झूठा-सच

VIDEO : अमेरिका में भी गूंजा ’छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया’

  • भारत दिवस परेड में नाचा ने झांकी के माध्यम से छत्तीसगढ़ की संस्कृति को पहुंचाया सात समुंदर पार 
  • मुख्यमंत्री  बघेल ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति को अंतर्राष्ट्रीय प्लेटफार्म देने के लिए दिया धन्यवाद

अमेरिका के शिकागो में इंडियन कम्युनिटी आउटरीच ¼ICO½ के तत्वावधान में आयोजित भारत दिवस परेड 2021 में नाचा ¼NACHA-North America Chhattisgarh Association½ ने छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए मिनी रायपुर की झांकी  के माध्यम से  छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति को प्रदर्शित किया। झांकी में राष्ट्रध्वज तिरंगे के साथ ’छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया’ और ‘भारत माता की जय’ की गूंज नेे सात समुंदर पार छत्तीसगढ़ को जीवन्त बना दिया। मुख्यमंत्री  बघेल ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति को अंतर्राष्ट्रीय प्लेटफार्म देने के लिए नाचा को धन्यवाद देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की झांकी अमेरिका में देख के मन गर्व से भर उठा। उन्होंने छत्तीसगढ़ की सांस्कृति को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले के जाने के लिए नाचा शिकागो चैप्टर के कार्यकारी सदस्यों दीपाली सरावगी, तिजेंद्र साहू,  सोनू जोशी, शशि साहू, नमिता कैस्था, शंकर फतवानी, गीता खेतपाल,अभिजीत जोशी, गणेश कर को धन्यवाद दिया है।

झांकी में प्रतीक के रूप में बनाए गए घड़ी चौक और आई लव रायपुर थीम ने मानो छत्तीसगढ़ और शिकागो की दूरियों को मिटा दिया। नाचा की सदस्य महिलाओं ने पारम्परिक वेशभूषा और छत्तीसगढ़िया गहने गले मे कटली मोहर, कान में खुटी, हाथ और भुजा में नागमोरी बहुटा, पहुंची और कलाई में आईठी, चुरि, माथे पर बिंदी लगाकर छत्तीसगढ़ महतारी के प्रति अपनी अपार श्रद्धा और प्रेम को व्यक्त करते हुए अपनी संस्कृति को सहेजने का सन्देश पूरी दुनिया को दिया। उन्होंने छत्तीसगढ़ी लोकगीत मउंहा झरे रे मउंहा झरे रे..डोंगरी के तीर, लगे हे साल छींद, लाली परसा बन म फुल और लोक नृत्य करते हुए छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति की छटा से अमेरिका को परिचय कराया।

गौरतलब है कि शिकागो में भारतीय समुदाय द्वारा अपने अपने राज्य और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें अलग-अलग राज्यों की झाकियां आकर्षण का केंद्र बिंदू थी। भारत के 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अमेरिका से  भारत की अमूल्य संस्कृति को पूरी दुनिया तक पहुंचाया जा रहा है ।NACHA के कार्यकारी अध्यक्ष गणेश कर ने बताया कि छत्तीसगढ़ के लोग सात समंदर पार रह रहे हैं, लेकिन उनका दिल अपने मातृभूमि के लिए धड़कता है। रोड शो को सफल बनाने के लिए सभी सदस्यों के कड़ी मेहनत की है। नाचा पिछले 4 वर्षों से उत्तरी अमेरिका में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व कर रहा है। इसी कड़ी में भारतीय समुदाय द्वारा 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अगस्त के महीने भर राष्ट्रीय भक्ति से ओतप्रोत इवेंट आयोजित किये जा रहे हैं।

VIDEO
 
और भी

अंबिकापुर सहित अन्य क्षेत्र का दौरा करेंगे नगरीय प्रशासन मंत्री

रायपुर :- नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री शिवकुमार डहरिया 11 से 15 अगस्त तक अपने प्रभार जिला सूरजपुर, बलरामपुर और अंबिकापुर जिला के प्रवास पर रहेंगे। विशेष सहायक राजेश पात्रे द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार मंत्री डहरिया 11 अगस्त को दोपहर 12 बजे रायपुर से कार द्वारा बैकुण्ठपुर के लिए प्रस्थान कर शाम 5 बजे बैकुण्ठपुर पहुचेंगे। यहा रात्रि विश्राम के पश्चात 12 अगस्त को बैकुण्ठपुर में प्रातः 10 बजे स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे पूर्वान्ह 11.30 बजे बैकुण्ठपुर से सूरजपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। मंत्री डहरिया दोपहर 12 बजे सर्किट हाउस सूरजपुर पहुचेंगे। 

दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक सर्किट हाउस में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं जनसामान्य से भेंट के पश्चात शाम 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेंगे। मंत्री डहरिया 13 अगस्त को प्रातः 10 बजे सूरजपुर से बलरामपुर के लिए प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे सर्किट हाउस बलरामपुर पहुचेंगे। यहा वे दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक स्थानीय जनप्रतिनिधियों और जनसामान्य से मुलाकात करने के पश्चात शाम 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेंगे और रात्रि विश्राम बलरामपुर में करेंगे। मंत्री डहरिया 14 अगस्त को प्रातः 10 बजे बलरामपुर से अंबिकापुर के लिए प्रस्थान करेंगे और दोपहर 12 बजे सर्किट हाउस अंबिकापुर पहुचेंगे। यहा वे दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक स्थानीय जनप्रतिनिधियों और जनसामान्य से मुलाकात के पश्चात शाम 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेंगे और रात्रि विश्राम अंबिकापुर में करेंगे।

 

और भी

नीरज यादव बने भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला कोषाध्यक्ष

छत्तीसगढ़/ राजनांदगाँव :- भारतीय जनता युवा मोर्चा की बहुप्रतीक्षित जिला कार्यकारिणी की घोषणा बुधवार को हुई। जिलाध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह ने छुरिया क्षेत्र के ग्राम मातेखेड़ा के निवासी नीरज यादव को अपनी टीम में कोषाध्यक्ष जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है।नीरज यादव को यह जिम्मेदारी मिलने से छुरिया,कुमर्दा,अम्बागढ़ चौकी क्षेत्र सहित राजनांदगाँव जिले में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है। सुदूर अंचल के छोटे से गाँव मातेखेड़ा के युवा नीरज यादव को संगठन में इतनी बड़ी जिम्मेदारी दिया जाना क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि है। 

यह पहला मौका है जब छुरिया क्षेत्र के युवा नेता को कोषाध्यक्ष जैसी महत्वपूर्ण जवाबदारी मिली है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़कर नीरज यादव ने अपने राजनीतिक पारी की शुरुवात की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में जिला संयोजक के पद पर रहते हुए उन्होंने जिले के छात्रों के हितों के लिए संघर्ष किया। वर्ष 2016 में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने जिले में नीरज यादव को जिला प्रशिक्षण प्रमुख बनाकर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण की जवाबदारी सौंपी। इसके पूर्व नीरज यादव भाजपा मंडल छुरिया में मंत्री पद का निर्वहन भी कर चुके है । आज संगठन द्वारा कोषाध्यक्ष का पद मिलने पर नीरज यादव को लगातार बधाई संदेश देने का दौर जारी है।उनकी नियुक्ति पर भाजपा मंडल छुरिया,कुमर्दा, चौकी के सभी कार्यकर्ताओं नेताओं ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। 

मूलतः किसान परिवार से नाता रखने वाले नीरज यादव लगातार क्षेत्र के छात्रों,युवाओं एवं किसानों की आवाज बनकर उभरे है। कम उम्र में राजनीतिक सक्रियता एवं अपने मिलनसार, कुशल व्यवहार की वजह से उन्हें यह पद मिला है। संगठन में नई जिम्मेदारी मिलने पर नीरज यादव ने भारतीय जनता पार्टी के जिला एवं प्रदेश संगठन के सभी पदाधिकारियों नेताओं के प्रति आभार जताया है एवं पार्टी द्वारा किये गए विश्वास पर खरा उतरने की बात कही है। नीरज यादव वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनाने के लिए कृत संकल्पित है। नीरज यादव का मानना है कि देश के युवाओं के बिना देश का विकास संभव नहीं है, राजनीति में युवाओं की भागीदारी से ही हमारा देश विकास की गाथा गढ़ पायेगा

 

