धान का कटोरा

छत्तीसगढ़ : वायरल फ्लू के असर से कई बच्चे हुए बीमार

झूठा सच @ रायपुर :- सूरजपुर ज़िले में अचानक बच्चों में वायरल फ़्लू ने अपनी मौजुदगी दर्ज की है। सरगुजा संभाग के अलग - अलग इलाक़ों में वायरल फ़्लू की मौजुदगी होते रहती है लेकिन ज़िले में प्रभावित बच्चों की संख्या में वृद्धि ने समूचे ज़िला प्रशासन को हाई अलर्ट पर ला खड़ा किया है।ज़िला अस्पताल में 70 बच्चे मौजुद हैं जिनका लगातार अपडेट लिया जा रहा है। कोविड के दौर ने सूरजपुर प्रशासन को ख़ासा सतर्क किया और उस की नतीजा है कि संसाधनों की कोई कमी नहीं है, लेकिन फ़्लू के प्रकरणो में बढ़ोतरी ने चिंता तो बढ़ाई है | 

और भी

फर्जी नियुक्ति को लेकर छग हाईकोर्ट ने विधायक को जारी किया नोटिस

झूठा सच @ रायपुर /बिलासपुर:-  एसईसीएल में फर्जी नियुक्ति की शिकायत करने वाले आरटीआई कार्यकर्ता को रासुका की नोटिस जारी करने के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने कलेक्टर व मनेंद्रगढ़ के विधायक डॉ. विनय जायसवाल को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। याचिकाकर्ता आरटीआई कार्यकर्ता सत्य पूजन मिश्रा ने कहा है कि उन्होंने कुछ वर्ष पहले एसईसीएल में फर्जी नियुक्ति की शिकायत की थी। फर्जी नियुक्ति पाने वाले ऐसे लोगों पर कार्रवाई भी की गई थी। इन लोगों को विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने कार्रवाई नहीं होने देने का आश्वासन दिया था। एसईसीएल को पत्र लिखकर विधायक ने कहा था कि मिश्रा की शिकायत सही नहीं है। वह नियमित रूप से सरकारी काम में व्यवधान डालने के लिए इस तरह की शिकायत करते रहते हैं। 

याचिकाकर्ता ने बताया है कि उन्होंने एसपी, कलेक्टर और आईजी को पत्र लिखकर बताया था विधायक उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के नाम पर धमका रहे हैं। याचिकाकर्ता की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई बल्कि प्रशासन ने उसके खिलाफ रासुका का नोटिस जारी कर दिया। हाई कोर्ट में दायर याचिका में आरटीआई एक्टिविस्ट ने कहा कि उनको रासुका की नोटिस विधायक के दबाव में दी गई है। विधायक अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं।सुनवाई के बाद कोर्ट ने मनेंद्रगढ़ कलेक्टर से रासुका के संबंध में याचिकाकर्ता की पूरी फाइल मंगाई है और आगे की प्रक्रिया पर रोक भी लगा दी है। साथ ही विधायक डॉक्टर जायसवाल को भी जवाब दाखिल करने के लिए कहा गया है। प्रकरण की अगली सुनवाई 18 अक्टूबर को होगी।
और भी

हॉस्पिटल की पार्किंग से बाइक हुई चोरी

झूठा सच @ रायपुर /बिलासपुर:-  शहर के सार्वजनिक जगहों से बाइक चोरी की घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। चोरों ने श्रीराम केयर अस्पताल की पार्किंग में खड़ी बाइक चोरी कर लिया। इस मामले की रिपोर्ट पर पुलिस अपराध दर्ज कर जांच कर रही है। मूलत: कबीरधाम जिले के पंडरिया क्षेत्र के ग्राम अमलडीहा निवासी सुनील कुमार बंजारे पिता संतोष बंजारे वर्तमान में उसलापुर के सांई नगर में किराए के मकान में रहते हैं।

