धान का कटोरा

बढ़ती महंगाई के खिलाफ युवा कांग्रेस आज करेगी प्रदर्शन

छत्तीसगढ़/रायपुर:- पेट्रोल-डीजल के दाम और बढ़ती महंगाई के खिलाफ युवा कांग्रेस आज दोपहर 12.30 बजे प्रदर्शन करेगी। प्रदर्शन में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी संतोष कोलकुण्ड भी मौजूद रहेंगे। राष्ट्रीय सचिव, सह प्रभारी एकता ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी भी मौजूद रहेंगे। जय जवान पेट्रोल पंप, तेलीबांधा तालाब के पास ये प्रदर्शन किया जाएगा।

 

 

 

 

और भी

मौसम विभाग ने आज प्रदेश में भारी बारिश को लेकर जारी किया अलर्ट

रायपुर:-  छत्तीसगढ़ के कई जिलों में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। वहीं मौसम विभाग ने आज प्रदेश में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। उत्तर और मध्यम छत्तीसगढ़ में बारिश का सबसे ज्यादा असर रहेगा।बता दें कि राजधानी रायपुर समेत बिलासपुर, पेंड्रारोड, दुर्ग, राजनांदगांव, कवर्धा में लगातार बारिश हो रही है। जिसके चलते नदी, नाले उफान पर है। वहीं प्रदेश में सबसे अधिक बारिश सिमगा और बस्तर में 40- 40 मिमी दर्ज की गई है। लगातार बारिश से तापमान में भी गिरावट हुई है। राजधानी रायपुर तापमान में 4 से 5 डिग्री तक की गिरावट हुई है। लोरमी इलाके में 16 घंटों से हो रही भारी बारिश से यहां के नदी नाले पूरी तरह से उफान पर हैं। लोरमी की मनियारी नदी और आगर नदी का जलस्तर तेजी से उपर बढ़ रहा है। वहीं लगातार 16 घंटो से भी अधिक समय से हो रही भारी बारिश से लोरमी नगर के कई वार्डों में पानी भर गया है।लोरमी के वार्ड क्रमांक 2 में स्थित हरिविहार कालोनी में लोगों के घरों के अंदर देर रात से पानी भर गया है। जिसके चलते लोगों को रतजगा तक करना पड़ा है।

 

 

 

 

और भी

सीएम हाउस में कैबिनेट मंत्री और सभी विधायक बैठक में शामिल

छत्तीसगढ़/रायपुर :-  छत्तीसगढ़ की सियासत को लेकर इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है. सीएम हाउस में कैबिनेट मंत्री और सभी विधायक बैठक में शामिल होने पहुंचे है. इससे कुछ देर पहले विधानसभा में भी सीएम भूपेश बघेल ने मंत्रियों की बैठक बुलाई थी. वही बैठक से मंत्री टीएस सिंहदेव निकले, तो उनके चेहरे के हावभाव उनकी नाराजगी को बताने के लिए काफी थे। जब मीडिया ने उनसे पहला सवाल पूछा कि क्या चर्चा हुई है..जवाब में चलते-चलते सिंहदेव ने बस इतना ही कहा कि .."वो तो मुख्यमंत्री जी बतायेंगे"" मैंने अपनी बातें कह दी है, मैं अपनी बातों पर अभी भी कायम हूं, जैसी परिस्थिति बनी रही, वैसी"


दरअसल आज बृहस्पति सिंह मामले में मंत्री टीएस सिंहदेव सदन छोड़कर चले गए. सदन से बाहर जाने से पहले उन्होंने भावुक होकर कुछ बातें कही. उन्होंने सदन में कहा कि मैं भी एक इंसान हूं मेरे चरित्र के बारे में सब जानते हैं. शायद कुछ छिपा हुआ है जिसे अब सामने लाने की कोशिश की जा रही है. मैं नहीं समझता हूँ कि मेरी स्थिति ऐसी है कि जब तक शासन की ओर से इस पर स्पष्ट जवाब ना आ जाए मैं इस पवित्र सदन में रहना उचित नहीं समझता. बता दें कि पिछले दिनों विधायक बृहस्पति सिंह ने मंत्री टीएस सिंहदेव पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि महाराजा टीएस सिंहदेव उनकी हत्या कराकर मुख्यमंत्री बनना चाहते है. जिसके बाद से ये मामला सुर्खियों में है.

