धान का कटोरा

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 10 आधुनिक सुविधाओं वाले स्कूलों का किया उद्घाटन

झूठा सच @ ओडिशा :-  मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गुरुवार को 'ट्रांसफॉर्म्ड स्कूलों' के एक और सेट का उद्घाटन किया. सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए गंजम जिले के हिंजिली में 10 'ट्रांसफॉर्म्ड स्कूलों' के सेट का उद्घाटन किया. ओडिशा सरकार  की 5-टी पहल के तहत स्कूल ट्रांसफॉर्मेशन प्रोग्राम के दूसरे फेज में स्कूलों का उद्घाटन किया गया है. 

इससे पहले सोमवार को पटनायक ने हिंजिली इलाके में 10 'ट्रांसफॉर्म्ड स्कूलों' का उद्घाटन किया था. राज्य सरकार का महत्वाकांक्षी स्कूल ट्रांसफॉर्मेशन प्रोग्राम 21 अगस्त से शुरू किया गया है और इसके तहत हिंजिली में 50 स्कूलों को पांच चरणों में बदला जाएगा. इस अवसर पर बोलते हुए पटनायक ने कहा, 'सपने और संभावनाएं छात्र जीवन की पहचान हैं, बड़े सपने देखें और अपने भीतर की महान प्रतिभा का उपयोग करके उन्हें साकार करें. आपकी सफलता हमारे समाज का गौरव है. अपने जीवन के लक्ष्य तक काम करते रहें.'

 ट्रांसफॉर्मेशन प्रोग्राम के तहत 30 स्कूल स्थापित
5-टी पहल के तहत स्कूल ट्रांसफॉर्मेशन प्रोग्राम के दूसरे चरण में अब तक 30 स्कूल स्थापित किए जा चुके हैं. मुख्यमंत्री ने बच्चों की खुशी पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा, 'स्कूलों की ये नई सुविधाएं और नया माहौल बच्चों में सीखने के लिए स्कूल आने की इच्छा पैदा करेगा.' इस बीच, ओडिशा सरकार ने कोरोना मामलों में गिरावट के बाद राज्य भर के विशेष स्कूलों में कक्षा 9 के छात्रों के लिए शारीरिक कक्षाएं फिर से शुरू करने का फैसला किया है.
 
सरकार पहले ही कक्षा 9 के छात्रों के लिए राज्य भर के स्कूलों में कक्षा शिक्षण फिर से शुरू करने की अनुमति दे चुकी है. विकलांग व्यक्तियों की सामाजिक सुरक्षा और अधिकारिता विभाग ने 10 जिलों के कलेक्टरों को छात्रों के लिए विशेष स्कूलों और छात्रावासों में कक्षा 9 को फिर से खोलने के लिए कहा है|
 
और भी

माइनिंग विभाग ने किया ओवरलोड दो हाइवा को जब्त

झूठा सच @ सारंगढ़:-  माइनिंग विभाग ने की बड़ी कार्रवाई की है। ओवरलोड दो हाइवा को जब्त किया है। सारंगढ़ टिमरलगा में जब ओवरलोड गाड़ियां खनिज जांच चौकी बेरियर से पार होकर गई और उसकी सूचना गार्ड लोगों द्वारा खनिज अधिकारियों को दिया गया। सूचना मिलते ही सहायक खनिज अधिकारी ए बारीक ने तुरंत अपने इंस्पेक्टरों को निर्देशित किया कि जाइए सड़क पर गाड़ियां आ रही है उसको पकड़िए । उसके बाद क्या था इंस्पेक्टर उमेश भार्गव अपने दल बल के साथ रायगढ़ के बाईपास रोड के पास गाड़ियों की राह देखते रहे। कुछ ही देर बाद गुडेली की ओर से दो ओवरलोड गाड़ियां आई , उसको जब्त कर लिया गया और थाने में खड़ा करा दिया गया । 

इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गई । खनिज विभाग लाख कोशिश कर रही है कि ओभरलोड गाड़ियां ना चलाएं , नियमानुसार चलाएं । लेकिन खनन माफियाओं द्वारा यह बात नहीं माना जा रहा है। इसीलिए आज माइनिंग विभाग रायगढ़ के द्वारा दो गाड़ियों को जप्त कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है ।
 
और भी

छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायक KC वेणुगोपाल से मुलाकात करेंगे

नई-दिल्ली:-  आज शाम 4 बजे AICC मुख्यालय में छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायक KC वेणुगोपाल से मुलाकात करेंगे। 2 घण्टे तक पीएल पुनिया के निवास में कांग्रेस विधायकों की चर्चा हुई. जानकारी के मुताबिक 50 से अधिक विधायक पुनिया के निवास पहुंचे थे, जिनमें 3 मंत्री शामिल हैं. बता दें कि आज फिर नई दिल्ली में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से भूपेश बघेल और टीएस. सिंह देव की मुलाकात होनी है. माना जा रहा है कि ये मुलाकात छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के भविष्य को देखते हुए निर्णायक हो सकती है.
 