और भी

बलरामपुर जिला चिकित्सालय को मिली महिला प्रसूति रोग विशेषज्ञ की सौगात

सूरज गुप्ता / बलरामपुर :- जिला चिकित्सालय में पूर्व में विशेषज्ञ डॉक्टरों की काफी कमी थी। छत्तीसगढ़ शासन एवं जिला प्रशासन प्रयास के साथ-साथ धीरे-धीरे विशेषज्ञ डॉक्टरों की भी पद स्थापना की गई ।लेकिन स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर की कमी जिला चिकित्सालय जूझ रहा था। जिला हॉस्पिटल को डॉ रश्मि तिवारी महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ की पदस्थापना से महिला डॉक्टर की भी कमी की पूर्ति हो गई। डॉ रश्मि तिवारी पहले दिन ही सिजेरियन के माध्यम से सफल डिलीवरी कराई। जहां स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डॉ रश्मि तिवारी को सफल ऑपरेशन की भी बधाई दी। आपको बता दें कि डॉ रश्मि तिवारी बलरामपुर जिला चिकित्सालय में पदस्थ अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राजीव तिवारी की धर्मपत्नी है। डॉक्टर रश्मि तिवारी छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर से महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ की पढ़ाई पूण की है। डॉ रश्मि तिवारी के जॉइनिंग के बाद से जिले वासियों में एक नई उम्मीद जगी है कि अब उन्हें सिजेरियन डिलीवरी के लिए कहीं और जाना नहीं पड़ेगा पूर्व में सिजेरियन डिलीवरी के लिए लोगों को सैकड़ों किलोमीटर तक का सफर तय करना पड़ता था। जिसकी वजह से गर्भवती महिलाएं एवं उनके परिजनों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता था। बलरामपुर जिला चिकित्सालय में नॉर्मल डिलीवरी कराई जाती थी इस बात की चिंता जिले वासियों को काफी सताती थी। डॉ रश्मि तिवारी के जॉइनिंग के बाद लोगों में एक नई उम्मीद जगी है। जॉइनिंग के पहले दिन ही सिजेरियन डिलीवरी कराने की जानकारी लगते ही स्वास्थ्य अमले में खुशी की लहर दौड़ गई और स्वास्थ्य विभाग सिजेरियन की टीम ने डॉक्टर को बधाई दी।

और भी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने झारखण्ड के सीएम सोरेन को फोन कर दी जन्मदिन की बधाई

रायपुर :-  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को फोन कर उन्हें जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दी।  बघेल ने सोरेन से बातचीत कर उनका हालचाल जाना और उन्हें स्वस्थ्य, सुदीर्घ और खुशहाल जीवन के लिए शुभकामनाएं दी।

और भी

युवा कांग्रेस स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यकर्ताओं ने लिया पार्टी को मजबूत बनाने का दृढ़ संकल्प

रायपुर :- आज युवा कांग्रेस स्थापना दिवस के अवसर पर राजीव भवन रायपुर में प्रदेश अध्यक्ष कोको पार्ढी के नेतृत्व में किया गया एवं भारतीय युवा कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए एवं भारत को नई ऊंचाइयों में पहुंचाने के लिए दृढ़ संकल्प लिया । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस नेता विपुल चौबे, मयंक पांडे, राज तिवारी, मिथिलेश यादव, ऋषभ चंद्राकर, मेहुल नायडू, यश मिश्रा, अंशुल सोनी, आर्यन जैन एवं अन्य मौजूद थे।

और भी

प्रेम के अटूट रिश्तों की कहानी छत्तीसगढ़ी फिल्म "मै वादा निभाहूं "

रायपुर:-  छत्तीसगढ़ी सिनेमा के नवोदित निर्देशक याकूब खान अपनी एक फिल्म लेकर आ रहे हैं। फिल्म का नाम “मैं वादा निभाहूं” रखा गया हैं। जिसे बी आर चवरे और सुषमा चवरे मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। वहीं फिल्म में संदीप त्रिपाठी के अलावा अनुध्या चौधरी,अमित चक्रवती प्रतिभा चौहान और लीना ठाकुर जैसे कलाकार नजर आएंगे। काफी लम्बे अंतराल के बाद छत्तीगढ़िया दर्शको को पारिवारिक फिल्म  देखने का.अवसर स्थानीय श्याम सिनेमा  १३.अगस्त से देखने मिलेगा ।  फिल्म के निर्दशक याकूब खान ने बताया  कहानी छत्तीसगढ़ी सिनेमा के रेगुलर फिल्म कि कहानियों से बिल्कुल अलग होगी। मैं वादा निभाहूं के हर एक सीन के एक - एक किरदार को काफी स्टडी करके लिखा गया हैं। फिल्म के गाने से लेकर सारे डॉयलॉग्स छत्तीसगढ़ी रहन सहन के आस पास बुनी हुई है। जो दर्शको को काफी ज्यादा पसंद आएगी। फिल्म को साउथ की फिल्मो कि तरह फिल्माया गया हैं। इसके एक्शन सीक्वेंश कुछ  अलग डिफरेंट दिखाई देगा । कहानी में प्रेमी प्रेमिका के अलावा भाई बहन के प्यार को केंद्र में ऱखा गया हैं। बाकी मै वादा निभाहूं फिल्म के ट्रेलर को दर्शक काफी ज्यादा प्यार दे रहे है  फिल्म में एक बेहद सुरील राखी सांग भी हैं जो दर्शको को रिझाने में जरुर कामयाब होगी। 


