धान का कटोरा

गांव-गांव का भ्रमण करने निकले एसपी

झूठा सच @ रायपुर / कोरब :-  पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल बुधवार को थाना उरगा क्षेत्र के ग्रामों का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने हाट-बाजार में ग्रामीणों से चर्चा कर उनकी समस्याओं को सुना औऱ कानून व्यवस्था की जानकारी ली.डीजीपी डीएम अवस्थी ने बीते दिनों वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी पुलिस अधीक्षकों का मीटिंग लेकर शहरी पुलिसिंग के अलावा ग्रामीण पुलिसिंग पर भी जोर देने के लिए निर्देशित किया था. इस कड़ी में पुलिस अधीक्षक पटेल ने सभी थाना प्रभरियों को निर्देश का पालन करने आदेशित किया है. थाना प्रभारी गांव में चलित थाना लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया जा रहा है. 

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने स्वयं थाना उरगा के अंतर्गत आने वाले ग्रामों के भ्रमण पर निकले. भ्रमण दौरान गांव में रुक-रुक कर ग्रामीणों, स्कूली शिक्षकों, शासकीय कर्मचारियों से कानून व्यवस्था, उरगा पुलिस थाने में पदस्थ पुलिस अधिकारी कर्मचारियों का व्यवहार कैसा है?, शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई होती है या नहीं?, महिला सुरक्षा, गांव में ठगी करने वाला गिरोह तो नहीं घूम रहा है?, सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं?, शिक्षा एवं स्वास्थ्य की स्थिति, आदि विषयों पर चर्चा की. 

ग्राम मड़वारानी में साप्ताहिक बाजार लगा देख कर साप्ताहिक बाजार में आए ग्रामीणों से खेती-किसानी, फ़सल की स्थिति के संबंध में जानकारी ली और उनकी समस्याओं को सुना. इस दौरान माँ मड़वारानी के मंदिर में पूजा-अर्चना कर कोरबा जिले वासियों के अमन चैन की दुआ भी मांगी. इस दौरान थाना प्रभारी उरगा विजय चेलक सहित थाना के अन्य स्टाफ भी उपस्थित रहे | 
और भी

VIDEO : जन-वन वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ, सीएम भूपेश बघेल हुए शामिल

झूठा सच @ रायपुर:-  जन-वन वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हुए शामिल | 

 
                               
और भी

मुख्यमंत्री ने अभियंता दिवस पर भारत रत्न सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी

  • किसी भी राष्ट्र और राज्य के निर्माण में इंजीनियरों की महत्वपूर्ण भूमिका: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 
झूठा सच @ रायपुर :- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अभियंता दिवस के अवसर पर आज यहां अपने निवास कार्यालय में भारत के महान इंजीनियर भारत रत्न सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रीमोहम्मद अकबर, लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रूद्रकुमार, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव नागेन्द्र नाथ सिन्हा, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव  सुब्रत साहू, छत्तीसगढ़ पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणु जी पिल्ले भी इस अवसर पर उपस्थित थीं।

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर सभी इंजीनियरों को अभियंता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि किसी भी राष्ट्र और राज्य के निर्माण में इंजीनियरों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। इंजीनियर अपने तकनीकी ज्ञान और कुशलता से विकास और समृद्धि की मजबूत अधोसंरचना तैयार करते हैं। ऐसे ही असाधारण प्रतिभा के धनी भारत के महान इंजीनियर भारत रत्न सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की स्मृति में हम उनके जन्मदिन 15 सितम्बर को अभियंता दिवस के रूप में मनाते हैं।बघेल ने अभियंताओं से आव्हान किया है कि सर विश्वेश्वरैया से प्रेरणा लेकर वे देश-प्रदेश के नव-निर्माण में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दें।
और भी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज नंदिनी और अहिवारा में देंगे विभिन्न विकास कार्यों की सौगात

झूठा सच @ रायपुर :-  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दुर्ग जिले के नंदिनी और अहिवारा में 9 करोड़ रूपए से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री के निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा 11.35 बजे प्रस्थान कर दुर्ग जिले के नंदिनी माईंस पहुंचेंगे। जहां वे दोपहर 12 बजे जन वन वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री बघेल इसके बाद हेलीकॉप्टर द्वारा अहिवारा के लिए प्रस्थान करेंगे और 12.45 बजे अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बानबरद पहुंचेंगे।  बघेल अहिवारा के नवीन शासकीय महाविद्यालय ग्राउण्ड बानबरद में 4.60 की लागत से शासकीय नागरिक कल्याण महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन तथा विभिन्न विकास कार्यों की लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे।