 

 

 

और भी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल संग बैठक के बाद मंत्री शिव डहरिया का बड़ा ये बयान

छत्तीसगढ़/रायपुर:- विधायक बृहस्पत सिंह और मंत्री टीएस सिंहदेव के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज विधानसभा के मानसून सत्र में मंत्री टीएस सिंहदेव ने खुलकर अपनी बात कही। वहीं, सिंहदेव की नाराजगी दूर करने के लिए सीएम भूपेश बघेल और मंत्री टीएस सिंहदेव के बीच लंबी चर्चा हुई। इस दौरान प्रदेश सरकार के कई मंत्री भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि सीएम बघेल के साथ टीएस और मंत्रियों की बैठक खत्म हो चुकी है वहीं, बैठक के बाद मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि बैठक में सभी मुद्दों पर चर्चा हुई, लेकिन नाराजगी जैसी कोई बात नहीं है। मंत्री शिव डहरिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि परिणाम अच्छा ही आएगा सभी एक साथ हैं। चिंता की कोई बात नहीं है। आज जो चर्चा हुई है उसका परिणाम कल आपको देखने को मिलेगा।

 

 

 

और भी

ब्रेकिंग न्यूज़ : रविवार को धमतरी नगर निगम क्षेत्र में व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

 छत्तीसगढ़/धमतरी :-  अब हर रविवार को धमतरी नगर निगम क्षेत्र में व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी पी.एस. एल्मा ने आदेश जारी किया है। इस दौरान रविवार को केवल अस्पताल, क्लिनिक, मेडिकल दुकान, पशु चिकित्सालय, गैस एजेंसी, सब्जी/फल दुकान, दुग्ध वितरण, न्यूज पेपर, पी.डी.एस, होटल, रेस्टोरेंट, केवल विवाह प्रयोजन हेतु मैरिज हॉल तथा अनुमति प्राप्त अन्य वस्तुओं और सेवाओं की अनुमति होगी। कलेक्टर ने इस आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि ज़िले में दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 लागू रहेगी |

और भी

राजधानी सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल का लायसेंस रद्द, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

छत्तीसगढ़/ रायपुर:-  पचपेड़ी नाका स्थित राजधानी सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल का लायसेंस रद्द हो गया है. कलेक्टर सौरभ कुमार ने हॉस्पिटल का लायसेंस रद्द करने का आदेश जारी किया है. दरअसल, कोरोना काल के बीच 17 अप्रैल को राजधानी सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल में बड़ा हादसा हुआ था. अस्पताल में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी. इस आगजनी में 7 कोरोना मरीजों की मौत हुई थी. अस्पताल को 2 मंजिल तक ही संचालित करने की अनुमति मिली थी. प्रबंधक तीसरी मंजिल में भी अस्पताल संचालित कर रहा था. अस्पताल प्रबंधन द्वारा अग्निशमन संबंधी सुरक्षा प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत नहीं किया गया.

 

 

 

 

 

 

 

और भी

बृहस्पत सिंह मामले में आज मंत्री टीएस सिंहदेव सदन छोड़कर चले गए

छत्तीसगढ़/रायपुर:-  बृहस्पत सिंह मामले में आज मंत्री टीएस सिंहदेव सदन छोड़कर चले गए. सदन से बाहर जाने से पहले उन्होंने भावुक होकर कुछ बातें कही. उन्होंने सदन में कहा कि - मैं भी एक इंसान हूं मेरे चरित्र के बारे में सब जानते हैं. शायद कुछ छिपा हुआ है जिसे अब सामने लाने की कोशिश की जा रही है. मैं नहीं समझता हूँ कि मेरी स्थिति ऐसी है कि जब तक शासन की ओर से इस पर स्पष्ट जवाब ना आ जाए मैं इस पवित्र सदन में रहना उचित नहीं समझता 

