना टूट चुका है। अब यह टीम चैंपियस लीग जीतकर तीन खिताब के साथ सीजन का अंत करना चाहेगी।

एस्टन विला के खिलाफ मैच में इल्के गुंडोगन ने दो गोल दागे और अपनी टीम को चैंपियन बनाया। उनके अलावा एक गोल रोड्रिगो हर्नाडेज ने भी किया। एस्टन विला के लिए मैटी कैश और फिलिप कॉटिन्हो ने एक-एक गोल किया, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। लिवरपूल ने भी अपना आखिरी मैच 3-1 से जीता, लेकिन यह खिताब जीतने के लिए पर्याप्त नहीं था। लिवरपूल के चैंपियन बनने के लिए जरूरी था कि मैनचेस्टर सिटी अपना आखिरी मैच एस्टन विला से हार जाए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

लिवरपूल की टीम शनिवार को सीजन का तीसरा खिताब जीतने की कोशिश करेगी। इंग्लिश प्रीमियर लीग में एक अंक की करीबी हार के साथ ही इस टीम के चार खिताब जीतने का सपना टूटा है, लेकिन अभी भी यह टीम एक सीजन में तीन खिताब जीत सकती है। फाइनल में लिवरपूल का सामना रियल मैड्रिड के खिलाफ है, जिसने सेमीफाइनल में मैनचेस्टर सिटी को 6-5 से हराकर बाहर कर दिया था।

सबसे ज्यादा इंग्लिश प्रीमियर लीग खिताब जीतने के मामले में मैनचेस्टर सिटी ने चेल्सी को पीछ छोड़ दिया है और दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। इस मामले में मैनचेस्टर यूनाइटेड सबसे आगे है, जिसने 13 बार यह लीग अपने नाम की है। छह खिताब के साथ मैनचेस्टर सिटी दूसरे नंबर पर और पांच खिताब के साथ चेल्सी तीसरे नंबर पर है।

 

और भी

दुनिया के नंबर-1 चेस मास्टर को भारतीय ग्रैंड मास्टर प्रज्ञानानंद ने दूसरी बार हराया

नई दिल्ली: भारत के युवा ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंद ने शतरंज के मैदान में इस साल दूसरी बार एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. 16 साल के भारतीय ग्रैंडमास्टर ने दुनिया के नंबर-1 चेस मास्टर मैग्नस कार्लसन को तीन महीने में दूसरी बार करारी शिकस्त दी है.

प्रज्ञानानंद ने इससे पहले 21 फरवरी को ऑनलाइन रैपिड शतरंज टूर्नामेंट एयरथिंग्स मास्टर्स के आठवें दौर में कार्लसन को 39 चाल में शिकस्त दी थी. दूसरी बार भी चेसेबल मास्टर्स टूर्नामेंट में में हराया है. चेसेबल मास्टर्स एक 16 खिलाड़ियों का ऑनलाइन रैपिड चेस टूर्नामेंट है.

टूर्नामेंट में प्रज्ञानानंद और कार्लसन के बीच पांचवें राउंड में मुकाबला खेला जा रहा था. यह मैच काफी रोमांचक रहा. एक समय यह मुकाबला दोनों के बीच ड्रॉ होने जा रहा था. तभी 40वीं चाल के बाद कार्लसन ने एक बड़ी गलती कर दी और इसका खामियाजा उन्हें हार के साथ भुगतना पड़ा. 40वीं चाल में गलती के बाद अगली ही चाल में प्रज्ञानानंद ने कार्लसन को मात दे दी.
 
चेसेबल मास्टर्स टूर्नामेंट के दूसरे दिन के बाद कार्लसन 15 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर हैं, जबकि प्रज्ञानानंद 12 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं. चीन के वेई यी 18 के स्कोर के साथ टॉप पर हैं, इसके बाद डेविड एंटोन हैं, जिनके पास 15 का स्कोर है.
 