ऐसे में इस पर शुक्रवार की बैठक में क्या फैसला होता है, इसपर हर किसी की नज़र है. पार्टी नेता केसी वेणुगोपाल को ये जिम्मेदारी दी गई है कि वह राज्य में सत्ता का ट्रांसफर बिना किसी दिक्कत के करवाएं. हालांकि, अभी तक पार्टी की ओर से इस मसले पर कोई पुष्टि नहीं की गई है और नेताओं को चुप्पी साधने की नसीहत दी गई है.छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी को हटाकर जब कांग्रेस की सरकार बनी, तब पार्टी ने भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री के रूप में चुना. खास बात ये भी है कि पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी अपने विदेश दौरे से वापस लौट चुकी हैं. इस बीच बड़े फैसले के बीच उनपर भी निगाहें हैं |
 

 

 

 

 

 

 

 

 

और भी

सीएम् मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वामी आत्मानंद की पुण्यतिथि पर किया नमन

झूठा सच @रायपुर:-  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज यहां अपने निवास कार्यालय में महान समाज सुधारक और शिक्षाविद् स्वामी आत्मानंद की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री बघेल ने स्वामी आत्मानंद को याद करते हुए कहा कि उनके आदर्श और जीवन मूल्य हमें सदैव जनसेवा के लिए प्रेरित करते रहेंगे। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ स्वामी आत्मानंद की कर्म भूमि रहा है। उन्होंने मानवता की सेवा और शिक्षा संस्कारों के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण योगदान दिया। स्वामी आत्मानंद जी ने वनवासियों के उत्थान के लिए नारायणपुर आश्रम की स्थापना की। राज्य सरकार ने उनके कार्याें से प्रेरणा लेकर गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रारंभ किए हैं।


और भी

चारागाह बना समूह के स्वावलम्बन का जरिया

  • महिलाएं सामुदायिक बाड़ी में उत्पादित कर रहीं जैविक सब्जियां 
  • ग्राम पचपेड़ी की महिलाएं गौठानों में दे रहीं बहुआयामी गतिविधियों को अंजाम
झूठा सच @ धमतरी :- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की फ्लैगशिप एवं महत्वाकांक्षी सुराजी गांव योजना का वास्तविक क्रियान्वयन अब गांवों के गौठानों में दृष्टिगोचर हो रहा है। जिले के गौठान बहुआयामी आजीविका का जरिया बने हुए हैं, जहां पर न सिर्फ मवेशियों का समुचित ढंग से संरक्षण व संवर्द्धन हो रहा है, अपितु गौठान रोजगार का पुख्ता व स्थायी साधन के तौर पर विकसित हो रहे हैं। ऐसा ही एक गौठान कुरूद विकासखण्ड के ग्राम पचपेड़ी में विकसित हुआ है जहां की महिलाएं समूह से जुड़कर आजीविकामूलक कार्यों को बेहतर ढंग से अंजाम दे रही हैं। इन महिलाओं ने विभिन्न प्रकार की जैविक सब्जियां उगाकर सिर्फ पिछले चार महीने में 60 हजार से भी अधिक का लाभ अर्जित कर चुकी हैं।

जिला पंचायत की सी.ई.ओ. प्रियंका महोबिया ने बताया कि नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी परियोजना के तहत जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर ग्राम पचपेड़ी में आठ एकड़ क्षेत्र की पड़ती भूमि में 5.60 लाख रूपए की लागत से चारागाह का निर्माण किया गया, जिस पर सामुदायिक बाड़ी विकसित करने का जिम्मा ग्राम के ओम कर्मा महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं को सौंपा गया। उन्होंने बताया कि वर्ष 2019-20 में स्वीकृत यह कार्य जून 2021 में तैयार हुआ, जिसमें 549 मनरेगा श्रमिकों को कुल 2874 मानव कार्य दिवस सृजित हुआ। इसके अलावा 14वें वित्त के अभिसरण से चेनलिंक फेंसिंग का काम किया गया।