बता दें कि कांग्रेस के आदिवासी विधायक बृहस्पति सिंह ने बड़ा आरोप लगाया है। कांग्रेस के आदिवासी विधायक बृहस्पत सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव पर बड़ा आरोप लगाया है। कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव मेरी हत्या कराना चाहते हैं। पार्टी आलाकमान TS सिंहदेव को मंत्री पद से हटाया जाए। कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह ने कहा कि मैं भूपेश और सिंहदेव का समर्थक नहीं हूं। मैं कांग्रेस पार्टी का समर्थक हूं। कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह ने कहा कि वे विधायक दल की बैठक में इस घटना को रखूंगा।
 
बृहस्पत सिंह ने कहा कि मेरे जैसे कुछ विधायकों की कभी भी हत्या हो सकती है. उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग की है कि टीएस सिंहदेव को तत्काल मंत्रिमंडल से हटाया जाए. बृहस्पत सिंह ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी को भी इस बाबत पत्र लिखा है. कांग्रेस के आदिवासी विधायकों को टीएस बाबा ने हमेशा अपना विरोधी माना है. सूत्रों से जानकारी आ रही है, आदिवासी विधायक पर हमला करने वाले को पकड़ने में भी पुलिस आना-कानी करती रही

AICC के 3 बड़े पदाधिकारी के छत्तीसगढ़ दौरे पर होने के बावजूद आदिवासी विधायक द्वारा अपनी पीड़ा को उनके समक्ष ना बताकर प्रेस वार्ता में जान से मारने का खुलासा किया और मंत्री टीएस सिंहदेव पर जान से मारने का आरोप लगाया। इससे ये प्रतीत होता है, कि आदिवासी विधायक को कितनी पीड़ा हुई तथा जो उनको जानकारी मिली जान से मारने की बिना किसी के दबाव में आए वे अपनी वेदना और दिल की भड़ास प्रदेश प्रभारी के टीम के सामने ना कर प्रेस वार्ता में खुलासा कर डाला, जबकि आज शाम विधायक दल की बैठक होने वाली थी. तथा सभी बड़े पदाधिकारी और विधायक उपस्थित होने वाले थे.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

और भी

स्कूटी में शराब की तस्करी करते युवक को किया गिरफ्तार

छत्तीसगढ़/महासमुंद :- रेलवे फाटक दलदली रोड के पास शनिवार शाम पांच बजे पुलिस ने स्कूटी सवार को शराब का अवैध परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 63 पौवा देशी प्लेन व मसाला शराब जब्त किया है। इसकी कीमत 5450 रुपये आंकी गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। थाने से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक स्कूटी क्रमांक सीजी 06 जीई 0258 में शराब का अवैध परिवहन कर रहा है। वह दलदली रेलवे फाटक की ओर आ रहा है। सूचना पर पुलिस ने रेलवे फाटक के पास घेराबंदी कर पुराना गंज मंडी निवासी चमन बग्गा पिता मुंशी राम बग्गा ( 53) को पकड़ा। उसके पास रखे प्लास्टिक की बोरी से 41 पौवा देशी मसाला और 22 पौवा देसी प्लेन शराब व परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी को जब्त कर लिया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

 
 
और भी

छत्तीसगढ़ में कोरोना और ब्लैक फंगस के बाद अब निमोनिया ने ली 15 से ज्यादा लोगों की जान

छत्तीसगढ़/रायपुर :- कोरोना, ब्लैक फंगस के बाद अब निमोनिया का प्रकोप भी देखने को मिल रहा है.। राजधानी में पिछले 9 दिनों में 15 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। वहीं एक हफ्ते में 90 से ज्यादा लोग निमोनिया से पीड़ित मिले। रायपुर के अंबेडकर, जिला अस्पताल के अलावा प्राइवेट अस्पताल में अचानक मरीजों की संख्या बढ़ गई है। इधर मामलों में बढ़ोतरी होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।

 