चेन्नई के प्रज्ञानानंद ने 2018 में प्रतिष्ठित ग्रैंडमास्टर खिताब हासिल किया. प्रज्ञानानंद यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के सबसे कम उम्र के और उस समय दुनिया में दूसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी थे. प्रज्ञानानंद सबसे कम उम्र के ग्रैंडमास्टर की सर्वकालिक सूची में पांचवें स्थान पर हैं.
 
भारत के दिग्गज शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आंनद ने उनका मार्गदर्शन किया है. ग्रैंडमास्टर बनने के बाद से प्रज्ञानानंद ने लगातार प्रगति की लेकिन इसके बाद कोविड-19 महामारी के कारण कई टूर्नामेंट रुक गए. प्रज्ञानानंद को क्रिकेट पसंद है और उन्हें जब भी समय मिलता है तो वह मैच खेलने के लिए जाते हैं |
और भी

डीफ ओलंपिक 2022 में देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों से बात करेंगे पीएम मोदी

डीफ ओलंपिक 2022 में देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बात करेंगे। इस बार भारत की तरफ से 65 खिलाड़ियों ने ब्राजील में आयोजित डीफ ओलंपिक में भाग लिया। डीफ ओलंपिक में यह भारत का सबसे बड़ा दल है। भारतीय खिलाड़ियों ने इस बार कमाल करते हुए देश को कुल 16 पदक दिलाए, जिसमें आठ स्वर्ण, एक रजत और सात कांस्य पदक शामिल हैं। पदक तालिका में भारत नौवें स्थान पर रहा।

भारत को पदक दिलाने वाले खिलाड़ियों में कई युवा खिलाड़ी भी शामिल हैं। 17 साल की बैडमिंटन खिलाड़ी श्रेया सिंघला ने भी भारत को स्वर्ण पदक दिलाया। वो डीफ ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली पंजाब की पहली खिलाड़ी हैं। फाइनल में उन्होंन जापान की खिलाड़ी को मात देकर सोना अपने नाम किया।

27 अप्रैल को खिलाड़ियों को 24वें डीफ ओलंपिक में भेजने से पहले देश के खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने सभी खिलाड़ियों के साथ खाना खाया था और इस दौरान सभी की हौसला अफजाई की थी। इस साल डीफ ओलंपिक में 72 देशों के 2267 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इसमें 1521 पुरुष खिलाड़ी और 746 महिला खिलाड़ी शामिल हैं। इस बार कुल 11 खेलों का आयोजन हुआ।इससे पहले डीफ ओलंपिक में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 1993 में रहा था, जब भारतीय खिलाड़ियों ने कुल सात पदक जीते थे। इसमें पांच स्वर्ण और दो कांस्य पदक शामिल थे।
और भी

भारत की निकहत ने जीती तुर्की में महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप

 भारत की निकहत जरीन ने तुर्की में महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप जीत ली है, वह विश्व चैंपियन बनने वाली केवल पांचवीं भारतीय महिला बन गई हैं।मुक्केबाज ने गुरुवार को चैंपियनशिप के फ्लाईवेट वर्ग में थाईलैंड के जितपोंग जुतामास को 5-0 से हराया।

"क्या मैं ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा हूं?" जीत के बाद प्रेस कांफ्रेंस में जरीन से उत्साहित जरीन ने पूछा।2018 में ओलंपिक मुक्केबाज मैरी कॉम के यहां जीतने के बाद से चैंपियनशिप में यह भारत का पहला स्वर्ण पदक है।

कॉम टूर्नामेंट में छह बार की चैंपियन रह चुकी हैं।
 
 
स्वर्ण पदक जीतने वाली अन्य भारतीय महिलाओं में मुक्केबाज सरिता देवी, जेनी आरएल और लेख केसी शामिल हैं।बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा, "दुनिया में पदक जीतना हमेशा एक सपना होता है और [कि] निकहत इसे इतनी जल्दी हासिल कर लेना बेहद सराहनीय है।"
 
pic.twitter.com/H4Fcul9KJx 
 

 

 

 

 
 
 
 
