धर्म समाज

भद्रा काल में क्यों राखी नहीं बांधी जाती, जानें क्यों

भाई और बहन के पवित्र रिश्ते का त्यौहार रक्षाबंधन इस साल 11 अगस्त दिन गुरुवार को मनाया जायेगा. इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं. लेकिन आपने सुना होगा कि भद्रा के साए में राखी बांधने का शुभ काम नहीं किया जाता है. भद्रा काल में भाई को राखी बांधना अशुभ माना जाता है.

भद्रा कौन है?

भद्रा काल में किसी भी तरह के शुभ काम करने की मनाही होती है. शास्त्रों के विद्वान बताते हैं कि भद्रा शनिदेव के जैसा ही भाव रखती है और रिश्ते में शनिदेव की ही बहन है. यानि की भद्रा भगवान सूर्य की बेटी है. पंचांग के द्वारा भद्रा के स्तिथि की गणना की जाती है. ऐसा भी कहा जाता है कि इसके भाव को समझने के लिए ब्रम्हा जी ने इसे पंचांग में इसे एक अलग जगह प्रदान की है. लोगों को मानना है कि भद्रा काल में भाइयों को राखी नहीं बांधनी चाहिए.

सूर्पनखा ने रावण को भद्रा काल में बांधी थी राखी

ऐसा कहा जाता है कि रावण के साम्राज्य के खात्मे की वजह भी यही भद्रा काल ही रहा है. रक्षाबंधन के अवसर पर रावण की बहन सूर्पनखा ने भद्रा काल में ही लंकेश को राखी बांधी थी. जिसके बाद से लंका का बुरा दौर शुरू हो गया था और रावण अपने दुर्गति की ओर बढ़ने लगा था.

कब तक रहता है प्रभाव?

ऐस्ट्रोलोजर्स का मानना है कि भद्रा तीनों लोकों में घुमती है पर अलग अलग राशियों में रहते हुए. लेकिन जब ये मृत्युलोक में रहती है तो सारे शुभ काम रोक देने चाहिए. क्योंकि ऐसे में यह शुभ कार्यों में बाधा पैदा करती है.

क्या हैं इस बार के योग

इस साल रक्षाबंधन 11 अगस्त दिन गुरुवार को है. आपके मन में भी भद्रा काल को लेकर कई सवाल होंगे. ऐस्ट्रोलोजर्स बताते हैं कि इस बार भद्रा का साया पाताल लोक में पड़ेगा. इसलिए धरती लोक पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा |
और भी

गुरुवार के दिन जरूर करें ये उपाय

 4 अगस्त को श्रावण शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि और गुरूवार का दिन है। षष्ठी तिथि आज सुबह 5 बजकर 40 मिनट पर समाप्त हो चुकी है फ़िलहाल सप्तमी तिथि चल रही है । आज शाम 4 बजकर 35 मिनट तक साध्य योग रहेगा। यदि आपको किसी से विद्या या कोई विधि सीखनी हो तो यह योग अति उत्तम है। इस योग में कार्य सीखने या करने में खूब मन लगता है और पूर्ण सफलता मिलती है। साथ ही आज शाम 6 बजकर 48 मिनट तक चित्रा नक्षत्र रहेगा।

 आकाशमंडल में स्थित 27 नक्षत्रों में से 14वां नक्षत्र है. इसके स्वामी मंगल हैं। आज के दिन अलग-अलग शुभ फलों की प्राप्ति के लिये, घर-परिवार की सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी के लिये, अपने बिजनेस को अनजाने खतरों से बचाये रखने के लिये, देवी मां की कृपा से जीवन में सफलता पाने के लिये, अपने हर काम में लाभ पाने के लिये और कामयाबी हासिल करने के लिये, किसी भी प्रकार के भय, रोग आदि से छुटकारा पाने के लिये, जीवन में तरक्की पाने के लिये, नौकरी में परेशानियों से छुटकारा पाने के लिये, जीवन से कड़वाहट को दूर करके मिठास घोलने के लिये, पापकर्म के बोध से छुटकारा पाने के लिये, अपनी दिन-दुगनी, रात-चौगनी तरक्की के लिये, अपने परिवार की खुशहाली को बनाये रखने के लिये, जीवनसाथी की परेशानियों को दूर करने के लिये, स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिये और लंबी आयु का वरदान पाने के लिये क्या उपाय करने चाहिए हम इन सब की चर्चा करेंगे।


गुरुवार के दिन करें ये उपाय
अगर आपकी कोई इच्छा है, जो बहुत दिनों से पूरी नहीं हो पा रही है, तो आज के दिन 11 पीपल के पत्ते लेकर हनुमान मन्दिर जाएं और हनुमान जी के चरणों से सिंदूर लेकर उन पत्तों पर एक-एक करके तिलक लगाएं और हर बार पत्तों पर तिलक लगाते समय अपनी इच्छा दोहराएं । इस प्रकार सभी पत्तों पर तिलक लगाने के बाद उन्हें हनुमान जी को चढ़ा दें । आज के दिन ये खास उपाय करने से आपकी इच्छा जल्द ही पूरी होगी।

अगर आप जीवन में भूमि-भवन का लाभ पाना चाहते हैं, तो आज के दिन आपको हनुमान मन्दिर में लाल रंग का चोला चढ़ाना चाहिए और भगवान से हाथ जोड़कर प्रार्थना करनी चाहिए। आज के दिन ऐसा करने आपको जीवन में भूमि-भवन का लाभ मिलेगा। अगर आप अपने प्रेम-संबंधों को बनाये रखना चाहते हैं, तो आज के दिन आपको मंगल के मंत्र का 11 बार जप करना चाहिए। मंगल का मंत्र है - 'ॐ क्रां क्रीं क्रौं स: भौमाय नम:। आज के दिन ऐसा करने से आपके प्रेम-संबंध मजबूत बने रहेंगे।

अगर आपको नाभि के आस-पास के क्षेत्र में किसी प्रकार की परेशानी बनी रहती है, तो आज के दिन आपको सवा किलो गुड़ लेकर अपनी नाभि से स्पर्श कराकर मन्दिर में दान करना चाहिए। आज के दिन ऐसा करने से आपकी परेशानी जल्द ही दूर होगी।अगर आप अपनी ऊर्जा को बनाये रखना चाहते हैं, तो आज के दिन आपको एक लाल रंग के कपड़े में थोड़ी-सी मसूर की दाल बांधकर हनुमान मन्दिर में दान करनी चाहिए। आज के दिन ऐसा करने से आपकी ऊर्जा बनी रहेगी।

