हिंदुस्तान

कांग्रेस युवाओं को ड्रग्स की अंधेरी दुनिया में ले जाना चाहती है : अमित शाह

  • ड्रग्स के कनेक्शन पर केंद्रीय गृहमंत्री ने कांग्रेस पर साधा निशाना
नई दिल्ली केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पकड़े गए 5,600 करोड़ रुपये के ड्रग्स के कांग्रेस कनेक्शन पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि एक तरफ जहां केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार युवाओं को खेल, शिक्षा और इनोवेशन की ओर ले जा रही है, तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस उन्हें ड्रग्स की अंधेरी दुनिया में ले जाना चाहती है।
अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए यह भी दावा किया कि उनकी सरकार, ड्रग्स के कारोबारियों का राजनीतिक पद या कद देखे बिना, ड्रग्स के पूरे तंत्र का विनाश कर ‘नशा मुक्त भारत’ बनाने के लिए काम करेगी। केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, “एक ओर जहां मोदी सरकार ‘नशा मुक्त भारत’ के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है, वहीं उत्तर भारत से पकड़ी गई ड्रग्स की 5,600 रुपए करोड़ की खेप में कांग्रेस के एक प्रमुख व्यक्ति की संलिप्तता बेहद खतरनाक और शर्मनाक है।”
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ड्रग्स के कारण पैदा हुए हालात और कांग्रेस की मंशा पर सवाल उठाते हुए आगे कहा कि,” कांग्रेस के शासन में ड्रग्स से पंजाब, हरियाणा और समग्र उत्तर भारत में युवाओं का जो हाल हुआ, वह सभी ने देखा है। मोदी सरकार युवाओं को खेल, शिक्षा और इनोवेशन की ओर ले जा रही है, तो वहीं कांग्रेस उन्हें ड्रग्स की अंधेरी दुनिया में ले जाना चाहती है। कांग्रेस नेता द्वारा अपने राजनीतिक रसूख से युवाओं को ड्रग्स के दलदल में झोंकने का जो पाप किया जाना था, उन इरादों को मोदी सरकार कभी पूरा नहीं होने देगी। हमारी सरकार, ड्रग्स के कारोबारियों का राजनीतिक पद या कद देखे बिना, ड्रग्स के पूरे तंत्र का विनाश कर ‘नशा मुक्त भारत’ बनाने के लिए संकल्पित है।”
और भी

केंद्र सरकार को आरक्षण संविधान में संशोधन करना चाहिए : शरद पवार

  • आरक्षण सीमा 50 से बढ़ाकर 75 प्रतिशत होने दें : शरद पवार
मुंबई राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने शुक्रवार को कहा कि आरक्षण की मर्यादा 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 75 प्रतिशत होने दें। जिन्हें आरक्षण नहीं मिला उन्हें 25 फीसदी में शामिल किया जा सकता है। शरद पवार ने कहा कि केंद्र सरकार को इसके लिए पहल करनी चाहिए और हम इसका समर्थन करेंगे।
शरद पवार शुक्रवार को सांगली में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्हाेंने कहा कि यह लोगों की भावना है कि मराठा आरक्षण मिलना चाहिए, लेकिन इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए कि दूसरों का आरक्षण प्रभावित न हो। पवार ने कहा कि “केंद्र सरकार को मराठा आरक्षण के लिए पहल करनी चाहिए, आरक्षण संविधान में संशोधन करना चाहिए, हम सरकार के साथ खड़े रहेंगे।
हम 50 प्रतिशत आरक्षण पर नहीं जा सकते, लेकिन अगर हम इसके लिए जाना चाहते हैं, तो संसद में बदलाव होना चाहिए। पवार ने कहा कि संशोधन करने में कोई समस्या नहीं है, 50 प्रतिशत से 75 प्रतिशत तक जाना चाहिए, तमिलनाडु में यह 78 प्रतिशत है। अगर आरक्षण बढ़ता है तो महाराष्ट्र में यह 75 प्रतिशत तक क्यों नहीं जा सकता है। अगर उन सभी को आरक्षण मिले, जिन्हें यह नहीं मिला ताे कोई विवाद नहीं होगा।
शरद पवार ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि कुछ नेता सिर्फ पब्लिसिटी के लिए उनके विरुद्ध बयानबाजी करते हैं। इसका असर उनपर ही पड़ता है, इसी वजह मैं इस तरह के आरोपों प्रत्यारोपों का जवाब देना उचित नहीं समझता। साथ ही उम्र बढऩे जैसे सवाल का जवाब देते हुए शरद पवार ने कहा कि उम्र के साथ ही उर्जा भी बढ़ती है। इसलिए राजनीति में उम्र बढऩे जैसी टिप्पणी का कोई अर्थ नहीं है।
और भी

CM योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन में सुनी लोगों की समस्याएं

