धान का कटोरा

स्कूली बच्चे मिले कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

छत्तीसगढ़:-  सूरजपुर जिले से सामने आई है. लगातार दूसरे दिने यहां स्कूली बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाये गए है. जानकारी के मुताबिक, प्रतापपुर ब्लॉक के शासकीय माध्यमिक स्कूल केरता में 8वीं कक्षा के 6 छात्र कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. मंगलवार को भी तीन छात्र कोरोना संक्रमित मिले थे. बीते दो दिनों में 9 छात्र कोरोना के चपेट में आ चुके हैं. बता दें कि प्रतापपुर ब्लॉक के पंछीडाड़ स्कूल में मंगलवार को 12वीं के 2 छात्राएं और 10वीं के एक छात्र कोरोना संक्रमित मिले थे, स्कूल खुलते ही छात्र-छात्राएं कोविड पॉजेटिव पाए जाने से अभिभावक सहमे हुए हैं

 

 

 

 

 

और भी

रूंगटा कॉलेज के तीन छात्र गिरफ्तार, किराए के मकान में चल रहा था लाखों का हाईटेक क्रिकेट सट्टा

छत्तीसगढ़/दुर्ग :-  दुर्ग पुलिस ने सटोरियों पर कार्रवाई करते हुये हाईटेक तरीके से चल रहे क्रिकेट सटटे का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने तीन युवको के पास से साढ़े आठ लाख से ज्यादा की सट्टा-पट्टी भी बरामद की है। पकड़े गये तीनों युवक रूंगटा काॅलेज के छात्र बताए जा रहे है। दरअसल 1 अगस्त को दुर्ग पुलिस को सूचना मिली थी कि, स्मृति नगर क्षेत्र के एक मकान में हाईटेक तरीके से क्रिकेट सट्टा खिलाया जा रहा है। मुखबिर से मिली सूचना के बाद एसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर एडिशनल एसपी संजय ध्रुव के नेतत्व में पुलिस की टीम ने स्मिृति नगर मकान में छापामार कार्रवाई करते हुये तीन युवकों को पकड़ा गया। तीनों युवकों के कब्जे से लैपटाप, दो रजिस्टर, चार नग मोबाइल, जिओ वाईफाई सहित पेटीएम एप पर किये गये लाखो के लेनदेन की जानकारी मिली है। 

आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि, टेलीग्राम एप के माध्यम से 14 हजार लोगों को जोड़कर उन्हें क्रिकेट सट्टे के लिए आईडी मुहैया कराई जाती थी। ये पूरा खेल एक किराए के मकान में ऑनलाइन ही चलाया जा रहा था। साथ ही पैसों के लेनदेन भी पेटीएम सहित अन्य ऑनलाइन एप के माध्यम से किये जा रहे थे। पकड़े गये युवकों में अश्विनी कुमार पांडे 24 वर्ष सिवान बिहार, तेजस पांडे 23 वर्ष साकेत नगर कोरबा, अतुल पटेल ग्राम काशीडीह जांजगीर चांपा का रहने वाला है। गिरफ्तार तीनों युवक दुर्ग के रूंगटा काॅलेज के स्टूडेंट भी है।

 

 

 

और भी

हीरा तस्करी करने ग्राहक की तलाश कर रहे दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार , 12 हीरे जब्त

 धमतरी :-  हीरा तस्करी करने ग्राहक की तलाश कर रहे दो युवकों को पुलिस ने रंगेहाथ पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से 12 हीरे जब्त किए गए। मामला बोराई थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया कि मंगलवार को थाना बोराई पुलिस ने दो व्यक्ति को हीरे के साथ पकड़ा, जो ग्राहक ढूंढते हुए मैनपुर से बनियाडीह की तरफ आ रहे थे। पुलिस ने टीम गठित कर यह कार्रवाई की। आरोपियों के कब्जे से 12 हीरे जब्त किए। आरोपियों को गिरफ्तार कर धारा 41(1+4) 379 के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों का नाम ईशु शर्मा उम्र 29 वर्ष निवासी गरियाबंद और डगेंद्र नेताम उम्र 26 वर्ष निवासी धमतरी है। 