वे नेहरू नगर स्थित श्रीराम केयर अस्पताल में वार्ड ब्वाय का काम करते हैं। रोज की तरह वे ड्यूटी पर गए थे। इस दौरान अपनी बाइक क्रमांक सीजी 09 एच 5302 को अस्पताल के बाजू में पार्किंग में खड़ी किए और लाक कर ड्यूटी में चले गए। इस बीच ड्यूटी का टाइम पूरा होने के बाद वे अपनी बाइक को ले जाने के लिए पार्किंग में पहुंचे, तब उनकी बाइक गायब मिली। उन्होंने आसपास पतासाजी की। लेकिन, कुछ पता नहीं चला। इससे परेशान होकर उन्होंने इस घटना की सूचना सिविल लाइन थाने में दी। उनकी रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 379 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
और भी

सीएम् भूपेश बघेल ने वाणिज्य उत्सव का किया शुभारंभ

झूठा सच @ रायपुर:-  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां राजधानी रायपुर में आयोजित दो दिवसीय वाणिज्य उत्सव का शुभारंभ किया। उन्होंने इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य के उद्योग पेवलियन का शुभारंभ भी किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने की। वाणिज्य उत्सव में छत्तीसगढ़ से स्टील, कृषि और वनोपज की प्रोसेसिंग से तैयार उत्पाद सहित विभिन्न क्षेत्रों की निर्यातोन्मुखी उद्यौगिक इकाईयों के उद्यमी और उनके प्रतिनिधि शामिल हुए। इस उत्सव में छत्तीसगढ़ और देश में पिछले 75 वर्ष में विनिर्माण और निर्यात के क्षेत्र में हुई प्रगति और इसे सतत रूप से आगे बढ़ने के संबंध में प्रस्तुतिकरण दिया गया। इस आयोजन में सफल उद्यमियों की केस स्टडी की जानकारी के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्पादों की बिक्री और मार्केटिंग के लिए बायर सेलर मीट का भी आयोजन किया गया। 

उल्लेखनीय है कि राजधानी रायपुर के होटल बेबीलान केपिटल में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर छत्तीसगढ़ वाणिज्य एवं उद्योग विभाग और भारत सरकार के विदेश व्यापार महानिदेशालय के संयुक्त तत्वाधान में 21 एवं 22 सितंबर को दो दिवसीय वाणिज्य उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। शुभारंभ अवसर पर मुख्य सचिव अमिताभ जैन, भारत सरकार वाणिज्य मंत्रालय के ओएसडी विकास चौबे, प्रमुख सचिव उद्योग मनोज कुमार पिंगुआ, सचिव आशीष भट्ट, शेफिक्सल वाईस चेयरमैन डॉ लाल3 हिंगोरानी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
और भी

किसान की बेटी बनेगी पायलट

झूठा सच @ रायपुर /धमतरी :- किसान की बेटी ने अपने सपनों की उड़ान को सच साबित कर दिया है। उसकी सफलता इतनी बड़ी है कि पूरे परिवार के साथ पूरा गांव उत्साहित है। यहां बात हो रही है धमतरी जिले के ग्राम भंरवमरा की, जहां की बेटी रूद्राणी साहू का चयन इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी में हुआ है। हाई स्कूल से उसने एक सपना संजोया था कि उसे पायलट बनना है। अपने इस सपने को पूरा करने के लिए उसने पूरी लगन और मेहनत से रास्ता बनाया और आज अपनी सफलता का परचम लहरा रही है।

एक मध्यम वर्गीय किसान परिवार की बेटी का सपना इतना बड़ा था, उसके परिजनों का स्वीकार कर पाना उतना ही असहज था। लेकिन कहा जाता है, 'जहां चाह, वहीं राह'। रूद्राणी ने अवसर को समझा, मेहनत की और अपना रास्ता उसने खुद चुना, जिसकी वजह से आज वह भारत सरकार की उस संस्थान का हिस्सा बन पाई है, जहां कदम रखना भी किसी सपने से कम नहीं है। गांव के ही स्कूल से उसने प्राथमिक, हाई और हायर सेकेंड्री की शिक्षा प्राप्त की है। आज महंगे स्कूलों में पढ़ने के बावजूद भी युवाओं को कैरियर और नौकरी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। यह इस बात को साबित करता है कि बेहतर करने के लिए खुद के भीतर ललक, लगन, मेहनत की क्षमता, आत्मविश्वास और ईमानदारी का होना जरुरी है। शिक्षा बिल्डिंग या पैसों के दम पर नहीं मिलती।