अगर आप अपनी धन-दौलत में बढ़ोतरी करना चाहते हैं, तो आज के दिन आपको बेल के पेड़ के पास जाकर नमस्कार करना चाहिए और उसकी जड़ में जल चढ़ाना चाहिए। आज के दिन ऐसा करने से आपकी धन-दौलत में बढ़ोतरी होगी। अगर आप एक डॉक्टर हैं या सर्जन हैं, तो अपने काम की बेहतरी सुनिश्चित करने के लिये आज के दिन आपको सूत का धागा लेकर बेल के पेड़ पर सात बार लपेटना चाहिए और उसके बाद हाथ जोड़कर प्रणाम करना चाहिए। आज के दिन ऐसा करने से आपके काम की बेहतरी सुनिश्चित होगी।

अगर आपको अपने कार्यों में भाईयों का सहयोग नहीं मिल पाता है, तो उनका सहयोग पाने के लिये आज के दिन आपको मन्दिर में चीनी का दान करना चाहिए। आज के दिन ऐसा करने से आपको अपने कार्यों में भाईयों का सहयोग मिलने लगेगा।अगर आप अपनी मेहनत से भाग्य को हासिल करना चाहते हैं, तो आज के दिन आपको चॉकलेटी रंग की शर्ट या कोई अन्य चीज़ अपने बड़े भाई या बड़े भाई समान किसी व्यक्ति को गिफ्ट करनी चाहिए। आज के दिन ऐसा करने से आप अपनी मेहनत से अपने भाग्य को हासिल करने में सफल रहेंगे।

अगर आपकी जन्मपत्रिका में मंगल ग्रह से संबंधी किसी प्रकार की परेशानी चल रही है, तो आज के दिन आपको नाई या दर्जी को चॉकलेट गिफ्ट करनी चाहिए। आज के दिन ऐसा करने से आपको मंगल ग्रह से संबंधी परेशानियों से राहत मिलेगी। अगर आप अपने काम को और निखारना चाहते हैं, तो आज के दिन आपको मन्दिर में शहद की शीशी दान करनी चाहिए। साथ ही मंगल के मंत्र का 11 बार जप करना चाहिए। मंत्र है – 'ॐ क्रां क्रीं क्रौं स: भौमाय नम:। आज के दिन ऐसा करने से आपके काम में निखार आयेगा।अगर आप अपने आस-पास शांति का माहौल बनाये रखना चाहते हैं, तो आज के दिन आपको हनुमान मन्दिर में जाकर भगवान के सामने चमेली के तेल का दीपक जलाना चाहिए और उनके दायें पैर से सिन्दूर लेकर अपने माथे पर तिलक लगाना चाहिए। आज के दिन ऐसा करने से आपके आस-पास शांति का माहौल बना रहेगा।
और भी

शनि देव को प्रसन्न करने के लिए अपनाएं ये उपाय

जिन लोगों की कुंडली में शनि अशुभ स्थिति में होता है, उन्हें जीवन में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ऐसे में भक्त शनि देव को प्रसन्न करने और उनका आशीर्वाद लेने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं. हिंदू धर्म के अनुसार, शनिवार के दिन शनि देव की पूजा करने से वे जल्दी प्रसन्न होते हैं. आइए जानते हैं पंडित इंद्रमणि घनस्याल से शनि देव को प्रसन्न करने के कुछ खास उपायों के बारे में.


शनि देव को प्रसन्न करने के उपाय

हनुमानजी की पूजा
यदि आप शनि देव को प्रसन्न करना चाहते हैं तो सूर्यास्त के बाद हनुमान जी की पूजा करें. हनुमानजी की पूजा में सिंदूर रखा जाता है और आरती के लिए दीप जलाने के लिए काले तिल के तेल का इस्तेमाल करते हैं. पूजा में नीले फूल चढ़ाना भी शुभ माना जाता है.
शनि यंत्र स्थापित करें
 
यदि शनि के प्रकोप के कारण जीवन संकटों से घिरा हुआ है तो शनिवार के दिन शनि यंत्र की स्थापना कर उसकी पूजा करनी चाहिए. इस यंत्र की प्रतिदिन पूरे विधि-विधान से पूजा करनी चाहिए. इससे शनि देव बहुत प्रसन्न होते हैं. शनि यंत्र के सामने सरसों के तेल का दीपक जलाकर और रोजाना नीले फूल चढ़ाने से भी शनि देव की कृपा बनी रहती है.
काले चने का भोग लगाएं
 
पूजा के एक दिन पहले 1.25 किलो काले चने को तीन बर्तनों में अलग-अलग भिगो दें. अगले दिन स्नान के बाद विधि-विधान से शनि देव की पूजा में उन काले चनों को चढ़ाएं. पूजा के बाद पहले कुछ चने भैंस को खिलाना चाहिए. बाकी बचा कुष्ठ रोगियों को बांटना चाहिए. वहीं कुछ चना घर से दूर ऐसी जगह पर रखना चाहिए, जहां कोई न होता हो.
काली गाय की सेवा करना
शनि देव को प्रसन्न करने का सबसे आसान तरीका है गाय की सेवा करना. काली गाय की सेवा करने से शनि देव प्रसन्न होकर आशीर्वाद देते हैं. गाय के सींग पर कलावा बांधना चाहिए और पूजा करनी चाहिए. इसके बाद गाय के चारों ओर घूमें और उसे चार चम्मच बूंदी खिलाएं |

 

और भी

आज है हरियाली अमावस्या, जानें महत्व

झूठा सच @रायपुर :- सावन मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को छत्तीसगढ़ का पहला त्योहार हरेली पर्व मनाया जाता है। सावन मास की कृष्ण अमावस्या को हरियाली अमावस्या के नाम से भी जानते हैं। इस दिन किसान कुल देवता व कृषि औजारों की पूजा-अर्चना करने के साथ ही अच्छी फसल की कामना करते हैं। हरेली पर्व में बैलों, हल व खेती में काम आने वाले औजारों की विशेष पूजा करने के बाद खेती का काम शुरू किया जाता है।

कैसे मनाया जाता है हरेली पर्व- हरेली पर्व पर किसान नागर, गैंती, कुदाली, फावड़ा समेत कृषि में काम आने वाले औजारों की साफ-सफाई करते हैं। इस अवसर पर घरों में गुड़ का चीला बनाया जाता है। बैल, गाय व भैंस को बीमारी से बचाने के लिए बगरंडा और नमक खिलाने की परपंरा है।
 

अच्छी फसल की प्रार्थना- हरेली पर्व पर कुल देवता व कृषि औजारों की पूजा करने के बाद किसान अच्छी फसल की कामना करते हैं। किसान डेढ़ से दो महीने तक फसल लाने का काम खत्म करने के बाद इस त्योहार को मनाते हैं। इस पर्व पर बच्चों के लिए गांवों में कई तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है।
 
और भी

हरियाली तीज का शुभ मुहूर्त, जानें पूजा विधि और महत्व

हरियाली तीज 2022 इस बार 31 जुलाई 2022 को है. हरियाली तीज सुहागिन महिलाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, हरियाली तीज का व्रत सावन महीने शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को पड़ता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. भगवान शिव और माता पर्वती की पूजा करती हैं. 