फिल्म के डायरेक्टर याकूब खान ने कहा मै वादा वादा निभाहूं फिल्म पूरी तरह छत्तीसगढ़ी कला संस्कृति को बढ़ावा देगी |वहीं फिल्म के अभिनेता संदीप त्रिपाठी एवं  अमित चक्रवर्ती ने बताया मै वादा निभाहूं फिल्म पूरी  तरह से छत्तीसगढ़ी कला संस्कृति को प्रमोट करेगी। फिल्म में रामे रामे... नाम से एक लोक संगीत भी है। साथ ही प्रदेश के प्रसिद्ध पंथी नृत्य कि अनूठी झलक भी आपको हमारी फिल्म में देखने को मिलेगी।गीत सगीत सलाम ईरानी .कैमरा के कमल दिखाया जीतेन्द्र भारदवाज  इंद्रसेन ने .गीतों में स्वर दिया है विवेक शर्मा .हिरेश सिन्हा दीपशिखा समीर खान तारा साहू .देवकी पांडेय ने बखूबी निभाया है ...
और भी

गढ़वा बाजा-गेड़ी चढ़ शहर कांग्रेस कमेटी मनाईस हरेली तिहार,CM के लोकवाणी सुन...पढ़े पूरी खबर,झूठा-सच

 झूठा-सच@रायपुर। शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने गोकुल नगर स्थित गोठान में लोकवाणी पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के छत्तीसगढ़ के पहले त्यौहार हरेली के अवसर पर प्रदेशवासियों को दी गई बधाई सन्देश को सुना साथ ही हरेली त्यौहार को छत्तीसगढ़ की लोक परंपरा के अनुसार लोक वाद्य यंत्र गढ़वा बाजा की धुन पर नाचकर और पारम्परिक खेल भौंरा,बाटी,और गेड़ी चढ़कर हरेली त्यौहार को मनाया। वही इस दिन परंपरा के अनुसार घर-घर जाकर नीम पत्ती लगाकर बधाई दी। इस अवसर पर शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे,नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे , जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ब्रम्हा सोनकर सहित कन्हैया अग्रवाल ,सुमित दास,सुन्दर जोगी,दाऊलाल साहू ,अशोक ठाकुर ,सुनील माधव साहू सचिन शर्मा सुनीता शर्मा ,निशा देवेंद्र यादव ,बंशी कनौजे,चन्द्रहास निर्मलकर ,मनोज पाल ,रवि ग्वालानी ,संध्या चक्रधर,रानी वर्मा ,पुष्पराज बैध ,राजेश ठाकुर ,श्रीनिवास जयशंकर तिवारी ,दिनेश ठाकुर ,केदु यादव मौजुद रहे.   

 

 

 

 