इसके बाद वे दोपहर 1.50 बजे अहिवारा में 1.30 करोड़ की लागत के नवीन विश्राम गृह का लोकार्पण करेंगे। इस अवसर पर कार्यक्रमों की अध्यक्षता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूदकुमार करेंगे। गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, वन मंत्री मोहम्मद अकबर और उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि होंगे। मुख्यमंत्री  बघेल नंदिनी और अहिवारा के कार्यक्रम के पश्चात अपरान्ह 2.40 बजे अहिवारा से प्रस्थान कर 3 बजे रायपुर लौट आएंगे।
और भी

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को नवाखाई और ठाकुर जोहरनी महापर्व की दी बधाई

  • आदिवासी समुदाय की समस्याओं को संवेदनशीलता के साथ निराकरण की पहल करने वाला छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य
  • मंत्रिमण्डलीय उप-समिति और मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समिति होगी गठित 
झूठा सच @ रायपुर :- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को नवाखाई एवं ठाकुर जोहरनी महापर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री ने अपने बधाई  संदेश में कहा है कि धान का कटोरा कहा जाने वाले छत्तीसगढ़ राज्य, अपनी समृद्ध परंपराओं के लिए जाना जाता है। छत्तीसगढ़ राज्य के उत्सव, पर्व खेती पर आधारित होते हैं। धान की बुआई-रोपाई से लेकर फसल कटने तक राज्य के किसान विभिन्न प्रकार के सामूहिक उत्सव और पर्व मनाते हैं। छत्तीसगढ़ राज्य में धान की रोपाई के समय आदिवासी अंचल के किसान बीज पंडुम पर्व मनाते हैं। धान की फसल में बालियां आना शुरू होने पर आदिवासी अंचल के लोग नवाखाई पर्व सामूहिक उत्सव के रूप में मनाते हैं। 15 सितम्बर बुधवार के दिन राज्य के आदिवासी अंचल में सामूहिक उत्सव के रूप में नवाखानी तिहार मनाएंगे। आदिवासी संस्कृति में नवाखाई पर्व का विशेष महत्व है, आदिकाल से यह परंपरा चली आ रही है। इस मौके पर धान की नई बाली को सर्व प्रथम अपने इष्ट देवताओं को अर्पित कर परिवार के लोग उस नए अनाज को प्रसाद के रूप में ग्रहण करते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि इष्ट देव की कृपा से ही संस्कृति समृद्ध होती है। 16 सितम्बर गुरूवार को ठाकुर जोहरनी पर्व मनाया जाएगा।