और भी

31 अगस्त तक बनेंगे आयुष्मान कार्ड

छत्तीसगढ़/ कोरबा:-  पांच लाख रूपए तक के सालाना मुफ्त ईलाज के लिए 31 अगस्त तक हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे हैं। आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना के तहत यह कार्ड नजदीकी च्वाइस सेंटर या काॅमन सर्विस सेंटर में निःशुल्क बनाया जा रहा है। कार्ड बनाने के लिए हितग्राहियों को राशनकार्ड के साथ अपना आधार कार्ड लेकर च्वाइस सेंटर जाना होगा। परिवार की पात्रता के आधार पर क्रियाशील अंत्योदय कार्ड, प्राथमिकता राशन कार्डधारी परिवार और सामाजिक-आर्थिक संगणना 2011 से चयनित परिवारों को पांच लाख रूपए तक ईलाज के लिए सालाना सुविधा इन कार्डों से मिलेगी। इसी प्रकार शेष राशनकार्ड धारी परिवारों को सालाना 50 हजार रूपए तक का निःशुल्क ईलाज पंजीकृत शासकीय एवं निजी चिकित्सालयों में आयुष्मान कार्ड के द्वारा मिलेगा। जिले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बी. बी. बोडे ने जिले वासियों से नजदीकी च्वाइस सेंटर जाकर 31 अगस्त के पहले आयुष्मान कार्ड बनवाने की अपील की है ताकि आवश्यकता पड़ने पर पूरे साल उनका निःशुल्क ईलाज हो सके।

और भी

सीएम भूपेश बघेल ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे.अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर किया नमन

छत्तीसगढ़/ रायपुर:-  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. कलाम की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया। राष्ट्र के लिए उनके योगदान को याद करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि डॉ. कलाम के नेतृत्व में भारत ने कई वैज्ञानिक उपलब्धियां हासिल की। विज्ञान के क्षेत्र में भारत को अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाने में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही। उन्होंने देश को अंतरिक्ष कार्यक्रम और सैन्य मिसाईल के क्षेत्र में नई ऊंचाईयों तक पहुंचाया। पूरा विश्व आज उन्हें मिसाइलमैन के रूप में जानता है सीएम बघेल ने कहा कि डॉ. कलाम ने अपना बचपन कठिन परिस्थितियों में गुजरा, लेकिन परिस्थितियों से संघर्ष कर उन्होंने अभूतपूर्व सफलता हासिल की। उनके फौलादी इरादों और सरल सहज स्वभाव ने सभी का दिल जीता। आज वे हजारों लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत बन गए हैं।

 

 

और भी

महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार आज से जिले के आंगनबाड़ी केंद्र शुरू

छत्तीसगढ़/रायपुर :-  राज्य शासन के महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार आज से जिले के आंगनबाड़ी केंद्र शुरू कर दिए गए हैं। इस दौरान स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस तथा पूरक पोषण आहार के तहत दोपहर का गरम भोजन देने की व्यवस्था है। कलेक्टर पी. एस. एल्मा ने इस दौरान कोविड नियम का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने और केंद्रो की साफ सफाई बनाए रखने के निर्देश विभागीय अमले को दिए हैं।

 
उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने कहा है कि केंद्र खोलने से पहले उसे अच्छी तरह से सैनिटाइज करने की व्यवस्था में पंचायत और नगरीय निकाय का सहयोग लिया जाए और किसी भी सूरत में हितग्राही बच्चे और गर्भवती माताएं जो केंद्र आएँ हों उनकी संख्या एक समय में 20 से ज्यादा ना हो और उनका केंद्र में प्रवेश से पहले प्रारंभिक स्वास्थ्य जांच अनिवार्य रूप से किया गया हो।
 
जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास एम. डी. नायक ने बताया कि आज से दोपहर 12 से 2 बजे तक गरम पका भोजन 3 से 6 साल की आयु के सामान्य और मध्यम कुपोषित बच्चों और गर्भवती महिलाओं को आंगनबाड़ी केंद्रों में दिया जा रहा है। इसके अलावा संकटग्रस्त श्रेणी के गर्भवती माता और गंभीर कुपोषित बच्चों को घर पहुंच सेवा के जरिए गरम पका भोजन दिये जाने की व्यवस्था है। इसके साथ ही 3 से 6 साल की उम्र के बच्चों को पहले हर मंगलवार को नाश्ते की जगह 1250 ग्राम रेडी टू ईट फूड, टेक टू होम के जरिए उपलब्ध कराया जाएगा।