  • जरूरतमंद लोगों के इलाज का खर्च योगी सरकार उठाएगी
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन में गंभीर बीमारियों के इलाज में आर्थिक सहायता की गुहार लेकर आए लोगों को आश्वस्त किया कि जिन जरूरतमंद लोगों के पास आयुष्मान कार्ड नहीं है, उनके इलाज का खर्च सरकार उठाएगी। इसके लिए अस्पताल से इलाज खर्च का इस्टीमेट बनाकर उनके कार्यालय को उपलब्ध कराया जाए। विवेकाधीन कोष से भरपूर मदद की जाएगी।
शारदीय नवरात्र के पहले दिन, गुरुवार दोपहर बाद गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में करीब 300 लोगों से मुलाकात की। एक-एक करके उनकी समस्याएं सुनीं और निस्तारण के लिए आश्वस्त करते हुए उनके प्रार्थना पत्र संबंधित अधिकारियों को हस्तगत किए। सभी लोगों को आश्वस्त किया कि किसी को भी चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। सभी लोगों की समस्याओं का समाधान कराया जाएगा।
हर बार की भांति शुक्रवार सुबह के जनता दर्शन में कई लोग इलाज के लिए आर्थिक सहायता संबंधी प्रार्थना पत्र लेकर आए थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबको मदद का भरोसा दिया। इस दौरान एक महिला की समस्या जानते ही उन्होंने अफसरों से कहा कि उक्त महिला को हॉस्पिटल में भर्ती कराकर इलाज का इस्टीमेट मंगाइए। पैसा सरकार देगी। सीएम ने लोगों से आयुष्मान कार्ड के बारे में पूछा और अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर पात्र व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करें ताकि इलाज के लिए किसी को परेशान न होना पड़े।
जनता दर्शन में सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हर पीड़ित के साथ संवेदनशील रवैया अपनाया जाए और उसकी समस्या का समाधान कर उसे संतुष्ट किया जाए। इसमें किसी भी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि कहीं कोई जमीन कब्जा या दबंगई कर रहा हो तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। हर पीड़ित की समस्या का निस्तारण निष्पक्ष रूप से उसकी संतुष्टि के अनुरूप किया जाना सुनिश्चित होना चाहिए।
बच्चों से मिले सीएम, खूब पढ़ने को किया प्रेरित: शुक्रवार सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर का भ्रमण करने के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिजनों के साथ मंदिर आए बच्चों को प्यार, दुलार और आशीर्वाद दिया। बच्चों को अपने पास बुलाकर उनसे बातचीत की। उनसे नाम पूछने के साथ पढ़ाई के बारे में जानकारी ली और खूब पढ़ने के लिए प्रेरित किया। बच्चों को सीएम ने चॉकलेट गिफ्ट कर विदा किया।
गोसेवा में वक्त बिताया मुख्यमंत्री ने: गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान पारंपरिक दिनचर्या में शुक्रवार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए गोशाला में पहुंचे। यहां उन्होंने गोसेवा में कुछ व्यतीत किया। सीएम योगी ने गोवंश को अपने हाथों से गुड़ खिलाया।
और भी

तिरुपति लड्डू विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने SIT का किया गठन