 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि सभी समाज के लोगों की परंपराओं एवं उनकी सांस्कृतिक मान्यताओं को संरक्षित एवं संवर्धित करने के लिए काम कर रही है। राज्य की कला एवं संस्कृति को अक्षुण्य बनाए रखने और इसको आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिवासी समाज की समस्याओं के निदान एवं उनके हितों के संरक्षण के लिए राज्य सरकार द्वारा संवेदनशील पहल की गई है। आदिवासी समाज से जुड़ी समस्याओं के निदान के लिए राज्य सरकार ने मंत्रिमण्डलीय उप समिति एवं मुख्य सचिव की अध्यक्षता में संबंधित विभागों के सचिवों की उच्च स्तरीय कमेटी गठित करने का निर्णय लिया है। यह कमेटी आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों एवं प्रमुखों से सामाजिक, शैक्षणिक एवं आर्थिक विकास के साथ-साथ आदिवासी समाज के संवैधानिक हितों के संरक्षण के लिए विचार-विमर्श कर अपनी रिपोर्ट मंत्रिमण्डलीय उप समिति को प्रस्तुत करेगी। मंत्रिमण्डलीय उप समिति इस पर विचार-विमर्श अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिवासी समाज के हितों के संरक्षण के लिए सरकार वह हर संभव कदम उठाएगी, जिसकी आवश्यकता होगी। राज्य सरकार आदिवासियों के हकों और हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि बीते पौने तीन सालों में आदिवासी समुदाय और वनांचल के विकास के लिए कई प्रभावी कदम उठाए है। वन क्षेत्रों में वर्षाें से निवासरत वनवासियों को वन भूमि का पट्टा देने का विशेष अभियान राज्य में संचालित किया जा रहा हैै। अब तक 4 लाख 39 हजार से अधिक व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र तथा 44 हजार 353 से अधिक सामुदायिक वन अधिकार पत्र वितरित किए जा चुके हैं। राज्य के अबूझमाड़ क्षेत्र के 14 गांवों के हजारों किसानों को राजस्व भूमि का पट्टा दिए जाने के साथ ही समर्थन मूल्य पर उनके उपज की खरीदी की व्यवस्था की गई है। वन पट्टाधारी किसानों को भी राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत लाभान्वित करने का निर्णय लिया गया है। ग्राम सभाओं को पहली बार सामुदायिक वन संसाधन का अधिकार भी दिया गया है। वनांचल के क्षेत्रों में बहुतायत रूप से कोदो-कुटकी और रागी की खेती करने वाले किसानों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से इनकी समर्थन मूल्य पर खरीदी की पुख्ता व्यवस्था के साथ ही प्रसंस्करण एवं मार्केटिंग की भी व्यवस्था की गई है, ताकि किसानों को उनकी उपज का ज्यादा से ज्यादा मूल्य मिल सके।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि लघु वनोपज वनांचल के लोगों के जीवन का आधार रहे हैं, इसको ध्यान में रखते हुए हमने तेंदूपत्ता संग्रहण की दर 2500 रूपए प्रति मानक बोरा से बढ़ाकर 4000 रूपए प्रति मानक बोरा करने के साथ ही 52 प्रकार के लघु वनोपजों की खरीदी समर्थन मूल्य कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ राज्य देश का 74 प्रतिशत लघु वनोपज संग्रहित करने वाला अग्रणी राज्य है। लघु वनोपज की खरीदी, इसके वैल्यू एडीशन से वनांचल में रोजगार के साथ-साथ लोगों की आमदनी बढ़ी है। राज्य के आदिवासी अंचल में स्वास्थ्य और शिक्षा पर बीते ढाई सालों में हमारी सरकार ने बेहतर काम किया है। मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना से सुदूर वनांचल के लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंची है। मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान के चलते मलेरिया के प्रकोप में कमी आई है। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान की शुरूआत राज्य के बस्तर अंचल से हुई थी। इसके चलते राज्य में कुपोषण की दर में उल्लेखनीय कमी आई है। एनीमिया की रोकथाम में भी मदद मिली है।
और भी

VIDEO : महापौर ने मूणत पर साधा निशाना, ब्रिज क्या नहाने के लिए बनाए...

झूठा सच @ रायपुर :- रायपुर में हुए जलभराव को लेकर महापौर एज़ाज़ ढेबर का बयान देते हुए कहा कि राजधानी में अब दिन और रात में भी नगर निगम के हर जोन अधिकारी मौजूद रहेंगे....उन्होंने विपक्ष भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने ढाई सौ करोड़ का स्काई वाक बना दिया तब उनके नेताओं को भृष्टाचार दिखाई नही दिया ?

पूर्व मंत्री राजेश मूणत पर साधा निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री मूणत ने शहर में कई अंडर ब्रिज बना दिये,सबसे अधिक पानी उन्ही में भरता है, वह स्वीमिंग पुल थे क्या? 

क्या मूणत जी ने ब्रिज नहाने के लिए बनाए थे? 

उन्होंने कहा कि 15 साल भाजपा की सरकार रही,सबने नया रायपुर पर ध्यान दिया,पुराने रायपुर में एक रुपये खर्च नही किया....अगर रायपुर में  प्लानिंग के साथ ड्रेनेज सिस्टम ने काम किया होता तो रायपुर में जलभराव के हालात नही होते ।

 
                                               

 

 

और भी

छत्तीसगढ़ के राजिम में 28 सितंबर को प्रस्तावित किसान महापंचायत का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया समर्थन

झूठा सच @ रायपुर :- छत्तीसगढ़ के राजिम में 28 सितंबर को प्रस्तावित किसान महापंचायत का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समर्थन किया है। उन्होंने कहा- किसान नेता यहां आ रहे हैं, उनका स्वागत है। अगर वे लोग समर्थन मांगते हैं तो निश्चित रूप से समर्थन दिया जाएगा। मुख्यमंत्री दुर्ग के उतई रवाना होने से पहले रायपुर में मीडिया से बात कर रहे थे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- दिल्ली में जो आंदोलन चल रहा था, उसको सबसे पहले हमारे राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी ने शुरू किया। पंजाब और हरियाणा में उन्होंने ट्रैक्टर से यात्राएं की। प्रियंका गांधी ने भी लगातार उत्तर प्रदेश और राजस्थान में किसान महापंचायत की। किसान लगातार आंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने देशव्यापी आंदोलन खड़ा किया है। किसान नेता छत्तीसगढ़ में आ रहे हैं तो उनका स्वागत है।छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ ने भगत सिंह की 125वीं जयंती और मजदूर नेता शंकर गुहा नियोगी की शहादत दिवस पर 28 सितम्बर को किसान महापंचायत का आयोजन किया है। इसमें दिल्ली की सीमाओं पर किसान आंदोलन का नेतृत्व कर रहे नेताओं में से राकेश टिकैत, डॉ. दर्शनपाल सिंह, योगेंद्र यादव, मेधा पाटकर और डॉ. सुनीलम जैसे किसान नेताओं को बुलाया है। इसको लेकर प्रदेश की किसान राजनीति गर्म है। 