कोविड-19 संक्रमण से रोकथाम एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन बंद किया गया था। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकताओं द्वारा हितग्राहियों को घर पहुंचाकर सूखा राशन प्रदाय किया जा रहा था। अब स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस तथा दोपहर का गरम पका भोजन हितग्राहियों को देने के लिए आंगनबाड़ी केन्द्रों को खोला गया है। बताया गया है कि फिलहाल राज्य शासन के निर्देशानुसार धमतरी नगर निगम क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र नहीं खोले गए हैं। साथ ही जिस आंगनबाड़ी केंद्र क्षेत्र में संक्रमित मरीज होंगे वहां भी आंगनबाड़ी केंद्र नहीं खोला जा रहा है।

 

 

 

 

और भी

कोण्डागांव : जिले के अति संवेदनशील सीमावर्ती क्षेत्रों में विकास कार्यों के निरीक्षण हेतु कलेक्टर ने किया दौरा

कोण्डागांव/रायपुर:-  नगर निगम रायपुर के क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शांति नगर सिंचाई कॉलोनी में बने 314 पुराने शासकीय आवासों, बंगलों, गार्डन के साथ अन्य निर्माणाधीन जगहों को तोड़कर नया बनाया जाएगा। इसमें कितनी राशि का खर्च होगा और कब तक बनकर तैयार होगा यह जानकारी पूर्व विधायक बृजमोहन अग्रवाल के द्वारा विधानसभा में पूछे गए सवाल के जवाब में वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने नहीं बताए।अग्रवाल ने सवाल किया कि यह निर्णय किसने, कब और किस आधार पर लिया तथा कितने आवास व अन्य निर्माण तोड़े जाएंगे व उसका मूल्य का आंकलन कितना किया गया है? इसके जवाब में अकबर ने बताया कि एफ 9-45/2019/1/5 दिनांक 25 नवंबर 2019 द्वारा जिला मुख्यालयों एवं प्रमुख शहरों में निर्मित जर्जर भवनों रिडेव्हलपमेंट कार्य योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल को क्रियान्वयन हेतु नोडल अथॉरिटी घोषित किया गया है। शांति नगर स्थित 314 जर्जर आवास तोड़े जाएंगे, जर्जर आवास का मूल्यांकन छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल द्वारा नहीं किया गया है।


बृजमोहन अग्रवाल इसके बाद सवाल किया कि अभी तक क्या-क्या कार्य किया गया है, प्रोजेक्ट किस विभाग का है, कब तक पूरा होगा और लागत कितने का है? वन मंत्री ने बताया कि शांति नगर स्थित 314 जर्जर भवन में से छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल द्वारा 21 जर्जर भवन को तोडऩे की कार्यवाही की गई। मंत्रिगणों का एक अधिकारी संपन्न समूह / समिति द्वारा लिए गए दिनांक 20.11.2020 के निर्णय अनुसार पीपीपी मॉडल अनुरुप योजना क्रियान्वयन की कार्यवाही की जा रही है। प्रस्तावित प्रोजेक्ट आवास एवं पर्यावरण विभाग के अंतर्गत छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल का है। वर्तमान स्थिति में समय एवं लागत बताया जाना संभव नहीं है।

