धान का कटोरा

विधानसभा अध्यक्ष डॉ महंत कोरिया जिले में करेंगे ध्वजारोहण

छत्तीसगढ़ :-  कोरिया कलेक्टर श्याम धावड़े ने स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त 2021 को आयोजित होने वाले मुख्य समारोह की तैयारियों के संबंध में आज कार्यक्रम स्थल रामानुज हायर सेकेण्डरी स्कूल मैदान, बैकुण्ठपुर पहुंचकर तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह एवं मुख्यकार्यापालन अधिकारी जिला पंचायत कुणाल दुदावत उपस्थित रहे। समीक्षा के दौरान कलेक्टर धावड़े ने संबंधित अधिकारियों से मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम पर चर्चा की। उन्होंने तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि बैठक व्यवस्था, मंच संचालन, सहित सभी जरूरी व्यवस्थाएं मुख्य कार्यक्रम से एक दिन पूर्व सुनिश्चित कर ली जाये। उन्होंने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन को गरिमामय तथा हर्षोल्लास से मनाये जाने हेतु सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कार्यक्रम में आवश्यक शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु अधिकारियों को दायित्व सौंपा गया है।

'विधानसभा अध्यक्ष डॉ महंत जिले में करेंगे ध्वजारोहण -' स्वतंत्रता दिवस समारोह 2021 के अवसर पर कोरिया जिले में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण करेंगे। मुख्य समारोह रामानुज हायर सेकेण्डरी स्कूल मैदान में सम्पन्न होगा। अंतिम रिहर्सल 13 अगस्त को इसी कार्यक्रम स्थल पर की जायेगी।
 
और भी

दुर्ग में हथियारबंद लुटेरे को किया गिरफ्तार

छत्तीसगढ़:-  दुर्ग बस स्टैंड के पास स्थित मण्णपुरम गोल्ड लोन ऑफिस में दोपहर करीबन दो बजे हथियारबंद लुटेरों ने धावा बोला. लूट को अंजाम देने के बाद भागने की फिराक में जुटे लुटेरों में एक को पुलिस ने गेट पर ही दबोच लिया, वहीं दूसरा लुटेरा भागने में कामयाब रहा. फरार लुटेरे की तलाश के लिए अलग-अलग पुलिस टीम रवाना कर दी गई है.


जानकारी के अनुसार, मण्णपुरम गोल्ड लोन ऑफिस में लूट को अंजाम देने पहुंचे हथियारबंद नकाबपोशों ने दहशत का मौहाल बनाने के बाद एक बैग में पैसे भरकर भागने की कोशिश की. इसी दौरान मण्णपुरम गोल्ड लोन के केरल स्थित मुख्यालय से मिली सूचना और कार्यालय में बजे सायरन से सतर्क हुई दुर्ग पुलिस ने कार्यालय के गेट के बाहर ही एक हथियारबंद लुटेरे को दबोच लिया।
और भी

मंत्री अनिला भेंड़िया ने 40 लोक कलाकारों को पांच-पांच हजार रूपए देने की घोषणा

रायपुर :- महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेंड़िया बुधवार को सुप्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी जसगीत गायक दिलीप षडंगी के राजधानी स्थित घर पहुंची। उन्होंने श्री षडंगी को कोरोना संक्रमण से तीसरी लहर से बचाव और जागरूकता के लिए 28 जुलाई से एक अगस्त तक पांच दिनों के उपवास और 24 घंटे लगातार देवी उपासना के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर भेंड़िया ने कोरोना काल में दिक्कतों का सामना कर रहे 40 लोक कलाकारों को स्वेच्छानुदान मद से पांच-पांच हजार रूपए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस सहयोग राशि से आगामी त्यौहारों में लोक कलाकारों के परिवारों की थोड़ी सी मदद हो सकेगी।

भेंड़िया ने कोरोना संक्रमण को प्रदेश सहित पूरे विश्व में समाप्त करने के लिए प्रार्थना की।  षड़ंगी और उनके साथियों को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण बहुत से लोगों ने अपनों को खोया है। विश्व कल्याण की भावना के साथ कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए उनके द्वारा प्रार्थना और लोगों को जागरूक किया जाना सराहनीय है।

 

और भी

शहीद योगेन्द्र शर्मा की जयंती पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ये बड़ी घोषण

