धान का कटोरा

छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री रजिंदरपाल सिंह भाटिया की पार्थिव देह पंचतत्व में विलीन

झूठा सच @ रायपुर / राजनांदगांव:-  छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री रजिंदरपाल सिंह भाटिया की पार्थिव काया पंचतत्व में विलीन हो गई। सोमवार को उनके सुपुत्र जगजीत सिंह ने मुखाग्नि दी। भाजपा के कद्दावर नेता भाटिया ने रविवार देर शाम को छुरिया स्थित अपने निजी मकान में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। इस खबर से राजनीतिक दलों में खलबली मच गई। इधर छुरिया स्थित मुक्तिधाम में राजकीय सम्मान के साथ उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई।

भाटिया के शव को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा से सम्मान दिया गया। मुक्तिधाम में उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए जवानों ने गार्ड ऑफ आनर की सलामी दी। इससे पहले अंतिम दर्शन के लिए न सिर्फ राजनांदगांव बल्कि राज्य के अलग-अलग जिलों और राजधानी रायपुर से भी पहुंचे। उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे सैकड़ों लोगों की आंखें नम थी। भाटिया के परिवारवालों को ढांढस बंधाने के लिए लोगों ने सांत्वना दी।
और भी

आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर स्वच्छता का संदेश देने के लिए गांव-गांव में घुमेगा रथ

झूठा सच @ रायपुर /बिलासपुर: - भारत की आजादी के 75वें वर्षगांठ के अवसर पर ''आजादी का अमृत महोत्सव'' पूरे भारत वर्ष में मनाया जा रहा है। इस कड़ी में स्वच्छता का संदेश देने के लिए जिले में भी स्वच्छता स्थायित्व रथ के पहिए गांव गांव में घुमेंगे। जिसको आज जिला पंचायत परिसर में अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान, सभापति मीनू सुमंत यादव और मुख्य कार्यपालन अधिकारीहैरीश एस ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

इस अवसर पर जिला पंचायत के सभी समितियों के सभी सभापति एवं सभी अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

जिला पंचायत अध्यक्षअरूण सिंह चौहान के इस अवसर पर कहा कि महात्मा गांधी जी स्वच्छता पर विशेष जोर देते थे। इस परिपेक्ष्य में गांधी जयंती 2 अक्टूबर के पूर्व यह रथ यात्रा प्रारंभ की गई है। जो जिले के सभी ओ.डी.एफ गांव में जाएगी और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेगी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी  हैरीश एस ने बताया कि स्वच्छता स्थायित्व रथ चलाये जाने का उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना तथा कचरों के उचित निपटाने करने के लिए ग्रामीणों को जागरूक करना है। 

रथ के द्वारा ऑडियो-वीडियो के माध्यम से स्वच्छता का संदेश, शौचालय का निर्माण, निर्मित शौचालयों का उपयोग और अपने घर के आसपास स्वच्छता को बनाए रखने तथा बरसात के मौसम में डायरिया, मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया आदि बीमारियों के फैलाव को नियंत्रित करने के उपाय की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि स्वच्छता रथ के द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए शौचालयों को उपयोगी बनानें तथा जनपद पंचायतों एवं ग्राम पंचायतों को ओ.डी.एफ.-प्लस बनाने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। इसके साथ ही स्वच्छता रथ के माध्यम से आम नागरिकोें के स्वच्छ एवं स्वस्थ रहने तथा बरसाती बीमारियों की रोकथाम के लिए चिकित्सीय उपायों की जानकारी दी जाएगी।
 
और भी

राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना' के तहत अब तक कुल 8905 आवेदन मिले

झूठा सच @ रायपुर / धमतरी: - छत्तीसगढ़ शासन की महत्ती राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के मूल निवासी भूमिहीन कृषि मजदूर परिवारों से आवेदन लिए जा रहे हैं। एक सितम्बर से शुरू हुई इस योजना के तहत जिले में अब तक 8905 आवेदन मिले हैं। भू-अभिलेख शाखा से मिली जानकारी के मुताबिक इनमें जनपद पंचायत कुरूद में 3615, मगरलोड में 3047, नगरी में 1218 और जनपद पंचायत धमतरी में 1025 आवेदन मिले हैं। ज्ञात हो कि हितग्राही परिवार का पंजीयन 30 नवम्बर तक किया जाएगा।