और भी

VIDEO : छत्तीसगढ़ पर है हीरे तस्करों की बुरी नजर...कौशिक,पढ़े पूरी खबर झूठा-सच

  •  प्रदेश में बढ़ी हीरो की तस्करी,पुलिस नाकाम 

झूठा-सच@रायपुर :- नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रदेश में गरियाबंद जिले में हो रहे लगातार हीरे की तस्करी पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसा कोई दिन नही होता की प्रदेश में हीरे से  तस्करी के मामले सामने नहीं आता हो। कार्रवाई तो केवल कागजी दिखावे के लिये ही हो रहे हैं। हीरे की  तस्करी ना जाने किस स्तर पर हो रही होगी, यह पुलिस के अलवा किसी को पता नहीं है। उन्होंने कहा कि गरियाबंद जिले से हीरा खदान में हर साल हीरे की एक से दो करोड़ रूपये तक तस्करी के मामले दर्ज कर रही है। इससे प्रतीत होता है कि कहीं उस इलाके में हीरे की तस्करी करने वाले संगठित गिरोह काम कर रहा है। जिसे पुलिस रोकने पूरी तरह से नाकाम है। जब नेशनल हाईव पर करीब 32 नग हीरे के साथ तस्कर गिरफ्तार होते है तो इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उस इलाके में तस्कर किस तरह से सक्रिय होंगे। उन्होंने कहा कि चार मई को पचास लाख के करीब 440 नग हीरे के दो तस्कर व 26 जुलाई को करीब 204 नग 22 लाख के हीरे के साथ तस्करों को गिरफ्तार करने का दावा पुलिस करती है। वहीं मार्च के माह में करीब 12 नग हीरे करीब ढ़ाई लाख रूपये मुल्य के साथ गिरफ्तार होते है। पुलिस रिकार्ड के मुताबिक करीब 171 नग हीरे 25 लाख के मूल्य की पुलिस ने बरामद करने का दावा किया है।  

नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि पायलीखंड, मैनपुर, देवभोग इलाके के हीरा खादानों में जिस तरह से अवैध खुदाई व तस्करी हो रही है उस पर अंकुश लगाने में पुलिस पूरी तरह से नाकाम है, इस इलाके में पुलिस केवल कागजी कर्रवाई करते कुछ तस्करों को गिरफ्तार करने का दावा करती है। पुलिस ने एक साल में करीब 15 सौ से अधिक नग हीरे  तस्करों से बरामद करने की बात भी कह रही है। उन्होंने कहा कि बीते एक साल में करीब 573 नग हीरा जिसकी कीमत लगभग 75 लाख रुपये हैं बरामद किया है। इससे साफ होता है कि इलाके में अंर्तराज्यीय गिरोह से सक्रिय है जो पुलिस को चकमा देकर हीरे की तस्करी में लगे हैं। वहीं खनिज विभाग का दावा है कि 1 जनवरी 2020 से 30 अप्रैल 2021 तक करीब 2200 नग हीरे तस्करों से बरामद किये हैं। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि इस इलाके में हीरा तस्करी को रोकने के लिये पुलिस ने  करीब 10 टीमों का गठन भी किया है । उसके बाद भी बैखौफ हीरे की तस्करी लगातार हो रही है जो कई सवालों को जन्म देता है कि तस्करी में किसी और का हाथ तो नहीं है, केवल पुलिस दिखावे के लिये मात्र कुछ लोगों पर कार्रवाई कर अपने कार्यों से मुक्त होना चाहती है।
 
 
 

 

   
और भी

छ.ग प्रथम महिला सांसद रही मिनीमाता की स्मृति पर सम्मान समारोह 11...पढ़े पूरी खबर, झूठा-सच

 झूठा-सच /रायपुर :-  छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद और सतनामी समाज की गुरुमाता रही स्व. मिनीमाता की 49वी पुण्यतिथि 11 अगस्त को स्मृति दिवस के रूप में मनाई जाएगी. इस अवसर पर समाज की ओर से मुख्य आयोजन न्यू राजेंद्र नगर स्थित गुरु घासीदास संस्कृति भवन में होगा .कार्यक्रम आयोजन समिति गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के अध्यक्ष केपी खंडे और प्रवक्ता चेतन चंदेल ने बताया कि तय कार्यक्रम के अनुसार सुबह 9 बजे पंडरी बस स्टैंड स्थित मिनीमाता की आदमकद प्रतिमा स्थल पर पुष्पांजलि सभा होगी.कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होंगे .     