और भी

पीवी सिंधू ने सिम यू जिन को हराकर थाईलैंड ओपन 500 सुपर सीरीज के क्वार्टर फाइनल में लिया प्रवेश

 छठी वरीय पीवी सिंधू ने कोरिया की सिम यू जिन को आसानी से 37 मिनट में हराकर थाईलैंड ओपन 500 सुपर सीरीज के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। अब उनका अंतिम आठ में सामना दूसरी वरीय जापान की अकाने यामागुची से होगा। वहीं थॉमस कप में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले किदांबी श्रीकांत अंतिम क्षणों में टूर्नामेंट से हट गए। उन्होंने दूसरे दौर में आयरलैंड के न्हात एनगुएन को वॉक ओवर दे दिया। टूर्नामेंट में अब सिंधू केरूप में देश की एकमात्र चुनौती बची है। मालविका बंसोड़ को भी हार का सामना करना पड़ा।


सिंधू ने कोरियाई सिम यू जिन को 21-16, 21-13 से हराया। सिंधू जापान की यामागुची को 13 बार हरा चुकी हैं, लेकिन एशियाई चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में उन्हें जापानी प्रतिद्वंद्वी से हार का सामना करना पड़ा था। यामागुची ने कोरिया की किम गा यून को कड़े संघर्ष में 21-23, 21-15, 21-16 से हराया। श्रीकांत के टूर्नामेंट से हटने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।

वहीं मालविका को दूसरे दौर में डेनमार्क की लिन क्रिस्टोफर्सन से 21-16, 14-21, -14-21 से हार का सामना करना पड़ा। मिश्रित युगल में अश्वनी भट्ट और शिखा गौतम को पांचवीं वरीय जापानी जोड़ी मायो मात्सुमोतो और वकाना नागाहारा ने 19-21, 6-21 से पराजित किया। महिला युगल में इशान भटनागर और तनिशा क्रास्टो को छठी वरीय मलयेशियाई जोड़ी गोह सून हुआत और लाई शेवोन जेमी ने 19-21, 20-22 से हराया।

 

और भी

मध्य प्रदेश का मुकबला आज झारखंड से

राजधानी में खेली जा रही राष्ट्रीय महिला हॉकी प्रतियोगिता में रोचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में मध्य प्रदेश और उड़ीसा के बीच खेले गए मैच में उड़ीसा की टीम ने पेनल्टी शूटआउट में मध्य प्रदेश की टीम को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. पिछले साल की विजेता मध्यप्रदेश ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में शुरुआती दौर में अच्छा खेल दिखाते हुए 12 मिनट में पहला गोल किया, जबकि उड़ीसा की ओर से 38वें मिनट में गोल कर बराबरी की गई. 

एमपी हॉकी टीम महिला हॉकी चैंपियनशिप 2022 :- स्टिक का जादू बिखेर रहीं प्लेयर, कोच प्रभदीप कौर बोलीं- ओलंपिक में पदक लाएगी टीम इंडिया दोनों टीमों के बीच ट्राई ब्रेकर हुआ. ट्राई ब्रेकर में उड़ीसा की टीम ने मध्य प्रदेश की टीम को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. टीम का मुकाबला सोमवार शाम को झारखंड से होगा. वहीं दूसरे अन्य मुकाबलों में हरियाणा और कर्नाटक के बीच सेमीफाइनल होगा. सेमीफाइनल में उड़ीसा के साथ ही हरियाणा, झारखंड और कर्नाटक ने जगह बना ली है. इन सभी ने क्वार्टर फाइनल में अपने-अपने मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है. सोमवार को सुबह हरियाणा और कर्नाटका की महिला खिलाड़ियों के बीच मुकाबला होगा |
 
 
और भी

क्वार्टरफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने 5 बार की चैंपियन मलेशिया की टीम को 3-2 से हराया

भारतीय टीम थॉमस कप के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। गुरुवार को खेले गए क्वार्टरफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने पांच बार की चैंपियन मलेशिया की टीम को 3-2 से हरा दिया। एक वक्त स्कोर 2-2 की बराबरी पर था। इसके बाद एचएस प्रणय ने निर्णायक मुकाबले में भारतीय टीम को जीत दिलाई। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में पहला मेडल पक्का किया।