 
और भी

राज्य शासन की इस योजना से घरेलु बिजली उपभोक्ताओं को मिली राहत

झूठा सच @ रायपुर /अम्बिकापुर:-  राज्य शासन की महत्वकांक्षी योजना हाफ बिजली बिल योजना का फायदा जिले के 79 हजार 709 घरेलु बिजली उपभोक्ताओं को मिली है। इस योजना के तहत अब तक 33 करोड़ 39 लाख रुपये बिजली बिल छूट की राशि प्रदाय की गई है। इस योजना से ऐसे घरेलू उपभोक्ता जिनकी आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं है उन्हें विशेष रूप से राहत मिली है।

हाफ बिजली बिल योजना की शुरुआत वर्ष 2019 में की गई थी इस योजना का उद्देश्य बकाया बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वालों को योजना का लाभ नहीं देने तथा समय पर बिजली बिल का भुगतान करने के लिए लोगों को प्रेरित करना है। इस योजना में 50 प्रतिशत बिजली की छूट उन लोगों को दी गई हैं जो 400 यूनिट बिजली की खपत करते हैं। बचे हुए बिजली बिल को जैसे ही चुकाते है उसके अगले महीने से ही उन्हें इस योजना का लाभ मिलने लगता है।
और भी

21 और 22 सितम्बर को तेलसी में फायरिंग अभ्यास, कोरोना प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन करने के निर्देश

झूठा सच @ रायपुर / नारायणपुर:- कार्यालय सेनानी, सामरिक मुख्यालय 29वीं वाहिनी ने जिले के ग्राम तेलसी स्थित फायरिंग स्थल में अभ्यास की अनुमति हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया है। जिस पर कार्यवाही करते हुए अनुविभागीय अधिकारी ने शर्तों की अधीन फायरिंग अभ्यास की अनुमति प्रदान की है। जिसके तहत् 29 वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा 21 एवं 22 सितम्बर को तेलसी फायरिंग रेंज में फायरिंग अभ्यास किया जायेगा। जारी स्वीकृति आदेश में कोरोना वायरस कोविड-19 के संबंध में शासन द्वारा दिये गये निर्देशों का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य होगा। फायरिंग अभ्यास के दौरान मास्क एवं सेनेटाईजर का उपयोग करने सहित जवानों को सोशल एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही फायरिंग स्थल के चारों ओर सुरक्षा व्यवस्था आवेदक को ही करने कहा गया है। फायरिंग के दौरान किसी भी प्रकार जनधन की हानि न हो इस बात का ध्यान रखने के साथ सभी निर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया है | 

और भी

गड़बड़ी पर दो कृषि दवाई दुकानों को शो कॉज़ नोटिस जारी, उप संचालक ने मांगा जवाब

झूठा सच @ रायपुर:-  शासन के निर्देश के परिपालन में राज्य के किसानों को मानक स्तर के खाद, बीज, और कीटनाशक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए निजी संस्थानों की जांच पड़ताल का अभियान लगातार जारी है। निजी विक्रेताओं के यहां से खाद, बीज एवं कीटनाशक दवाओं का सेम्पल लिए जाने के साथ स्टाक, बिल बुक आदि की जांच कृषि विभाग द्वारा नियमित रूप से की जा रही है। बलौदाबाजार जिले के भाटापारा में दो निजी विक्रेताओं के यहां आकस्मिक जांच पड़ताल के दौरान रिकार्ड का सही तरीके से संधारण न पाए जाने पर उपसंचालक कृषि ने उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी किया है 

बलौदाबाजार कृषि विभाग की जिला स्तरीय निरीक्षण टीम ने आज भाटापारा में निजी फर्म कषि सोपान एवं छाबडिया बीज भण्डार, लखन जानकी पेस्टिसाइडस का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान टीम ने लखन जानकी पेस्टिसाइड्स एवं कृषि सोपान फर्म में कीटनाशक मूल्य सूची, स्कंध प्रदर्शन तथा निर्धारित प्रपत्र में बिल बुक एवं रजिस्टर संधारण नहीं पाए जाने के कारण दोनों फर्माें के संचालकों को कारण बताओं नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर जवाब प्रस्तुत करने को निर्देश दिए गए हैं।
और भी