और भी

राजधानी : आकाशवाणी पर बदनाम हुए महापौर, पढ़े पूरी खबर...! झूठा -सच

  •  सोशल मीडिया के माध्यम से धार्मिक सौहाद्र बिगाड़ने वाले असमाजिक तत्वों के खिलाफ़ शिकायत 
  •  रायपुर महापौर एजाज़ ढेबर के नाम पर अफवाह फ़ैलाने का है आरोप 
झूठा-सच /रायपुर :- कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा राजधानी रायपुर के महापौर एजाज़ ढेबर के नाम पर अफवाह फ़ैलाने और धार्मिक सौहाद्र बिगाड़ने को लेकर लिखित शिकायत रायपुर पुलिस अधीक्षक से की गई है।बता दे कि मिली  जानकारी के अनुसार, सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'व्हाट्सअप' में "हिन्दू भाई" नाम का एक ग्रुप बनाया गया है जिसमें एक व्यक्ति जिसका नाम गोविन्द चौधरी दर्ज है उनके द्वारा ग्रुप में एक मैसेज भेजा गया जिसमें उन्होंने लिखा है कि "आकाशवाणी काली मंदिर के पीछे रायपुर का ऑफिस नया रायपुर शिफ्ट हो रहा है. रायपुर महापौर ढेबर ने बैरन बैरन बाजार के तरफ सरकारी जमीन लगभग 20 हजार स्क्वायर फीट मस्जिद के नाम अलॉट करवा दिया या करवा रहे है. इसे कन्फर्म कर इस कृत्य को रोका जाना जरूरी है. हिन्दू एकजुट हो, जो भी हो मस्जिद नही बनने देना है."



इस बेबुनियाद एवं धार्मिक उन्माद की मंशा से फैलाए जा रहे अफवाह के खिलाफ़ महापौर एजाज़ ढेबर के समर्थक और गुरूघासी दास ब्लाक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सैय्यद उमैर ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है और आरोपियों के खिलाफ़ कार्यवाही की मांग की है जिससे भविष्य में किसी भी प्रकार के धार्मिक उन्माद को रोका जा सके।


 

और भी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पीएनबी के कार्यपालक निदेशक ने की मुलाकात

रायपुर :- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में पूर्व विधायक  वर्ल्यानी के साथ पंजाब नेशनल बैंक के कार्यपालक निदेशक स्वरूप साहा, छत्तीसगढ़ अंचल प्रमुख  व्ही.श्रीनिवास, मंडल प्रमुख  मनमोहन लाल चांदना ने सौजन्य मुलाकात की। कार्यपालक निदेशक साहा ने छत्तीसगढ़ में पंजाब नेशनल बैंक की कार्यप्रणाली और सामाजिक सरोकार को लेकर किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी

और भी

सीएम भूपेश बघेल से पर्वतारोही नैना धाकड़ ने की मुलाकात

रायपुर :- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ की युवा पर्वतारोही नैना धाकड़ ने मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को माउंड एवरेस्ट एवं माउंट लौहत्से फतह के संबंध में जानकारी दी। नैना धाकड़ ने बताया कि माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई 8848.86 मीटर एवं माउंट लौहत्से की ऊंचाई 8516 मीटर है। इन दोनों चोटियों को फतह करने के बाद वहां उन्होंने देश का झण्डा फहराने के साथ ही ‘आमचो बस्तर’ का लोगों लगाया। नैना धाकड़ ने मुख्यमंत्री को दोनों चोटियों की चढ़ाई और वहां के दृश्य का वीडियो क्लिप भी दिखाया। मुख्यमंत्री ने  नैना धाकड़ को एवरेस्ट फतह करने पर बधाई और शुभकामनाएं दी और कहा कि आपने छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ाया है।

और भी

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से की मुलाकात

रायपुर :- केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत एक दिवसीय प्रवास के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ राज्य के विकास की योजनाओं पर विस्तृत करते हुए जानकारी ली मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में लागू विकास योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि राज्य सरकार की नरवा घुरवा बड़ी की योजना से मै काफी प्रभावित हुआ और मुझे गर्व है कि छत्तीसगढ़ की सरकार वाटर रिसोर्स पर अच्छा काम  कर रही हैं | 

और भी

राजधानी रायपुर में मोहर्रम के त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक आज

 रायपुर ब्रेकिंग -  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मोहर्रम के त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक आज। बैठक में कलेक्टर सहित रायपुर SP होंगे शामिल ।   मुहर्रम त्यौहार को लेकर जारी की जाएगी गाइडलाइन । रायपुर के रेड क्रॉस भवन में 3:00 बजे होगी बैठक | 

 


और भी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आरक्षक नेताम की बहादुरी की प्रशंसा, घायल आरक्षक से दूरभाष पर बात की...