हरियाली तीज 2022 शुभ मुहूर्त 
तृतीया तिथि प्रारम्भ - जुलाई 31, 2022 को 02:59 बजे, सुबह
तृतीया तिथि समाप्त - अगस्त 01, 2022 को 04:18 बजे सुबह
पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर शुरू होकर 8 बजकर 33 मिनट तक रहेगा. प्रदोष पूजा सायंकाल में 6:33 बजे से रात 8:51 बजे तक कर सकते हैं.

हरियाली तीज पूजा विधि 
हरियाली तीज के सुबह उठकर स्नान करें.
नए कपड़े पहनकर पूजा करने का संकल्प लेती हैं.
पूजा स्थल की साफ-सफाई करने के बाद मिट्टी से भगवान शिव और माता पार्वती की मूर्ति बनाएं.
अब उन्हें लाल कपड़े के आसन पर बिठाएं.
पूजा की थाली में सुहाग की सभी चीजों रखें, भगवान शिव और माता पार्वती अर्पित करें.
अंत में तीज कथा और आरती करें.
इस पर्व में महिलाएं दिनभर निर्जला व्रत रखती हैं और अगले दिन व्रत तोड़ती हैं.
 
हरियाली तीज का महत्व
 सुहागिन महिलाओं के लिए हरियाली तीज व्रत बहुत ही महत्वपूर्ण होता है. हरियाली तीज के खास मौके पर महिलाएं झुला झुलती हैं और सावन के गीत गाती हैं. पौराणिक कथाओं के अनुसार, माता पार्वती ने भगवान शिव को पाने के लिए कठोर तपस्या की थी. उनका कठोर तप देखकर भोलेनाथ प्रसन्न हो गए थे और हरियाली तीज के दिन माता पार्वती को पत्नी के रूप में स्वीकार कर लिया था. इस व्रत को करने से सुहागिन महिलाओं को अंखड सौभाग्यवती होने का आशीर्वाद मिलता है |
और भी

भगवान शिव को चढ़ाएं ये फूल, मिलेगा ये फल

झूठा सच @ रायपुर : - हिंदू धर्म में सावन मास का काफी अधिक महत्व है। 14 जुलाई से शुरू हुए सावन 12 अगस्त को समाप्त होंगे। इस पूरे माह में भगवान शिव के साथ माता पार्वती की पूजा करने का विशेष लाभ है। सावन के पवित्र माह में भक्त महादेव की भक्ति में लीन होकर पूजा अर्चना करने के साथ सावन सोमवार का व्रत रखते है, जिससे भोलेनाथ जल्द प्रसन्न हो जाए। भगवान शिव जल्द प्रसन्न होने वाले देवताओं में से एक माना जाता है। भगवान शिव की पूजा करने के अनेक तरीके है। ऐसे ही जानिए कि भगवान शिव को किस फूल को चढ़ाने से क्या लाभ मिलता है। शिवपुराण में कुछ ऐसे फूलों का जिक्र किया गया है जिन्हें शिवजी को अर्पित करने से मनचाही इच्छा पूरी होती है और हर तरह के कष्टों से छुटकारा मिल जाता है। 

 किन फूलों को चढ़ाने से मिलेगा कौन सा शुभ फल।

 
धतूरा का फूल : शिवपुराण के अनुसार, शिवजी की पूजा धतूरे के बिना अधूरी है। इसलिए पूजा के समय धतूरे के फल के साथ फूल अवश्य चढ़ा गें। इससे व्यक्ति को हर तरह के दुखों से छुटकारा मिल जाएगा। इसके साथ ही सुख-समृद्धि की प्राप्ति होगी। माना जाता है रि शिवलिंग में धतूरे का फूल चढ़ाने से संतान प्राप्ति होती है।

मदार का फूल : भगवान शिव को सफेद और लाल रंग के मदार के फूल काफी प्रिय हैं। मदार को आक, आंकड़े के नाम से भी जानते हैं। सावन माह में भगवान शिव को मदार के फूल चढ़ाने से मोक्ष की प्राप्ति होती है।

चमेली के फूल: बनते-बनते काम बिगड़ जा रहे हैं या फिर कुछ काम शुरू करना चाहते हैं लेकिन किसी कारणवश बंद हो जाता है। ऐसे में भगवान शिव को चमेली का फूल अर्पित करना शुभ होगा। सावन माह में भगवान को जलाभिषेक करने के बाद अपनी कामना कहते हुए चमेली का फूल अर्पित करें।

बेले के फूल: विवाह में किसी न किसी कारण देरी हो रही है, तो सावन शिवरात्रि या महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव को बेले के फूल चढ़ाएं। इससे विवाह का योग प्रबल होता है। भगवान शिव की कृपा से जल्द ही शादी हो जाएगी।

हरसिंगार का फूल: भगवान शिव को हरसिंगार का फूल अति प्रिय हैं। सुख-संपत्ति के लिए शिवजी को हरसिंगार का फूल अर्पित करें। भगवान शिव की कृपा से बिगड़े हुए काम भी बनने लगेंगे।

गुलाब का फूल: भगवान शिव को गुलाब का फूल अर्पित करने से धन समृद्धि मिलती है। इसके साथ ही जातक के साथ घर के सदस्यों का स्वास्थ्य अच्छा रहता है।

अलसी के फूल : सावन के दिनों में भगवान शिव को अलसी का फूल अर्पित करें। ऐसा करने से व्यक्ति को सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है।
और भी

कब है हरियाली तीज, जानें पूजा विधि और मुहूर्त

 झूठा सच @ रायपुर :- हरियाली तीज अखंड सौभाग्य और उत्तम संतान की प्राप्ति के लिए रखा जाने वाला व्रत है. हर साल सावन मा​ह के शुक्ल पक्ष की तृतीया​ तिथि को हरियाली तीज मनाई जाती है. इस दिन सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. व्रत के दिन शुभ समय में माता पार्वती, भगवान शिव और गणेश जी की पूजा करती हैं. काशी के ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट के अनुसार, सती के आत्मदाह के बाद माता पार्वती ने जन्म लिया और भगवा​न शिव को पति स्वरूप पाने के लिए कई वर्षों तक कठोर व्रत और तप किया. उनकी मनोकामना श्रावण शुक्ल तृतीया तिथि को पूर्ण हुई, इस वजह से हर साल इस तिथि के दिन हरियाली तीज मनाई जाती है. आइए जानते हैं हरियाली तीज की तिथि, पूजा मुहूर्त आदि के बारे में.