अकबर ने बताया कि शांति नगर रायपुर प्रोजेक्ट योजना स्थित भूमि का स्वामित्व शासन (राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग) का है। प्रश्नाधीन भूमि राजस्व रिकार्ड में शासकीय भूमि चिन्हित है तथा मास्टर प्लान से आवासीय है। खसरा क्रमांक 527 रकबा 12.85 एकड़ 529 रकबा 3.42 एकड़ एवं 1/1, 1/4, 73, 74/1 रकबा 20.75 कुल रकबा 37.02 एकड़ भूमि है। उक्त कॉलोनी में 295 अधिकारी-कर्मचारी निवासरत है। केटेगिरी अनुसार उन्हें पूर्व निर्मित शासकीय आवास उपलब्ध करायी जा रही है। लागत का आंकलन नहीं किया गया है। शांतिनगर से अन्य स्थानों पर उक्त लोगों के आवास आबंटन कर दिया गया है, उक्त आवासों की अनुमानित लागत नहीं किया गया है। गृह विभाग के अधीन शांति नगर के ई एवं एफ टाईप के 29 शासकीय आवासों का डिस्मेंटल किया गया जिसमें से 24 शासकीय आवास आबंटित किया गया है, शेष 5 शासकीय सेवक निवृत्त होने के कारण उन्हें आवास आबंटित नहीं किया गया है। इसके साथ ही जल संसाधन विभाग के शांति नगर कॉलोनी में निर्मित 78 जी टाईप, 134 एच टाईप एवं 64 आई टाईप कुल 266 भवनों को रिडेव्हलप योजना हेतु छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल को हस्तांतरित की गई है।

 

 

और भी

विधानसभा में बृहस्पति सिंह पर हमले का मुद्दा गूंजा

छत्तीसगढ़/रायपुर :- मानसून सत्र के पहले दिन विधानसभा में बृहस्पति सिंह पर हमले का मुद्दा गूंजा. बीजेपी विधायकों ने जोर-शोर से मुद्दा उठाते हुए मामले को दुर्भाग्यजनक बताते हुए सदन की समिति से जांच कराने की मांग की. सदन में बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि ये दुर्भाग्यजनक है. देश के इतिहास में ऐसी घटना नहीं हुई. एक विधायक मंत्री पर आरोप लगा रहा है कि मंत्री मेरी हत्या करा सकते हैं. इससे गम्भीर मुद्दा सदन में कुछ दूसरा नहीं हो सकता


वहीं अजय चंद्राकर ने कहा कि ये मुद्दा बेहद गम्भीर है. विधायक ही सुरक्षित नहीं है. नारायण चंदेल ने कहा कि सदन शुरू होने के ठीक पहले विधायक पर हुआ हमला विधायिका पर हुए हमले की तरह है. पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कँवर ने कहा कि आसंदी विधायकों को संरक्षण देती है, ऐसे में इस मामले में जांच की घोषणा की जानी चाहिए.बीजेपी विधायकों ने कहा कि आज हम यहाँ मौजूद सभी विधायकों के ज़मीर को जगाना चाहते हैं.

 

 

और भी

सीएम भूपेश बघेल ने कारगिल विजय दिवस पर शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

छत्तीसगढ़ /रायपुर :- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कारगिल विजय दिवस 26 जुलाई पर भारतीय जवानों की शौर्यता को नमन करते हुए शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। सीएम बघेल ने कहा कि कारगिल युद्ध में देश के वीर सपूतों ने अपने अदम्य साहस और हौसलों से विपरीत परिस्थितियों में भी विजय हासिल कर अपनी क्षमता का लोहा मनवाया था। देश के इन सपूतों के साहस ने 26 जुलाई 1999 को कारगिल में विजय दिलाई। यह पूरे देश के लिए गौरवशाली दिन हैं।

 

 

और भी

आज विधानसभा के समिति कक्ष में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक

छत्तीसगढ़/ रायपुर:-  विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत की अध्यक्षता में आज यहां विधानसभा के समिति कक्ष में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक आयोजित की गई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, संसदीय कार्य मंत्री रविन्द्र चौबे सहित समिति के सदस्यगण बैठक में उपस्थित थे

 

और भी

छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू

छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है। तीन महीने के अंतराल के बाद सरकार का सामना विधायकों के सवालों से होगा। इससे पहले सदन मार्च से अब तक दिवंगत हुए नेताओं को श्रद्धांजलि देगी। बताया जा रहा है कि प्रमुख विपक्षी दल भाजपा आज पहले ही दिन प्रदेश में खाद-बीज की कमी पर काम रोक कर चर्चा कराने का प्रस्ताव ला सकती है।