जुटेंगे 10 हजार से ज्यादा किसान

किसान नेता जागेश्वर जुगनू चंद्राकर ने बताया था, किसान महापंचायत के लिए सभी सहयोगी संगठन जोर लगा रहे हैं। उन लोगों ने अभी तक आसपास के 100 से अधिक गांवों में बैठक कर ली है। किसान नेताओं का कहना है, इस महापंचायत में 10 हजार से अधिक किसानों की भीड़ जुट सकती है।

आयोजकों ने बैठक कर तय की रणनीति

किसान महापंचायत के आयोजक मंडल में शामिल तेजराम विद्रोही, गौतम बंद्योपाध्याय, पारसनाथ चंद्राकर, जागेश्वर जुगनू चंद्राकर, शत्रुघ्न साहू जैसे नेताओं ने सोमवार को रायपुर में बैठक की। इस दौरान पंचायत के आयोजन से जुड़ी रणनीति पर चर्चा हुई। किसान नेताओं ने बताया, राजिम मंडी परिसर में तैयारी शुरू कर दिया गया है।
 
और भी

राजधानी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र से 150 परिवारों को निकाल कर सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया

झूठा सच @ रायपुर:-  तेज बारिश के चलते राजधानी के कई इलाकों में जलभराव हो गया है. कलेक्टर सौरभ कुमार ने जिले में अतिवृष्टि या बाढ़ की स्थिति को देखते हुए प्रभावित क्षेत्र में तत्काल राहत कार्य करने के निर्देश दिए. जिसके बाद रायपुर जिले में अभी तक करीब 150 परिवारों को डुबान क्षेत्र से निकालकर सोमवारी बाजार शेड, दुकान, सोमवारी बाजार स्कूल, मंडी प्रांगण, संगवारी भवन में ठहराया जा चुका है. आवश्यकता पड़ने पर हरिहर स्कूल में ठहराने के लिए स्कूल के कमरों की साफ-सफाई की जा रही है. 

मंगलवार को नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा क्षेत्र अंतर्गत भारी बारिश की संभावना और सिकासेर बांध से पानी छोड़े जाने के कारण आम नागरिकों को जानमाल की हानि से बचाव और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को खाली कराए जाने के लिए नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा द्वारा सघन मुनादी कराया गया. नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा द्वारा एडवाइजरी जारी कर आम नागरिकों को अनावश्यक रूप से नदी, नदी तटबंध, पुल और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जाने से मना किया गया है. नदी, पुल में फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, सेल्फी लेने और तैराकी करने से मना किया गया.

नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा के वार्ड क्र.15 के देवार पारा के बाढ़ प्रभावित 80 परिवारों को नगर के सोमवारी बाजार में निर्मित शेड में व्यवस्थापित किया गया है. इसी तरह वार्ड क्र. 16 के बाढ़ प्रभावित परिवारों को शासकीय प्राथमिक शाला, सोमवारी बाजार और कृषि उपज मंडी नवापारा में व्यवस्थापित किया गया है. जो परिवार अपने रिश्तेदार के यहां रूकना चाहते थे उसके सामान को संबंधित रिश्तेदारों के यहां छोड़ा गया. वार्ड क्र.17 में व्यवस्थापन की संभावित स्थिति को देखते संगवारी भवन को आरक्षित किया गया है

उक्त सभी स्थलों में नगर पालिका द्वारा बिजली, पानी और अन्य आवश्यक व्यवस्था किया गया है. नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा के राजस्व विभाग, जल विभाग, विद्युत विभाग और स्वच्छता विभाग के समस्त अधिकारियों/ कर्मचारियों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आपदा प्रबंधन के लिए स्टैण्ड बाय में रखा गया है. जिससे आम नागरिकों को होने वाली जानमाल की हानि से बचाव किया जा सके. इसके साथ ही समस्त नगरवासियों से अपील की जाती है कि अनावश्यक रूप से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जाने से बचें एवं अपनी जान को जोखिम में न डालें | 
और भी