गौरतलब है कि राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजनांतर्गत ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर परिवारों को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा हर साल छः हजार रूपये की अनुदान सहायता राशि दी जाएगी। ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर परिवारों के अंतर्गत चरवाहा, बढ़ई, लोहार, मोची, नाई, धोबी, पुरोहित जैसे पौनी- पसारी व्यवस्था से जुड़े परिवार, वनोपज संग्राहक तथा शासन द्वारा समय-समय पर नियत अन्य वर्ग के हितग्राही भी पात्र होंगे, यदि उस परिवार के पास कृषि भूमि नहीं है। 

यहां भूमिहीन कृषि मजदूर का मायने है ''ऐसा व्यक्ति जो कोई कृषि भूमि धारण नहीं करता और जिसकी जीविका का मुख्य साधन शारीरिक श्रम करना है और उसके परिवार का जिसका भी वह सदस्य है, कोई सदस्य कृषि भूमि धारण नहीं करता है। यहां परिवार से आशय किसी व्यक्ति का कुटुम्ब याने उसकी पत्नी या पति, संतान तथा उन पर आश्रित माता-पिता से है। योजना के तहत एक अप्रैल 2021 की स्थिति में भूमिहीन होने पर ही पात्रता होगी। हितग्राही परिवार को आवश्यक दस्तावेज जैसे-आधार नंबर, बैंक पासबुक की छायाप्रति के साथ आवेदन सचिव, ग्राम पंचायत के समक्ष प्रस्तुत करना होगा। आवेदन में यथासंभव मोबाईल नंबर का भी उल्लेख होना चाहिए। हितग्राही परिवार आवेदन की पावती ग्राम पंचायत सचिव से प्राप्त कर सकेंगे।
और भी

मछलीपालन से महज सवा एकड़ के तालाब से तुलसीराम को हो रही 6 लाख की सालाना कमाई

झूठा सच @ रायपुर :- छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं का फायदा लेकर बलौदाबाजार के पलारी विकासखण्ड के ग्राम अमेठी निवासी तुलसीराम फेंकर की शुद्ध आमदनी लगभग 6 लाख रुपये सालाना है। महज सवा एकड़ के तालाब में मछली पालन से उनकी यह आमदनी हो रही है। स्वयं की भूमि पर तालाब निर्माण की मछलीपालन विभाग की योजना का फायदा उठाकर उन्होंने 2 बरस पूर्व अपने खेत पर तालाब निर्माण कराया। सवा एकड़ की भूमि को तालाब बनाने पर इनपुट सब्सिडी सहित उन्हें लगभग 2.50 लाख रुपये का अनुदान प्राप्त हुआ। राज्य सरकार की मछलीपालन की योजनाओँ से मिल रहे फायदे से तुलसीराम बेहद खुश है। पक्का घर, मोटर गाड़ी सहित तमाम भौतिक सुख-सुविधाएं जुटाने के साथ ही अपने बच्चे तामेश्वर फेंकर को बंगलोर के प्रतिष्ठित कॉलेज में मछलीपालन विज्ञान में उच्च शिक्षा दिलाने में भी सफल हुए हैं।

अमेठी ग्राम में महानदी के किनारे तुलसीराम फेंकर का फिश फार्म बना हुआ है। पलारी से कोई 12 किलोमीटर दूर पूर्व दिशा में यह गांव स्थित है। सौर ऊर्जा चलित पंप से पानी लिफ्ट कर तालाब में भरते है। साल भर में उनके तालाब में मछली का दो दफा उत्पादन होता है। दोनों बार मिलाकर लगभग 35 लाख रुपये की मछली का उत्पादन होता है। बीज, दाना, दवाई, श्रम आदि पर लगभग 80 प्रतिशत खर्च हो जाता है। ये सब खर्च निकालने के बाद भी लगभग 6 लाख रुपये का शुद्ध लाभ हो जाता है। 