 

 

 

 

और भी

औद्योगिक क्षेत्र में 18 हजार 165 करोड़ रूपए के पूंजी निवेश से बदलेगी राज्य की तस्वीर

 रायपुर:-  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर राज्य सरकार द्वारा औद्योगिक विकास को गति देने के लिए किए गए दूरगामी निर्णय का ही परिणाम है कि पिछले ढाई सालों में औद्योगिक क्षेत्र में एक हजार 351 उद्योगों में कुल 18 हजार 165 करोड़ 30 लाख रूपए से अधिक का पूंजी निवेश हुआ है। इससे 26 हजार 493 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार उपलब्ध होने के साथ ही राज्य के औद्योगिक विकास में तेजी आएगी।


राज्य में नवीन औद्योगिक नीति 2019 से 2024 तक लागू की गई है। वाणिज्य एवं उद्योग विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में जनवरी 2019 से मई 2021 तक 510 सूक्ष्म उद्योगों में 218 करोड़ 13 लाख रूपए से अधिक का पंूजी निवेश हुआ है, जिससे राज्य के 3 हजार 745 युवाओं को रोजगार मिलेगा। इसी प्रकार 765 लघु उद्योगों में एक हजार 510 करोड़ 37 लाख रूपए के पूंजी निवेश से 9 हजार 968 लोगों को रोजगार मिलेगा। मध्यम 50 उद्योगों में 451 करोड़ 18 लाख रूपए के पूंजी निवेश से 3 हजार 139 लोगों को रोजगार मिलेगा। इस तरह 17 वृहद उद्योगों के द्वारा 868 करोड़ 54 लाख रूपए के पूंजी निवेश से एक हजार 960 युवाओं को रोजगार उपलब्ध होगा। 7 मेगा उद्योगों में 2 हजार 885 करोड़ 42 लाख रूपए के पूंजी निवेश से 4 हजार 802 लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा तथा अल्ट्रा मेगा के 2 उद्योगों की स्थापना के लिए 12 हजार 231 करोड़ 63 लाख रूपए से अधिक के पूंजी निवेश से 2 हजार 879 लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा।

गौरतलब है कि राज्य की नई औद्योगिक नीति के अंतर्गत छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा उद्योगों को बिजली दर में रियायत, अनुदान सहायता, एकल विन्डो प्रणाली लागू करने के साथ ही स्थानीय उद्यमियों को प्राथमिकता देने के प्रावधान किए गए है, जिसके चलते राज्य में औद्योगिक विकास का नया वातावरण निर्मित हुआ है और राज्य में उद्योग स्थापना के लिए उद्यमी आकर्षित हो रहे हैं।

 

 

और भी

छत्तीसगढ़: कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगवाने वालों की संख्या एक करोड़ से पार

रायपुर:-  छत्तीसगढ़ में कोरोना से बचाव का पहला टीका लगवाने वालों की संख्या एक करोड़ से पार हो गई है। प्रदेश में 3 अगस्त तक एक करोड़ 11 हजार 363 लोगों को इसका पहला टीका लगाया जा चुका है। कोरोना वैक्सीन की पहली और दूसरी खुराक को मिलाकर अब तक कुल एक करोड़ 24 लाख 13 हजार 724 टीके लगाए गए हैं। प्रदेश के 24 लाख दो हजार 361 नागरिकों को दोनों टीके लग चुके हैं।


राज्य में तीन लाख नौ हजार 334 स्वास्थ्य कर्मियों, तीन लाख 17 हजार 172 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 52 लाख दस हजार 068 और 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 41 लाख 74 हजार 789 नागरिकों को पहला टीका लगाया जा चुका है। वहीं दो लाख 45 हजार 714 स्वास्थ्य कर्मियों, दो लाख 29 हजार 897 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 17 लाख 48 हजार 292 तथा 18 से 44 आयु वर्ग के एक लाख 78 हजार 458 लोगों को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं। प्रदेश में 45 वर्ष से अधिक के 89 प्रतिशत तथा 18 से 44 आयु वर्ग के 31 प्रतिशत नागरिकों को कोरोना से बचाव का पहला टीका लगाया जा चुका है।