  • नई SIT में CBI के दो अधिकारी, आंध्र प्रदेश सरकार के दो प्रतिनिधि और FSSAI का एक सदस्य शामिल
नई दिल्ली। तिरुपति में भगवान वेंकटेश्वर बालाजी के मंदिर में भोग प्रसाद के लड्डूओं में कथित मिलावटी घी के प्रयोग से जुड़े मामले पर सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई हो रही है. इस दौरान कोर्ट ने जांच के लिए नई एसआईटी का गठन किया है.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि तिरुपति बालाजी प्रसाद बनाने में इस्तेमाल होने वाले घी में मिलावट के आरोपों की जांच राज्य सरकार की SIT नहीं करेगी. इसके लिए नई एसआईटी का गठन किया गया है. तिरुमला तिरुपति वेंकटेश्वर स्वामी बालाजी मंदिर के लड्डू प्रसाद विवाद की जांच के लिए सुप्रीम ने आदेश जारी कर सीबीआई निदेशक की निगरानी में नई विशेष जांच समिति बनाई है.
कोर्ट ने कहा कि हम अदालत को राजनीतिक लड़ाई के अखाड़े में तब्दील होने की इजाजत नहीं दे सकते. नई SIT में CBI के दो अधिकारी, आंध्र प्रदेश सरकार के दो प्रतिनिधि और FSSAI का एक सदस्य शामिल है. SIT जांच की निगरानी CBI डायरेक्टर करेंगे. इसके साथ ही स्पष्ट हो गया है कि तिरुपति बालाजी का प्रसाद बनाने में प्रयोग होने वाले घी में मिलावट के आरोपों की जांच राज्य सरकार की SIT नहीं करेगी.
जस्टिस बी आर गवई और जस्टिस के वी विश्वनाथन की पीठ के समक्ष सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि SIT की क्षमता को लेकर उन्हें कोई संदेह नहीं है. हम चाहते हैं कि सेंट्रल पुलिस फोर्स के किसी सीनियर अधिकारी को जांच की निगरानी सौंप दी जाए. मैंने मुद्दे की जांच की. इसमें एक बात स्पष्ट है कि यदि इस आरोप में सच्चाई का कोई अंश है तो यह अस्वीकार्य है. देशभर में भक्त हैं. खाद्य सुरक्षा भी जरूरी है. मुझे एसआईटी के सदस्य जो जांच कर रहे है उन पर कोई आपत्ति नही है.
वहीं, इससे पहले आंध्र प्रदेश सरकार के वकील ने कहा कि अगर SIT में किसी अधिकारी को कोर्ट जोड़ना चाहता है तो हमे कोई दिक्कत नहीं है. याचिकाकर्ता की ओर से कपिल सिब्बल ने कोर्ट से कहा कि कल फिर इसको लेकर बयान जारी किया गया. सिब्बल ने मांग की कि कोर्ट इस मामले की जांच का जिम्मा SIT के बजाए किसी स्वतंत्र जाँच एजेंसी को सौप दे.
इस पर कोर्ट ने कहा कि ये करोड़ों लोगों की आस्था का मामला है. हम नहीं चाहते कि ये सियासी ड्रामा बन जाए. कोर्ट ने सुझाव दिया कि पांच लोगों की SIT बनाई जा सकती है, जिसमें सीबीआई के दो अधिकारी और FSSAI का एक सदस्य शामिल हो. यानी इस मामले की जांच के लिए स्वतंत्र जांच एजेंसी हो, जिसमें सीबीआई के दो आधिकारी, राज्य सरकार के दो अधिकारी और एक अधिकारी FSSAI से होगा.
और भी

रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के 3 डिब्बे पटरी से उतरे

  • बड़ा हादसा होते टला
रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम रेलवे स्टेशन से कुछ दूर एक बड़ा हादसा होते हुए टल गया है। यहां एक टेंकर मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। इनमें से एक डिब्बा पलट गया है जिसमें ज्वलनशील पदार्थ भरा हुआ था। इस डिब्बे से काफी मात्रा में ज्वलनशील पदार्थ रिस गया था। दुर्घटना की वजह से मालगाड़ी दो हिस्सों मे बट गई और रतलाम दिल्ली का डाउन रेल लाइन यातायत ठप हो गया।
यह मालगाड़ी बड़ौदा से चलकर भोपाल की ओर जा रही थी। गुरुवार रात करीब 10 बजे यह जब मालगाड़ी रतलाम स्टेशन से कुछ दूर घटना ब्रिज से गुजर रही थी तब तीन डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसमें एक डिब्बा पलट गया। घटना की सूचना मिलते ही मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार सहित अन्य अधिकारी दुर्घटना राहत दल के साथ मोके पर पहुंच गए।
इस दौरान पलटे हुए डिब्बे से रिस रहे ज्वलनशील पदार्थ के आसपास किसी आमजन को नहीं आने दिया गया। रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने लाउडस्पीकर के जरिए बीड़ी सिगरेट या किसी भी प्रकार के अन्य ज्वलनशील पदार्थों के आसपास इस्तेमाल ना करने की चेतावनी जारी की।
इस दौरान डाउन लाइन यातायात बाधित रहा और अप लाइन से ट्रेनों को काफी धीमी गति से निकला गया। दुर्घटना के बाद राहत दल के अधिकारियों के मार्गदर्शन में रेल लाइन से दुर्घटना ग्रस्त टैंकर डिब्बों को हटाकर रेल लाइन पर पुनः यातायात बहाल करने का काम किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि, पिछले पांच सालों में, भारतीय रेलवे के 17 जोन के आंकड़ों के मुताबिक, 200 गंभीर रेल दुर्घटनाओं में 351 लोगों की मौत हो गई और 970 लोग घायल हो गए हैं।
भारतीय रेलवे के अनुसार गंभीर ट्रेन दुर्घटना वह है जिसके गंभीर परिणाम होते हैं, जैसे चोट, जान का नुकसान, रेल यातायात में बाधा और रेलवे संपत्ति को नुकसान। दुर्घटनाओं में पटरी से उतरना, टक्कर, ट्रेन में आग आदि शामिल हो सकते हैं।
और भी