हरियाली तीज 2022 तिथि
पंचांग के अनुसार, इस वर्ष श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि का प्रारंभ 31 जुलाई दिन रविवार को तड़के 02 बजकर 59 मिनट पर हो रहा है. यह तिथि अगले दिन 01 अगस्त सोमवार को प्रात: 04 बजकर 18 मिनट पर समाप्त हो रही है. ऐसे में उदयातिथि की मान्यता के आधार पर हरियाली तीज 31 जुलाई को मनाई जाएगी.

हरियाली तीज 2022 मुहूर्त
31 जुलाई को हरियाली तीज के दिन रवि योग बन रहा है. इस दिन रवि योग दोपहर 02 बजकर 20 मिनट से अगले दिन 01 अगस्त को प्रात: 05 बजकर 42 मिनट तक है. रवि योग में हरियाली तीज की पूजा करना उत्तम फलदायक रहेगा.इस दिन का शुभ समय या अभिजित मुहूर्त दोपहर 12 बजे से लेकर दोपहर 12 बजकर 54 मिनट तक है. इस दिन राहुकाल शाम 05 बजकर 31 मिनट से शाम 07 बजकर 13 मिनट तक है. राहुकाल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं.

हरियाली तीज का महत्व
1. हरियाली तीज का व्रत पति के दीर्घायु जीवन के लिए किया जाता है.
2. अविवाहित कन्याएं अपने मनपंसद जीवन सा​थी की प्राप्ति के लिए हरियाली तीज का व्रत रखती हैं. उनकी मनोकामना होती है कि जिस प्रकार से माता पार्वती ने भगवान शिव को अपने व्रत से प्राप्त किया, उसी प्रकार से वे भी अपने मनचाहे जीवनसाथी को प्राप्त करें.
3. उत्तम संतान की प्राप्ति के लिए भी हरियाली तीज का व्रत रखा जाता है.
4. जिन लोगों के दांपत्य जीवन में समस्याएं हैं, उनको भी हरियाली तीज का व्रत रखना चाहिए.
5. हरियाली तीज का व्रत रखने से दांपत्य जीवन खुशहाल रहता है.

हरियाली तीज की पूजा
हरियाली तीज के दिन पूजा में महिलाएं माता पार्वती को हरी चुड़ियां, हरी साड़ी और श्रृंगार की सामग्री अर्पित करती हैं. माता पार्वती के साथ शिव जी और गणेश जी की भी पूजा करती हैं.
और भी

रक्षा बंधन पर जानिए शुभ मुहूर्त

सावन मास में शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जाता है। भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक यह त्योहार इस साल 11 अगस्त, गुरुवार को मनाया जाएगा। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई में राखी बांधकर उसकी लंबी आयु की कामना करती हैं, वहीं भाई अपनी बहन को जीवन भर रक्षा करने का वचन देते हैं। ज्योतिषीय गणना के अनुसार, इस साल राखी पर भद्रा का साया रहेगा। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, भद्राकाल में राखी बांधना अशुभ माना गया है।

रक्षा बंधन 2022 शुभ मुहूर्त- इस साल पूर्णिमा 11 अगस्त को सुबह 10 बजकर 38 मिनट पर प्रारंभ होगी, जो कि 12 अगस्त को सुबह 07 बजकर 05 मिनट पर समाप्त होगी। राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 11 अगस्त को सुबह 09 बजकर 28 मिनट से रात 09 बजकर 14 मिनट तक रहेगा।

इस अवधि में न बांधे राखी- इस साल रक्षा बंधन पर भद्रा का साया रहेगा। भद्रा पुंछ 11 अगस्त को शाम 05 बजकर 17 मिनट से 06 बजकर 18 मिनट तक रहेगी। भद्रा मुख शाम 06 बजकर 18 मिनट से रात 8 बजे तक रहेगी। भद्राकाल का समापन रात 08 बजकर 51 मिनट पर होगा।

भद्राकाल में क्यों नहीं बांधते राखी- पौराण‍क मान्‍यताओं के अनुसार भद्रा में राखी न बंधवाने की पीछ कारण है कि लंकापति रावण ने अपनी बहन से भद्रा में राखी बंधवाई और एक साल के अंदर उसका विनाश हो गया। इसलिए इस समय को छोड़कर ही बहनें अपने भाई के राखी बांधती हैं। वहीं यह भी कहा जाता है कि भद्रा शनि महाराज की बहन है। उन्हें ब्रह्माजी जी ने शाप दिया था कि जो भी व्यक्ति भद्रा में शुभ काम करेगा, उसका परिणाम अशुभ ही होगा। इसके अलावा राहुकाल में भी राखी नहीं बांधी जाती है।
 
और भी

सावन के पहले प्रदोष व्रत की तिथि और पूजा मुहूर्त

सावन प्रदोष व्रत श्रावण माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को रखा जाएगा. हर माह की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत होता है. इस समय सावन का कृष्ण पक्ष चल रहा है, तो सावन का पहला प्रदोष व्रत 25 जुलाई दिन सोमवार को रखा जाएगा. यह सावन का सोम प्रदोष व्रत है. मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए सोम प्रदोष व्रत रखा जाता है. इस दिन प्रदोष मुहूर्त में भगवान शिव की विधिपूर्वक पूजा अर्चना करते हैं. पुरी के ज्योतिषाचार्य डॉ. गणेश मिश्र से जानते हैं सावन के पहले प्रदोष व्रत की तिथि, पूजा मुहूर्त, योग आदि के बारे में.

सावन का पहला प्रदोष व्रत 2022 तिथि
पंचांग के अनुसार, सावन के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि का प्रारंभ 25 जुलाई सोमवार को शाम 04 बजकर 15 मिनट से हो रहा है और इस तिथि का समापन अगले दिन 26 जुलाई मंगलवार को शाम 06 बजकर 46 मिनट पर होगा. त्रयोदशी तिथि में शिव पूजा के लिए प्रदोष मुहूर्त 25 जुलाई को ही प्राप्त हो रहा है, इसलिए प्रदोष व्रत 25 जुलाई को रखा जाएगा.

प्रदोष व्रत 2022 पूजा मुहूर्त
25 जुलाई को सोम प्रदोष की पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 07 बजकर 17 मिनट से रात 09 बजकर 21 मिनट तक है. इस दिन शिव पूजा के लिए दो घंटे से अधिक का समय प्राप्त होगा.