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन

झूठा सच @ रायपुर / कवर्धा :-  आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को हड़ताल अवधि का वेतन भुगतान समेत अन्य मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। मांगों को लेकर आबां कार्यकर्ता कलेक्टर कार्यालय के सामने धरने पर बैठे रहे, फिर जिला प्रशासन के प्रतिनिधि को ज्ञापन दिया। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंची थी। कार्यकर्ताओं ने कहा कि एक तरफ महिला को सम्मान दिया जाता है। यदि सचमुच महिलाओं का सम्मान करता है शासन तो हम आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं की मांग पूरा करे। इस दौरान इसमें सभी सेक्टर के सेक्टर प्रभारी कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना है कि शासन की विभिन्ना योजनाओं को फलीभूत कर रहे हैं। आठ घंटे से भी अधिक का कार्य आंगनबाड़ी कर्मियों को करना पड़ता है। इस प्रकार आंगनबाड़ी कर्मियों को सभी प्रकार के शासकीय कार्य करने के बाद भी अभी तक शासकीय कर्मचारी घोषित नहीं किया गया है न ही अब तक न्यूनतम वेतन का भुगतान किया जा रहा है। केवल अल्प मानदेय का भुगतान ही आंगनबाड़ी कर्मियों को प्राप्त हो रहा है। न ही किसी प्रकार से सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जा रही। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका अपनी मांगों को लेकर सरकार का ध्यान आकर्षण लगातार करा रही हैं इसके बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। 

हड़ताल अवधि का वेतन भुगतान समेत अन्य मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। मांगों को लेकर आबां कार्यकर्ता कलेक्टर कार्यालय के सामने धरने पर बैठे रहे, फिर जिला प्रशासन के प्रतिनिधि को ज्ञापन दिया। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंची थी। कार्यकर्ताओं ने कहा कि एक तरफ महिला को सम्मान दिया जाता है। यदि सचमुच महिलाओं का सम्मान करता है शासन तो हम आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं की मांग पूरा करे। इस दौरान इसमें सभी सेक्टर के सेक्टर प्रभारी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना है कि शासन की विभिन्ना योजनाओं को फलीभूत कर रहे हैं। आठ घंटे से भी अधिक का कार्य आंगनबाड़ी कर्मियों को करना पड़ता है। इस प्रकार आंगनबाड़ी कर्मियों को सभी प्रकार के शासकीय कार्य करने के बाद भी अभी तक शासकीय कर्मचारी घोषित नहीं किया गया है न ही अब तक न्यूनतम वेतन का भुगतान किया जा रहा है। केवल अल्प मानदेय का भुगतान ही आंगनबाड़ी कर्मियों को प्राप्त हो रहा है। न ही किसी प्रकार से सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जा रही। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका अपनी मांगों को लेकर सरकार का ध्यान आकर्षण लगातार करा रही हैं इसके बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
और भी

छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग में अधिकारियों का तबादला, आदेश जारी

झूठा सच @ रायपुर :-  छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग में अधिकारियों का तबादला किया गया है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, जिला परिवहन अधिकारी और सहायक क्षेत्रीय परिवहन के 16 अधिकारियों का प्रशासनिक आधार पर ट्रांसफर किया गया है. जिसमें से 5 अधिकारियों को प्रमोशन के बाद नवीन पदस्थापना दी गई है। परिवहन विभाग के अवर सचिव तीरथ राम साहू ने आदेश जारी किया है।

और भी

कृषि विभाग ने फसलों की देखभाल एवं बेहतर उत्पादन के लिए किसानों को दी सलाह

झूठा सच @ रायपुर:-  कृषि विभाग ने खरीफ फसलों की देखभाल एवं बेहतर उत्पादन के लिए किसानों भाईयों को सम सामयिक सलाह दी है। धान की फसल में जहां कन्से निकलने की अवस्था आ गई हो वहां नत्रजन की दूसरी मात्रा का छिड़काव करने की सलाह किसानों दी गई है। इससे धान के कन्से की स्थिति में सुधार आएगा। फसल में कीट या खरपतवार होने की स्थिति में दोनों को नियंत्रित करने के बाद ही प्रति हेक्टेयर 40 किलो यूरिया के छिड़काव सलाह दी गई है।