साम्राज्यवाद एक और युद्ध की तैयारी कर रहा है : पिनाराई विजयन

  • केरल के मुख्यमंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इजरायल-ईरान संघर्ष पर कहा
तिरुवनंतपुरम (एएनआई)। इजरायल-ईरान संघर्ष पर चिंता जताते हुए केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि साम्राज्यवाद एक बार फिर पश्चिम एशिया में एक और युद्ध के लिए मंच तैयार कर रहा है। शांति के लिए वैश्विक आह्वान के बावजूद, अमेरिका और उसके नाटो सहयोगी फिलिस्तीन में इजरायल के अत्याचारों को बिना शर्त समर्थन देना जारी रखे हुए हैं। यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए विजयन ने कहा, "साम्राज्यवाद एक बार फिर मध्य पूर्व में एक और युद्ध के लिए मंच तैयार कर रहा है। मैं संघर्ष क्षेत्रों में रहने वाले सभी प्रवासी मलयाली लोगों से विदेश मंत्रालय और NORKA रूट्स द्वारा जारी किए गए परामर्श और सुरक्षा निर्देशों का बारीकी से पालन करने का आग्रह करता हूं। इस क्षेत्र में इजरायल ने जो रुख अपनाया है, वह बेहद निंदनीय है।" उन्होंने कहा कि इजरायल लगातार आक्रामक बना हुआ है। सीएम विजयन ने कहा, "वे वैश्विक जनमत पर ध्यान देने के लिए तैयार नहीं हैं मंगलवार रात को पश्चिम एशिया में उथल-पुथल तब बढ़ गई जब ईरान ने इजराइल के ठिकानों पर करीब 200 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं । इसके बाद, संयुक्त राज्य अमेरिका की सेना ने इजराइली रक्षा बलों (आईडीएफ) के साथ मिलकर इस हमले से इजराइल की रक्षा करने में मदद की।
इससे पहले वायनाड भूस्खलन आपदा के बाद सीएम विजयन ने दावा किया था कि उन्हें केंद्र सरकार से महत्वपूर्ण सहायता की उम्मीद थी, लेकिन अब तक ऐसी कोई पर्याप्त सहायता प्रदान नहीं की गई है। पिनाराई विजयन ने कहा, "वायनाड आपदा के कारण राज्य को भारी नुकसान हुआ है। हमें केंद्र सरकार से महत्वपूर्ण सहायता की उम्मीद थी, लेकिन अब तक ऐसी कोई पर्याप्त सहायता प्रदान नहीं की गई है। हमने राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष से 291 करोड़ रुपये की आपातकालीन राहत निधि का अनुरोध किया, जो सामान्य केंद्रीय हिस्से के अलावा है। 291 करोड़ रुपये में से 145.6 करोड़ रुपये पहले ही मंजूर किए जा चुके थे। हालांकि, यह एक नियमित प्रक्रिया है और विशिष्ट आपदा-संबंधी सहायता नहीं है।"
उन्होंने कहा कि अब तक केंद्र से कोई विशेष सहायता नहीं मिली है। उन्होंने कहा, "इस मामले पर कैबिनेट बैठक में चर्चा की गई और एक बार फिर केंद्र सरकार से जल्द से जल्द आवश्यक सहायता जारी करने का आग्रह करने का निर्णय लिया गया।" वायनाड में भूस्खलन की एक श्रृंखला मूसलाधार बारिश के कारण शुरू हुई थी जिसमें राज्य में सैकड़ों लोग मारे गए थे। भूस्खलन वायनाड जिले के विथिरी तालुक के मेप्पाडी पंचायत के पुंजीरीमट्टम, मुंडक्कई, चूरलमाला और वेल्लारीमाला गांवों में हुआ था। (एएनआई)
और भी

भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने वीर सावरकर पर गुंडू राव की टिप्पणी पर कांग्रेस पर किया हमला

