धान का कटोरा

मोहर्रम को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार ने जारी किया ये आदेश

 रायपुर:- छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार छत्तीसगढ़ में मोहर्रम का अवकाश अब 19 अगस्त को न होकर 20 अगस्त को होगा। इस संबंध विभाग ने अपने आदेश में कहा है कि मुस्लिम समाज के अधिकृत संगठनों द्वारा सरकार को अवगत कराया गया है कि चांद के अनुसार 20 अगस्त 2021 को बरोज जुमा मोहर्रम आशुरा पड़ेगा। इसलिए 19 अगस्त के स्थान पर 20 अगस्त को अवकाश रहेगा।



और भी

बिलासपुर : रेल इंजन हुआ डिरेल, सड़क पर मच गई भगदड़

बिलासपुर:-  तारबाहार अंडरब्रिज फाटक के पास एक गंभीर हादसा हुआ है। रेल इंजन डिरेल हो गया है। टेल इंड से सड़क पर इंजन उतरने से अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान रेल इंडन 500 मीटर तक सड़क पर दौड़ता रहा। हादसे में रेलवे को बड़ी क्षति हुई है। आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। हादसे में अच्छी बात ये रही की जनहानि नहीं हुई है। वहीं सड़क पर रेल इंजन को दौड़ता देख लोगों में कौतूहल बना रहा।
और भी

भाटापारा में भाजपाइयों ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका

झूठा सच@रायपुर :- 15 अगस्त को मुख्यमंत्री द्वारा चार जिलों की घोषणा की गई जिसमें भाटापारा का नाम नहीं होने के कारण नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस भवन के सामने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला जलाया और सरकार का विरोध का नारे लगाये | भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा  ने कहा कि जब 2018 में कांग्रेस की सभा हुई थी तब कांग्रेस के नेताओं ने आश्वासन दिया था कि जब उनकी सरकार आएगी तब वह भाटापारा को जिला बनायेगें |  लेकिन कांग्रेस सरकार ने  यहां पर अपनी कथनी और करनी में भिन्नता की कहावत को चरितार्थ किया हैं |



ज्ञापन देने वालो में प्रमुख रूप से विनोद अग्रवाल ब्लाक अध्यक्ष, सुशील शर्मा प्रदेश सचिव, नरेश चौबे, जिला सचिव, सत्यनारायण जोशी जिला सचिव, सचिंद शर्मा, जिला सयुंक्त महामंत्री, गिरीश परप्यानी एल्डरमैन, प्रशांत गाँधी प्रभारी महामंत्री ।
और भी

नव भारत निर्माण को लेकर भाजयूमो युवा मोर्चा ने निकली संकल्प यात्रा

झूठा सच@रायपुर :- भारतीय जनता पार्टी की युवा इकाई भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) आजादी के 75 वें वर्ष में प्रवेश करने के अवसर पर 15 अगस्त को देशभर में सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया और युवा संकल्प यात्रा भी निकाली। 15 अगस्त 2021 से 15 अगस्त 2022 तक देशभर में युवाओं को प्रेरित करने के लिए और युवाओं के मन में देशभक्ति, राष्ट्र श्रद्धा, देश और धर्म के बारे में श्रद्धा बनाने का काम, नए भारत के निर्माण का काम आगे बढ़ाने के लिए कार्यक्रमों की रचना युवा मोर्चा ने की है।



राजधानी रायपुर से युवा संकल्प यात्रा की शुरुआत की गई। भाजयुमो की युवा संकल्प यात्रा 15 अगस्त की सुबह 11 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रतिमा तेलीबांधा थाना के पास से प्रारंभ होकर मौलीमाता चौक, तेलीबांधा तालाब मरीन ड्राइव होते हुए भगत सिंह चौक से केनाल लिंकिंग रोड स्थित भारत माता चौक में भारत माता की आरती के साथ संपन्न हुई।


भाजयूमो के कार्यकर्ता पूरे साल आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए युवाओं को देशभक्तों के कार्यों से अवगत कराएंगे और उनके दिखाए रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित भी करेंगे। इसके साथ ही युवाओं को संगठन से जोड़ने का काम भी किया जाएगा। भाजयूमो ने कहा कि आजादी की लड़ाई में अपना सर्वस्व निछावर करने वाले भारत के वीर सपूतों को पूरे साल याद किया जाएगा।