फेंकर ने बताया कि मछली पालन का सबसे बड़ा फायदा इसके विक्रय को लेकर किसी तरह की समस्या का नहीं होना है। लोग स्वयं उनके तालाब पर मछली खरीदने लाइन लगाए खड़े रहते हैं। थोक में खरीदने के लिए रायपुर, बिलासपुर और भाटापारा के ठेकेदार एक फोन पर आ जाते हैं। थोक में लगभग 85 रुपये और चिल्हर में 120 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बेचते हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार द्वारा मछलीपालन को खेती का दर्जा दिए जाने के निर्णय से तुलसीराम सहित मछुआ समुदाय में खुशी है। उन्होंने कहा कि सहकारी बैंक से उन्हें अब कम ब्याज दर पर ऋण मिलेगा। ऋण लेने के लिए आवेदन उन्होंने तैयार भी कर लिए हैं।
और भी

कांकेर की महिला समूह ने महुआ लड्डू बेचकर कमाए 6 लाख रूपए

झूठा सच @ रायपुर  :- त्यौहारों और विशेष अवसरों पर परिजनों को उपहार देने के लिए वनोपज और उससे बनी मिठाईयां नये विकल्प के रूप में सामने आ रही हैं। कांकेर जिले की महिला स्व-सहायता समूह ने संजीवनी विक्रय केन्द्र के माध्यम से महुआ लड्डू के गिफ्ट पैक की बिक्री कर 6 लाख रूपये की आमदनी अर्जित की है।


 स्व-सहायता समूह द्वारा तैयार किये गए महुआ लड्डू, शहद, चिरौंजी, महुआ सैनिटाइजर, सर्व ज्वर हर चूर्ण, इमली कैंडी जैसे स्वास्थ्यवर्धक सामग्री और मिठाई के गिफ्ट पैक को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। वनोपज और वनौषधियों से तैयार उत्पाद का उपयोग इम्युनिटी बढ़ाने के लिए भी किया जा रहा है। पिछले दीपावली में कांकेर जिले के ग्राम भानबेड़ा ’’दिशा महिला स्व-सहायता समूह’’ की महिलाओं ने 09 क्विंटल महुआ लड्डू तैयार कर 06 लाख रूपये लाभ अर्जित किया है।

उल्लेखनीय है कि राज्य के विभिन्न जिलों के महिला स्व-सहायता समूह द्वारा वनोपज और वनौषधियों से तैयार उत्पादों की महक देश के विभिन्न हिस्सों में पहुंच रही है। इन उत्पादों को ऑनलाइन प्लेटफार्म पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। राज्य शासन द्वारा भी सभी वनोपजों के प्रसंस्करण और वैल्यू एडीशन को बढ़ावा दिया जा रहा है। आदिवासी अंचल की महिलाओं को इन आर्थिक गतिविधियों में जहां रोजगार मिल रहा है वहीं यह उनकी समृद्धि का नया आधार बन रहा है।
और भी

रमन सिंह के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पलटवार...

झूठा सच @ रायपुर  :-  पूर्व सीएम रमन सिंह के आरोपों पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया है। सीएम बघेल ने कहा कि रमन की बात का जवाब देने लायक नहीं है। बीजेपी प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने रमन को नकार दिया हैं। वहीं आज रमन के पास कोई काम नहीं है। नसीहत देते हुए कहा कि रमन सिंह दूसरों के घरों में ताक-झांक ना करें। BJP में नए चेहरों की तलाश के सवाल पर सीएम बघेल ने कहा कि BJP में सबकी टिकट कटने वाली है। रमन खुद अपने बेटे को भी टिकट नहीं दिला पाए। अब रमन सिंह की टिकट खतरे में है।

और भी

जेल में बंद बीजेपी कार्यकर्ताओं से प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने की मुलाकात

झूठा सच @ रायपुर :-  प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय पुरानी बस्ती मामले को लेकर जेल में बंद कार्यकर्ताओं से मिलने पहुँचे है। बता दें कि पुरानी बस्ती थाने में धर्मांतरण के मसले पर पादरी की पिटाई हुई थी, इस मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए सात लोगों पर अपराध दर्ज किया था। ये सभी भाजपा कार्यकर्ता के रुप में पहचाने गए थे। इनमें से तीन मनीष साहू मंडल अध्यक्ष, बजरंग ध्रुव ज़िला अध्यक्ष अजजा मोर्चा और संजय सिंह मंडल महामंत्री दीनदयाल नगर केंद्रीय जेल में बंद हैं। 