चंडीगढ़ (एएनआई)। भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को कर्नाटक के मंत्री दिनेश गुंडू राव के वीर सावरकर पर दिए गए बयान को लेकर कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा और राहुल गांधी पर 'टुकड़े-टुकड़े' विचारधारा को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता एक 'आधुनिक जिन्ना' हैं जो अपनी पार्टी में ऐसे लोगों को शामिल करते हैं जो देश को बांटना चाहते हैं। कर्नाटक के मंत्री दिनेश गुंडू राव के बयान पर एएनआई से बात करते हुए भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, "कांग्रेस झूठ की फैक्ट्री है। और जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी दुनिया भर में जाकर झूठ बोलेंगे और भारत को बदनाम करेंगे, तो उनकी पार्टी भी भारत के स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान करने में पीछे नहीं रहेगी।"
अनुराग ठाकुर ने कहा, "भारत वीर सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा। कांग्रेस ने वीर सावरकर से कभी कुछ नहीं सीखा, जिन्होंने अपना जीवन देश के लिए समर्पित कर दिया। अनुच्छेद 370 कांग्रेस पार्टी ने दिया था। यह जवाहरलाल नेहरू की भूल थी और हजारों लोग मारे गए। उन्होंने इसके लिए कभी माफी नहीं मांगी। वीर सावरकर का अपमान करके उन्होंने दिखाया है कि वे स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान नहीं करते हैं।" उन्होंने आगे कहा, "कांग्रेस सरकार के दौरान सरदार भगत सिंह को पाठ्यपुस्तकों में अलगाववादी कहा जाता था। देश को तोड़ने की चाह रखने वालों को कांग्रेस पार्टी में शामिल करके राहुल गांधी 'टुकड़े-टुकड़े' की विचारधारा को आगे बढ़ा रहे हैं और वे 'आधुनिक जिन्ना' हैं जो विदेश में देश के बारे में बुरा बोलते हैं।" भाजपा नेता ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत पर भी भरोसा जताया और कहा, "हरियाणा की जनता ने हरियाणा में भाजपा की सरकार चुनने का मन बना लिया है। उन्होंने तीसरी बार पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार चुनी और अब हरियाणा में भी वे तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाएंगे।"
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव द्वारा वीर सावरकर की विचारधारा पर दिए गए बयान और चितपावन ब्राह्मण होने के बावजूद उनके "गोमांस खाने" के दावे के बाद, सावरकर के पोते और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने गुरुवार को राव और कांग्रेस पर कड़ा प्रहार किया। वीर सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने कहा कि सावरकर को बदनाम करना कांग्रेस की रणनीति है, खासकर तब जब चुनाव नजदीक हों। उन्होंने कहा कि कांग्रेस चुनाव जीतने के लिए हिंदू समाज को अलग-अलग जातियों में बांटना चाहती है और यह अंग्रेजों की "फूट डालो और राज करो" की नीति है।
रंजीत सावरकर ने यह भी कहा कि वीर सावरकर के "गोमांस खाने" के दावे झूठे हैं और वह गुंडू राय के बयान के लिए उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा भी दायर करेंगे। उन्होंने कहा, "यह कांग्रेस की रणनीति है कि सावरकर को बार-बार बदनाम किया जाए, खासकर तब जब चुनाव नजदीक हों। पहले राहुल गांधी ऐसा कर रहे थे और अब उनके नेता बयान दे रहे हैं। कांग्रेस ने अब अपना असली चेहरा दिखा दिया है। कांग्रेस हिंदू समाज को जातियों में बांटकर चुनाव जीतना चाहती है। यह अंग्रेजों की "फूट डालो और राज करो" की नीति की तरह है।"
उन्होंने कहा, "सावरकर के गोमांस खाने और गोहत्या का समर्थन करने संबंधी बयान झूठा है। मराठी में उनके मूल लेख का मतलब था कि गाय बहुत उपयोगी हैं और इसीलिए उन्हें देवता माना जाता है। वह गौरक्षा सम्मेलन के अध्यक्ष भी थे। मैं उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने जा रहा हूं।" उन्होंने आगे दावा किया कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने हमेशा वीर सावरकर की नीतियों का पालन किया और नेहरू या गांधी की एक भी नीति का पालन नहीं किया।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि कांग्रेस के लोग सावरकर के बारे में कुछ नहीं जानते और केवल उनका अपमान करते हैं। "ये लोग सावरकर के बारे में कुछ नहीं जानते। वे बार-बार उनका अपमान करते हैं। सावरकर ने गायों पर अपनी राय बहुत अच्छी तरह से व्यक्त की है। उन्होंने कहा था कि एक किसान के जन्म से लेकर मृत्यु तक गायें उसकी मदद करती हैं। इसलिए गायों को भगवान का दर्जा दिया गया है। राहुल गांधी ने सावरकर पर इस तरह के झूठे बयान देने का सिलसिला शुरू किया और मुझे लगता है कि वे इसे आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं," फडणवीस ने कहा।
इससे पहले बुधवार को कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने कहा कि सावरकर की कट्टरपंथी विचारधारा भारतीय संस्कृति से बहुत अलग थी, भले ही वे राष्ट्रवादी थे और देश में सावरकर के तर्क नहीं बल्कि महात्मा गांधी के तर्क को जीतना चाहिए। पत्रकार धीरेंद्र के. झा द्वारा लिखित "गांधी के हत्यारे: नाथूराम गोडसे और उनके भारत के विचार" के कन्नड़ संस्करण के विमोचन पर बोलते हुए राव ने कहा, "अगर हम चर्चा करके यह कह सकते हैं कि सावरकर जीतते हैं, तो यह सही नहीं है; वे मांसाहारी थे और वे गोहत्या के खिलाफ नहीं थे; वे चितपावन ब्राह्मण थे। सावरकर इस तरह से आधुनिकतावादी थे, लेकिन उनकी मौलिक सोच अलग थी। कुछ लोगों ने कहा कि वे गोमांस खाते थे और वे खुलेआम गोमांस खाने का प्रचार कर रहे थे, इसलिए यह सोच अलग है।लेकिन गांधीजी हिंदू धर्म में बहुत विश्वास रखते थे और उसमें रूढ़िवादी थे, लेकिन उनके कार्य अलग थे क्योंकि वे उस तरह से लोकतांत्रिक थे।" (एएनआई)
और भी

मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने झज्जर में किया रोड शो

झज्जर (एएनआई) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 5 अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले गुरुवार को झज्जर में रोड शो किया और दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) राज्य में भारी बहुमत के साथ तीसरी बार सत्ता में वापसी करेगी। सीएम यादव ने कहा, "आज मैंने आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए झज्जर में रोड शो में हिस्सा लिया । मुझे पूरा विश्वास है कि जिस तरह से माहौल बना है, वह बीजेपी के अनुकूल है और मैं झज्जर जिले में आया हूं और यहां बीजेपी को ऐतिहासिक बढ़त मिलती दिख रही है। मैं अग्रिम बधाई देता हूं।"
उन्होंने आगे कहा कि राज्य के भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि उन्होंने ऐसा माहौल पहले कभी नहीं देखा। उन्होंने कहा, "हमारे यहां के कार्यकर्ता कह रहे हैं कि उन्होंने ऐसा माहौल अब तक नहीं देखा। पिछले दो बार से राज्य में भाजपा की सरकार बन रही है, अब तीसरी बार भी भारी बहुमत के साथ सरकार बनती दिख रही है।" इस बीच, सीएम यादव ने राहुल गांधी पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता पिछले दो बार से विफल हो रहे हैं और आगामी राज्य विधानसभा चुनावों में उन्हें फिर से हार का सामना करना पड़ेगा। यादव ने कहा, " राहुल गांधी पिछले दो बार से राज्य में विफल हो रहे हैं और तीसरी बार भी वे बड़े अंतर से विफल होंगे।" हरियाणा में 90 सदस्यीय राज्य विधानसभा के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होगा, जिसकी मतगणना 8 अक्टूबर को होगी। 2019 के चुनावों में, भाजपा 40 सीटें हासिल करके सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी, जबकि कांग्रेस ने 30 सीटें जीतीं। (एएनआई)
और भी

किश्तवाड़ में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के चटरू इलाके में गुरुवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने बताया, "सुरक्षाबलों को किश्तवाड़ जिले के चटरू इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया। जब आतंकियों ने खुद को सुरक्षाबलों से घिरा देखा तो उन्होंने उन पर फायरिंग कर दी। इसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की।"
हालांकि, अभी किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच कई मुठभेड़ें हुई हैं, जिनमें कई आतंकवादी और उनके कमांडर मारे गए हैं। कई जवान भी हताहत हुए हैं।
शुरुआत में पुंछ और राजौरी जिलों तक सीमित आतंकवादी गतिविधियां अब जम्मू के अन्य क्षेत्रों में भी फैल रही हैं। ये क्षेत्र कुछ वर्ष पहले तक ऐसी घटनाओं से मुक्त थे। चिनाब घाटी, उधमपुर और कठुआ को आतंकवाद मुक्त घोषित कर दिया गया था।
प्रशिक्षित आतंकवादी वाहनों पर घात लगाकर हमला कर रहे हैं और ग्रेनेड, कवच-भेदी गोलियों के साथ-साथ एम4 असॉल्ट राइफलों का भी इस्तेमाल कर रहे हैं।
सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों द्वारा अत्याधुनिक हथियारों के इस्तेमाल से खतरे के स्तर में बढ़ोतरी का संकेत मिलता है। लगातार हो रहे हमलों के कारण राजनीतिक आलोचना हुई है, सुरक्षा के कड़े उपाय करने की मांग की गई है और लोगों में चिंता बढ़ गई है। पिछले कुछ सालों में कश्मीर घाटी को जम्मू से अलग करने वाले पीर पंजाल इलाके में उग्रवाद में उछाल देखा गया है।
और भी

हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले AAP के अमर सिंह कांग्रेस में शामिल