रायपुर:- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अपने निवास कार्यालय से खरोरा नगर पंचायत में शहीद योगेन्द्र शर्मा की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने धरसींवा के समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला टेकारी का नामकरण शहीद योगेन्द्र शर्मा के नाम पर किए जाने की घोषणा की। उन्होंने इस मौके पर कहा कि शहीद योगेन्द्र शर्मा के प्रेरणादायी व्यक्तित्व और सेवा-भावना को कभी भूला नहीं जा सकता। उनकी शहादत को हमेशा याद रखा जाएगा। उनके कार्याें को सदैव आगे बढ़ाने के लिए कार्य करते रहेंगे।


मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर शहीद योगेन्द्र शर्मा की स्मृति में ''नमन अंचल के शहीदों को'' पुस्तक का विमोचन किया। उन्होंने जयंती कार्यक्रम की शुरूआत शहीद योगेन्द्र शर्मा को श्रद्धासुमन अर्पित कर की। खरोरा नगर पंचायत में जयंती कार्यक्रम के अवसर पर आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर और रक्त दान शिविर के लिए मुख्यमंत्री ने शुभकामनाएं दी। इस मौके पर मुख्यमंत्री निवास पर शहीद योगेन्द्र शर्मा की धर्मपत्नी एवं विधायक धरसींवा अनिता योगेन्द्र शर्मा, सुपुत्र हर्षित शर्मा सहित विपिन त्रिपाठी, भोला तिवारी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम स्थल खरोरा नगर पंचायत में छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, प्रमोद शर्मा,  मण्डल दास गिलहरे, सुभाष मिश्र सहित नगर पंचायत खरोरा के पार्षद, एल्डरमेन सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री बघेल ने कहा है कि शहीद योगेन्द्र शर्मा का जन्म 12 अगस्त 1962 को धरसींवा विकासखंड की ग्राम-पंचायत टेकारी में हुआ था। बचपन से ही वे जिंदा-दिल और बुलंद हौसले के धनी थे। वे एक ऊर्जावान और संभवानाओं से भरपूर लोकप्रिय जनप्रतिनिधि थे। उन्होंने दुर्गा कॉलेज से छात्र-राजनीति की शुरुआत की। वे 1985-86 में विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के रूप में निर्वाचित हुए। वे छात्र-जीवन से ही सतत् रूप से जनसेवा से जुड़े रहे। उन्होंने जनपद पंचायत और जिला पंचायत सदस्य के रूप में क्षेत्र की जनता की अमूल्य सेवा की

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने धरसींवा क्षेत्र में मजदूरों और उद्योगपतियों के बीच एक सेतु की तरह काम करते हुए दोनों का सदैव सहयोग किया। उन्होंने छात्रों को महाविद्यालय में प्रवेश दिलाने से लेकर पढ़ाई के दौरान आने वाली हर छोटी-बड़ी समस्याओं के निराकरण में हमेशा मददगार की भूमिका निभाई। उनके इसी समर्पण और सेवा से उनकी राजनीति की दिशा तय हुई। आगे चलकर वर्ष 1995 से 2000 तक वे निर्विरोध जनपद सदस्य के रूप सक्रिय रहे। सन् 2000 से 2005 तक उन्होंने जिला पंचायत सदस्य के रूप में सेवा की। उन्होंने इस चुनाव में रिकार्ड मतों से जीत हासिल की थी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 25 मई 2013 को झीरम घाटी हमले में हमने अपने अनेक वरिष्ठ नेताओं और जुझारू कार्यकर्ताओं को खो दिया। इन्हीं में योगेंद्र शर्मा भी थे। उनके विचारों और अधूरे कामों को उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अनिता योगेंद्र शर्मा आगे बढ़ा रही हैं। विधायक के रूप में निर्वाचित होकर वे उसी सेवाभावना तथा समर्पण से कार्य करते हुए उनकी स्मृतियों को चिरस्थायी बना रही हैं। कार्यक्रम को छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन ने भी सम्बोधित किया।

 