इस मसले पर भाजपा ने चरणवार अभियान छेड़ रखा है।सबसे पहले थाने में आवेदन दिया गया, धर्म परिवर्तन कराने को प्रोत्साहित करने वाले बयान पर एफआईआर की माँग की गई, उसके ठीक बाद सांसद विधायकों ने राज्यपाल भवन तक बरसते पानी में पैदल मार्च किया और ज्ञापन सौंपा।अब कल भाजपा इस मसले पर जेल भरो आंदोलन करने जा रही है।
और भी

छत्तीसगढ़ सरकार के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव दिल्ली पहुंचे

झूठा सच @ रायपुर :-  छत्तीसगढ़ सरकार के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव दिल्ली के लिए रवाना हुए। अब स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव दिल्ली पहुंच गए है। टीएस सिंहदेव ने ANI से बातचीत में कहा- "मैं यहां हाईकमान से मिलने नहीं आाया हूं। मैं अपने निजी काम के लिए आया हूं। आप बताए कि छ्त्तीसगढ़ में कोई एक ऐसी चीज़ है जो ठीक नहीं चल रही है।


और भी

पूर्व विधायक युद्धवीर सिंह का आज निधन

झूठा सच @ रायपुर / पत्थलगांव:-  छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पूर्व विधायक युद्धवीर सिंह का आज निधन हो गया है। रविवार देर शाम अचानक तबीयत खराब होने के बाद बेंगलुरू के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आज सुबह करीब 4 बजे अंतिम सांस ली। पूर्व राज्य सभा सदस्य रणविजय सिंह जूदेव ने निधन की पुष्टि की। दिवंगत युध्दवीर सिंह जूदेव पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व.दिलीप सिंह जूदेव के पुत्र थे। निधन की खबर से छत्तीसगढ़ में शोक की लहर दौड़ गई। आज युध्दवीर सिंह जूदेव का पार्थिव शरीर जशपुर लाया जाएगा। युद्धवीर चन्द्रपुर से विधायक, संसदीय सचिव और ब्रेवरेजेस कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष भी रह चुके थे।


और भी

VIDEO : स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव दिल्ली रवाना

झूठा सच @ रायपुर :- छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव आज सुबह दिल्ली रवाना हुए है. एयरपोर्ट पर उन्होंने पत्रकारों से कहा कि हर दौरा राजनीतिक कारणों से नहीं होता है | 

और भी

सीएम भूपेश बघेल ने पूर्व विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव के निधन पर जताया शोक

झूठा सच @ रायपुर :-  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति और परिजनों को दुःख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।बता दें कि पिछले कुछ महीनों से युद्धवीर सिंह जूदेव लीवर के गंभीर संक्रमण से जूझ रहे थे. हालत बिगड़ने पर पहले उन्हें दिल्ली के इंस्टिट्यूट ऑफ़ लीवर एंड बिलिअरी साइंसेस में भर्ती किया गया था, जहां एक पखवाड़े से ज्यादा समय तक उनका इलाज किया गया, लेकिन स्थिति में कुछ सुधार नहीं होने के बाद उन्हें बेंगलुरू के एस्टर हॉस्पिटल ले जाया गया था. स्व.दिलीप सिंह जूदेव के बेटे युद्धवीर सिंह जूदेव चंद्रपुर विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं. पिछले दिनों दिल्ली में भर्ती रहने के दौरान प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय समेत कई आला नेताओं ने वहां जाकर पूछपरख की थी. बताते हैं कि केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी दिल्ली के इंस्टिट्यूट आफ लीवर एंड बिलिअरी साइंसेस के डाक्टरों से फोन पर बेहतर इलाज के निर्देश दिए थे | 
 