फरीदाबाद (एएनआई)। हरियाणा के नीलोखेड़ी विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अमर सिंह और अन्य लोग बुधवार को कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो गए। पत्रकारों से बात करते हुए पंजाब के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने नीलोखेड़ी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार का समर्थन करने के लिए अमर सिंह और उनके समर्थकों का आभार व्यक्त किया। बाजवा ने बुधवार को कहा, " हरियाणा में अगर वोट बंटते हैं तो भाजपा को बहुत बड़ा फायदा होगा। मैं नीलोखेड़ी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार को समर्थन देने के लिए अमर सिंह और उनके समर्थकों का आभारी हूं। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र से अपनी उम्मीदवारी वापस लेने का फैसला किया है ...मैं उनका कांग्रेस पार्टी में स्वागत करता हूं।"
इस बीच, 5 अक्टूबर को मतदान होने के साथ, भाजपा, कांग्रेस, जेजेपी, इनेलो, आप और बसपा सहित सभी प्रमुख दलों के वरिष्ठ नेता समर्थन जुटाने के लिए अंतिम प्रयास कर रहे हैं। जुलाई-अगस्त 2023 में दंगों के दौरान महत्वपूर्ण अशांति का अनुभव करने के बाद, नूंह हाल ही में सुर्खियों में रहा है। नूंह से कांग्रेस के उम्मीदवार आफताब अहमद हैं, जिन्होंने पहले 2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में सीट जीती थी। इस बीच, भाजपा ने संजय सिंह को नामित किया है, जिन्होंने पिछले चुनाव में भाजपा उम्मीदवार के रूप में सोहना सीट से सफलतापूर्वक चुनाव लड़ा था। इससे पहले 2 अक्टूबर को केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा था कि भाजपा स्पष्ट सरकार बनाएगी और तीसरी बार विधानसभा चुनाव जीतकर इतिहास बनाएगी। खट्टर ने कहा, "भाजपा एक रिकॉर्ड बनाएगी, क्योंकि हरियाणा में किसी अन्य पार्टी ने लगातार तीसरी बार जीत हासिल नहीं की है । कांग्रेस केवल दो बार ही जीत पाई है और तीसरी बार जीत हासिल नहीं कर पाई है।" हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए 5 अक्टूबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी। 2019 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 90 में से 40 सीटें जीती थीं और जेजेपी के साथ गठबंधन सरकार बनाई थी। जेजेपी को 10 सीटें मिली थीं। कांग्रेस को 31 सीटें मिली थीं। (एएनआई)
और भी

नवरात्रि के अवसर पर पीएम मोदी, सीएम योगी समेत इन नेताओं ने दी शुभकामनाएं

नई दिल्ली। नवरात्रि के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 'एक्स' अकाउंट पर एक विशेष संदेश साझा किया। पीएम मोदी ने सर्व कल्याण की कामना की। पीएम मोदी ने एक्स पोस्ट में लिखा, "नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की करबद्ध प्रार्थना! उनकी कृपा से हर किसी का कल्याण हो। देवी मां की यह स्तुति आप सबके लिए…" इस संदेश के साथ पीएम मोदी ने मां शैलपुत्री की स्तुति भी साझा की।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा, "वन्दे वाञ्छितलाभाय चन्द्रार्धकृतशेखराम्। वृषारूढां शूलधरां शैलपुत्रीं यशस्विनीम्॥ जगज्जननी मां भगवती की उपासना के पावन महापर्व 'शारदीय नवरात्रि' के प्रथम दिवस पर मां शैलपुत्री से प्रार्थना है कि जगत में दुष्प्रवृत्तियों का विनाश हो, सद्प्रवृत्तियों का उन्नयन हो व चहुंओर खुशहाली और समृद्धि हो। जय मां शैलपुत्री!" कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, "नवरात्रि के शुभ पर्व पर सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं। मां दुर्गा की कृपा आप पर सदा बनी रहे और आपका जीवन खुशियों से भरा रहे। जय माता दी।"
प्रियंका गांधी ने एक्स पर लिखा, "आज के शुभ दिन से शारदीय नवरात्र का आरंभ हो रहा है- शक्तिस्वरूपा मां दुर्गा की पूजा का महापर्व। देश-विदेश में फैले हुए माता के भक्तों को त्योहारों की इस श्रृंखला की बहुत-बहुत बधाई। पूरा देश धन-धान्य से संपन्न हो; जन रोग-शोक-जरा-मरण से मुक्त रहे। मां का स्नेहाशीष सभी बच्चों पर बरसे। ऊं जयंती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी। दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोस्तु ते।।"
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक्स पर लिखा, "शारदीय नवरात्रि के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मां दुर्गा शक्ति की अधिष्ठात्री देवी हैं। नवरात्रि के नौ दिन मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा होती है। मां दुर्गा भक्तों और साधकों में शक्ति का संचार कर करूणा और परोपकार के द्वारा प्राणियों का कल्याण करती हैं। नवरात्रि पर्व राज्य में सुख, शांति एवं समृद्धि लेकर आए।"
और भी

आदिवासी समुदाय तभी प्रगति करेगा जब आदिवासी युवाओं को अच्छी शिक्षा का अवसर मिलेगा : PM मोदी