और भी

गृह मंत्रालय ने की 152 पुलिसकर्मियों को उत्कृष्टता पदक देने की घोषणा

छत्तीसगढ़ :- केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जांच में उत्कृष्टता के लिए मिलने वाला केंद्रीय गृह मंत्री पदक 2021 से इस बार 152 पुलिस कर्मियों को नवाजा जाएगा। इन 152 पुलिसकर्मियों में 15 पुलिसकर्मी सीबीआई से, 11-11 पुलिसकर्मी महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश पुलिस से, 10 उत्तर प्रदेश पुलिस से, नौ पुलिसकर्मी केरल व राजस्थान से, आठ तमिलनाडु, सात बिहार व छह-छह पुलिसकर्मी गुजरात, कर्नाटक व दिल्ली से हैं। गृह मंत्रालय की ओर से जारी किए गए बयान के तहत इन 152 पुलिसकमिर्यों में 28 महिला पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं। 

किसी भी अपराध की जांच में उच्च मानकों को स्थापित करके पेशेवर रवैये को बढ़ाने, ईमानदारी, कर्त्तव्यनिष्ठा व काम से असाधारण साहस का परिचय देने वाले पुलिस कर्मियों को यह मेडल 2018 से दिया जा रहा है। इस पदक का उद्देश्य पुलिसर्मियों को प्रोत्साहित करना है। 2018 में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित करने के लिए पांच पुलिस पदक शुरू किए थे। इसमें विशेष संचालन पदक, पुलिस आंतरिक सुरक्षा सेवा पदक, असाधारण कुशलता पदक, उत्कृष्ट एवं अति उत्कृष्ट सेवा पदक और जांच में उत्कृष्टता पदक शामिल हैं।
 
और भी

बड़ी खबर : बस यात्रियों के किराये में होगी बढ़ोत्तरी

रायपुर:-  छत्तीसगढ़ में बस में सफर करने वालों को ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ सकती है। जल्द ही बस किराया बढ़ाया जा सकता है। परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर ने इसके संकेत दिए हैं। परिवहन संघ की मांगों पर विचार अंतिम चऱण पर है। बता दें परिवहन संघ ने 40 प्रतिशत किराया बढ़ाने की मांग की है। इसके आदेश भी जल्द जारी किए जा सकते हैं।

और भी

मंदिर हसौद में बीयर से लदी ट्रक पलटी

छत्तीसगढ़ :-  राजधानी रायपुर के समीप मंदिर हसौद इलाके में बीयर से लदी एक ट्रक पल्ट गई. जिसके बाद वहां लोगों की भीड़ भी पहुंच गई. ये हादसा देर रात का बताया जा रहा है.पुलिस के जानकारी के मुताबिक डिवाइडर से टकराने के वजह से ये हादसा हुआ. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक ये बीयर से लदी ट्रक असम से रायपुर के रास्ते नागपुर जा रही थी. हादसे के बाद बीयर को दूसरे ट्रक में शिफ्ट किया गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि कही ट्रक ड्राइवर नशे की हालत में ड्राइव नहीं कर रहा था |
 
और भी

रायपुर में स्नातक और इंजीनियर्स के लिए कल लगेगा प्लेसमेंट कैम्प

छत्तीसगढ़:- जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दिनांक 13 अगस्त को जिला रोजगार कार्यालय, रायपुर में प्लेसमेंट कैम्प आयोजित किया जा रहा है। उप संचालक रोजगार ए ओ लारी ने बताया कि इस प्लेसमेंटकैम्प के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक मिस्को इंटरप्राईसेस रायपुर द्वारा फील्ड मार्केटिंग , सेल्स इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रिकल एण्ड इलेक्ट्रानिक्स में बी.ई. अथवा डिप्लोमा) एवं बिजनेस डेव्हलपमेंट मैनेजर (विज्ञान अथवा कम्प्यूटर साइंस से स्नातक) के 2 पदों पर न्यूनतम 15,000/- से 20,000/-वेतनमान के चन किया जाना है।

इसी तरह जिप्पी हायर, रायपुर द्वारा एजेंसी डेव्हलपमेंट मैनेजर के 15 पदों पर वेतनमान 19,000/- प्रतिमाहकी दर पर स्नातक उत्तीर्ण योग्य आवेदकों की भर्ती की जावेगी। उन्होंने बताया कि उक्त पदों पर भर्ती हेतु योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि पर शैक्षणिक ,तकनीकी शिक्षा तथा अनुभव प्रमाण पत्र की छायाप्रति के साथ प्रातः 11.00 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक अपनी उपस्थिति हो सकते है।साथ ही आवेदक से आग्रह किया गया है कि सोशल डिस्टेंटिंग का पालन करते हुए प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित हो।
 