और भी

छत्तीसगढ़ : 25 से अधिक शराबी वाहन चालकों का ड्रायविंग लाइसेंस होगा निरस्त

झूठा सच @ रायपुर :-  राजधानी रायपुर में सड़क व्यवस्था को दुरुस्त करने और आपराधिक वारदातों पर लगाम कसने के लिए पुलिस सड़कों पर उतर आई है। अभियान चलाकर अचानक रात में वाहनों की तलाशी ली जा रही है और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में शहर के तीन प्रमुख स्थानों को चिह्नित कर बैरिकेडिंग कर अभियान चलागा गया। 

वीआईपी टर्निंग, (राम मंदिर के सामने), तेलीबांधा थाना एवं पंडरी थाना के सामने रात 12:00 से 3:00 के मध्य पुलिस ने रास्ते से गुजरने वाले हर वाहन की तलाशी ली और चालकों का ब्रेथ टेस्ट किया। इस दौरान लगभग 100 वाहन चालकों को ब्रेथ एनालाइजर की सहायता से चेक किया गया, जिसमें 25 से अधिक वाहन चालक नशे की हालत में पाए गए। पुलिस ने उनका वाहन जब्त किया गया एवं MV एक्ट की अन्य धाराओं के तहत 35 से अधिक वाहनों पर तीन सवारी, तेज रफ्तार से वाहन चलाने आदि की कार्यवाही कर समन शुल्क काटा गया।

यातायात पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों को माननीय न्यायालय पेश करेगी एवं लाइसेंस निलंबन हेतु परिवहन विभाग भेजा जाएगा। यातायात पुलिस द्वारा भी एक दिन में 200 से अधिक यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 65,000 रुपये जुर्माना वसूल किया गया।
 
और भी

सामाजिक क्षेत्र की योजनाओं के साथ ही अधोसंरचनाओं के निर्माण पर भी तेजी से हो रहा काम: भूपेश बघेल

झूठा सच @ रायपुर:-  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए राज्य के 27 जिलों को कुल 2 हजार 834 करोड़ रूपए के विकास कार्यों की सौगात दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश के लोगों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पौने तीन साल के दौरान कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन सहित बहुत सारी चुनौतियां सामने आयी। इसके बावजूद भी छत्तीसगढ़ में विकास और निर्माण के कार्य लगातार चलते रहे हैं। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर 401 कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। जिसमें लोक निर्माण विभाग के 2708 करोड़ की लागत के 332 कार्य सड़क, पुल-पुलिया और भवन निर्माण के हैं। 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आगे कहा कि बीते जून माह में राज्य के सभी जिलों में विभिन्न विभागों के कुल 8188 कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया गया था, जिनकी कुल लागत 6 हजार 845 करोड़ रुपए थी। जून माह में ही घर-घर तक पेयजल पहुंचाने के लिए 238 करोड़ रुपए लागत की 658 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया था, जिस पर तेजी से काम जारी है। तब से लेकर अब तक लगातार और भी बहुत से नये कामों की शुरुआत हुई है, और पूर्ण हो चुके कामों का लोकार्पण भी लगातार किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज लोक निर्माण विभाग के 2708 करोड़ की लगात वाले कार्यों के अलावा अन्य विभागों के 69 कार्यों का भी लोकार्पण और शिलान्यास किया जा रहा है, जिनकी लागत 125.65 करोड़ रुपए है। इनमें ऐसे निर्माण कार्य शामिल है, जिनकी वर्षों से मांग रही है। उन्होंने कहा कि हम सामाजिक क्षेत्र की योजनाओं की तरह निर्माण और जन-सुविधा विकास की योजनाओं पर भी तेजी से काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बेहतर आवागमन सुविधा के लिए 312 सड़कों एवं पुलों का कार्य तेजी से कराया जा रहा है। इसी तरह मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत 266 करोड़ की लागत वाले 2262 कार्य तेजी से पूरे कराए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि इससे राज्य में सड़क नेटवर्क को और मजबूती मिलेगी। साथ ही जन सुविधाओं का विकास तेजी होगा।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज जिन कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन किया उनमें कोरिया जिले में 95.70 करोड की लागत के 27 कार्य़, सूरजपुर जिले में 60.69 करोड़ की लागत के 13 कार्य, बलरामपुर में जिले में 117.18 करोड़ की लागत के 14 कार्य, सरगुजा जिले में 99.07 करोड़ के 9 कार्य, जशपुर जिले में 27.53 करोड़ के 6 कार्य, रायगढ़ जिले को 203.04 करोड़ की लागत के 11 कार्य, कोरबा जिले को 109.11 करोड़ की लागत के 6 कार्य, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही को 23.95 करोड़ की लागत वाले 3 कार्य, मुंगेली जिले को 50.40 करोड़ की लागत के 8 कार्य, बिलासपुर जिले को 26.04 करोड़ की लागत के 5 कार्य, महासमुन्द जिले को 102.12 करोड़ की लागत के 16 कार्य, बलौदाबाजार जिले को 182.40 करोड़ की लागत के 34 कार्य, रायपुर जिले को 271.32 करोड़ की लागत के 41 कार्य, गरियाबंद जिले को 53.33 करोड़ की लागत के 6 कार्य, धमतरी जिले को 144.61 करोड़ की लागत के एक कार्य, बालोद जिले को 195.72 करोड़ की लागत के 15 कार्य शामिल हैं।