 भाजयुमो की युवा संकल्प यात्रा में भाजपा जिला माहामंत्री ओंकार बैस, हेमंत सेवलानी,अमित मैशेरी, सौरभ जैन, अजय सोनी, अमन प्रताप सिंह, विपिन साहू, गोविंदा गुप्ता, अर्पित सूर्यवंशी, राहुल राव, आलोक शर्मा, अश्वनी विश्वकर्मा, तुषार चोपड़ा, प्रशांत ठाकुर अनुराग साहू, प्रदीप गोयनका सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

 

और भी

15 अगस्त को पूरे दुर्ग संभाग में कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला नहीं, 12 जिलों में नहीं मिला कोई नया मरीज

रायपुर:- दुर्ग संभाग के पांचों जिलों में 15 अगस्त को कोरोना का कोई नया मरीज नहीं मिला है। इस दिन प्रदेश के 12 जिलों में कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं आया है। प्रदेश में संक्रमण की औसत दर वर्तमान में 0.28 प्रतिशत है। दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, गरियाबंद, मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर-रामानुजगंज और नारायणपुर जिले में 15 अगस्त को कोरोना सैंपलों की जांच में एक भी सैंपल पॉजिटिव नहीं पाया गया। इस दिन प्रदेश में कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है। कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने और रोज कम संख्या में नए मरीज मिलने के कारण कोविड-19 के सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट आ रही है। राज्य में अभी सक्रिय मरीजों की संख्या 1295 है।

और भी

धान के बदले वृक्षारोपण करने वाले कृषकों को तीन वर्षो तक दी जाएगी आदान सहायता राशि

रायपुर:- कृषि उत्पादन आयुक्त एवं कृषि सचिव, छत्तीसगढ़ शासन कृषि विभाग डॉ एम गीता की अध्यक्षता में राजीव गांधी किसान न्याय योजनांतर्गत यूनिफाईड फार्मर पोर्टल प्रशिक्षण आज न्यू सर्किट हाउस के न्यू बिल्डिंग के कन्वेशनल हाॅल, रायपुर में संपन्न हुआ। जिसमें संचालक कृषि यशवंत कुमार, संचालक उद्यानिकी माथेश्वरन वी. प्रबंध संचालक बीज निगम अनिल साहू , संयुक्त सविच कृषि  के.सी.पैकरा, वनमंडलाधिकारी रायपुर  विश्वेश कुमार, संभागीय संयुक्त संचालक कृषि गया राम, आर.के. कश्यप उप संचालक कृषि,एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। राज्य सूचना अधिकारी  टी.एन.सिंह के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कृषि विभाग राजस्व, खाद्य, वन, सहकारिता, बीज निगम, उद्यानिकी एवं अपेक्स बैंक के अधिकारीगण उपस्थित हुए।

सिंह द्वारा यूनिफाईड फार्मर पोर्टल में वर्तमान में मुख्यतः धान उपार्जन, राजीव गांधी किसान न्याय योजना एवं मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई है। जिसमें कृषकों को एक ही पोर्टल द्वारा सभी हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ दिया जा सकेंगा। योजनाओं के लाभ हेतु कृषकों को आवेदन के साथ आधार कार्ड, बैंक खाता की जानकारी उपलब्ध कराना होेगा। मैदानी अमलों में  ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों द्वारा आवेदन का सत्यापन कार्य जाने के उपरांत समिति द्वारा सत्यापित आवेदन का पंजीयन कार्य पूर्ण किया जावेगा। 

योजनांतर्गत खरीफ 2021 से धान के साथ खरीफ की प्रमुख फसल मक्का, कोदो-कुटकी, रागी, सोयाबीन, अरहर तथा गन्ना उत्पादक कृषकांे को प्रतिवर्ष 9000 रू. प्रति एकड़ तथा वर्ष 2020-21 में जिस रकबे किसान द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान विक्रय किया था, यदि धान के बदले कोदो-कुटकी, रागी, गन्ना, अरहर, मक्का, सोयाबीन, दलहन, तिलहन, सुगंधित धान, अन्य फोर्टिफाईट धान, केला पपीता लगाते है अथवा वृक्षारोपण करते है तो उन्हें प्रति एकड़ 10000 रू. आदान सहायता राशि दी जायेगी। वन विभाग के अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजनांतर्गत धान के बदले वृक्षारोपण करने वाले कृषकों को तीन वर्षो तक लगातार आदान सहायता राशि दी जायेगी।

और भी

भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक शुरू

रायपुर:- भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आरंभ हुई। बैठक से पहले छत्तीसगढ़ राज्य निर्माता, राजनीतिक शुचिता के प्रतीक, भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