 

और भी

सीएम भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की 20वीं कड़ी 8 अगस्त को होगा प्रसारण

रायपुर:- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की 20वीं कड़ी का प्रसारण 8 अगस्त रविवार को होगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लोकवाणी में इस बार आदिवासी अंचलों की अपेक्षाएं और विकास विषय पर प्रदेशवासियों से बातचीत करेंगे। लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्रों, एफ.एम. रेडियो और क्षेत्रीय समाचार चैनलों से सुबह 10.30 से 11 बजे तक होगा

 

 

और भी

पॉवर प्लांट में बड़ा हादसा तीन कर्मचारी घायल, गंभीर हालत में कराया गया भर्ती

छत्तीसगढ़:- कोरबा जिले के दीपका थाना क्षेत्र के रतिजा पॉवर प्लांट में बड़ा हादसा हुआ है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है. इसमें तीन कर्मचारी घायल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक, नुनेरी के रहने वाले मुंशी शिव कुमार सोनी, दीपका बस्ती इलाके के आपरेटर महेंद्र प्रसाद पांडे और दीपका टॉवर मोहल्ले के रहने वाले ट्रेलर चालक जसीम अंसारी घायल हैं. तीनों गंभीर रूप से झुलस गए है.जिला अस्पताल चौकी प्रभारी आर जनार्दन ने बताया कि जिला अस्पताल से मिले मेमो के आधार पर तीनों का बयान लिया गया है. जब लोडर से जलती कोयले समेत राख को ट्रेलर में लोड किया जा रहा था. इस दौरान हैडरा के बैकेट से कोयला और राख नीचे गिरने से घटना घटी है. घटना के बाद घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं हालत गम्भीर होने पर तीनों को निजी अस्पताल रेफर किया गया है. जिला अस्पताल चौकी पुलिस ने दीपका थाना पुलिस को सूचना दे दी है.

 

 

 

 

 

और भी

यात्रियों की मदद के लिए रायपुर एयरपोर्ट में "मे आई हेल्प यू" डेस्क का किया शुभारंभ

रायपुर:-  यात्रियों की मदद के लिए रायपुर एयरपोर्ट में "मे आई हेल्प यू" डेस्क की खोला गया है। एयरपोर्ट निदेशक राकेश रंजन सहाय ने बुधवार को काउंटर का उद्घाटन किया। यह हेल्प डेस्क एयरपोर्ट में प्रस्थान और आगमन गेट के पास शुरू किया गया है। बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर के समय भी रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पर कोरोना से संबंधित जानकारी देने और सुरक्षा के लिए हेल्प डेस्क शुरू किया गया था। महिला चिकित्सा कर्मी को तैनात किया गया था। कोविड से संबंधित लिखित जानकारी का एक बोर्ड भी हेल्प डेस्क में लगाया गया था। यात्रियों को किसी भी तरह की समस्या के लिए भटकना न पड़े इसे देखते हुए एयरपोर्ट में हेल्प डेस्क की शुरुआत की गई है।

और भी

मंत्री शिवकुमार डहरिया ने प्रधानपाठक छबिराम पटेल की नई पुस्तक ज्ञान पुंज का किया विमोचन

रायपुर:-  महासमुंद जिला के विकासखण्ड पिथौरा के अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ठाकुरदिया कला में कार्यरत प्रधानपाठक छबिराम पटेल की नई पुस्तक ज्ञान पुंज का नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉक्टर शिवकुमार डहरिया ने विमोचन किया। इस अवसर पर मंत्री डॉ डहरिया ने पुस्तक के लेखक पटेल को बधाई और शुभकामनाएं भी दी। पुस्तक के विमोचन अवसर पर सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश सचिव श्री गोलू रावल , श्री विजयकुमार अनंत उपस्थित थे।