सर्वार्थ सिद्धि योग में सोम प्रदोष व्रत
सावन का पहला सोमवार व्रत सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग में है. ये दोनों ही योग एक ही समय पर बन रहे हैं. 25 जुलाई को सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग प्रात: 05 बजकर 38 मिनट से शुरु हो रहे हैं और देर रात 01 बजकर 06 मिनट पर समाप्त हो रहे हैं.इस दिन का शुभ समय दोपहर 12 बजे से शुरु होकर दोपहर 12 बजकर 55 मिनट तक है. इस दिन का राहुकाल प्रात: 07 बजकर 21 मिनट से सुबह 09 बजकर 03 मिनट तक है. ​हालांकि प्रदोष व्रत की पूजा शाम के समय में है, तो राहुकाल देखने की आवश्यकता नहीं है.

प्रदोष व्रत का महत्व
प्रदोष व्रत रखने से संतान, आरोग्य, धन, धान्य, सुख, शांति आदि की प्राप्ति होती है. पुत्र प्राप्ति के लिए शनि प्रदोष व्रत रखा जाता है. सोम प्रदोष व्रत मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए रखते हैं. दिन के आधार पर प्रदोष व्रत के फल भी होते हैं |
और भी

सावन के पहला सोमवार आज, जानिए शुभ मुहूर्त

झूठा सच @ रायपुर :- श्राणण मास का पहला सोमवार आज पड़ रहा है। आज के दिन भगवान शिव की विधिवत तरीके से पूजा करने के साथ-साथ व्रत रखने का विधान है। हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल सावन सोमवार पूरे 4 पड़ रहे हैं जिसमें आज पहला सावन सोमवार है। बाबा भोलेनाथ की कृपा पाने के लिए भक्त सावन में सोमवार का व्रत रखते हैं। सावन के पहले सोमवार में काफी विशिष्ट योग बन रहे हैं। जानिए सावन सोमवार का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि।

सावन के पहले सोमवार पर बन रहे हैं खास योग

सावन के पहले सोमवार पर कई विशिष्ट योग बन रहे हैं। इसमें रवि योग दोपहर 12 बजकर 24 मिनट से शुरू होकर 19 जुलाई को सुबह 5 बजकर 35 मिनट तक रहेगा। इसके साथ ही इस दिन शोभन योग 17 जुलाई शाम 5 बजकर 49 मिनट से 18 जुलाई को 3 बजकर 26 मिनट तक रहेगा और पहले सावन सोमवार के दिन अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 47 मिनट से दोपहर 12 बजकर 41 मिनट तक रहेंगे। ऐसे शुभ योग में भगवान शिव की पूजा करना फलदायी होगा।

सावन सोमवार क ऐसे करें भगवान शिव की पूजा

  • शास्त्रों के अनुसार, सावन सोमवार व्रत सूर्योदय से प्रारंभ कर तीसरे पहर तक किया जाता है।
  • सावन सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा करने के साथ कथा सुनी जाती है।
  • सावन सोमवार को ब्रह्म मुहूर्त में उठकर सभी कामों ने निवृत्त होकर स्नान कर लें।
  • साफ सूथरे वस्त्र धारण कर लें।
  • अब पूरे घर में गंगा जल छुड़ दें।
  • घर में ही किसी पवित्र स्थान या पूजा घर मेंर भगवान शिव की मूर्ति या चित्र स्थापित करें।
और भी

सावन सोमवार पर रहेंगे ये खास, जानें पूजन विधि

झूठा-सच @ न्यूज़ डेस्क। हिंदू कैलेंडर के अनुसार पांचवां सावन का महीना भोलेनाथ को समर्पित है. इस माह में भगवान शिव की पूजा का विशेष महत्व है. ये महीना भगवान शिव को भी बेहद प्रिय है. भोलेनाथ को सोमवार का दिन बेहद प्रिय है इसलिए सावन में आने वाले सोमवार का महत्व और भी ज्यादा बढ़ जाता है. मान्यता है कि सावन में आने वाले सोमवार में व्रत रखने और पूजा-पाठ आदि करने से भगवान शिव की कृपा मिलती है. भगवान शिव भक्तों से प्रसन्न होकर उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं. इस दिन भगवान शिव को बेलपत्र, भांग, धतूरा और जल अर्पित करने से भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं. सोमवार के दिन गंगा स्नान का भी विशेष महत्व है. सावन का पहला सोमवार १८ जुलाई को पड़ रहा है. इस दिन व्रत रखने से पहले व्रत के नियमों को जान लेना जरूरी है. सावन सोमवार पर बन रहे हैं ये खास ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सावन माह में पहले सोमवार को शोभन योग का निर्माण हो रहा है. इस योग में व्रत, पूजा-पाठ, जप और साधना आदि से सौभाग्य की वृद्धि होती है. सावन सोमवार का महत्व शास्त्रों के अनुसार सावन में सोमवार का व्रत रखने से भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त होता है. जलाभिषेक के लिए ये दिन बहुत शुभ होता है. ऐसा माना जाता है कि सावन माह में ही माता पार्वती ने कठोर तपस्या करके भगवान शिव को पति रूप में प्राप्त किया था. इसी वजह से इस माह का विशेष महत्व माना जाता है. ये व्रत सुहागिनें और कुंवारी कन्याएं भी रख सकती हैं. सोमवार को व्रत रखने से सुहागिन महिलाओं के पति की आयु लंबी होती है. वहीं, कुंवारी कन्याओं को मनचाहे वर की प्राप्ति होती है. साथ ही, ग्रह दोष को दूर करने के लिए ये व्रत उत्तम है.

सावन सोमवार की पूजन विधि -
सावन माह में सोमवार के व्रत की विशेष मान्यता है. इस दिन पानी में दूध और काला तिल डालकर शिवलिंग का अभिषेक करना चाहिए. - इस दिन २१ बिल्वपत्रों पर चंदन से ओम नमः शिवाय लिखकर शिवलिंग पर अर्पित करने से भोलेनाथ भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं. - विवाह में आ रहीं अड़चनों को दूर करने के लिए सावन के सोमवार के दिन नियमित शिवलिंग पर केसर मिला दूध अर्पित करें. ऐसा करने से विवाह के योद जल्द ही बन जाते हैं. - सावन माह में नियमित रूप से नंदी को हरा चारा खिलाना चाहिए. ऐसा करने से कष्टों का निवारण होता है. इससे जीवन में सुख-समृद्धि आएगी. - इस माह में गरीबों को भोजन कराने से आपके घर में अन्न की कमी नहीं होगी. साथ ही पितरों की आत्मा को शांति मिलेगी. - इस दिन पूजा करते समय मंदिर में कुछ देर ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप करना चाहिए.
और भी