कृषि विभाग के अधिकारियों ने धान फसल के प्रारंभिक गभोट अवस्था में मध्यम एवं देर अवधि वाले धान फसल के 60-75 दिन के होने पर नत्रजन की तीसरी मात्रा का छिड़काव करने को कहा है। पोटाश की सिफारिश मात्रा का 25 प्रतिशत भाग फूल निकलने की अवस्था पर छिड़काव करने से धान के दानों की संख्या और वजन में वृद्धि होती है। धान फसल पर पीला तना छेदक कीट के वयस्क दिखाई देने पर तना छेदक के अण्डा समूह हो एकत्र कर नष्ट करने के साथ ही सूखी पत्तियों को खींचकर निकालने की सलाह दी गई है।

 तना छेदक की तितली एक मोथ प्रति वर्ग मीटर में होने पर फिपरोनिल 5 एससी एक लीटर प्रति दर से छिडकाव करने की सलाह कृषकों को दी गई है। पत्ती मोडक (चितरी) रोग के नियंत्रण के लिए प्रति पौधा एक-दो पत्ती दिखाई देने पर फिपरोनिल 5 एससी 800 मिली लीटर प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव करने को कहा गया है। धान की फसल में रोग के प्रारंभिक अवस्था में निचली पत्ती पर हल्के बैगनी रंग के धब्बे पड़ते हैं जो धीरे-धीरे बढ़कर चौड़े और किनारों में सकरे हो जाते हैं, इन धब्बों के बीच का रंग हल्का भूरा होता है। इसके नियंत्रण के लिए टेबूकोनाजोल 750 मिली लीटर प्रति हेक्टेयर 500 लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करने की सलाह किसानों को दी गई है। 

इसी तरह कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को मक्का फसल नरमंजरी पुष्प की अवस्था में नत्रजन की तीसरी मात्रा 35-40 किलो प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव करने तथा सोयाबीन में पत्ती खाने वाले एवं गर्डल बीटल कीट दिखने पर प्राफेनोफास 50 ई.सी. या फ्लुबेंडामाईड 39.35 प्रतिशत एससी 150 मिली प्रति हेक्टेयर की दर से 500 लीटर पानी में घोल बनाकर प्रति हेक्टेयर दर से छिड़काव करने की सलाह दी गई है। वैज्ञानिकों ने किसानों को फल एवं सब्जी के खेतों से पानी की निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही फलदार वृक्षों की कटाई-छटाई करने मध्य कालीन फूलगोभी की रोपण तैयारी पूर्ण करने तथा जूने में रोपित मुनगे की फसल एवं पिछले वर्ष रोपित आम के पौधे में सधाई हेतु काट-छाट करने को कहा है। पपीते में फल झड़न को रोकने हेतु 20 पीपीएम की दर से नैफ्थलिन एसीटीक एसीड का छिड़काव करने की सलाह किसानों को दी गई है।
 
और भी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विश्वस्तरीय बैडमिंटन अकादमी का किया शुभारंभ

झूठा सच @ रायपुर:- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। अच्छी खेल सुविधाएं, कोच और प्रशिक्षण की सुविधा मिलने से छत्तीसगढ़ में भी अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार होंगे। छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने अनेक अवसरों पर राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की खेल स्पर्धाओं में अपने खेल कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए देश-प्रदेश का नाम रौशन किया है। भूपेश बघेल आज यहां अपने निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में नवा रायपुर में आईटीएम यूनिवर्सिटी परिसर में टाटा ट्रस्ट के सहयोग से स्थापित विश्वस्तरीय बैडमिंटन अकादमी का शुभारंभ करने के बाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे 

'द रायपुर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन बैडमिंटन'' नाम से प्रारंभ हुई इस अकादमी की स्थापना के लिए टाटा ट्रस्ट द्वारा शत् प्रतिशत फंडिंग की गई है। यह मध्य भारत की नवीनतम और सबसे अच्छी बैडमिंटन अकादमी है। आईटीएम यूूनिवर्सिटी प्रबंधन द्वारा अकादमी के लिए आवश्यक भूमि उपलब्ध कराने के साथ परिचालन लागत वहन की जाएगी। अकादमी के संचालन में भी यूूनिवर्सिटी प्रबंधन द्वारा सहयोग दिया जाएगा। अकादमी में विश्वस्तरीय 8 बैडमिंटन कोर्ट बनाए गए हैं तथा 300 से अधिक दर्शकों की बैठने की व्यवस्था की गई है। खिलाड़ियों और कोच के लिए हॉस्टल की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। खिलाड़ियों के लिए डायटिशियन, फिजियोथेरेपिस्ट और काउंसलर की सुविधाएं भी अकादमी में उपलब्ध है।