इसी तरह दुर्ग जिले को 115.11 करोड़ की लागत के 15 कार्य, बेमेतरा जिले को 152.83 करोड़ की लागत के 24 कार्य, कवर्धा जिले को 130.19 करोड़ की लागत के 10 कार्य, राजनांदगांव जिले को 145 करोड़ की लागत के 31 कार्य, कांकेर जिले को 168.21 करोड़ की लागत वाले 26 कार्य, कोण्डागांव जिले को 49.47 करोड़ की लागत वाले 11 कार्य, नारायणपुर जिले को 52.87 करोड़ की लागत वाले 14 कार्य, बस्तर जिले को 139.12 करोड़ की लागत के 29 कार्य, दंतेवाड़ा को 29.99 करोड़ की लागत के तीन कार्य, बीजापुर जिले को 10.92 करोड़ की लागत के दो कार्य तथा सुकमा जिले को 78.44 करोड़ की लागत के 11 कार्य शामिल हैं।
 
और भी

मंत्री शिवकुमार डहरिया अर्बन इंजीनियर संघ के कार्यक्रम में हुए शामिल

झूठा सच @ रायपुर:-  नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया अभियंता दिवस के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ अर्बन इंजीनियर्स एसोसिएशन द्वारा होटल बेबीलॉन इंटरनेशनल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने इंजीनियरों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह एक चिकित्सक का पेशा जिम्मेदारियों से और किसी के जीवन से जुड़ा होता है, उसी तरह इंजीनियरों का कार्य भी अंधोसंरचना के साथ विकास से जुड़ा होता है। इसी अधोसंरचना और निर्माण से विकास की नींव तैयार होती है। एक सुनहरा भविष्य बुना जाता है। किसी भी निर्माण कार्य में गुणवत्ता के साथ उसे बेहतर से बेहतर बनाते हुए एक लैण्डमार्क बनाने में इंजीनियर की अदभुत कौशल कला नजर आती है। इसलिए इंजीनियर्स की पहचान एक सृष्टिकर्ता के रूप में भी होती है। उन्होंने कहा कि गुण्वत्तामूलक कार्य करने वाले इंजीनियरों की पहचान सदैव ही होती है। आकर्षक भवन, निर्माण कार्य को देखकर इंजीनियर के कौशल का अंदाजा लगाया जा सकता है।

कार्यक्रम में मंत्री डॉ. डहरिया ने छत्तीसगढ़ के नगरीय विकास में इंजीनियरों के योगदान की सराहना करते हु कहा कि ओ भी वे इसी तरह कार्य करते रहे। वर्तमान में कार्यरत उच्चाधिकारियों वरिष्ठ अभियंताओं द्वारा भी सभी अभियंताओं को मार्गदर्शन एवं अच्छा कार्य करने हेतु प्रोत्साहन दिया गया। सेवानिवृत्त अभियंताओं ने अपने अनुभव वर्तमान कार्यरत अभियंताओं से साझा किए एवं कार्य करने की शैली के संबंध में तथा विभाग के कार्यप्रणाली के संबंध में विस्तृत जानकारी अभियंताओं को दी। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के सभी निकायों के इंजीनियर ,नगर पंचायत, नगर पालिका परिषद, नगर निगम एवं विभाग के संभागीय कार्यालयों के लगभग 450 इंजीनियर उपस्थित थे।