नीलम धारण करने से इन ३ राशि वालों की चमक सकती है किस्मत

झूठा-सच @ न्यूज़ डेस्क। वैदिक ज्‍योतिष में रत्‍नों का विशेष महत्‍व बताया गया है और मानव जीवन में भी रत्‍न भाग्य में वृद्धि का काम करते हैं। रत्‍नों को धारण करके ग्रहों के अशुभ प्रभाव को दूर किया जा सकता है। रत्न शास्त्र में ९ रत्नों का वर्णन मिलता है। जिनका संंबध किसी न किसी ग्रह से जरूर होता है। यहां हम बात करे जा रहे हैं नीलम रत्न के बारे में, जिसका संबंध शनि देव से होता है। नीलम को अंग्रेजी में ब्लू सफायर कहते हैं। वहीं नीली इसका उपत्न होता है। आइए जानते हैं नीलम धारण करे के लाभ और पहनने की विधिज् इन राशि के लोग पहन सकते हैं नीलम: वैदिक ज्योतिष के मुताबिक यदि किसी व्‍यक्ति की कुंडली में शनि ग्रह चौथे, पांचवें, दसवें या फिर ११वें भाव में विराजमान हो तो ऐसे व्‍यक्ति को नीलम धारण चाहिए। इसके अलावा शनि षष्‍ठेश या अष्‍टमेश के साथ स्थित हो तो भी नीलम पहनना अत्‍यंत शुभ माना गया है। वहीं वृष राशि, मिथुन राशि, कन्या राशि, तुला राशि, मकर राशि और कुंभ राशि के जातक को नीलम धारण कर सकते हैं। शनि ग्रह अगर केंद्र के स्वामी हैं तो भी नीलम पहन सकते हैं। शनि अगर पंचम, नवम और दशम भाव में उच्च के विराजमान हो तो नीलम धारण करना चाहिए। रत्न शास्त्र अनुसार नीलम के दो उपरत्‍न लीलिया और जमुनिया होते हैं।
नीलम धारण करने के लाभ:नीलम धारण करते ही व्यक्ति को आर्थिक लाभ होने लगता है और नौकरी, बिजनेस में तरक्की होने के संकेत मिलने लगते हैं। नीलम रत्न काली विद्या, तंत्र-मंत्र, जादू-टोना, भूत प्रेत आदि से बचाता है। नीलम रत्न तुंरत ही अपना असर दिखाता है। साथ ही जिन लोगों में धैर्य की कमी होती है और वह हर काम को लेकर जल्दबाजी में रहते हैं तो ऐसे लोगों को नीलम धारण करने से धैर्य आता है। नीलम रत्न धारण करने से व्यक्ति कर्मठ और मेहनती बनता है। साथ ही वह हर काम को लगन से करता है। इस विधि से करें धारण: नीलम धारण करने के लिए सबसे शुभ दिन शनिवार का माना जाता है। क्योंकि शनिवार का संबंध शनि देव से माना जाता है। नीलम कम से कस सवा ५ से सवा ७ रत्ती का होना चाहिए। साथ ही नीलम को पंचधातु में धारण करना सबसे शुभ माना जाता है। शनिवार को सबसे पहले दूध, गंगाजल और शहद के मिश्रण में १० से १५ तक डाल दें। इसके बाद शनि के बीज मंत्र ऊं शम शनिचराय नम: मंत्र का कम से कम १०८ बार जाप करें। इसके बाद नीलम को दाएं हाथ की बीच की उंगली में धारण कर लें। नीलम धारण करने के बाद शनि ग्रह से संबंधित दान जरूर निकालें। 
और भी

शिव भक्तों का तांता लगना शुरू, अचलेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की पूरी करते हैं हर मुराद

झूठा-सच @ ग्वालियरः सावन महीने के शुरुआत होते ही जगह-जगह के शिवालयों में शिव भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया है. ग्वालियर के प्रसिद्धि अचलेश्वर महादेव मंदिर में भी श्रद्धालुओं की पूजा अर्चना अभिषेक और बेलपत्र के साथ मनोकामनाओं का सिलसिला शुरू हो गया है. अचलेश्वर महादेव का मंदिर बहुत प्राचीन और बहुत प्राचीन और ऐतिहासिक धार्मिक स्थल है. दरअसल वैसे तो अचलेश्वर महादेव मंदिर हर रोज श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है, लेकिन यहां सावन मास में लोगों का भक्ति भाव पूरी श्रद्धा भाव के साथ देखने को मिलने लगता है. मंदिर के पुजारी सुदामा शर्मा ने बताया कि मंदिर की महिमा अपरंपरार है. बाबा अचलनाथ यानी अचलेश्वर महादेव मंदिर कितना प्राचीन है. इसका उल्लेख नहीं है. इस मंदिर का ऐतिहासिकता और इतिहास अचल है. इसलिए अचल नाथ के नाम से अचलेश्वर महादेव मंदिर को जाना पहचाना जाता है. वहीं अचलेश्वर महादेव मंदिर पर पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालु सावन के महीने में अपनी मन्नत है और मनोकामनाएं मांगने के लिए पहुंचते हैं. श्रद्धालुओं की इतनी आस्था है कि वे जो मांगते हैं, वह मुराद उनकी पूरी हो जाती है. सावन माह में अचलेश्वर महादेव मंदिर में दिन भर भक्तों का आना जाना लगा रहता है. भक्त बाबा का जलाभिषेक करके उन पर भांग, धतूरा, बेलपत्र इत्यादि चढ़ाते हैं. भगवान शिव का यह अनोखा मंदिर है. ऐसी मान्यता है कि इस मंदिर में स्वयंभू शिवलिंग को हटाने के लिए बड़े से बड़े राजा महाराजा लगे रहें पर इस शिवलिंग को हिला नहीं सकें. उन्होंने कई हाथियों से इस शिवलिंग को हटाने का प्रयास किया लेकिन हाथियों का बल भी बेकार हो गया. इस शिवलिंग को खोदकर निकालने की कोशिश की गई खोदने के बाद पानी तो निकल गया, लेकिन अचलेश्व महादेव के शिवलिंग का कोई छोर नहीं मिला. ग्वालियर के बीच चौराहे पर स्थित भगवान शिव के इस अद्भुत शिवलिंग को लोग अचलनाथ के नाम से पुकारते हैं. 
और भी

जानिए मां लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के उपाय

हिंदू धर्म के अनुसार सप्ताह का प्रत्येक दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित है. आज शुक्रवार का दिन है और आज का दिन धन की देवी मां लक्ष्मी को समर्पित है.इस दिन मां लक्ष्मी का विधि-विधान से पूजन किया जाता है. यदि आप अपने जीवन में आर्थिक संकटों से जूझ रहे हैं तो आज यानि शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी का पूजन करें.  यदि मां लक्ष्मी प्रसन्न हो जाएं तो आपकी समस्याओं का समाधान होगा

शुक्रवार के उपाय
शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए सुबह उठकर स्नान आदि कर सफेद रंग के वस्त्र धारण करें. इसके बाद मां लक्ष्मी के श्री स्वरूप की तस्वीर के समक्ष खड़े होकर श्री सूक्त का पाठ करें.