और भी

छत्तीसगढ़ : 14 लाख रुपए के ईनामी तीन नक्सलियों ने किया सरेंडर

छत्तीसगढ़:-  दंतेवाड़ा जिले में शुक्रवार को तीन नक्सलियों ने आत्म समर्पण कर दिया। उनके सिर पर 14 लाख रुपये का सामूहिक इनाम घोषित था। इन्होंने पुलिस के 'लोन वर्राटू' अभियान के तहत आत्म समर्पण किया है।दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली राजू उर्फ रोशा ताती (24), जीरा आलमी (42) और कुम्मा बरसे (35) है। तीनों नक्सलियों के विभिन्न संगठनों में पदाधिकारी रहे हैं। इनमें ताती पर 8 लाख, जीरा अलामी के ऊपर 5 लाख तो कुम्मा बरसे पर 1 लाख रुपए का इनाम है।  

इनमें ताती ताती सुकमा में 2014 व 2017 में अलग-अलग जगहों पर हुई मुठभेड़ में शामिल था। इन दोनों घटनाओं में 39 पुलिसकर्मियों की मौत हुई थी। वहीं आलमी और बरसे भी कई बड़ी नक्सली वारदातों में शामिल रहे हैं। 'लोन वर्राटू' अभियान के तहत जिले में अब तक 403 नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं। इनमें से 107 के ऊपर इनाम घोषित था।


 

और भी

भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर के. लक्ष्मण आज छत्तीसगढ़ पहुंचे

रायपुर:- भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर के. लक्ष्मण आज छत्तीसगढ़ पहुंचे. स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर डॉक्टर लक्ष्मण का पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए डॉक्टर के. लक्ष्मण ने कहा कि पीएम मोदी ने पिछड़ा वर्ग हित के लिए काम किया है. सभी कार्यकर्ता प्रदेश व देशभर के गांव-गांव तक पहुंचेंगे. 7 साल के अंदर पिछड़ा वर्ग के लिए क्या कुछ काम किये गए, केंद्रीय मंत्रिमंडल में भी पिछड़ा वर्ग के काफी लोगों को जगह दी गई है, उसे लोगों के सामने लाएंगे. कांग्रेस व अन्य दलों ने पिछड़ा वर्ग को धोखा देते हुए उन्हें सिर्फ वोटर के नाते इस्तेमाल किया. उनका पर्दाफाश करेंगे. ओबीसी मोर्चा को मजबूत बनाएंगे. ओबीसी मोर्चा के सहयोग से दोबारा जहां बीजेपी की सरकार है, वहां पर सरकार बनाने का प्रयास करेंगे |

 


और भी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चार नए जिलों की घोषणा

झूठा सच@रायपुर :- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राऊण्ड में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया। उन्होंने प्रदेश की जनता के नाम अपने संदेश का वाचन किया और प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ी घोषणा की है. सीएम ने प्रदेश में चार नए जिले सक्ति, मनेन्द्रगढ़, सारंगढ़ बिलाईगढ़, मोहला-मानपुर को जिला बनाने की घोषणा की। सीएम ने कहा कि हमने पहले 29 नई तहसीलों के गठन का घोषणा करता हूं।

 


और भी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में किया ध्वजारोहण

रायपुर:- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राऊण्ड में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया। उन्होंने प्रदेश की जनता के नाम अपने संदेश का वाचन किया और प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी।
 
और भी

LIVE VIDEO : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पुलिस परेड ग्राउंड में मौजूद

झूठा सच@रायपुर :- भारत आज अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है और इसी के साथ देश में आज़ादी के अमृत महोत्सव के जश्न की शुरुआत हो गई है छत्तीसगढ़ में स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा बढ़ा दी गई है और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में खास सतर्कता बरती जा रही है। पुलिस ने शनिवार को कहा कि किसी भी अप्रिय घटना से बचाव के मद्देनजर गश्त बढ़ाने के साथ ही अन्य उपाय किए गए हैं। बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने कहा कि रविवार को दक्षिणी बस्तर के दूर-दराज के कई गांवों और अभुजमाद में तिरंगा फहराया जाएगा जहां नक्सलियों का प्रभाव माना जाता है।बस्तर संभाग में सात जिले हैं जिनमें सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर और बस्तर शामिल हैं  

 

 