लेखक छबिराम पटेल ने अपनी इस पुस्तक के बारे में बताया कि यह अंतरराष्ट्रीय मानक स्तर नम्बर आईएसबीएन से युक्त है। इस पुस्तक में 2230 सूक्ति वाक्य अर्थात सुविचार हैं। यह पुस्तक 178 पृष्ठीय पुस्तक नम्या प्रेस दरियागंज दिल्ली से प्रकाशित हुई है। जिसका मूल्य 325 रुपये निर्धारित है। इस पुस्तक की एक बड़ी विशेषता यह है कि इसमें शामिल सभी सूक्ति वाक्य हिंदी वर्णमाला अनुसार व्यवस्थित किया गया है। जो जनमानस के लिए अनोखी पुस्तक साबित होगी।
 

 

 

और भी

राजधानी में नौकरी लगाने के नाम पर 5 लाख 30 हजार रुपए की ठगी

रायपुर:- राजधानी में नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। रेलवे में टीसी और शिक्षाकर्मी की नौकरी लगाने का झांसा देकर एक दंपत्ति से 5 लाख 30 हजार रुपए की ठगी हुई है। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि भिलाई निवासी विशाल कुत्रजवार नाम के व्यक्ति के साथ नौकरी लगाने के नाम पर ठगी हुई है। पीड़ित विशाल कात्रुजवार ने पुरानी बस्ती थाने में नेहा साल्वे के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि रायपुर निवासी आरोपी नेहा साल्वे ने युवक को रेलवे टीसी माइंस विभाग और उनकी पत्नी को शिक्षा विभाग में नौकरी लगवाने का झांसा दिया। उनसे 5 लाख 30 हजार रुपए लिए। पुरानी बस्ती पुलिस ने आरोपी नेहा साल्वे के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

और भी

रायपुर : पत्रकार आर.के.गांधी ने उत्कृष्टता पुरस्कार में प्राप्त 21 हजार रूपए की राशि दी मुख्यमंत्री सहायता कोष में

रायपुर:- पत्रकार आर. के. गांधी द्वारा छत्तीसगढ़ विधानसभा द्वारा संसदीय रिपोर्टिंग के लिए उन्हें उत्कृष्ट इलेक्ट्रानिक मीडिया पत्रकार के रूप में प्राप्त सम्मान राशि 21 हजार रूपए को छत्तीसगढ़ राज्य में कोविड-19 के प्रबंधन के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करायी गयी है।गांधी ने छत्तीसगढ़ राज्य में मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में कोविड-19 के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए उठाए गए कदमों की सराहना की। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 प्रबंधन हेतु लिए गए दूरगामी फैसलों का निश्चित ही अच्छा परिणाम आगे भी देखने को मिलेगा। उन्होंने कोविड-19 से बचाव के इस पुनीत कार्य हेतु विधानसभा उत्कृष्टता अलंकरण समारोह में प्राप्त राशि 21 हजार रूपए मुख्यमंत्री सहायता कोष में प्रदान की है।

 

 

और भी

राज्य सरकार ने विमान सेवा से आने वाले सभी यात्रियों के लिए जारी किया नई गाइडलाइन

रायपुर:- राज्य सरकार ने विमान सेवा से आने वाले सभी यात्रियों के लिए नई गाइडलाइन जारी किया है. आदेशानुसार सरकार ने कोरोना टेस्ट अनिवार्य किया है. बता दें कि कल प्रदेश में 236 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान की गई थी, और 234 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। वही 3 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई है.
 