 मंत्री डॉ. डहरिया ने विभाग से सेवानिवृत्त अभियंताओं को शॉल, श्रीफल तथा मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विभाग के मुख्य अभियंता संजीव व्यवहार, मुख्य अभियंता भागीरथी वर्मा, सहायक अभियंता मनीष कुमार स्वर्णकार ,सहायक अभियंता अंशुल शर्मा, सहायक अभियंता आभाष मिश्रा ,सहायक अभियंता निशिकांत, उप अभियंता सोहन गुप्ता ,उप अभियंता हर्षित अजमानी ,उप अभियंता मयंक साहू ,उप अभियंता सोनभद्र ,उप अभियंता सम्वेद, उप अभियंता सुरेंद्र मृगा तथा अन्य सभी अभियंता गढ़ उपस्थित थे। कार्यक्रम की सभी अभियंताओं ने बहुत सराहना की एवं आगामी वर्षों में भी ऐसे कार्यक्रम कराए जाने अपेक्षा की है। कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ अर्बन इंजीनियर्स एसोसिएशन का गठन किया गया।
और भी

कांग्रेस के पूर्व सांसद गोदिल प्रसाद अनुरागी का निधन

झूठा सच @ रायपुर /बिलासपुर:-  प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व सांसद, पूर्व विधायक गोदिल प्रसाद अनुरागी का निधन हो गया है. उन्होंने अपने गृह ग्राम में अंतिम सांस ली. गोदिल 93 साल के थे. बता दें कि वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनका अंतिम संस्कार दोपहर गृहग्राम नवापारा रतनपुर में किया जाएगा. लल्लूराम को मिली जानकारी के मुताबिक गोदिल प्रसाद अनुरागी का जन्म 5 नवंबर 1928 में हुआ था. वे 1967 से 1977 तक मस्तूरी विधानसभा के विधायक रहें और 1980 से 1985 तक बिलासपुर लोकसभा सांसद रहे है | 

और भी

तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत

झूठा सच @ रायपुर / राजनांदगांव:-  मोटरसाइकिल से अपनी मामी को पठानढोड़गी गांव छोड़कर लौट रहे ग्राम डोंगरीटोला (हेमलकोहड़ो) निवासी युवक गिरधारी पिता चैतराम वामन (38) को ट्रक ने कुचल दिया। शनिवार शाम करीब साढ़े छह बजे पांडूटोला फाटा के पास हुई इस दुर्घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ जुट जाने से महाराष्ट्र मार्ग पर आधे घंटे तक जाम लगा रहा। पुलिस के पहुंचने के बाद आवाजाही सामान्य की जा सकी। 

अंबागढ़ से चिल्हाटी वाला मार्ग महाराष्ट्र को जोड़ता है। यह मार्ग कई जगह बेहद खराब है। बारिश के कारण सड़क पर कीचड़ व कई जगह बड़े गड्ढे भी हैं। हादसा पांडूटोला जाने वाले कच्चे रास्ते वाले तिराहे के पास हुआ। घटनास्थल चिल्हाटी से करीब दो किलोमीटर दूर है। बताया गया कि ट्रक ने विपरित दिशा में आकर बाइक सवार युवक को टक्कर मारी। गिरने के बाद युवक ट्रक के सामने चक्के से नीचे आ गया। इससे उसका सिर कुचल गया। युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

घटना की सूचना गांव वालों ने मृतक के परिवार में दी। गांव से तुरंत गिरधारी का छोटा भाई वीरेंद्र मौके पर पहुंचा। तब तक ट्रक का चालक ट्रक को मौके पर ही छोड़कर भाग चुका था। थाना प्रभारी बिल्किस खान ने बताया कि वीरेंद्र की सूचना पर चिल्हाटी थाने में चालक के खिलाफ धारा 304ए के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।

बताया गया कि सड़क हादसे में मृत युवक गिरधारी की मां का तीन दिन पहले ही निधन हुआ था। उसी के शोक कार्यक्रम में शामिल होने पठानढोड़गी से उसकी मामी आई थी। कार्यक्रम संपन्ना होने के बाग युवक उसे वापस गांव छोड़ने गया था। घर लौटते समय वापसी में ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। तीन दिनों के भीतर सिदार परिवार में दो लोगों की मौत से परिवार के साथ गांव में भी शोक की लहर है।
और भी