ओम कर्मा स्वसहायता समूह की अध्यक्ष लक्ष्मी साहू ने बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारण्टी अधिनियम (मनरेगा) के तहत चारागाह में मल्टी युटिलिटी कार्य के तहत सामुदायिक बाड़ी में विभिन्न प्रकार की सब्जीवर्गीय फसलें ली जा रही हैं, जिनमें दो एकड़ रकबे में बैंगन, 60 डिसमिल क्षेत्र में करेला, 60 डिसमिल में बरबट्टी, 60 डिसमिल में मूली, 40 डिसमिल गंवारफल्ली, 40 डिसमिल में गलका, 40 डिसमिल में मूंगफली, 20 डिसमिल में जिमीकंद तथा 20 डिसमिल में हल्दी शामिल है। उन्होंने यह भी बताया कि कृषि विभाग की ‘आत्मा‘ योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर उन्हें अंतरवर्तीय फसलों को प्रोत्साहन के लिए 10 हजार रूपए की राशि प्रदान की गई, जिसके तहत एक क्विंटल जिमीकंद, एक क्विंटल हल्दी, 15 कि.ग्रा. मूंगफली, चार कि.ग्रा. उड़द, चार कि.ग्रा. मूंग, 4 कि.ग्रा. रागी और 4 कि.ग्रा. अरहर सहित अमारी फूल की पैदावार ली गई है। समूह की अध्यक्ष ने बताया कि मात्र चार माह में 60 हजार रूपए शुद्ध लाभ उनके समूह को मिला। इसके अलावा बहुआयामी गतिविधियों को आगे बढ़ाते हुए जिला पंचायत की सी.ई.ओ. के द्वारा मुर्गीपालन और बकरीपालन के लिए भी समूह की महिलाओं को प्रोत्साहित व प्रेरित किया जा रहा है।

साहू ने बताया कि समूह के गठन से पहले ज्यादातर महिलाएं कृषि-मजदूरी का कार्य करती थीं, जिससे दिनभर की हाड़तोड़ मेहनत के बाद मुश्किल से 100-120 प्रतिदिन कमा पाती थीं। अब 12 महिलाएं समूह से जुड़ने के बाद अपेक्षाकृत कम मेहनत में कृषि व उद्यानिकी विभाग के मार्गदर्शन व सहयोग से सब्जियों व अन्य फसलों की बेहतर पैदावार ले रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि यहां की जैविक विधि से उत्पादित सब्जियों की मांग काफी बढ़ गई है जिसकी वजह से आने वाले समय में और भी अधिक लाभ मिलने की सम्भावना है।
 
और भी

केन्द्रीय दल ने मनरेगा का काम देखने ग्रामीण इलाकों का किया दौरा

  • अल्प बारिश के हालात में काफी उपयोग साबित हो रहे मनरेगा निर्मित नहर नाली एवं डबरियां 
  • जिले में मनरेगा के काम एवं रख-रखाव की केन्द्रीय दल ने की सराहना 
बलौदाबाजार :- भारत सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के आर्थिक सलाहकार कल्याणी मिश्रा एवं संयुक्त सचिव श्रैलेन्द्र मिश्रा ने मनरेगा के कामों को देखने के लिए जिले के हरिनभट्टा (पलारी) एवं बलौदा (कसडोल) का दौरा किया। उन्होंने इन ग्रामों में योजना से लाभान्वित ग्रामीण मजदूरों और छोटे किसानों से मुलाकात कर योजना से उनके जीवन में आये बदलाव एवं योजना की उपयोगिता की जानकारी ली। उन्होंने मनरेगा के अंतर्गत जिले में बड़ी संख्या में सिंचाई से जुड़ी संरचना निर्माण पर प्रसन्नता व्यक्त की। अल्प एवं खण्ड वर्षा की स्थिति में मनरेगा के अंतर्गत बनाई गई सिंचाई नहर, कुआं एवं डबरी काफी उपयोगी साबित हो रही हैं। उन्होंने जिला कलेक्टर सुनील कुमार जैन से भी मुलाकात कर मनरेगा में अच्छे कार्य एवं व्यवस्थित रख-रखाव के लिए जिला प्रशासन एवं जिला पंचायत की सराहना की। संपूर्ण दौरे में जिला पंचायत की सीईओ डॉ. फरिहा आलम सिद्धिकी उनके साथ थीं।

केन्द्रीय ग्रामीण विकास विभाग की आर्थिक सलाहकार कल्याणी मिश्रा ने पलारी विकासखण्ड के ग्राम हरिनभट्ठा से दौरे की शुरूआत की। उन्होंने बकरीपालन के हितग्राही  एवं ग्रामीण श्रमिक दुकालु यादव के निवास पहुंचकर उनका हाल-चाल पूछा। मनरेगा के अंतर्गत उनके घर के एक हिस्से में बकरी शेड का निर्माण किया गया है। शेड बन जाने से वह सुरक्षित तरीके से बकरीपालन का कार्य कर रहा है। उसने बताया कि पिछले साल वह पांच बकरी बेचकर 20 हजार रूपये की आमदनी अर्जित की है। पैसा आने से समाज में उसकी पूछ-परख भी बढ़ी है। इसके साथ ही गांव के तालाब में मनरेगा योजना से गहरीकरण होने पर जलभराव क्षमता बढ़ी है। जिससे डेढ़ दर्जन किसानों की 25 एकड़ खेत में सिंचाई भी सम्भव हुई है। सिंचाई के लिए नहर निर्माण किये जाने से भी ग्राम के किसानों के 40 एकड़ खेत में सिंचाई हो रही है। 