रायपुर :-  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राजधानी रायपुर के गोलबाजार थाना के अंतर्गत निगरानीशुदा बदमाशों की धर-पकड़ के दौरान घायल हुए आरक्षक  कुलदीप नेताम से दूरभाष पर चर्चा कर उनका कुशलक्षेम जाना। मुख्यमंत्री ने आरक्षक  नेताम को साहस के साथ बदमाशों का मुकाबला करने के लिए उनकी बहादुरी की प्रशंसा की और उनका हौसला बढ़ाया।


गौरतलब है कि आज रायपुर के गोलबाजार इलाके में निगरानीशुदा दो बदमाशों ने धर-पकड़ के दौरान आरक्षक  नेताम को चाकू मारकर घायल कर दिया था। घायल होने के बावजूद आरक्षक नेताम ने बहादुरी और कर्तव्य परायणता का परिचय देते हुए दोनों बदमाशों को अकेले दबोचकर थाना लाया गया। गोलबाजार थाना में इन दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 

और भी

ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार हाथकरघा एवं हस्तशिल्प प्रदर्शनी का करेंगे शुभारंभ

  •  राष्ट्रीय हाथकरघा दिवस पर 9 दिवसीय प्रदर्शनी का होगा आयोजन  
  • आकर्षण का केन्द्र होगी 7 अगस्त से 15 अगस्त तक आयोजित होने वाली प्रदर्शनी 
  • छत्तीसगढ़ के विभिन्न हाथकरघा वस्त्रों और शिल्पकला की बिखरेंगी छटा 
रायपुर :-  लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार छत्तीसगढ़ हाट परिसर पण्डरी रायपुर में राष्ट्रीय हाथकरघा दिवस पर 7 अगस्त को दोपहर 3 बजे  आयोजित होने वाले 9 दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे। यह प्रदर्शनी 15 अगस्त तक सुबह 11 बजे से  रात्रि 9 बजे तक आम लोगों के लिए खुली रहेगी। प्रदर्शनी के शुभारंभ अवसर पर संसदीय सचिव  अंबिका सिंहदेव, छत्तीसगढ़ राज्य गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष  कुलदीप जुनेजा, छत्तीसगढ़ खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष  राजेन्द्र तिवारी, छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष  चंदन कश्यप, छत्तीसगढ़ राज्य हाथकरघा विकास एवं विपणन संघ के अध्यक्ष  मोतीलाल देवांगन सहित छत्तीसगढ़ माटीकला बोर्ड के अध्यक्ष  बालम चक्रधारी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

संचालक ग्रामोद्योग सुधाकर खलखो ने बताया कि सातवें राष्ट्रीय हाथकरघा दिवस के अवसर पर 9 दिवसीय हाथकरघा एवं हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी में राज्य के 18 बुनकर समितियों, 20 हस्तशिल्प कारीगरों, खादी एवं ग्रामोद्योग और माटीकला शिल्पकारों के 5-5 तथा रेशम वस्त्र और धागाकरण के दो स्टॉल सहित कुल 50 स्टॉल लगाए जाएंगे। प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ राज्य का हस्तशिल्प ढोकरा, लौह शिल्प, काष्ठ शिल्प, बांस शिल्प, गोदना शिल्प, शीसल शिल्प, टेराकोटा शिल्प, भित्ती चित्र, पत्थर शिल्प, कौंड़ी शिल्प, तूम्बा शिल्प, कशीदाकारी और पारम्परिक वस्त्र सहित विविध शिल्प इत्यादि एवं हाथकरघा वस्त्रों में कोसा सिल्क, टसर सिल्क, कॉटन के ड्रेस मटेरियल, साड़ियाँ, टुपट्टे, चादर, बेडशीट तथा खादी वस्त्रों और ग्रामोद्योग द्वारा निर्मित सामग्रियों का विक्रय भी प्रदर्शनी में मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहेंगे। प्रदर्शनी में राजधानी वासियों के लिए त्योहारों के मौसम में उनके पसंद के अनुरूप गृह उपयोगी और साज-सज्जा की आकर्षक सामग्रियां और हाथकरघा वस्त्रों तथा हस्तशिल्प की वस्तुएं वाजिब दामों पर बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे। इस आयोजन के दौरान राज्य शासन द्वारा जारी  कोरोना गाइडलाइन का विशेष रूप से पालन किया जाना है।
और भी

दिवगंत शासकीय सेवको को मिली रही है अनुकम्पा

कोण्डागांव : - अधोसंरचनाओ के उत्तरोत्तर विकास और राज्य के आवश्यकता अनुरूप जनकल्याणकारी योजनाओं के बीच संवेदनशील से क्रियान्वित किया जाने वाला निर्णय एक लोक कल्याणकारी स्वरूप की स्थापना का प्रमुख कारक होता है। राज्य शासन द्वारा असमय काल कवलित होेने वाले शासकीय कर्मचारियों के शोकाकुल परिवारो के आश्रितो को मृत शासकीय सेवक के स्थान पर अनुकम्पा नियुक्ति देने के निर्णय ने शासन के मानवीय दृष्टिकोण की भावना को निश्चय ही सार्थक किया है। 