VIDEO : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वाणिज्य उत्सव समारोह में हुए शामिल

झूठा सच @ रायपुर:-  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजधानी रायपुर के होटल बेबिलॉन कैपिटल में 'वाणिज्य उत्सव समारोह' में शामिल हुए।

                            
 

 

और भी

च्वाइस सेंटरों में बनाए जा रहे हैं आयुष्मान कार्ड

झूठा सच @ रायपुर :- आपके द्वार आयुष्मान' अभियान 2.0 के तहत् रायपुर जिले के समस्त विकासखण्डों के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में संचालित च्चोंईस सेंटरों में योजनांतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य निःशुल्क 30 सितम्बर तक किया जा रहा हैं। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत पात्र परिवारों को 5 लाख रूपये एवं शेष पात्र परिवारों को डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत 50 हजार तक का लाभ मिल सकेगा। योजना के तहत ऐसे परिवार पंजीकृत किसी भी शासकीय एवं निजी चिकित्सालय में आयुष्मान कार्ड द्वारा निःशुल्क ईलाज का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

स्वास्थ्य विभाग रायपुर के अधिकारियों ने बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजनांतर्गत आपके द्वार आयुष्मान अभियान 2.0 के तहत् आयुष्मान कार्ड बनवाने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2021 हैं। आयुष्मान भारत कार्ड बनाने हेतु राशन कार्ड एवं आधार कार्ड लेकर आना आवश्यक है। परिवार के सभी सदस्यों का अलग-अलग आयुष्मान भारत कार्ड बनाया जावेगा। अतः परिवार के समस्त सदस्यों के साथ अपने क्षेत्र के निजी चॉईस सेंटर में जाकर निःशुल्क आयुष्मान भारत कार्ड बनवाया जा सकता है। आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया पूर्ण रूप से निःशुल्क है। इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु टोल फ्री नम्बर 104 या निकटतम् स्वास्थ्य केन्द्र या कार्यलय मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी रायपुर में प्राप्त किया जा सकता है।
और भी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहकारिता सम्मेलन में शामिल हुए

झूठा सच @ रायपुर:-  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दुर्ग जिले के ग्राम सेलुद में आयोजित सहकारिता सम्मेलन में शामिल हुए। इस मौके पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर सहित अनेक जनप्रतिनिधि और सहकारिता से जुड़े पदाधिकारी उपस्थित थे।

और भी

छत्तीसगढ़ राज्य से 9 खिलाड़ियों का हुआ चयन

झूठा सच @ रायपुर:-  ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज लॉन टेनिस प्रतियोगिता 2020-21 (पुरूष एवं महिला वर्ग) के लिए छत्तीसगढ़ राज्य से 09 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। चयनित खिलाड़ी दिल्ली में होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस संबंध में संचालनालय खेल एवं युुवा कल्याण विभाग ने उप संचालक आर्गेनाइजेशन सचिव खेल विभाग दिल्ली को पत्र लिखकर चयनित खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में शामिल करने का आग्रह किया है।

छत्तीसगढ़ से जिन खिलाड़ियों का चयन हुआ है उनके नाम है  के.के मण्डलेश्वर, आशुतोष पाण्डेय, रूपेन्द्र सिंह चौहान, डॉ. नावेद खान, मुकेश कुमार वर्मा, श्रीकांत पटनायक, डॉ. के.एल. आजाद, कुमारी ज्योति सिंह एवं अजित कुमारी कुजूर। इसके अलावा  हरीश चंद्र पटेल, निर्मल कुमार प्रधान एवं कोमल सिंह ठाकुर अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में टीम का हिस्सा होंगे।  जितेन्द्र कुमार टीम के कोच एवं सूरज कुमार दुबे मैनेजर होंगे।
और भी

रायपुर : ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत

झूठा सच @ रायपुर :- बधिर बुजुर्ग की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, मृतक 60 वर्षीय भारत बघेल को सुनाई नहीं देता था. जिसकी वजह से उसे ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं पड़ी, और चपेट में आ गया. वही इस मामले में मंदिर हसौद थाना प्रभारी अश्वनी राठौर ने बताया कि वालंटियर रेल लाइन के पीछे बुजुर्ग शौंच के लिए गया हुआ था. शव की शिनाख्त भारत बघेल के रूप में हुई है. मृतक को सुनाई नहीं देता था, जिसके चलते उसे ट्रेन आने की आवाज सुनाई नहीं दी | 