भारतीय टीम 43 साल बाद सेमीफाइनल में पहुंच सकी है। इससे पहले टीम 1952, 1955 और 1979 में सेमीफाइनल में पहुंची थी। हालांकि, तब सिर्फ फाइनल में पहुंचने वाली टीमों को ही मेडल दिए जाते थे। इस बार टीम ने कम से कम कांस्य पदक पक्का कर लिया है।टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही और विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले लक्ष्य सेन को पहले मैच में ली जी जिया के हाथों 23-21, 21-9 से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद सात्विकसाइराज रैंकिरेड्डी और चिराग शेट्टी ने भारत की वापसी कराई और डबल्स मैच जीता। इस जोड़ी ने गोह जे फेई और नूर इज्जुद्दिन को 21-19, 21-15 से हराया।

किदांबी श्रीकांत ने अगला मैच जीतकर भारत को 2-1 की बढ़त दिला दी। श्रीकांत ने जी योंग को 21-11, 21-17 से हराया। हालांकि, इसके बाद चौथे मैच में मलेशिया के एरॉन चिया और तियो ई यी ने भारत के कृष्णा प्रसाद गरागा और विष्णुवर्धन गौड़ पन्जाला की जोड़ी को 21-17, 21-19 से हरा दिया और स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया।ऐसे में मैच प्रणय और लियोंग के निर्णायक मैच तक पहुंचा। प्रणय ने निराश नहीं किया और मैच जीतकर भारत को सेमीफाइनल में जगह दिलाई। सेमीफाइनल में भारत का सामना डेनमार्क और कोरिया के बीच होने वाले दूसरे क्वार्टरफाइनल मैच के विजेता से होगा।
और भी

ब्राजील में भारतीय खिलाड़ियों ने जीते 9 स्वर्ण और 6 रजत समेत कुल 28 पदक

ब्राजील के साओ पाउलो में आयोजित छह दिवसीय पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भारतीय दल का दबदबा रहा। बीडब्ल्यूएफ (विश्व बैडमिंटन महासंघ) पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय लेवल 2 की इस प्रतियोगिता का आयोजन दो साल के अंतराल के बाद हुआ। भारत ने इसमें कुल 28 पदक अपने नाम किए, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों ने 9 स्वर्ण, 6 रजत और 13 कांस्य पदक जीते।

विश्व के तीसरे नंबर के खिलाड़ी सुकांत कदम ने यहां एसएल4 वर्ग में रजत पदक जीता जबकि प्रमोद भगत ने दो कांस्य पदक अपने नाम किए। सुकांत कदम को फाइनल में हमवतन तरुण ढ़िल्लों के हाथों कड़े मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा जबकि विश्व के नंबर एक खिलाड़ी प्रमोद भगत को भारत के ही नितेश ने करीबी मुकाबले में हराया

भारत की तरफ से नितेश कुमार, तरुण ढ़िल्लों, मनदीप कौर, ज्योति वर्मा, मनीषा रामदास ने अलग-अलग वर्गों में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। इनके अलावा युगल और मिश्रित युगल स्पर्धाओं में कुल चार गोल्ड मिले।
और भी

एशियन यूथ हैंडबॉल चैंपियनशिप में भारत की जीत

हिमांचल प्रदेश: बैंकॉक में सोमवार से शुरू हुई एशियन महिला यूथ बीच हैंडबॉल चैंपियनशिप में भारतीय टीम ने जीत से आगाज किया है। भारतीय टीम का पहला मैच मेजबान थाईलैंड से हुआ। भारतीय टीम ने दो सीधे सेट जीतकर मैच अपने नाम किया। पहले सेट में भारत ने 16 और थाईलैंड ने 15 गोल किए। दूसरे सेट में भारत ने 13 और थाइलैंड ने 12 गोल किए। भारतीय टीम में हिमाचल प्रदेश की चार खिलाड़ी शामिल हैं। मैच में हिमाचल की जस्सी ने सर्वाधिक 13, संजना ने 10 और वंशिका ने दो गोल किए, जबकि गोलकीपर चेतना ने बेहतरीन बचाव किए।

मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की संचालिका और कोच स्नेहलता ने जीत पर खुशी व्यक्त की और भारतीय टीम को बधाई दी है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस चैंपियनशिप में भी प्रदेश की बेटियां मेडल लेकर आएंगी। हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष जगह मोहन राव ने बताया कि अगला मैच 26 अप्रैल को हांगकांग के साथ होगा। भारतीय ओलंपिक संघ कोषाध्यक्ष डॉ. आनंदेश्वर पांडे, हिमाचल प्रदेश हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष भरत साहनी, कोषाध्यक्ष टीपी पांडे, मोरसिंघी पंचायत के पूर्व प्रधान जगदीश ठाकुर और कर्ण चंदेल ने भारतीय टीम को बधाई दी है।
और भी

मैक्स वर्स्टापेन ने जीती इमिला-रोमाग्ना ग्रांप्री

इमिला-रोमाग्ना ग्रांप्री में रेड बुल का जलवा रहा। वर्स्टापेन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक तरफा अंदाज में यह रेस अपने नाम की। वहीं, टीम के दूसरे ड्राइवर सर्जियो पेरेज दूसरे नंबर पर रहे। इटली में हुई इस रेस में फरारी के ड्राइवर कार्लोस सैंज पहले लैप में दुर्घटना का शिकार होकर रेस से बाहर हो गए। वहीं चैपियनशिप में पहले स्थान पर रहने वाले चार्ल्स लेकलेर्क छठे स्थान पर रहे। वहीं मैक्लारेन के लिए लैंडो नोरिस ने पदक जीता।

पोल पोजीशन से शुरुआत करने वाले वर्स्टापेन ने इस रेस में शानदार शुरुआत की। उन्होंने शुरुआती क्षणों में ही बढ़त बना ली थी और इसे अंत तक कायम रख जीत हासिल की। उन्होंने अपने करियर में दूसरी बार पो पोजीशन से शुरुआत करते हुए ग्रैंड चेलेम जीता है। इस रेस में सबसे तेज लैप भी उनके नाम रहा। वहीं हर लैप के बाद वो पहले स्थान पर रहे। इससे पहले शनिवार को भी उन्होंने जीत हासिल की थी और इस ग्रांप्री में अधिकतम 34 प्वाइंट हासिल किए।

मर्सडीज के जॉर्ज रसेल ने भी रेस की शानदार शुरुआत की थी और सात स्थान ऊपर चौथे पायदान पर थे। अंत में अल्फा के वल्टेरी बोटास के साथ उनके बेहतरीन जंग हुई और एक सेकेंड के अंतर से रसेल ने चौथा स्थान हासिल किया। शुरुआत में पिछड़ने वाले लेकार्क ने बाद में वापसी करते हुए छठा स्थान हासिल किया। वहीं, बोटास को पांचवें स्थान से संतोष करना पड़ा। अल्फाटौरी के लिए युकी सुनोडा सातवें स्थान पर रहे। एस्टोन मार्टिन के सेबेस्टियन वेटल आठवें स्थान पर रहे।हास के केविन मैग्नीसेन ने शानदार शुरुआत करते हुए पांचवां स्थान हासिल कर लिया था। हालांकि, बाद में वो पिछड़ गए और उन्हें नौवें स्थान के साथ संतोष करना पड़ा। एस्टोन मार्टिन के लैंस स्टॉर्ल भी टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाब रहे। इस रेस से पहले एस्टोन मार्टिन के पास कोई प्वाइंट नहीं था, लेकिन सेबेस्टियन वेटल और लैंस स्टॉर्ल ने मिलकर अपनी टीम को दो प्वाइंट दिलाए हैं |
और भी