 

 

 

और भी

सिविल इंजीनियरिंग में निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

रायपुर:-  राज्य शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की एजेंसी छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत स्टेट क्वालिटी मॉनिटर्स के इम्पैनलमेंट के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। इसके लिए कार्यपालन अभियंता या इससे उच्च पद से सेवानिवृत्त सिविल अभियंताओं तथा छत्तीसगढ़ व पड़ोसी राज्यों के इंजीनियरिंग या पॉलिटेक्निक कॉलेज के सेवानिवृत्त प्राध्यापकों (सिविल इंजीनियरिंग) से आवेदन मंगाया गया है। आवेदकों को इन व्यावसायिक योग्यताओं के साथ ही सड़क या पुल या दोनों के निर्माण एवं रखरखाव का अनुभव होना आवश्यक है। आवेदन 13 अगस्त 2021 तक जमा किए जा सकते हैं। आवेदकों को मैदानी अनुभव  से संबंधित दस्तावेज भी आवेदन के साथ संलग्न करने कहा गया है।


इम्पैनलमेंट के लिए पात्रता की शर्तें, स्टेट क्वालिटी मॉनिटर्स के कर्तव्य  और आवेदन पत्र का प्रारूप वेबसाइट www.pmgsy.nic.in  पर 'डीओ एंड एसक्यूएम सलेक्शन एंड परफॉर्मेंस इवेल्यूएशन (DO and SQM selection and performance evaluation)' शीर्षक के तहत देखी जा सकती है। स्टेट क्वालिटी मॉनिटर्स के रूप में कार्य करने के इच्छुक आवेदक निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन मुख्य कार्यपालन अधिकारी, छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण, विकास भवन, सिविल लाइन, रायपुर को 13 अगस्त तक भेज सकते हैं। अभिकरण ने एनआरआईडीए  में नेशनल क्वालिटी मॉनिटर और दूसरे राज्यों में स्टेट क्वालिटी मॉनिटर के रूप में इम्पैनल्ड अधिकारियों तथा 13 अगस्त 2021 को 70 साल की उम्र पूरी कर रहे अधिकारियों को आवेदन नहीं करने कहा है।

 

 

 

 

 

और भी

छत्तीसगढ़ के इस जिले में जहरीली शराब पीने से एक युवक की मौत , मचा हड़कंप

छत्तीसगढ़:- बलौदाबाजार जिले में जहरीली शराब पीने से एक युवक की मौत हो गई है. घटना ग्राम भरसेला का है, जहां सोमवार को जमीन के अंदर से एक ट्रक बीयर की बोलतें निकाली गई थी. जमीन के नीचे मिले बीयर पीने के लिए लोगों की होड़ मच गई. बीयर पीने से कई लोग बीमार पड़ने लग गए. अब उसी एक्सपायरी डेट की बीयर का सेवन करने से ललित यदु उर्फ लालू यादव नाम के युवक की मौत हो गई है.

बताया जा रहा है कि मृतक ललित यदु उर्फ लालू यादव भाटापारा का रहने वाला था. वर्तमान में नयापारा अपनी नानी के घर में रहता था. सोमवार को जमीन से निकालकर एक्सपायरी डेट की बीयर ले गया. उस बीयर को गैतरा में अपने दोस्त के साथ पीया था. बीयर पीने के बाद सभी की हालत बिगड़ने लगी. शराब के सेवन से ललित यदु की मौत हो गई, जबकि एक युवक की हालत नाजुक है. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

 

और भी

सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में नक्सली कमांडर हिड़मा का चचेरा भाई हूंगा को मारा गिराया

सुकमा:- तेलंगाना के कोत्तागुड़म जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि रविवार को हुए मुठभेड़ में नक्सली कमांडर हिड़मा का चचेरा भाई हूंगा मारा गया है। इस मामले की पुष्टि कोत्तागुड़म SP सुनील दत्त ने की है। दरअसल रविवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच तेलंगाना के कोत्तागुड़म मुठभेड़ हुआ था। इस घटना में पुलिस जवानों ने नक्सली कमांडर हिड़मा के चचेरे भाई हूंगा को ढेर कर दिया था। पुलिस को भी इस बात की जानकारी नहीं थी कि मारा गया नक्सली हिड़मा का चचेरा भाई हूंगा है, लेकिन जब दूसरे दिन उसके परिजन शव लेने आए तो इस बात की पुष्टि हुई। बता दें कि हूंगा नक्सलियों के बटालियन नंबर 1 का सदस्य था।