अल्पबारिश के हालात में मनरेगा के इस तरह के काम किसानों के लिए संजीवनी साबित हो रहे हैं। उन्होंने ग्राम पंचायत भवन पहुंचकर अभिलेखों के संधारण एवं साफ-सफाई का भी निरीक्षण किया। इसके बाद कसडोल के बलौदा ग्राम में मनरेगा के सहयोग से निर्मित आंगनबाड़ी केन्द्र भवन का अवलोकन किया। उन्होंने ग्राम के सीमांत किसान मनोहर पिता फागूलाल से भी मुलाकात कर उनके जीवन-यापन के तौर-तरीक में आये बदलाव की जानकारी ली। मनोहर के खेत में मनरेगा से कुएं का निर्माण किया गया है। इससे वह खरीफ में फसल बचाने के साथ ही अन्य मौसम में साग-भाजी उगाता है। पिछले सालों में उसे लगभग 1 लाख रूपये की आमदनी हुई है। उन्होंने ग्राम में निर्मित प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास  और मनरेगा के सहयोग से निर्मित सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया। मनरेगा योजना से ग्रामीण जीवन में लोगों के आ रहे बदलाव को देखकर खुश हुई और योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए जिला प्रशासन को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
और भी

छत्तीसगढ़ के सभी कांग्रेस विधायक पीएल पुनिया के आवास पहुंचे

झूठा सच @दिल्ली/रायपुर:-  छत्तीसगढ़ के सभी कांग्रेस विधायक अभी PL पुनिया के आवास पर पहुंचे है. जहां पीएल पुनिया से मुलाकात करेंगे। फिर केसी वेणुगोपाल से मुलाक़ात करने के लिए रवाना होंगे। मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेसी विधायक आज सोनिया गांधी, प्रियंका गाँधी सहित कई वरिष्ठ नेताओ से मुलाकात करेंगे। 

दिल्ली रवाना होने से पहले सीएम भूपेश बघेल ने कही ये बात - मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत की और कहा - कल कांग्रेस महासचिव वेणुगोपाल का मेरे पास मैसेज आया था. आज राहुल गांधी से मुलाकात हो सकती है. उनके निर्देश पर मैं वापस दिल्ली जा रहा हूं. इसके अलावा मेरे पास और कोई जानकारी नहीं है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के बयान पर कहा कि मैं किसी के व्यक्तिगत बातों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दूंग मुझे हाईकमान ने दिल्ली बुलाया है. विधायकों के दिल्ली जाने पर भूपेश बघेल बोले कि यह सब बात मुझे मीडिया के माध्यम से पता चली है. मुझे ऑफिसियल कोई जानकारी नहीं है. मुझे दिल्ली बुलाया गया और मैं दिल्ली जा रहा हूं. प्रदेश की जनता से मुख्यमंत्री ने कहा कि जब हम सत्ता में नहीं थे तब, और सत्ता में आने के बाद भी हम जनता के साथ हैं. जनता, किसान, अनुसूचित जाति- जनजाति, व्यापारी और सारे लोग यह महसूस करते हैं कि यह सरकार हमारी सरकार है | 
और भी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज शाम 4 बजे राहुल गांधी से करेंगे मुलाकात

झूठा सच @ रायपुर:-  छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज शाम 4 बजे राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे। दिल्ली रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत की और कहा - कल कांग्रेस महासचिव वेणुगोपाल का मेरे पास मैसेज आया था. आज राहुल गांधी से मुलाकात हो सकती है. उनके निर्देश पर मैं वापस दिल्ली जा रहा हूं. इसके अलावा मेरे पास और कोई जानकारी नहीं है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के बयान पर कहा कि मैं किसी के व्यक्तिगत बातों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दूंग मुझे हाईकमान ने दिल्ली बुलाया है. विधायकों के दिल्ली जाने पर भूपेश बघेल बोले कि यह सब बात मुझे मीडिया के माध्यम से पता चली है. मुझे ऑफिसियल कोई जानकारी नहीं है. मुझे दिल्ली बुलाया गया और मैं दिल्ली जा रहा हूं. प्रदेश की जनता से मुख्यमंत्री ने कहा कि जब हम सत्ता में नहीं थे तब, और सत्ता में आने के बाद भी हम जनता के साथ हैं. जनता, किसान, अनुसूचित जाति- जनजाति, व्यापारी और सारे लोग यह महसूस करते हैं कि यह सरकार हमारी सरकार है. आपको बता दें दिल्ली में छत्तीसगढ़ के सभी कांग्रेस विधायक लगभग पहुंच चुके है. और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव बीते कई दिनों से दिल्ली दौरे पर है |