 आईटीएम प्रबंधन द्वारा मुंबई में ओलंपियन पी.वी. सिंधु के सम्मान के लिए आयोजित समारोह में रायपुर और बड़ौदा में विश्वस्तरीय बैडमिंटन अकादमियों के निर्माण की घोषण की गई थीे, जिसके तहत आज रायपुर में अकादमी का शुभारंभ हुआ। मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल अकादमियां प्रारंभ होने से प्रदेश में खेलों के लिए अच्छा वातावरण बनेगा। आईटीएम यूनिवर्सिटी परिसर में आज विश्वस्तरीय बैडमिंटन अकादमी का शुरू होना केवल इस विश्वविद्यालय के लिए ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के लिए बड़ी उपलब्धि है। 

टाटा ट्रस्ट ने इस अकादमी के लिए सराहनीय योगदान दिया है। इसी तरह यदि राज्य के उद्योग भी खेलों के विकास में आगे आएं तो राज्य में खेलों का विकास और तेजी से होगा। उन्होंने कहा कि राज्य शासन द्वारा नवा रायपुर में बैडमिंटन अकादमी शुरू करने की घोषणा की गयी है। अन्य खेलों के लिए भी अकादमियां प्रारंभ की गई हैं। उन्होंने इस अवसर पर खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने आईटीएम यूनिवर्सिटी प्रबंधन और टाटा ट्रस्ट के पदाधिकारियों को छत्तीसगढ़ में विश्वस्तरीय बैडमिंटन अकादमी प्रारंभ करने के लिए धन्यवाद दिया।
और भी

सीएम भूपेश बघेल ने अभियंता दिवस के अवसर पर सभी इंजीनियरों को दी बधाई

झूठा सच @ रायपुर: - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अभियंता दिवस के अवसर पर सभी इंजीनियरों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। आज यहां जारी अपने शुभकामना संदेश में उन्होंनेे कहा कि किसी भी राष्ट्र और राज्य के निर्माण में इंजीनियरों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। वे अपने तकनीकी ज्ञान और कुशलता से विकास और समृद्धि की मजबूत अधोसंरचना तैयार करते हैं। 

ऐसे ही असाधारण प्रतिभा के धनी भारत के महान इंजीनियर भारत रत्न सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की स्मृति में हम उनके जन्मदिन 15 सितम्बर को अभियंता दिवस के रूप में मनाते हैं। भूपेश बघेल ने कहा कि सर विश्वेश्वरैया को आधुनिक भारत के विश्वकर्मा के रूप में बड़े सम्मान के साथ याद किया जाता है। उन्होंने अनेक बांधों के निर्माण और कई उद्योगों की स्थापना में अपनी उत्कृष्ठ तकनीकी कुशलता से नये मापदण्ड स्थापित किये। मुख्यमंत्री ने अभियंताओं से आव्हान किया है कि सर विश्वेश्वरैया से प्रेरणा लेकर वे देश-प्रदेश के नव-निर्माण में नये आयाम तय करें।

और भी

राजधानी के आरा मिल फैक्ट्री को किया गया सील, जानिए क्या हैं वजह

झूठा सच @ रायपुर :- राजधानी के पचपेड़ी नाका स्थित आरा मिल में प्रतिबंधित लकड़ी का कारोबार संचालित हो रहा था, जहां सागौन की लकड़ी खपाई जा रही थी। शिकायत के बाद वन विभाग की टीम ने शर्मा सा मिल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान आरा मिल से सागौन और मिश्रित प्रजाति की लकड़ी बरामद हुई। वन विभाग ने आरा मिल को सील कर दिया है।


वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सागौन की लकड़ी की कटाई और इसके फर्नीचर में इस्तेमाल कानूनन अपराध है। लकड़ी जब्त कर वन विभाग के कार्यालय लाई गई है।ज्ञात हो कि राजधानी स्थित पचपेड़ी नाका में वन विभाग के अधिकारियों की नाक के नीचे आरा मिल संचालक कमल नारायण शर्मा द्वारा सागौन तथा प्रतिबंधात्मक मिश्रित प्रजाति की लकड़ी लाकर रखा था। वन विभाग के अधिकारियों को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई।

आनन-फानन में वन विभाग की टीम मौके पर जाकर आरामिल से 9 से 12 फिट का सागौन का गोला 8 नग अत्यधिक मात्रा में मिश्रित प्रजाति की लकड़ी बरामद की है। आरा मिल मालिक इस लकड़ी का लेखा-जोखा प्रस्तुत नहीं कर पाया। इस पर वन विभाग ने अवैध लकड़ी का पंचनामा तैयार कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
 