विधानसभा का मानसून सत्र सुबह 11 बजे से शुरू हो जाएगा। सदन में पूर्व विधायक गुलाब सिंह, सोमप्रकाश गिरी, बालाराम वर्मा, पूर्व सांसद करुणा शुक्ला, विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष बद्रीधर दीवान, पूर्व मंत्री डॉ. शक्राजीत नायक, पूर्व सांसद रामाधार कश्यप, खेलनराम जांगड़े और पूर्व विधायक बलराम सिंह बैस के निधन का उल्लेख होगा। विधानसभा की परंपरा है कि श्रद्धांजलि के बाद सदन की कार्यवाही पांच मिनट के लिए रोक दी जाती है।

बताया जा रहा है कि इसके बाद प्रश्नकाल शुरू होगा, लेकिन विपक्ष ने सरकार को खाद-बीज के मुद्दे पर घेरने का मन बनाया है। ऐसे में प्रश्नकाल में ही स्थगन की मांग आ सकती है। प्रश्नकाल में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, वन मंत्री मोहम्मद अकबर और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रुद्र कुमार विधायकों के सवालों का जवाब देंगे। पांच दिनों के सत्र के लिए कुल 717 सवाल लगाए गए हैं। इसमें 375 तारांकित तथा 342 अतारांकित प्रश्न हैं। विधानसभा का पिछला यानी बजट सत्र 22 फरवरी से 9 मार्च तक चला था। इसमें अधिकतर दिन हंगामा होता रहा। एकाधिक बार अप्रिय स्थिति भी बनी। इस सत्र में सरकार ने वार्षिक बजट के अलावा कई महत्वपूर्ण विधेयकों को भी पारित कराया था।  
 
पिछले सत्र की तुलना में इस सत्र में कोविड संक्रमण को ध्यान में रखते हुए कड़ाई बरती जाएगी। इस बार वैक्सीन नहीं लगवाने वाले किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। विधानसभा की ओर से बताया गया, 13 मंत्रियों में से 10 ने वैक्सीन के दोनों डोज जबकि तीन मंत्रियों ने एक-एक डोज लगवा लिया है। इसी तरह विधायकों में 54 ने दोनो डोज जबकि 19 विधायक वैक्सीन का एक डोज लगवा चुके हैं। एक विधायक ने कोरोना संक्रमित होने की वजह से वैक्सीन नहीं लिया है।
 
कांग्रेस विधायक दल की बैठक रविवार रात मुख्यमंत्री निवास में हुई। इसमें सरकार के हाल ही में लिए गए फैसलों और उसके प्रभाव की जानकारी दी गई। मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों से कहा, सरकार लोगों के लिए बेहतर काम कर रही है। विधानसभा में चर्चा के दौरान विपक्ष के हमलों का आक्रामक जवाब देने की रणनीति बनी है। भाजपा विधायक दल की बैठक आज होगी।

 

और भी

स्नातक व पीजी पास युवाओं लिए सुनहरा मौका, विभिन्न पदों पर प्लेसमेंट कैंप कल

रायपुर :-  युवाओं को निजी कंपनियों में रोजगार दिलाने के लिए रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र की ओर से 26 जुलाई जिला रोजगार दफ्तर पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इसमें अलर्ट एसजीएस की ओर से मार्केटिंग एक्सीक्यूटिव, सिक्युरिटी सुपरवाइजर, असिस्टेंट सुपरवाइजर, सिक्युरिटी गार्ड, एजेंट, कारपेंटर, (फर्नीचर काम) एवं कारपेंटर हेल्पर आदि के 212 के लिए न्यूनतम 8वीं, स्तानक एवं स्नातकोत्तर पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। चयनित लोगों को 6500 से 12000 रूपए महीना सैलरी दी जाएगी। इन पदों के लिए योग्य एवं इ'छुक आवेदक कैंप वाले दिन यानी 26 जुलाई को अपने शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव प्रमाण पत्र की छायापतियों के साथ शामिल हो सकते हैं। सभी लोगों को कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालन करना होगा। 

 

 

और भी