और भी

कोरबा एसपी की नई पहल ,मोर पड़ोसी मोर सुरक्षा थीम

झूठा सच @ रायपुर /कोरबा  :- भोजराम पटेल पुलिस अधीक्षक कोरबा द्वारा बुधवारी बस्ती में आयोजित ''मोर पड़ोसी मोर सुरक्षा'' कार्यक्रम की शुरुवात की गई। जिसमें उन्होंने आमजनों को संबोधित करते हुए कहा कि जागरूकता और हमारी समझदारी ही समाजिक परिवेश को स्वस्थ्य और मजबूत आधार प्रदान करता है। हम सभी को आपसी सामंजस्य और भाईचारा बनाए रखते हुए समाज को सही दिशा में ले जाने का प्रयास करना चाहिए। ऐसा होने से हमारा सामाजिक माहौल जहां मजबूत होगा वहीं हमारी युवा पीढ़ी के सामने एक आदर्श भी स्थापित होगा - उक्ताशय की सारगर्भित बातें पुलिस अधीक्षक  भोजराम पटेल ने बुधवारी क्षेत्र में सीएसईबी चौकी द्वारा आयोजित एक बहुद्देशीय कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य नागरिकों को संबोधित करते हुए कही । 

भोजराम पटेल ने कहा कि तेज़ी से विस्तारित हो रहे समाज और क्षेत्र के परिदृश्य में अपराध का बढ़ना कोई चौंकाने वाली बात नहीं है लेकिन बावजूद इसके हमें पूरी चैतन्यता और समझदारी के साथ लोगों को इससे बचने और दूर रहने की समझाइश देनी चाहिए। पुलिस कप्तान  पटेल ने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को आदर देते हुए आगे कहा कि 'वे' अपने निकटस्थ पड़ोसियों के साथ होने वाली बातचीत और व्यवहार में माधुर्यता बनाये रखें। ऐसा होने से जहां हमारी आपसी निकटतम खुशबू देगी वहीं हमारा सामाजिक वातावरण भी ओजस्वी होगा। आपको बता दें कि  पटेल ने अपना पूरा उद्बोधन सारे महत्वपूर्ण कथ्य और तथ्य के साथ छत्तीसगढ़ी भाषा में दिया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में उपस्थित पार्षद, वरिष्ठ जनों और प्रबुद्ध समाजसेवियों द्वारा पुलिस कप्तान भोजराम पटेल का पुष्प गुच्छ भेंटकर आत्मीय स्वागत किया गया। कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक (ट्रेफिक)  शिव चरण सिंह परिहार, सीएसईबी चौकी प्रभारी आशीष कुमार सिंह सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
और भी

वर्तमान में जिले के सिंचाई जलाशयों में औसत रूप से 68 प्रतिशत जल भराव

  •  जल भराव बेहतर होने से किसानों को खेती-किसानी करने में हो रही है आसानी

 जशपुरनगर : -  जिले में जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए निर्मित्त किए गए जलाशयों, तालाबोें, डबरी, डेम इत्यादि में विगत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष जल भराव की स्थिति बेहतर हैै। जिले के 18 जलाशयों में उपयोगी मात्रा का 68 प्रतिशत जल भराव बना हुआ है। जलाशयों में पानी भरे होने से जिले में गर्मी के दिनों में की जाने वाली जलापूर्ति और सिंचाई को लेकर प्रशासन की चिंता दूर हुई है। इन जलाशयों से किसानों को फसलों की सिंचाई के लिए पानी देने के साथ ही गर्मी में निस्तारी के लिए तालाबों को भी भरा जाता है। जिले में जल भराव बेहतर होने से किसानों को खेती-किसानी करने में आसानी हो रही है।

कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग ने बताया कि इस वर्ष ग्रीष्म ऋतु में जिले के सभी जलाशयों में जल भराव का स्तर बहुत अच्छा बना हुआ है। जिले के 18 जलाशयों की कुल जल संग्रहण क्षमता 2293.951 मिलियन घन फुट है। जिसका कुल उपयोगी क्षमता 2064.939 मिलियन घन फुट है। वर्तमान में इन सभी जलाशयों में संग्रहित कुल जल मात्रा 1623.652 मिलियन घन फुट में उपयोगी जल मात्रा 1402.040 मिलियन घन फुट है। वर्तमान में विकासखंड जशपुर के नीमगांव तालाब में 85 प्रतिशत जल भराव बना हुआ है। इसी प्रकार विकासखंड मनोरा के सोगड़ा तालाब में 50 प्रतिशत, सरडीह तालाब में 95 प्रतिशत, डड़गांव तालाब में 50 प्रतिशत जल भराव हैै। 

विकासखंड फरसाबहार के लवाकेरा तालाब में 60 प्रतिशत, कोनपारा तालाब में 80 प्रतिशत, अंकिरा तालाब में 100 प्रतिशत जल भराव, कांसाबेल के साजापानी तालाब में 100 प्रतिशत, राजामुण्डा तालाब में 100 प्रतिशत जल भराव, पत्थलगांव के केराकछार में 100 प्रतिशत, तमता जलाशय में 97 प्रतिशत, खमगढ़ा जलाशय में 95 प्रतिशत, गेर्रानाला जलाशय में 60 प्रतिशत, बालाझर जलाशय में 76 प्रतिशत, घरजियाबथान जलाशय में 35 प्रतिशत एवं खरकट्टा जलाशय में 100 प्रतिशत जल भराव, विकासखंड कुनकुरी के बेलसुंगा तालाब में 73 प्रतिशत बल्जोरा तालाब में 95 प्रतिशत जल भराव की स्थिति हैै। इन जलाशयों से किसानों की मांग पर आवश्यकतानुसार नहरों में पानी भी छोड़ा जा रहा है जिससे किसानों को कृषि एवं निस्तारी के लिए पानी पर्याप्त मात्रा में मिल सके। ग्रामीण किसानों द्वारा इन जलाशयों से सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध होने से अपने खेतों में दोहरी फसल के साथ ही मौसमी सब्जी की खेती कर अपने आय में वृद्धि कर रहे है।
और भी

नई फिल्म नीति से मिलेगा छत्तीसगढ़ फिल्म उद्योग को बढ़ावा : मंत्री अमरजीत भगत

   छत्तीसगढ़ फिल्म नीति की अभिनेता आशुतोष राणा ने की तारीफ

 संस्कृति मंत्री ने अभिनेता अजय देवगन और आशुतोष राणा स्टारर ‘सिक्स सस्पेक्टस्’ बेव सीरीज के लिए दिया क्लैप शॉट

झूठा सच @ रायपुर :- संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने आज यहां छत्तीसगढ़ विधानसभा परिसर में अभिनेता अजय देवगन और आशुतोष राणा स्टारर ‘सिक्स सस्पेक्टस्’ बेव सीरीज के लिए क्लैप शॉट दिया। भगत से फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा और वेब सीरीज के निर्माता-निदेशक तिग्मांशु धुलिया ने सौजन्य मुलाकात की। मंत्री ने इस दौरान छत्तीसगढ़ में तैयार की गई नयी फिल्म नीति की विस्तार से जानकारी दी। अभिनेता आशुतोष राणा ने छत्तीसगढ़ की फिल्म नीति की सराहना की।

संस्कृति मंत्री से मुलाकात के दौरान अभिनेता आशुतोष राणा ने बताया कि छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्थानों में इस वेब सीरीज की सूटिंग अगले तीन-चार दिनों तक होगी। इस वेब सीरीज में छत्तीसगढ़ के लगभग 50 कलाकार विधायक और सांसद की भूमिका में नजर आएंगे। साथ ही हर्षद मेहता पर अधारित फिल्म में मुख्य भूमिका निभा चुके प्रतिक गांधी, विनित जी इस वेब सीरीज में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। मुलाकात के दौरान विधानसभा सचिवालय के प्रमुख सचिव चन्द्रशेखर गंगराड़े और संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के संचालक विवेक आचार्य सहित छत्तीसगढ़ के अनेक फिल्म अभिनेता, कलाकार और फिल्म निर्माण से जुड़े लोग उपस्थित थे।