नोवाक जोकोविच को हराकर आंद्रे रुबलेव बने सर्बिया ओपन चैंपियन

सर्बिया ओपेन के फाइनल में एंड्री रुबलेव ने दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को हराकर सीजन का तीसरा खिताब जीता है। रूस के रुबलेव पहली बार सर्बिया ओपेन में खेल रहे थे और उन्होंने जीत के साथ इस प्रतियोगिता का आगाज किया है। इस मैच में दोनों खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिली। रुबलेव ने जोकोविच के खिलाफ जबरदस्त ताकत का नमूना दिखाया और उनके घरेलू मैदान पर 6-2, 6-7, 6-0 के अंतर से मात दी। जोकोविच अपने घरेलू मैदान पर जीत के प्रबल दावेदार थे।

पहला सेट 6-2 के अंतर से आसानी से जीतने के बाद रुबलेव दूसरे सेट में पिछड़ गए थे, लेकिन इस 24 वर्षीय खिलाड़ी ने पांच प्वाइंट बचाकर मुकाबले को टाई ब्रेक तक पहुंचाया। हालांकि, जोकोविच इस सेट को जीतने में कामयाब रहे। इसके बाद तीसरे सेट में रुबलेव ने बेहतरीन खेल दिखाया और सर्बिया के दिग्गज को कोई प्वाइंट नहीं लेने दिया। तीसरा सेट 6-0 से जीतने के साथ ही उन्होंने मैच और खिताब अपने नाम किया। यह मुकबला दो घंटे 29 मिनट तक चला।

ट्रॉफी समारोह के दौरान रुबलेव ने जोकोविच से कहा कि आपके खिलाफ खेलना और दूसरी बार कोर्ट में उतरना शानदार रहा। मुझे उम्मीद है कि हमारे बीच आगे भी कई मैच होंगे। मुझे यहां बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। यह बेहतरीन शहर है। यह वाकई खास है। मैं सभी समर्थकों से एक सप्ताह तक सभी खिलाड़ियों का समर्थन करने के लिए धन्यवाद कहना चाहूंगा। फिर से पूरे कोर्ट में दर्शकों को देखना हम सभी के लिए खास है।

साल 2022 में खिताब जीतने के मामले में रुबलेव ने स्पेन के राफेल नडाल की बराबरी कर ली है। इससे पहले फरवरी में उन्होंने मार्सेली और दुबई में खिताब जीते थे। जोकोविच इस सीजन के अपने तीसरे टूर्नामेंट में भाग ले रहे थे। हालांकि, इस साल वो अब तक कोई खिताब नहीं जीत पाए हैं। इससे पहले मोंटे कार्लो मास्टर्स और दुबई चैंपियनशिप में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था, जबकि कोरोना का टीका न लगवाने के कारण वो ऑस्ट्रेलियन ओपेन में नहीं खेल पाए थे।
और भी

गुजरात टाइटन्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर बैटिंग का लिया फैसला

आईपीएल 2022 में आज डबल हेडर का दिन है। जहां पहले मैच में गुजरात टाइटन्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किया है। ये मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है। KKR अपने पिछले तीन मैच हार चुकी है, जबकि गुजरात ने पिछले दो मैच जीते हैं। गुजरात इस समय अंकतालिका में दूसरे पायदान पर है, जबकि कोलकाता 10 टीमों वाले टूर्नामेंट की प्वाइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर है। 

पिछले मैच में हार्दिक अनफिट होने के चलते मैच नहीं खेल पाए थे, लेकिन इस मैच के लिए वे फिट है और कप्तानी कर रहे हैं। वहीं, KKR ने 3 बदलाव करते हुए एरोन फिंच, पैट कमिंस और शेल्डन जैक्सन की जगह सैम बिलिंग्स, रिंकू सिंह और टिम साउदी को प्लेइंग-11 में शामिल किया है। KKR: वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, टिम साउथी, शिवम मावी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती। GT: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद शमी। हैं। गुजरात इस समय अंकतालिका में दूसरे पायदान पर है, जबकि कोलकाता 10 टीमों वाले टूर्नामेंट की प्वाइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर है।
 
और भी