और भी

रायपुर के दो निजी अस्पतालों को स्वास्थ्य विभाग ने थमाया नोटिस, लगा ये आरोप

छत्तीसगढ़:-  राजधानी रायपुर में डेंगू का प्रकोप लगातार जारी है। बीते दिन 7 और नए मरीजों की पहचान हुई है। इनमें से एक मरीज शहर से लगे धरसींवा का रहने वाला है। अगस्त के 11 दिन में अब तक शहर में डेंगू के 48 मरीज मिल चुके हैं। इस बीच डेंगू के मरीजों की जानकारी छिपाने के मामले में शहर के दो निजी अस्पतालों को स्वास्थ्य विभाग ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नर्सिंग होम एक्ट के तहत इन अस्पतालों को नोटिस जारी किया गया है। जिन इलाकों में नए मरीज मिले हैं। उनमें अग्रसेन चौक, लोधी पारा, श्रीनगर, खमतराई, कबीर नगर और राजातालाब शामिल है। एलाइजा जांच के लिए 4 सैंपल नेहरू मैडिकल भेजे गए हैं। नोडल अधिकारी डॉ. विमल किशोर राय के अनुसार श्रीनगर, खमतराई इलाके में डेंगू के बढ़ते मामलों के मद्देनजर कैंप लगाकर लोगों की जांच की जा रही है। शहीद चूड़ामणि वार्ड, संतराम दास वार्ड रामनगर में बीते दिन 152 से अधिक लोगों का टेस्ट किया गया। स्वास्थ्य विभाग ने शहर जिले के सभी अस्पतालों को निर्देश दिया है कि डेंगू से पीड़ित कोई भी मरीज उनके यहां भर्ती होता है तो उसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को द जाएं।
और भी

राज्यपाल अनुसुईया उइके ने आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से की मुलाकात

रायपुर:- छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने आज राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। बता दें कि कल अनुसुईया उइके ने पीएम मोदी से भी मुलाकात की थी। मुलाकात के दौरान राज्यपाल ने प्रधानमंत्री को 'कोरोना काल में राज्यपाल की रचनात्मक भूमिका' पुस्तिका भेंट की |


और भी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजधानी रायपुर में करेंगे ध्वजारोहण

रायपुर : - प्रदेश में 15 अगस्त 2021 को स्वतंत्रता दिवस पूरी गरिमा और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राऊण्ड में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगे। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत कोरिया जिला मुख्यालय में एवं उपाध्यक्ष मनोज सिंह मण्डावी कोण्डागांव जिला मुख्यालय में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगे। अन्य जिला मुख्यालयों में मंत्रीगण और संसदीय सचिव राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और मुख्यमंत्री का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन करेंगे।

राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा प्रदेश के जिला मुख्यालयों में ध्वजारोहण हेतु मुख्य अतिथियों की सूची जारी कर दी गई है। गृह एवं लोक निर्माण मंत्री  ताम्रध्वज साहू महासमुंद में, पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा स्वास्थ्य मंत्री  टी.एस. सिंहदेव कबीरधाम में, कृषि एवं जल संसाधन मंत्री  रविन्द्र चौबे रायगढ़ में, वन एवं परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर दुर्ग में, स्कूल शिक्षा तथा अनुसूचित जाति तथा आदिम जाति विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम कोरबा में, उद्योग एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा बस्तर में, नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री  शिवकुमार डहरिया सरगुजा में, खाद्य एवं संस्कृति मंत्री  अमरजीत भगत राजनांदगांव में, उच्च शिक्षा एवं खेल मंत्री उमेश पटेल बलौदाबाजार-भाटापारा में, राजस्व एवं वाणिज्यिक कर मंत्री  जयसिंह अग्रवाल बिलासपुर में तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार मुंगेली में  महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया कांकेर जिला मुख्यालय में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण करने के पश्चात मुख्यमंत्री का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन करेंगे।