 

 

 

और भी

कोरबा जिले में हुई सर्वाधिक बारिश ,देखे रिकार्ड

रायपुर:- राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक 1 जून 2021 से अब तक राज्य में 588.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 3 अगस्त तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार कोरबा जिले में सर्वाधिक 898.7मिमी और बालोद जिले में सबसे कम 423 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है। 

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा में 492.7 मिमी, सूरजपुर में 699.7 मिमी, बलरामपुर में 660.1 मिमी, जशपुर में 619 मिमी, कोरिया में 587.4 मिमी, रायपुर में 512.7 मिमी, बलौदाबाजार में 623.1 मिमी, गरियाबंद में 511.5 मिमी, महासमुंद में 506.8 मिमी, धमतरी में 493.5 मिमी, बिलासपुर में 644.9 मिमी, मुंगेली में 599.2 मिमी, रायगढ़ में 529.9 मिमी, जांजगीर चांपा में 634 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 654.1 मिमी, दुर्ग में 522.7 मिमी, कबीरधाम में 495.5 मिमी, राजनांदगांव में 444 मिमी, बेमेतरा में 720.6 मिमी, बस्तर में 463.1 मिमी, कोण्डागांव में 552.2 मिमी, कांकेर में 492.3 मिमी, नारायणपुर में 670.6 मिमी, दंतेवाड़ा में 526.7 मिमी, सुकमा में 869.5 और बीजापुर में 629.7 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।

 

और भी

सीएम भूपेश बघेल ने राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त की जयंती पर उन्हें किया नमन

रायपुर:- मुख्यमंत्री ने राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त की जयंती पर उन्हें नमन किया। सीएम भूपेश बघेल ने उनकी कृतियों को याद करते हुए कहा कि राष्ट्रीय और सामाजिक चेतना से ओतप्रोत खड़ी बोली की उनकी रचनाओं ने बड़े वर्ग पर प्रभाव डाला। वे अपने समय की समस्याओं के प्रति विशेष रूप से संवेदनशील रहे। उनका काव्य जन-जागरण और नैतिक चेतना से ओतप्रोत था। स्वतंत्रता संग्राम के दौरान उनकी रचनाओं के प्रभाव को देखते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने उन्हें राष्ट्रकवि की उपाधि दी थी। गुप्त जी को उनके कालजयी साहित्य के लिए पद्भभूषण सहित कई पुरस्कारों से नवाजा गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि गुप्त जी की रचनाएं भारतीय सहित्य की अमूल्य धरोहर हैं जो पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेंगीं।

 

और भी

राजधानी में 7 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ युवक को किया गिरफ्तार

रायपुर:-  राजधानी के मंदिरहसौद थाना क्षेत्र अंतर्गत 7 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया। पुलिस की जानकारी के मुताबिक मंदिरहसौद थाना प्रभारी अश्वनी राठौर ने बताया कि मुखबिरों से सूचना मिली कि होटल केलिफोर्निया की पार्किंग में एक युवक कार में बैठकर शराब बेच रहा है। जिस पर तत्काल पेट्रोलिंग टीम बनाई गई और मौके पर भेजा गया। पुलिस को आते देख आरोपी क्रिश्नेन्दु डे भागने लगा जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने प्लास्टिक के कैरेट में 4 बडवाइजर मेगनम बियर और 3 बलेण्डर प्राईड व्हिस्की बाटल शराब जब्त किया हैं। इन सभी शराब की कीमत 5080 रूपये है। मामले में पुलिस ने आरोपी क्रिश्नेन्दु डे के खिलाफ आईपीसी की धारा 34(A) आब. एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी क्रिश्नेन्दु डे पश्चिमी मेदनीपुर का रहने वाला है जो अंतर्राज्यीय शराब तस्कर है जिसे मंदिरहसौद टीआई के निर्देशन पर पेट्रोलिंग पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

 

और भी