संस्कृति मंत्री भगत ने फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा से मुलाकात के दौरान बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेत्त्व में छत्तीसगढ़ में फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने और फिल्म कलाकारों तथा फिल्म निर्माण से जुड़े टैक्निशियनों को प्रोत्साहन देने के लिए छत्तीसगढ़ में नई फिल्म नीति बनाई गयी है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में प्राकृतिक सौन्दर्य से भरपूर अनेक रमणीय स्थान है, जहां फिल्म की सूटिंग की जा सकती है। राज्य सरकार द्वारा अन्य राज्यों से फिल्म निर्माण के लिए आने वाले निर्माताओं को पूरा सहयोग दिया जाएगा।

संस्कृति मंत्री भगत ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य की फिल्म नीति अन्य राज्यों से फिल्म नीतियों का अध्ययन कर तैयार की गई है। नई फिल्म नीति में छत्तीसगढ़ के फिल्म निर्माण से जुड़े अभिनेताओं, कलाकारों, टैक्निशियनों आदि को काम दिलाने के लिए प्रावधान रखे गए हैं। फिल्म नीति में राष्ट्रीय एवं अंर्राष्ट्रीय अवार्ड जीतने वाले छत्तीसगढ़ी फिल्मों के लिए क्रमशः एक करोड़ एवं पांच करोड़ रूपए अनुदान दिए जाने का भी प्रावधान किया गया है।
और भी

नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया 21 को शिवरीनारायण और नवागढ़ में विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

 झूठा सच @ रायपुर : -  नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया 21 सितंबर को जांजगीर-चांपा जिले के शिवरीनारायण और नवागढ़ में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। जारी कार्यक्रम के अनुसार मंत्री डॉ. डहरिया 21 सितम्बर को 10 बजे अपने निज निवास रायपुर से पलारी, कसडोल, गिधौरी होते हुए कार द्वारा शिवरीनारायण के लिए प्रस्थान करेंगे।  वे दोपहर 1 बजे से 2.30 बजे तक शिवरीनारायण में भूमिपूजन और शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 2.30 बजे वे शिवरीनारायण से नवागढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे और अपरान्ह 3 बजे से 4.30 बजे तक नवागढ़ में विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास  कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 4.30 बजे वे रायपुर के लिए प्रस्थान कर रात्रि 7.45 बजे निज निवास रायपुर पहुचेंगे।

और भी

जल जीवन मिशन अंतर्गत किये जा रहे कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करायें : कांकेर कलेक्टर

झूठा सच @ रायपुर :- कांकेर जिले में जल जीवन मिशन अंतर्गत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक लेकर कलेक्टर चन्दन कुमार ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के ठेकेदार और इंजीनियरों को समय-सीमा में कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने जल जीवन मिशन अंतर्गत नल जल कनेक्शन, फिल्ड टेस्ट कीट प्रशिक्षण तथा जल स्रोतों के परीक्षण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये।

जल जीवन मिशन अंतर्गत जिले में 52 रेट्रोफिटिंग योजना के तहत् 10 हजार 291 कनेक्शन के कार्य आदेश ठेकेदारों को दिया गया है। इसी प्रकार सोलर आधारित लघु नल-जल प्रदाय योजनांतर्गत 96 योजनाओं में 04 हजार 419 कनेक्शन दिये जाने के निर्देश दिये गये हैं। इन योजनाओं में पंसर हाउस टेप कनेक्शन शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश संबंधित ठेकेदारों को दिये गये हैं। कलेक्टर चन्दन कुमार ने जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए ठेकेदार एवं इंजीनियरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता ने जानकारी दी है 

कि जिले में जल जीवन मिशन अंतर्गत एफएचटीसी योजना के तहत् 02 हजार 300 कनेक्शन दी गई है। जिले के पेयजल स्रोतों को फिल्ड टेस्ट कीट से परीक्षण तथा यूजर रजिस्ट्रेशन किया जाकर लगभग 5500 जल स्रोतों का जल परीक्षण किया गया है तथा 1400 महिलाओं को फिल्ड टेस्ट कीट प्रशिक्षण दिया जाकर यूजर रजिस्ट्रेशन भी किया गया है।
और भी