 इसी प्रकार संसदीय सचिव यू.डी. मिंज बलरामपुर में, विकास उपाध्याय बेमेतरामें, रेखचंद जैन सुकमा में, इन्द्रशाह मंडावी दंतेवाड़ा में,विनोद सेवनलाल चन्द्राकर धमतरी में, चिन्तामणि महाराज जशपुर में, द्वारिकाधीश यादव गरियाबंद में, शिशुपाल सोरी बीजापुर में, पारसनाथ राजवाड़े गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में, शकुंतला साहू सूरजपुर में, गुरूदयाल सिंह बंजारे नारायणपुर में, रश्मि आशीष सिंह बालोद में एवं चन्द्रदेव प्रसाद राय जांजगीर-चांपा जिला मुख्यालय में आयोजित 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में ध्वजारोहण करने के बाद मुख्यमंत्री का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन करेंगे।
 
और भी

आनलाईन छात्रवृत्ति हेतु आधार कार्ड की सीडिंग जरुरी

बेमेतरा :- जिले में संचालित समस्त शासकीय/अशासकीय कक्षा 11वीं, 12वीं, आई. टी. आई, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग कालेज, मेडिकल कालेज, नर्सिंग कालेज एवं पाॅलीटेक्निक में अध्ययनरत् अनु.जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के विद्याथियों को सूचित किया जात है कि भारत सरकार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, नई दिल्ली के नवीन गाईड लाईन अनुसार छात्रवृत्ति की पात्रता रखने वाले विद्यार्थियों के समस्त प्रमाण पत्रों का आॅनलाईन छात्रवृत्ति पोर्टल पर डिजिटल माध्यम से सत्यापन किया जाना है। 

सहायक आयुक्त अ.जा.क. ने बताया कि शिक्षा सत्र  2021-22 से आॅनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 10वीं से उच्चतर) में आवेदन करने के लिए लोक सेवा केन्द्र द्वारा जारी आॅनलाईन आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र एवं निवास प्रमाण-पत्र बनवाना अनिवार्य होगा, जो edistrict.cgstate.gov.in  वेबसाईट पर उपलब्ध हो, मान्य होगा, विद्यार्थियों के आधार कार्ड में कोई त्रुटि (नाम, जन्मतिथि पता) सुधार हो तो अवश्य करा लेवें साथ ही विद्यार्थी द्वारा पोर्टल पर प्रदाय किये गये बैंक खाता की सीडिंग आधार नम्बर से करवाना सुनिश्चित करें। अतः पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति पोर्टल पारंभ होने से पूर्व लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण एवं निवास प्रमाण-पत्र आॅनलाईन अपडेट कराना सुनिश्चित करें।

 

और भी

राजीव गांधी किसान न्याय योजना में किसानों का पंजीयन जारी

रायपुर :-  बेमेतरा जिला में खरीफ 2021 में फसल उत्पादन को प्रोत्साहित करने एवं कृषकों को कृषि आदान सहायता प्रदाय किये जाने हेतु राजीव गांधी किसान न्याय योजना में पंजीयन 1 जून से प्रारंभ हो चुका हैं। इसके अंतर्गत कृषि फसल उत्पादन के लिये आवश्यक आदान जैसे उन्नत बीज, उर्वरक, कीटनाशक, यांत्रिकीकरण एवं नवीन कृषि तकनीकी में कृषकों को पर्याप्त निवेश करने हेतु प्रोत्साहित करने एवं कास्त लागत में राहत देने हेतु राज्य शासन द्वारा कृषि आदान सहायता देने का प्रावधान किया गया है।बेमेतरा जिले के सहायक संचालक कृषि, राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत कोदो-कुटकी, गन्ना, अरहर, मक्का, सोयाबीन, दलहन, तिलहन, सुगंधित धान, अन्य फोर्टिफाइड धान, केला, पपीता एवं वृक्षारोपण करने वाले किसानों का पंजीयन की अंतिम तारीख 30 सितम्बर 2021 है। वर्तमान में जिला बेमेतरा में इस योजनान्तर्गत अबतक कोदो फसल हेतु 1284 कृषक, गन्ना हेतु 59 कृषक, अरहर हेतु 920 कृषक, मक्का हेतु 08 कृषक, रागी हेतु 01 कृषक एवं सोयाबीन हेतु 1010 कृषकों के द्वारा आवेदन किया जाकर कुल 3282 कृषकों के 3369 एकड़ रकबे का पंजीयन 9000 रू. प्रति एकड़ आदान सहायता हेतु किया जा चुका है। उसी प्रकार धान के बदले अन्य फसल लगाते हुये 10000 रू. प्रति एकड़ आदान सहायता हेतु अबतक 166 कृषकों के द्वारा कुल 268.49 एकड़ रकबे का पंजीयन कराया जा चुका है।

और भी

खाद की कालाबाजारी को रोकने के लिये कलेक्टर ने दिए निर्देश...