मां लक्ष्मी को कमल का फूल अतिप्रिय है और शुक्रवार के दिन पूजा करते समय यदि उन्हें कमल का फूल अर्पित किया जाए तो जातक की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.

आर्थिक संकट से बचने के लिए मां लक्ष्मी के गजलक्ष्मी स्वरूप की पूजर करना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से संपत्ति और संतान दोनों की प्राप्ति होती है.

शुक्रवार के दिन घर से निकलते समय थोड़ा सा दही चीनी खाकर निकलें. ऐसा करने से कार्यों में सफलता हासिल होगी.

मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए पूजन करने के बाद उन्हें शंख, कौड़ी, कमल, मखाना, बताशा जरूर अर्पित करें.

यदि पति पत्नी के रिश्तें में तनाव चल रहा है तो उन्हें शुक्रवार के दिन अपने बेडरूम में प्रेमी पक्षी जोड़े की लगानी चाहिए. कुछ ही दिनों में आपको बदलाव नजर आएगा |
और भी

सावन में कैसे करें भगवान शिव को प्रसन्न जानिए

भगवान शिव का प्रिय महीना सावन 2022 आज 14 जुलाई से शुरू हो गया है. इस महीने की शुरुआत शुभ माने गए विष्कुंभ और प्रीति योग से शुरू हो रही है. ज्‍योतिष के अनुसार इन दोनों ही योग में शिव जी की पूजा करने से दोगुना फल मिलता है. ऐसे में आज शुभ मुहूर्त में विधि-विधान से की गई पूजा हर मनोकामना पूरी करेगी. विशेष संयोग में सावन मास की शुरुआत के अलावा सावन के सभी सोमवार पर भी ऐसे ही विशेष संयोग बन रहे हैं. इस कारण साल 2022 का पूरा सावन महीना ही बहुत खास हो गया है. सावन मास 12 अगस्‍त तक चलेगा.

सावन 2022 पहले दिन पूजा मुहूर्त और विधि
14 जुलाई को सावन के पहले दिन पूजा का मुहूर्त सुबह 04:11 बजे से शुरू हो जाएगा. इस दौरान अभिजित मुहूर्त सुबह 11:59 से दोपहर 12:54 बजे तक रहेगा. वहीं अमृत काल मुहूर्त दोपहर 02:45 बजे से 03:40 बजे तक और गोधूलि मुहूर्त शाम 07:07 बजे से 07:31 बजे तक रहेगा.

सावन महीने के पहले दिन विधि-विधान से शिव जी की पूजा करें. इसके लिए सुबह जल्‍दी स्‍नान करके साफ कपड़े पहनें. बेहतर होगा सफेद रंग के कपड़े पहनें. फिर घर के मंदिर में या शिव मंदिर में जाकर भगवान शिव का जलाभिषेक करें. पंचामृत से अभिषेक करें तो बहुत अच्‍छा है. इसके बाद शिव जी को फूल, बेलपत्र, धतूरा, शक्कर, घी, दही, शहद, सफेद चंदन, कपूर, अक्षत, पंचामृत, फल, आदि अर्पित करें. याद रखें कि शिव जी की पूजा के साथ मां पार्वती की पूजा जरूर करें. रुद्राभिषेक के दौरान ऊं नम: शिवाय मंत्र का जाप करें. आखिर में आरती करें और प्रसाद बांटें.
सावन सोमवार 2022
साल 2022 के सावन महीने का पहला सोमवार 18 जुलाई 2022 को, दूसरा सावन सोमवार 25 जुलाई 2022 को, तीसरा सावन सोमवार 1 अगस्त 2022 को और चौथा सावन सोमवार 8 अगस्त 2022 को पड़ेगा. इन सभी सावन सोमवार में पूरे भक्ति-भाव से व्रत रखें और शिव जी की पूजा करें. ऐसा करने से जीवन के सारे कष्‍ट दूर होंगे और मनोकामनाएं भी पूरी होंगी |

और भी

सावन का महीना आज से शुरू

शिव जी का प्रिय माह सावन आज से शुरु हो गया है. पूरे सावन माह में विधि विधान से शिव जीकी पूजा-अर्चना की जाती है. सभी लोग उनकी पूजा में कम से कम गाय का दूध, गंगाजल, बेलपत्र, भांग और धतूरा चढ़ाते हैं. लेकिन कई बार लोग अनजाने में शिव जी की पूजा में ऐसी वस्तुएं भी चढ़ा देते हैं, जो उनके लिए वर्जित मानी गई हैं. शिव पूजा में भूलवश भी उन वस्तुओं का उपयोग नहीं करना चाहिए. देवताओं को उनकी प्रिय वस्तुएं ही अर्पित करते हैं, 

शिव पूजा में वर्जित वस्तुएं

1. तुलसी का पत्ता
भगवान शिव की पूजा में तुलसी का पत्ता नहीं चढ़ाते हैं क्योंकि भगवान शिव ने वृंदा के पति असुरराज जालंधर का वध किया था. उसके बाद वृंदा ने स्वयं अपना जीवन समाप्त कर लिया और जहां उन्होंने प्राण त्याग किया, उस स्थान पर तुलसी का पौधा उग आया.
2. नारियल या श्रीफल
शिव पूजा में नारियल या श्रीफल वर्जित है. श्रीफल का संबंध माता लक्ष्मी से है और वे भगवान विष्णु की पत्नी हैं. इस वज​ह से भगवान शिव को नारियल अर्पित नहीं करते हैं.
3. सिंदूर या कुमकुम
लोग भूलवश​ माता पार्वती के साथ शिव जी को भी सिंदूर या कुमकुम लगा देते हैं. ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि ​सिंदूर श्रृंगार से जुड़ी वस्तु है और शिव स्वयं संन्यासी और तपस्वी हैं. उनको सिंदूर या कुमकुम न लगाएं.
4. हल्दी
शिव जी की पूजा में हल्दी का भी उपयोग नहीं किया जाता है. हल्दी को भी श्रृंगार और सौंदर्य से जुड़ी वस्तु माना जाता है. यह भी शिव पूजा में वर्जित माना गया है.
5. शंख
भगवान शिव की पूजा करते समय शंख का उपयोग नहीं करते हैं. जैसे शंख में गंगाजल भरकर शिव जी का अभिषेक करना. भगवान शिव ने शंखचूड़ नामक राक्षस का वध किया था, तो उसके हड्डियों से शंख का निर्माण हुआ. इस वजह से शिव पूजा में शंख वर्जित है.
6. केतकी का फूल
शिव जी केतकी के फूल को अपनी पूजा में स्वीकार नहीं करते हैं. इसका कारण है कि केतकी के फूल ने ब्रह्मा जी के झूठ में साथ दिया था. तब से केतकी का फूल शिव जी से शापित है. इसकी कथा शिवपुराण में है.
7. ये फूल भी हैं वर्जित
शिव पूजा में केवड़े का फूल, कनेर, कमल और लाल रंग के फूल वर्जित हैं. शिव जी को सफेद रंग वाले फूल चढ़ाने चाहिए.
8. तिल और टूटे अक्षत्
शिव पूजा में तिल और टूटे अक्षत् का उपयोग नहीं करते हैं. माना जाता है कि तिल की उत्पत्ति भगवान विष्णु के मैल से हुई थी, वहीं अक्षत् का अर्थ क्षति से रहित अर्थात् आप जो भी चावल अक्षत् के रूप में चढ़ाते हैं, वह पूरा होना चाहिए, टूटा हुआ नहीं |
और भी