और भी

रायपुर : एयर इंडिया के विमान पर टेकऑफ के दौरान पक्षी टकराया बड़ा हादसा टला

रायपुर । रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहा एयर इंडिया के एक विमान के टेकऑफ के दौरान बर्ड हिट की सूचना है। राजधानी के माना एयरपोर्ट में मंगलवार को एक बड़ा विमान हादसा टल गया। जानकारी के मुताबिक रायपुर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट से एक पक्षी टकरा गया। जिससे विमान में सवार सभी यात्रियों में दहशत का माहौल बन गया था। एयर इंडिया के विमान से पक्षी टकराया था। सूचना मिलने तक सभी यात्रियों को फ्लाइट से सुरक्षित बाहर निकाला गया है। रन-वे नंबर 24 में हुआ हादसा। प्लेन में भाजपा महिला नेत्री रेणुका सिंह भी मौजूद थीं।

और भी

VIDEO : आईटीएम यूनिवर्सिटी एवं टाटा ट्रस्ट बैडमिंटन अकादमी नवा रायपुर का उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

झूठा सच @ रायपुर :-  आईटीएम यूनिवर्सिटी एवं टाटा ट्रस्ट बैडमिंटन अकादमी नवा रायपुर का उद्घाटन कार्यक्रम का आरम्भ हुआ है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल।

 
                                                         
और भी

रायपुर में आज से शुरू होगा बैडमिंटन अकादमी

 झूठा सच @ रायपुर :- नवा रायपुर स्थित आईटीएम यूनिवर्सिटी के कैंपस में विश्वस्तरीय बैडमिंटन का शुभारंभ आज (14 सितंबर) को सुबह 10.30 बजे किया जाएगा. इस मौके पर बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सचिव अजय सिंघानिया और अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी श्रीकांत किदार्बी मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी वर्जुअल रूप से जुड़ेंगे. आईटीएम यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. विकास सिंह ने कहा कि बैडमिंटन के प्रति छात्रों में रुझान बढ़ रहा है. हमने कैम्पस के 3 फ्लोर में सुसज्जित सर्वश्रेष्ठ बैडमिंटन एकेडमी बनाया है. इसमें 8 कोर्ट, जिम, योगा ट्रेनिंग, आदि की व्यवस्था रहेगी. जिसके पास टैलेंट है और उसकी आर्थिक स्तिथि ठीक नहीं है. ऐसे बच्चों के लिए भी विशेष व्यवस्था कर प्रवेश दिया जाएगा. 

आज के दौर में जब हमारे खिलाड़ी अपने देश का परचम ओलंपिक्स के खेलों में लहरा रहें हैं, तो युवाओं में खेल के प्रति जोश और उत्साह और भी बढ़ गया है. आईटीएम यूनिवर्सिटी द्वारा इसे ध्यान में रखते हुए एक ऐसी नवीनतम विश्वस्तरीय सुविधायुक्त बैडमिन्टन अकादमी का आरम्भ करने का प्रयास किया गया है. जहां खेल और पढ़ाई दोनों को ही प्राथमिकता देते हुए विश्व स्तरीय प्रशिक्षण दिया जा सके. 2016 में आईटीएम प्रबंधन द्वारा खिलाड़ी पी.वी. सिंधु के ओलंपिक में रजत पदक जीतने पर उनके सम्मान में मुंबई में एक भव्य समारोह का आयोजन किया था. तभी उनके द्वारा 2 विश्व स्तरीय बैडमिंटन अकादमियों के निर्माण की घोषणा की गई थी. जिनमें एक रायपुर और दूसरी बड़ौदा में बनाए जाने का फैसला लिया गया था |
 

और भी

छत्तीसगढ़ : मधुमक्खियों के हमले से 28 वर्षीय युवक की मौत

झूठा सच @रायपुर / बलरामपुर :-  बलरामपुर जिले के राजपुर थाना अंतर्गत ग्राम कुटवा में मधुमक्खियों के हमले से बचने युवक नीचे उतरने की कोशिश करने लगा और संतुलन बिगड़ने से गिर गया. मधुमक्खी भी उस पर टूट पड़ी. वहां मौजूद परिजन उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज ले गए, लेकिन पेड़ से गिरने के कारण उसे अंदरूनी चोट ज्यादा आई थी और अस्पताल पहुंचने से पहले ही ग्राम कुटवा निवासी 28 वर्षीय युवक सिलमानुष लकड़ा पिता राजाराम की मौत हो गई |

और भी