छत्तीसगढ़:- कोण्डागांव जिले में चल रहे लगातार खाद की कालाबाजारी को रोकने के लिये कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा द्वारा जिले के समस्त उर्वरक विक्रय करने वाले दुकानों की जांच कर कार्यवाही करने के लिये अधिकारियों को समय सीमा बैठक में निर्देश दिये गये थे। जिसके तहत् मंगलवार को एसडीएम डीडी मण्डावी एवं तहसीलदार आशुतोष शर्मा के मार्गदर्शन में राजस्व विभाग एवं कृषि विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए केशकाल नगर में विश्रामपुरी मार्ग पर स्थित तीन दुकानों पर छापेमार जांच की गई। 

इसके लिये अधिकारियों द्वारा एक कृषक को ग्राहक बनाकर दुकानों में भेजा गया। जिसमें दो दुकानों में यूरिया एवं डीएपी अनुपलब्धता बताई गई जबकि तीसरी दुकान जायसवाल कृषि केन्द्र में पहुंचने पर कृषक को संचालक द्वारा 1200 रूपये में निर्धारित दर पर बेची जाने वाली डीएपी को 1400 रूपये पर बेचा गया। जिसके पश्चात् नायब तहसीलदार दयाराम साहू के नेतृत्व में दल द्वारा कृषि केन्द्र में दबिश देते हुए दुकान संचालक पर कार्यवाही कर पंचनामा तैयार करते हुए दुकान एवं गोदाम में तालाबंदी कर दी गई साथ ही कृषि विभाग के अधिकारियों को विधि अनुसार कार्यवाही हेतु प्रेषित कर दिया गया। इस दौरान संयुक्त दल में नायब तहसीलदार केशकाल दयाराम साहू, राजस्व निरीक्षक नाग, हरिश्चंद्र राणा, मंजुल घोड़ेश्वर, एडीईओ कृष्ण कुमार नेताम, पटवारी नरेंद्र चुरेंद्र शामिल रहे।

 

और भी

रेल यात्रियों की बेहतर सुविधा के लिए रेलवे ने बढ़ाई अतिरिक्त कोच

छत्तीसगढ़/रायपुर:-  रेलवे प्रशासन यात्रियों की बेहतर सुविधा और अधिकाधिक यात्रियों को कंफर्म सीट (बर्थ) उपलब्ध कराने के लिए अतिरिक्त कोच बढ़ा रही है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 3 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों में एक-एक अतिरिक्त कोच की सुविधा उपलब्ध कराएगी. इस सुविधा की उपलब्धता से इस गाड़ी में यात्रा करने वाले अधिकाधिक यात्री लाभान्वित होंगे.

  • गाड़ी संख्या 08201/08202 दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त एसी-II कोच की सुविधा. दुर्ग से 18 अगस्त 2021 से 17 नवंबर 2021 तक. नौतनवा से 20 अगस्त 2021 से 19 नवंबर 2021 तक उपलब्ध रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 08203/08204 दुर्ग-कानपुर-दुर्ग स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त एसी-II कोच की सुविधा. दुर्ग से 15 अगस्त 2021 से 14 नवंबर 2021 तक और कानपुर से 16 अगस्त 2021 से 15 नवंबर 2021 तक उपलब्ध रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 08213/08214 दुर्ग-अजमेर-दुर्ग स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा. दुर्ग से 15 अगस्त 2021 से 29 अगस्त 2021 तक और अजमेर से 16 अगस्त 2021 से 30 अगस्त 2021 तक उपलब्ध रहेगी.
और भी