और भी

उद्योगपति नितिन अग्रवाल के घर पर आयकर विभाग का छापा

झूठा सच @ छत्तीसगढ़ :-  राजधानी के फेरो अलॉयज कंपनी मालिक के अनुपम नगर स्थित घर और प्लांट में आयकर की कार्रवाई खत्म हो गई दोनों जगह पर कार्रवाई लगातार दो दिन तक चली। छानबीन के बाद टीम गुरुवार रात को वापस लौट गई। अलॉयज कंपनी के मालिक नितिन अग्रवाल के घर पर आयकर की टीम ने 25 अगस्त को दबिश दी थी। जानकारी के मुताबिक, घर और प्लांट में जांच के बाद 65 लाख से अधिक की नकदी सीज की गई है। अलॉयज कंपनी पर विशाखापटनम से आए अधिकारियों की टीम ने दबिश दी थी। 

कंपनी में करीब 2 दिनों तक कार्रवाई चली है। आपको बता दें कि रायपुर ओरियन फेरो अलॉयज के मालिक नितिन अग्रवाल के घर 25 अगस्त को इनकम टैक्स रेड कार्रवाई शुरू हुई थी। नितिन अग्रवाल के अनुपम नगर स्थित घर और उरला स्थित प्लांट पर आईटी की टीम ने छापा मारा था। सूत्रों के मुताबिक नितिन अग्रवाल पर करोड़ो की टैक्स चोरी करने का आरोप था। जिसके आधार पर 25 अगस्त को आयकर विभाग के अफसरों ने दबिश दी और दस्तावेजों की जांच-पड़ताल के बाद उनके घर से 65 लाख से अधिक नकदी जब्त किया गया।

और भी

मंत्री कवासी लखमा समेत ये 4 विधायक भी सीएम् भूपेश बघेल के साथ हुए दिल्ली रवाना

झूठा सच @ रायपुर:-  कांग्रेस की छत्तीसगढ़ इकाई में चल रही रस्साकशी के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दिल्ली पहुंचेंगे। सूत्रों का कहना है कि बघेल कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात करेंगे और पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी या पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से भी मिल सकते हैं। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कई विधायक गुरुवार को दिल्ली के लिए रवाना हुए। वहीं आज भी विधायकों के दिल्ली जाने का सिलसिला जारी है। आज सुबह मंत्री कवासी लखमा माना एयरपोर्ट पहुंचे। उनके साथ विधायक रेख चंद जैन, राजमन बेंजामिन, चंदन कश्यप भी मौजूद रहे।

जानकारी के अनुसार थोड़ी देर में सभी दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी आज सुबह 11 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे। बता दें कि गुरुवार की पहली फ्लाइट में नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया, दोपहर में महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया और शाम की फ्लाइट में मंत्री अमरजीत भगत रवाना हुए। वहीं रात 8 बजे की फ्लाइट में 20 से ज्यादा विधायक दिल्ली रवाना हुए। इससे पहले सर्किट हाउस में कांग्रेस विधायकों की बैठक में बृहस्पत सिंह, चंद्रदेव राय, यूडी मिंज, विनय जायसवाल, गुलाब कमरो, गुरुदयाल बंजारे, पुरषोत्तम कंवर, कुंवर निषाद, किस्मत नंद, चिंतामणि महाराज, भुनेश्वर बघेल समेत कई विधायक शामिल हुए।
और भी

गुहार एप के नोडल अधिकारी नियुक्ति किया गया होंगे डिप्टी कलेक्टर ओम प्रकाश वर्मा

झूठा सच @ बस्तर:- कार्यालय कलेक्टर (वित्त शाखा) द्वारा गुहार एप बस्तर में दर्ज आवेदन के त्वरित कार्यवाही किये जाने हेतु डिप्टी कलेक्टर जिला कार्यालय जगदलपुर ओम प्रकाश वर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्ति किया गया हैं | 

और भी

पत्रकार को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार

झूठा सच @ रायपुर:- आरंग में ठेला गुमटी में शराब पिलाने के आरोप में गिरफ्तार आरोपी का खबर प्रकाशित करने पर आरंग के निजी चैनल के पत्रकार को आरोपी युवक ने जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद पत्रकार ने युवक के खिलाफ आरंग थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। मिली जानकारी के मुताबिक आरंग में निजी चैनल के पत्रकार और आरंग पत्रकार संघ के सचिव ने 23 अगस्त को ठेला गुमटी में शराब पिलाने के आरोप में गिरफ्तार मनीष लोधी का समाचार प्रकाशित किया था। 24 अगस्त को आरोपी मनीष लोधी ने पत्रकार को मोबाइल पर अभद्रता से बात करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी। पत्रकार ने आरंग थाना में आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। आरंग पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

और भी

स्व. मेजर ध्यानचंद के जयंती पर हुआ जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता

  • अव्वल खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर किया उत्साहवर्धन 
झूठा सच @ रायपुर :- कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देषन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव के मार्गदर्षन में स्व. मेजर ध्यानचंद जी की जयंती के अवसर पर विकासखण्ड एवं जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन 24 अगस्त से  25 अगस्त 2021 तक हुआ। प्रतियोगिता का समापन नगर पालिका परिषद् अध्यक्ष के.के. अग्रवाल, जगलाल सिंह मरावी, अध्यक्ष जनपद पंचायत सूरजपुर, नरेन्द्र यादव उपाध्यक्ष जनपद पंचायत सूरजपुर, विधायक प्रतिनिधि प्रवेष गोयल, कृषि सभापति ओमप्रसाद, विकासखण्ड षिक्षा अधिकारी पंडित भारद्वाज, विनोद कुमार दुबे सहायक विकासखण्ड षिक्षा अधिकारी सुनील कुमार पोर्ते, खण्ड स्त्रोत समन्वयक मनोज मण्डल, बी.आर.पी. सुदर्षन राजवाडे की उपस्थिति में हुआ। इस दौरान विजयी प्रतिभागियों को अतिथिगण द्वारा शील्ड तथा पुरस्कार का वितरण कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में विकासखण्ड सूरजपुर के 15 संकुल के 400 बालक, 305 बालिका सहित कुल 705 खिलाड़ीयों ने फुटबाल, बॉलीबाल, खो-खो, कबड्डी, रस्सा-कसी, पिठ्ठूल, गोला फेक , भाला फंक, तवा फेक ,ऊंची कूद, लम्बी कूद, बोरा दौड़, किसान दौड़, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर दौड़, भौरा, गेड़ी, मटका दौड़, चम्मच दौड़ कुर्सी दौड़ और फुगड़ी खेल में भाग लिये।

प्रतियोगिता में कबड्डी बालक वर्ग में विजेता लॉची, उपविजेता बसदेई, कबड्डी बालिका वर्ग विजेता सलका, उपविजेता रामनगर, खो-खो बालक वर्ग विजेता गिरवरगंज, उपविजेता सुन्दरगंज, खो-खो बालिका वर्ग विजेता गिरवरगंज, उपविजेता बसदेई, व्हॉलीवाल बालक वर्ग विजेता सूरजपुर नवापारा उपविजेता सुन्दरगंज, व्हॉलीबाल बालिका वर्ग विजेता सुन्दरगंज, उपविजेता सलका, रस्साकसी बालक वर्ग विजेता रामनगर, उपविजेता सुन्दरगंज, रस्साकसी बालिका वर्ग विजेता सुन्दरगंज, उपविजेता रामनगर, फुटबाल बालक वर्ग विजेता जयनगर, उपविजेता लटोरी, पिठ्ठुल बालिका वर्ग विजेता रामनगर, उपविजेता सुन्दरगंज इसी तरह 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्रथम स्थान सुमीत ठाकुर सिलफिली, द्वितीय स्थान अजमल जिलानी नवापारा तृतीय स्थान नवल सिंह, 200 मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्रथम स्थान- अमर सिंह लटोरी, द्वितीय स्थान नवल सिंह, लॉची तृतीय स्थान राजेष कुमार बसदेई, 400 मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्रथम स्थान- मनोज सिंह रामनगर, द्वितीय स्थान धर्मेष कुमार, सलका तृतीय स्थान सोमु प्रसाद बसदेई, गोला फेक, प्रथम स्थान नवल सिंह लॉची, द्वितीय स्थान उपेन्द्र पर्री, तृतीय स्थान खेलसाय सिलफिली, भाला फेक  प्रथम उपेन्द्र लॉची, द्वितीय सुनील देवांगन नवापारा, तृतीय रोषन सिंह केतका, उॅची कूद प्रथम अजमल नवापारा द्वितीय शुभम साहू, तृतीय आकाष रामनगर, लम्बी कुद प्रथम अमरेष लॉची, द्वितीय हेमन्त रामनगर, सुनील नवापारा, बोरा दौड़ प्रथम हंस कुमार सलका, द्वितीय भुपेष्वर राजवाड़े बसदेई तृतीय तुलेष्वर सुन्दरगंज, किसान दौड़ प्रथम फलेष्वर बसदेई द्वितीय अनिल राजवाड.े सुन्दरगंज, तृतीय जय सिंह रामनगर, भौरा में प्रथम तुलेष्वर सुन्दरगंज, गेड़ी में प्रताप राजवाड़े लटोरी, द्वितीय धनेष्वर सुन्दरगंज और बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में प्रथम सरिता राजवाडे सलका, द्वितीय पिंकी राजवाड़े गिरवरगंज तृतीय अयिषा राजवाड़े सुन्दरगंज, 200 मीटर दौड़ प्रथम कु. निर्मला सुन्दरगंज, द्वितीयसंगीता गिरवरगंज, तृतीय सोनिया सिंह बसदेई, 400 मीटर दौड़ प्रथम कु. सोनावती सलका द्वितीय निर्मला राजवाड़े सुन्दरगंज, तृतीय बबली राजवाड़े बसदेई, गोला फेक प्रथम सोनवती सलका, द्वितीय धनेष्वरी गिरवरगंज तृतीय भूमिका रामनगर, भाला फेंक प्रथम निकीता यादव नवापारा, द्वितीय दिप्ति बसदेई, तृतीय हेमन्त कुमारी रामनगर, लम्बी कुद प्रथम कु. सोनावती सलका, द्वितीय कु.पिंकी राजवाड़े रामनगर, तृतीय रितु राजवाडे़ सुन्दरगंज, मटका दौड़ प्रथम अन्नू राजवाडे सुंदरगंज, द्वितीय रिंकी सलका, तृतीय पिंकी सिंह रामनगर, चम्मच दौड़ प्रथम बबली राजवाडे़ बसदेई, द्वितीय खुषबू प्रजापति विश्रामपुर, तृतीय यमुना सिंह लांची, कुर्सी दौड़ प्रथम अराधना विश्रामपुर, द्वितीय संगीता राजवाड़े रामनगर, तृतीय सावित्री केतका, फुगड़ी प्रथम उषा राजवाड़ेे, द्वितीय सोनावती तृतीय निकिता रहे साथ ही अतिथियों को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में जी.पी.गेंदले, नारद मिंज, सोमेष लाम्बा, विक्रम उस्मानियां, समीरा केरकेट्टा, सरतेन्दु शुक्ला, राजेष सिंह, सोभना बापु, षिला मजुमदार, कौषल्या सिंह, सीमांचल त्रिपाठी, संजय त्रिपाठी, राम बहादुर यादव, नेपाल साहू, मोतीलाल सिंह, सुरविन्द गुर्जर, अनुरागवेन्द्र सिंह बघेल, कीर्ति कौषल दुबे, भागीरथी साहू, सहदेव रवि, मनोज  कुमार दुबे, अषोक कुमार गुप्ता, राजलाल प्रजापति, प्रभाषंकर, दिनेष कुमार साहू, रामसुभाष राजवाड़े सहित नगरपालिका परिषद सूरजपुर, स्वास्थ्य विभाग, मिडियाकर्मी का योगदान रहा। कार्यक्रम का मंच संचालन दिनेष साहू तथा आभार व्यक्त मनोज मंडल बी.आर.सी.सी. सूरजपुर के द्वारा किया गया।
और भी