सुंदरराज ने से कहा, " नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र में तैनात सुरक्षा बल लगातार गश्त कर रहे हैं। नक्सलियों द्वारा किसी भी अप्रिय घटना से बचाव के लिए अंतरराज्यीय एवं अंतर-जिला सीमाओं के साथ ही आंतरिक क्षेत्रों में भी मोबाइल जांच चौकी स्थापित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों की तुलना में बस्तर के अंदरुनी क्षेत्रों में नक्सलियों द्वारा काला झंडा फहराए जाने की घटनाओं में खासी कमी आई है। रायपुर के परेड मैदान में सुबह नौ बजे राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जहां पिछले साल की तरह कोविड-19 योद्धाओं को सम्मानित किया जाएगा। जनसंपर्क विभाग के अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राष्ट्रीय ध्वज फहरांएगे और परेड मैदान पर राज्य पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बलों के जवानों की सलामी लेंगे। उन्होंने कहा कि महामारी प्रोटोकॉल के चलते सादा समारोह ही आयोजित किया जाएगा।
 
और भी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की दी बधाई, कही ये बात

रायपुर:-  सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की दी बधाई,उन्हीने अपने संदेश में कहा सभी प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गौरवपूर्ण बधाई एवं शुभकामनाएं। आज का यह महान दिन लाखों देशभक्त स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के संघर्ष, बलिदान और त्याग का जीवंत प्रमाण है। हम सबको मिलकर हर भारतवासी के हर सपने को साकार करना है।

 

सभी प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गौरवपूर्ण बधाई एवं शुभकामनाएं।

आज का यह महान दिन लाखों देशभक्त स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के संघर्ष, बलिदान और त्याग का जीवंत प्रमाण है।

हम सबको मिलकर हर भारतवासी के हर सपने को साकार करना है।#स्वतंत्रतादिवस #IndiaAt75 pic.twitter.com/zg0vN3SLy7

— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 15, 2021

 

 

 

और भी

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एसएसपी अजय यादव ने 500 पुलिसकर्मियों को तैनात का दिए निर्देश

झूठा सच@रायपुर :- प्रदेश की राजधानी में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले भर में भारी पुलिस बल तैनात किया जाएगा। इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने शहर और ग्रामीण एसपी और सभी थाना प्रभारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में अजय यादव ने शहर भर में 500 पुलिसकर्मचारियों की तैनाती के लिए निर्देश दिए है।रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज़ादी के पर्व के खास मौके पर पुलिस परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण करेंगे। इसके लिए तमाम तैयारियां की जा चुकी है। इस बार भी कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं प्रस्तावित है। इतना ही नहीं बच्चों और दर्शकों को पुलिस लाइन में आने की अनुमति नहीं होगी।एसएसपी अजय यादव ने बताया कि बैठक कर सभी आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं। शहर भर में 500 पुलिस बल तैनात किये जाएंगे। शुक्रवार से ही सभी स्थानों पर चेकिंग जारी है। जो शनिवार रात भी चलेगी। इस दौरान संदिग्ध लोगों की जांच की जाएगी। इसके अलावा बैठक में लॉ एंड आर्डर बनाये रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए है।

और भी

पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में इंडिया रन की हुई शुरुआत

झूठा सच@रायपुर :- पंडित रविशंकर शुक्ल  विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा अध्ययन शाला में फिट इंडिया रन 2.0 की शुरुआत राष्ट्रीय गान से की गई इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति की प्रोफेसर केसरी लाल वर्मा कुलसचिव प्रोफेसर गिरीश कांत पांडे विभागाध्यक्ष प्रोफेसर रामगोपाल सहित अन्यथा छात्र उपस्थित थे | 

और भी

नियमितीकरण को लेकर विद्युत विभाग के संविदा कर्मियों ने निकला कैंडल मार्च

झूठा सच@रायपुर :-  नियमितीकरण समेत तीन सूत्रीय मांगों को लेकर विद्युत विभाग के संविदा बिजली कर्मियों ने आज काली पट्टी लगाकर विरोध जताया और साथ ही कैंडल मार्च निकालकर विद्युत दुर्घटना में दिवंगत हुए संविदा कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की छत्तीसगढ़ संविदा विद्युत कर्मचारी संघ ने 25100 संविदा कर्मियों को नियमितीकरण किए बिना नई भर्ती किए जाने का अपना विरोध व्यक्त किया | 

और भी

राजभाषा आयोग का स्थापना दिवस आज

झूठा सच@रायपुर :- छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग का 14वां स्थापना दिवस समारोह 14 अगस्त को घड़ी चौक के समीप संस्कृति संचालनालय के सभागृह में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संस्कृति मंत्री अमरजीत सिंह भगत मुख्य रूप से उपस्थित थे |

और भी

15 अगस्त के उपलक्ष पर बंद रहेगा सराफा बाजार

झूठा सच@रायपुर :- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सराफा बाजार एसोसिएशन के अध्यक्ष हरक मालू ने बताया कि 15 अगस्त को संपूर्ण सराफा बाजार बंद रहेगा | 

और भी