सहायक कलेक्टर ने शासकीय संस्थाओं का किया निरीक्षण

जगदलपुर :- सहायक कलेक्टर सुरूचि सिंह ने दरभा विकासखंड के कोलेंग ग्राम पंचायत में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ग्राम पंचायत भवन और उचित मूल्य की राशन दुकान का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर कौशल तेंदुलकर भी मौजूद थे।

और भी

सीएम भूपेश बघेल ने मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित

रायपुर :-  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर अपने निवास कार्यलय में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में प्रयास आदर्श आवासीय विद्यालयों, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों एवं जिलों के स्थानीय प्रकल्पों से आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपल आई.टी. तथा मेडिकल कालेजों में प्रवेशित कुल 83 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने इन विद्यार्थियों में से अनुराग लकड़ा, संदीप कुमार तिग्गा,  ज्योति रउतिया एवं कु साक्षी भगत को अपने निवास कार्यालय में तथा शेष 79 विद्यार्थियों को वर्चुअल रूप से सम्मानित किया। इन सभी विद्यार्थियों को इस अवसर पर लेपटाप के लिए 50-50 हजार रूपए की अनुग्रह राशि भी दी गई। 

उल्लेखनीय है वर्ष 2021 की जेईई एडवांस की परीक्षा से आईआईटी में प्रवेशित अनुराग लकड़ा (वर्तमान में आईआईटी, खडगपुर में अध्ययनरत) एवं संदीप कुमार तिग्गा (आईआईटी बीएचयू में अध्ययनरत) प्रयास आवासीय विद्यालय, सडडू, रायपुर के छात्र है, जबकि ज्योति रउतिया (नीट2000 क्वालीफाई एवं मेडिकल कॉलेज, रायपुर में प्रवेशित) तथा  साक्षी भगत (मेडिकल कॉलेज, अंबिकापुर में प्रवेशित) प्रयास कन्या आवासीय विद्यालय, गुढियारी, रायपुर की छात्राएं हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री निवास में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, वन मंत्री  मोहम्मद अकबर, मुख्यमंत्री के सलाहकार राजेश तिवारी, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख राकेश चतुर्वेदी सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थिति थे।

विदित हो कि प्रयास विद्यालय- मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजना का एक महत्वपूर्ण घटक है, इसके अंतर्गत प्रदेश के नक्सल प्रभावित जिलों के मेधावी छात्र/छात्राओं को कक्षा 9वीं से 12वीं तक अध्यापन के साथ-साथ जे.ई.ई. मेन-एडवांस), नीट, पी.ई.टी., क्लेट, सी. ए. आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग दी जाती है। वर्तमान में 09 प्रयास विद्यालय रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा, कांकेर, बस्तर, कोरबा तथा जशपुर जिले में संचालित हैं, जिसमें कुल 4120 सीटें स्वीकृत हैं। अब तक इन विद्यालयों से 70 छात्र आई.आई.टी. 221 छात्र एन.आई. टी. और ट्रिपल आईटी तथा 772 विद्यार्थी इंजीनियरिंग कालेजों तथा 39 विद्यार्थी मेडिकल कालेजों में प्रवेश हेतु चयनित हो चुके हैं।

इसी प्रकार अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्वक शिक्षा उपलब्ध कराकर सामान्य जाति के विद्यार्थियों के समकक्ष लाना, उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत कर प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हो, इस हेतु एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय प्रारंभ किए गए हैं। शिक्षण सत्र 2020-21 में कुल 71 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय प्रदेश में कक्षा 6वीं से 12वीं तक संचालित हैं। इनमें प्रति कक्षा 60 विद्यार्थियों के मान से प्रत्येक विद्यालय में 420 बच्चों को प्रवेश देने का प्रावधान है। इस शिक्षण सत्र से 04 नवीन एकलव्य विद्यालय प्रारंभ किए जाने की स्वीकृति हेतु प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा गया है। इस प्रकार अब एकलव्य विद्यालयों की संख्या बढ़कर 75 हो जाएगी।
और भी

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

 छत्तीसगढ़ :-  एकीकृत बाल विकास परियोजना रायगढ़ ग्रामीण अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र नवापारा ग्राम पंचायत छुहीपाली में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद के लिए 10 से 24 अगस्त 2021 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना रायगढ़ ग्रामीण में कार्यालयीन दिवस एवं समय पर संपर्क कर सकते है।.;

और भी