कांकेर जिले के 58 गांव के आदिवासियों ने कराया सामूहिक मुंडन

झूठा सच @ रायपुर / नारायणपुर:-  कांकेर जिले के अंतिम छोर में बसे 58 गांव के आदिवासी ग्रामीण नारायणपुर जिले सम्मिलित होने के लिए बेमियादी हड़ताल में हैं। पिछले 11 दिनों से धरने पर बैठे लोगों ने कपड़े उतार कर प्रदर्शन किया। 65 आदिवासियों ने अपना सिर मुंडवा कर पारंपरिक हथियार तीर-कमान-टंगिया लेकर कर प्रशासन का ध्यान अपनी और आकर्षित करने का प्रयास किया। प्रशासन ने तो अब तक उनकी सुध नहीं ली पर कांग्रेस व भाजपा के पदाधिकारियों ने आकर उनकी मांग को समर्थन प्रदान किया। 

ग्रामीणों का कहना है की वर्ष 2007 से उनके द्वारा नारायणपुर जिले में शामिल करने की मांग की जा रही है, क्योंकि कांकेर जिला मुख्यालय से उनके गांव की दूरी बहुत अधिक है, जबकि नारायणपुर जिला मुख्यालय बहुत नजदीक है। कांकेर जिला मुख्यालय होने के चलते उन्हें मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहना पड़ता है। स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, स्कूल, आंगनबाड़ी जैसे सुविधा भी इन गांवों में सुचारू रुप से संचालित नहीं होते हैं। इसके अलावा आपातकालीन स्थिति और दैनिक उपयोगी कार्यो के लिए भी नारायणपुर जिले पर आश्रित होना पड़ता है। रावघाट लौह अयस्क परियोजना के रावघाट की पहाड़ी नारायणपुर जिला मुख्यालय से समीप है। 

आदिवासी अब आगामी दिनों में चक्का जाम और उग्र आंदोलन करने की बात कह रहे हैं। वहीं नारायणपुर जिला कांग्रेस जिला भाजपा द्वारा समर्थन मिलने के बाद रावघाट संघर्ष समिति नारायणपुर अब अपनी मांगो को लेकर मुख्यमंत्री और राज्यपाल से मिलने की रणनीति बना रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि रावघाट परियोजना के चलते और राजनैतिक नफा नुकसान के चलते ग्रामीणों के धरने पर सरकार द्वारा बिल्कुल ध्यान नहीं दिया जा रहा है। आदिवासियों का कहना है कि नारायणपुर अबूझमाड़ की संस्कृति और देवी परगना से उनके रीति रिवाज जुड़े हुए हैं।
और भी

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की बड़ी कार्रवाई, 199 शिक्षक हुए ब्लैकलिस्टेड

झूठा सच @ रायपुर:-  10वीं और 12वीं उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने ब्लैकलिस्टेड कर दिया है। आरोप है कि पुनर्मूल्यांकन में 50 से अधिक अंक बढ़ाया गया है। माशिमं ने जिन शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की है। उनकी सूची मंडल ने जारी किया है। जानकारी के अनुसार ब्लैकलिस्टेड किए गए सभी 199 शिक्षक कोरोना काल के पहले 2019 में परीक्षा में मूल्यांकन में लापरवाही बरती थी। कोरेना की वजह से कार्रवाई लंबित थी। 

पिछले साल माशिमं की परीक्षा होने के बाद सामने आए परिणाम समिति की बैठक में इस मामले में निर्णय लिया गया था। बताया गया कि 20 से 40 अंकों की वृद्धि होने पर 159 शिक्षकों की समस्त पारिश्रमिक कार्य 3 साल के लिए ब्लैकलिस्टेड किया गया है। वहीं 41 से 49 अंक बढ़ने पर 15 से 3 सालों के लिए पारिश्रमिक कार्य से वंचित और एक वार्षिक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने की अनुशंसा शिक्षा विभाग से की गई है।

और भी