सक्षम योजना बनी महिला सशक्तिकरण की राह

झूठा सच @ रायपुर:- कोरोना महामारी के दुष्प्रभाव से कई ऐसे घर हैं जिनके चिराग बुझ गए हैं। महिलाओ ने अपने पति खोकर खुदको बेसहारा पाया। लेकिन ऐसे कठिन दौर में शासन की लाभकारी योजना किसी वरदान से कम नही हैं। जिससे आज पीड़ित परिवार को संबल मिल रहा है। सूरजपुर में कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देशन, सीईओ जिला पंचायत राहुल देव के मार्गदर्शन एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी द्रबेश सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा ऐसे समस्त पीड़ित परिवार का सर्वे कराकर विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित किये जाने चिन्हांकित किया गया है। जिसमे अपने पति को कोरोना महामारी में खो चुकी उनकी पत्नियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए सक्षम योजना के लाभ बताकर ऋण राशि प्रदाय की जा रही है। जिसमे 20 हजार से 1 लाख तक की ऋण राशि प्रदाय की जाती है। 

इसी कड़ी में ग्राम दतिमा विकासखंड सूरजपुर की निवासी नफीसा खातून बताती हैं कि कोरोना महामारी के कारण उनके पति सिवतैन रजा की मृत्यु हो गई। जो बिजली मिस्त्री का कार्य करते थे। पति की मृत्यु के बाद घर वालो ने भी बेसहारा को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और नफीसा को उसके 4 साल के बच्चे समेत घर से निकाल दिया। ऐसे विपरीत समय मे महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम सर्वे करने नफीसा खातून के पास पहुंची और उन्हें ढांढस बांधते हुए सक्षम योजना का लाभ बताया। जिस पर सहमति प्राप्त करने के बाद तत्काल फार्म भरकर योजना के अंतर्गत कलेक्टर के हांथो 1 लाख रुपये की ऋण राशि नफीसा खातून को प्रदाय किया गया। इसके साथ ही बच्चे को महतारी दुलार योजना के अंतर्गत निःशुल्क शिक्षा प्रदाय किये जाने हेतु आवेदन पत्र भराया गया है तथा नफीसा खातून को न्याय दिलाने के लिए भी विभाग के द्वारा ससुराल पक्ष पर घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया गया है। वर्तमान में सक्षम योजना की राशि से नफीसा खातून अपने छोटे भाई के सहयोग से हाट बाजारों में कपड़े का व्यवसाय करती हैं, जिससे एक माह में ही 16 हजार तक का लाभ प्राप्त कर चुकी हैं। वे अपने आर्थिक सशक्तिकरण के लिए जिला प्रशासन एवं राज्य शासन को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
और भी