गौरतलब किया है कि शासन द्वारा तृतीय श्रेणी के पदो पर अनुकम्पा नियुक्ति देने हेतु 10 प्रतिशत सीमाबंधन प्रावधानो को शिथिल किया गया है इस निर्णय से ना केवल महामारी में असामयिक दिवगंत होने वाले शासकीय कर्मियों के परिवारो को तत्काल राहत पंहुचाया है बल्कि वर्षो से लंबित अनुकम्पा प्रकरणो के त्वरित निराकरण मे मदद मिली है। कुल मिलाकर भरण-पोषण की दुःशचिन्तता झेल रहे संतप्त परिवार के लिए यह राहत भरा फैसला काफी हद तक उनके दुखो की भरपाई कर सका है।
 
जिले के फरसगांव निवासी कौशिल्या नाग भी उन्ही महिलाओ से है जिन्हे अनुकम्पा नियुक्ति के तहत् शासकीय नौकरी में अवसर दिया गया है। बी.ए. स्नातक प्राप्त कौशल्या बताती है कि शासकीय हाई स्कूल फरसगांव में सहायक शिक्षक वर्ग 2 मे पदस्थ उनके पति  प्रभुलाल नाग की इसी वर्ष 12 जनवरी 2021 को एक सड़क दुर्घटना मे मृत्यु हो गई थी। जाहिर है पति का अचानक मृत्यु होना कौशल्या नाग के लिए एक बड़ा आघात था क्योंकि अब स्वयं के साथ-साथ उनके दो बच्चे जिनमें से एक चन्द्रप्रकाश नाग 10वीं और दूसरा खिलेश्वर नाग 8वीं मे अध्ययनरत है उनसबकी जिम्मेदारी उनपर आन पड़ी थी। इस कठोर मानसिक विपदा के बीच शासन के अनुकम्पा नियुक्ति देने के नये प्रावधानो में उन्हे इन मुश्किल क्षणों से उबारा और बीईओ के माध्यम से उन्होने अनुकम्पा नियुक्ति संबंधित आवेदन जिला शिक्षा विभाग कार्यालय में प्रस्तुत किया और त्वरित कार्यवाही के चलते उन्हे तत्काल सहायक ग्रेड 03 के पद पर पीपरा बहीगांव में पद स्थापना मिली। 

अपने जीवन को फिर से संवारने के लिए शासन के इस संवेदनशील निर्णय के प्रति आभार जताते हुए उनका कहना है कि पति के न रहने से उनकी कमी तो सदैव खलेगी ही परंतु अनुकम्पा नियुक्ति की बदौलत उनके जीविकोपार्जन एवं बच्चो का भविष्य सुरक्षित हुआ है। वे मानती है कि एक गृहिणी से नौकरी पेशा महिला बनना एक चुनौती तो है और शासन द्वारा दिये गये इस अवसर पर वह इसमें भी पूरी तरह खरा उतरने का प्रयास करेंगी। यह कहना जरूरी होगा कि शासन की इस पहल ने  कौशल्या नाग जैसी अनेक महिलाओं एवं युवाओं को अपने घर के मुखिया के असमय देहावसान के बाद भी नये सिरे से जीवन की शुरूवात करने की आस जगाई है। सामाजिक सरोकार से जुड़े इस पहल को इसलिए भी सराहा जाना चाहिए क्योंकि अनुकम्पा नियुक्ति के प्रावधान एवं नियम इससे पहले के वर्षो में इतने सरल कभी नही थे और तो और अनेक वर्षो से लंबित प्रकरणो के निराकरण की बाट जोहते परिवारों के लिए यह निर्णय एक सुखद संदेश लाया है। कोई आश्चर्य नही कि शासन की इस संवेदनशील निर्णय की सर्वत्र सराहना की जा रही है। ज्ञात हो कि शासन के निर्णय के पश्चात अब तक जिले में शिक्षा विभाग द्वारा अनुकम्पा नियुक्ति के 34 प्रकरणो का निराकरण कर आश्रितो को शासकीय नियुक्तियां दी गई है।

 

और भी