आज गुरु पूर्णिमा पर बनने वाले शुभ योग, मुहूर्त व पूजन विधि जानिए

झूठा सच @ रायपुर :- 3 जुलाई को गुरु पूर्णिमा का पावन त्योहार देशभर में मनाया जा रहा है। हिंदू धर्म में पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान व दान का विशेष महत्व है। आषाढ़ मास में पड़ने वाली पूर्णिमा को ही गुरु पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है। शास्त्रों के अनुसार, गुरु पूर्णिमा के दिन ही वेदों के रचयिता महर्षि वेदव्यास का जन्म हुआ था। महर्षि वेदव्यास के जन्म पर सदियों से गुरु पूर्णिमा के दिन गुरुपूजन की परंपरा चली आ रही है। 

 
गुरु पूर्णिमा शुभ मुहूर्त 2022-

गुरु पूर्णिमा 13 जुलाई को सुबह करीब 4 बजे से अगले दिन गुरुवार, 14 जुलाई को देर रात 12 बजकर 6 मिनट पर समाप्त होगी। गुरु पूर्णिमा के दिन इन्द्र योग दोपहर 12:45 बजे तक रहेगा। इस दिन चन्द्रोदय का समय शाम 07:20 बजे है। भद्रा सुबह 05 बजकर 32 मिनट से दोपहर 02 बजकर 04 मिनट तक है। इस दिन का राहुकाल दोपहर 12 बजकर 27 मिनट से दोपहर 02 बजकर 10 मिनट तक है।

गुरु पूर्णिमा पर बन रहे शुभ योग-

आषाढ़ पूर्णिमा पर ग्रहों की शुभ स्थिति के कारण कई राजयोग का निर्माण हो रहा है। इस बार गुरु पूर्णिमा पर गुरु, मंगल, बुध और शनि ग्रह के शुभ संयोग से रुचक, शश, हंस और भद्र योग बन रहे हैं।
और भी

हनुमान पूजा कैसे करें, जानिए जरूरी नियम

सनातन परंपरा में हनुमान जी की पूजा कष्टों को दूर करके सभी मनोकामनाओं को पूरा करने वाली मानी गई है. चिरंजीवी माने जाने वाले हनुमान जी के बारे में मान्यता है कि वे प्रत्येक युग में पृथ्वी पर मौजूद रहते हैं और सच्चे मन से सुमिरन करते ही मदद के लिए दौड़े चले आते हैं. मान्यता यह भी है कि सच्चे मन से हनुमान जी के नाम का जप कीर्तन करने पर बजरंगी के भक्त को किसी भी प्रकार की भय या बाधा नहीं सताती है. आइए हनुमान जी की पूजा से जुड़े उन सभी नियमों को विस्तार से जानते हैं, जिनका पालन किए बगैर हनुमत साधना अधूरी रह जाती है.


कब और कैसे करें हनुमान जी की पूजा
हनुमान जी की पूजा वैसे तो कभी भी की जा सकती है लेकिन विशेष फल को पाने के लिए प्रत्येक दिन सुबह या शाम को या फिर किसी एक निश्चिम समय पर करें. इसी प्रकार हनुमान जी की पूजा की पूजा लाल रंग के आसन पर बैठकर लाल रंग के पुष्प, फल, मिठाई आदि अर्पित करके करना चाहिए. हनुमान जी की पूजा में जलाए जाने वाले दिए को जलाने के लिए भी लाल रंग के सूत की बाती और शुद्ध देशी घी का प्रयोग करना चाहिए. भगवान श्री राम की पूजा के बगैर हनुमान जी की पूजा अधूरी मानी जाती है. ऐसे में हनुमान जी के साथ उनके प्रभु श्री राम की पूजा जरूर करें.

हनुमान जी की पूजा में चढ़ाएं इन चीजों का प्रसाद
किसी भी देवी-देवता की पूजा प्रसाद के बगैर अधूरी मानी जाती है. ऐसे में हनुमान जी की पूजा करते समय हमेशा उनकी प्रिय चीजों का प्रसाद जैसे बूंदी, बूंदी से बने लड्डू, चूरमा आदि का भोग लगाएं. हनुमान जी की पूजा में पंचामृत का प्रयोग नहीं करना चाहिए.

इस अवस्था में भूलकर न करें हनुमान जी की पूजा
हनुमान जी की पूजा में पवित्रता का बहुत ख्याल रखना होता है. कई बार इसकी अनदेखी करने के कारण लोग पुण्य की बजाय पाप के भागीदार बन जाते हैं. ऐसे में हनुमान जी की पूजा हमेशा तन-मन से पवित्र होकर स्वच्छ कपड़े पहनकर ही करनी चाहिए. हनुमान जी के मंदिर और उसमें प्रयोग लाई जाने सभी चीजों को साफ करके रखना चाहिए. इसी प्रकार यदि घर में सूतक चल रहा हो तो हनुमान जी की पूजा नहीं करना चाहिए. हनुमान जी की साधना करने वाले व्यक्ति को ब्रह्मचर्य विशेष रूप से पालन करना चाहिए और पूरे साधना के दौरान भूलकर भी मन में कामुक विचार नहीं लाना चाहिए.

महिलाओं के लिए हनुमान जी की पूजा का नियम
हनुमान जी की पूजा में महिलाओं को कुछेक नियमों का विशेष रूप से पालन करना चाहिए. चूंकि हनुमान जी बाल ब्रह्मचारी हैं इसलिए उन्हें भूलकर भी हनुमान जी की मूर्ति को नहीं छूना चाहिए और पूजन कार्य पुजारी या फिर किसी अन्य पुरुष के माध्यम से करवाना चाहिए. रजस्वला होने पर महिलाओं को इस नियम का विशेष रूप से ख्याल रखना चाहिए |
और भी