पीसीसी चीफ ने ढाई-ढाई साल के मुद्दे की सियासत के बीच कहा कि छत्तीसगढ़ न डोलेगा न ही अड़ेगा

झूठा सच @ छत्तीसगढ़:-  पेंड्रा जिले के दौरे पर पहुंचे पीसीसी चीफ ने ढाई-ढाई साल के मुद्दे की सियासत के बीच कहा कि छत्तीसगढ़ न डोलेगा न ही अड़ेगा, छत्तीसगढ़ जैसा था वैसा ही है। कल CM का कार्यकर्ताओं ने नई ऊर्जा से स्वागत किया, पीसीसी हमेशा पालक की भूमिका में होता है। हम पालक की ही भूमिका निभा रहे हैं। रमन सिंह दर्शक दीर्घा में ही खड़े रहेंगे। पीसीसी चीफ मोहन मरकाम पेंड्रा के बाद मरवाही पहुंचे, मरकाम ने यहां मरवाही विधायक डॉक्टर के के ध्रुव से उनके निवास पहुंचकर भेंट की है।

और भी

छत्तीसगढ़ : पूना नर्कोम अभियान से प्रभावित होकर दो नक्सलियों ने किया सरेंडर

झूठा सच @ सुकमा:- पूना नर्कोम अभियान से प्रभावित होकर दो नक्सल आरोपियों ने थाना केरलापाल में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सुकमा, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स, सहायक कमांडेन्ट 02 वाहिनी सीआरपीएफ के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया। विकास एवं आदिवासियों का स्वाभिमान लौटाने 'पूना नर्कोमÓ अभियान चलाया जा रहा है, जो योज्ञान सिंह, उप महानिरीक्षक (परिचालन सुकमा रेंज) के निर्देशन एवं सुनील शर्मा पुलिस अधीक्षक सुकमा, ताशी ज्ञालिक कमांडेन्ट 02री वाहिनी सीआरपीएफ के मार्गदर्शन पर चलाया जा रहा है। नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास नीति के प्रचार-प्रसार एवं सुकमा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे 'पूना नर्कोम अभियानÓ से प्रभावित होकर व नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर प्रतिबंधित नक्सली संगठन से जुड़े मिलिशिया सदस्य मड़कम हड़मा (35 वर्ष) सामसेट्टी थाना केरलापाल जिला सुकमा, मिलिशिया सदस्य सोड़ी मासा (25) सामसेट्टी, थाना केरलापाल जिला सुकमा द्वारा बुधवार को थाना केरलापाल में परमेश्वर तिलकवार पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सुकमा, रजत नाग, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स, सुधीर सिंह सहायक कमांडेन्ट 02 वाहिनी सीआरपीएफ के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया गया।
और भी

भाजपा ने नगर निगम के जोन कार्यालयों का किया घेराव

झूठा सच @ रायपुर :-  भाजपा ने सभी 10 जोन कार्यालयों का घेराव शुरू किया है। विकास कार्यों में भ्रष्टाचार को लेकर बीजेपी ये घेराव कर रही है। रायपुर और बिरगांव नगर निगम की समस्याओं को लेकर ये घेराव किया गया है। जिला अध्यक्ष चंद सुंदरानी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता ये घेराव कर रहे हैं। राजधानी रायपुर में भाजपा कार्यकर्ता जोन 2 के घेराव के लिए पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान वितरण की मांग बीजेपी कार्यकर्ता कर रहे हैं।

और भी

जिला रोजगार कार्यलय में प्लेसमेंट कैंप कल ,156 पदों पर होगी भर्ती

झूठा सच @ कांकेर:-  जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र कांकेर में 27 अगस्त को सुबह 11 बजे से सायं 03 बजे तक एक दिवसीय प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा, जिसमें निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा तकनीकी तथा गैर तकनीकी श्रेणी के 156 रिक्त पदों पर भर्ती किया जाएगा। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार अधिकारी बी.आर. ठाकुर ने बताया कि फायर मेन के 20 पद, सिक्युरिटी गार्ड के 100 पद, वाहन चालक, रिलेशनशिप ऑफिसर और सीनियर रिलेशनशिप ऑफिसर के 10-10 पद, फिल्ड सेल्स कंसलटेंट के 04 पद तथा रयुरल सेल्स कंसलटेंट के 02 पदों पर भर्ती किया जावेगा। इच्छुक आवेदक उक्त प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित होकर अपना सम्पूर्ण बायोडाटा के साथ कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए आवेदन पत्र जमा कर सकतें हैं। प्राप्त आवेदनों के आधार पर नियोक्ता द्वारा प्राथमिक चयन कर साक्षात्कार लिया जावेगा, जिसकी सूचना फोन के माध्यम से आवेदक को दिया जावेगा।

और भी