हजारीबाग (एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को जोर देकर कहा कि आदिवासी समुदाय तब प्रगति करेगा जब युवाओं को अच्छी शिक्षा मिलेगी और इसके लिए केंद्र सरकार आदिवासी क्षेत्रों में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय बनाने की दिशा में कड़ी मेहनत कर रही है । झारखंड के हजारीबाग में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 40 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों (ईएमआरएस) का उद्घाटन किया जा रहा है और 25 और ईएमआरएस के लिए आधारशिला रखी गई है। "हमारा आदिवासी समुदाय तब प्रगति करेगा जब आदिवासी युवाओं को अच्छी शिक्षा का अवसर मिलेगा। इसके लिए हमारी सरकार आदिवासी क्षेत्रों में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय बनाने की दिशा में कड़ी मेहनत कर रही है । यहां से 40 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों (ईएमआरएस) का उद्घाटन किया जा रहा है और 25 ईएमआरएस के लिए आधारशिला रखी गई है "इस योजना के तहत करीब 63,000 आदिवासी गांवों का विकास किया जाएगा।
इससे 5 करोड़ से ज्यादा लोगों को फायदा होगा। मुझे खुशी है कि इस योजना की शुरुआत भगवान बिरसा मुंडा की धरती से हो रही है। पीएम आवास योजना के तहत झारखंड के हजारों गरीबों को अपना पक्का घर मिला है। और अब कुछ ही दिनों में झारखंड में 80 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया है। ये योजनाएं आदिवासी समाज के कल्याण और उत्थान से जुड़ी हैं।" प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें झारखंड की विकास यात्रा में भागीदार बनने का सौभाग्य मिल रहा है। पीएम ने कहा , "आज एक बार फिर मुझे झारखंड की विकास यात्रा में भागीदार बनने का सौभाग्य मिल रहा है। मैं कुछ दिन पहले जमशेदपुर आया था। जमशेदपुर से मैंने झारखंड के लिए सैकड़ों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया । " यह यात्रा 17 दिनों में दूसरी बार है जब प्रधानमंत्री मोदी झारखंड में हैं, इससे पहले वे 15 सितंबर को जमशेदपुर आए थे। जनजातीय समुदायों के लिए शैक्षिक बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए, प्रधानमंत्री ने 40 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों (ईएमआरएस) का उद्घाटन किया और 2,800 करोड़ रुपये से अधिक लागत के 25 ईएमआरएस की आधारशिला रखी।
प्रधानमंत्री ने 79,150 करोड़ रुपये से अधिक के कुल परिव्यय वाली धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान योजना का भी शुभारंभ किया। झारखंड में दिसंबर 2024 तक 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव होने की उम्मीद है, क्योंकि मौजूदा सरकार का कार्यकाल जनवरी 2025 में समाप्त होने वाला है। चुनाव आयोग ने अभी तक चुनाव कार्यक्रम की घोषणा नहीं की है। 2020 के विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने 30 सीटें, भारतीय जनता पार्टी ने 25 और कांग्रेस ने 16 सीटें जीती थीं। (एएनआई)
और भी

PM मोदी ने झारखंड में 83,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन

हजारीबाग (एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार दोपहर झारखंड के हजारीबाग में 83,300 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और शुभारंभ किया। यह यात्रा 17 दिनों में दूसरी बार है जब पीएम मोदी झारखंड में होंगे, 15 सितंबर को उनकी पिछली यात्रा जमशेदपुर की थी। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के आधिकारिक हैंडल पर पोस्ट किया और पोस्ट किया, "आज एक बार फिर मुझे झारखंड की विकास यात्रा में भागीदार बनने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। मैं कुछ दिन पहले जमशेदपुर आया था। जमशेदपुर से मैंने झारखंड के लिए सैकड़ों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया।"
"पीएम आवास योजना के तहत झारखंड के हजारों गरीबों को अपना पक्का घर मिला। और अब, कुछ दिनों के भीतर, आज झारखंड में 80 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया है। ये योजनाएं आदिवासी समाज के कल्याण और उत्थान से जुड़ी हैं, "पोस्ट में कहा गया है। आदिवासी समुदायों के लिए शैक्षिक बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए, प्रधान मंत्री ने 40 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों (ईएमआरएस) का उद्घाटन किया और 2,800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले 25 ईएमआरएस की आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, यह पहल 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 549 जिलों और 2,740 ब्लॉकों के लगभग 63,000 गांवों को कवर करेगी, जिससे 5 करोड़ से अधिक आदिवासी लोगों को सीधे लाभ होगा। प्रधानमंत्री ने 79,150 करोड़ रुपये से अधिक के कुल परिव्यय के साथ धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान योजना भी शुरू की। पार्टी सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी ने रांची में आदिवासी समुदाय के साथ एक बैठक की, जिसके बाद वे भाजपा की परिवर्तन यात्रा के समापन समारोह में शामिल होने के लिए हजारीबाग के गांधी मैदान गए।
झारखंड में 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए दिसंबर 2024 तक चुनाव होने की उम्मीद है, क्योंकि मौजूदा सरकार का कार्यकाल जनवरी 2025 में समाप्त होने वाला है। चुनाव आयोग ने अभी तक चुनाव कार्यक्रम की घोषणा नहीं की है। 2020 के विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने 30 सीटें जीती थीं, भारतीय जनता पार्टी ने 25 और कांग्रेस ने 16 सीटें जीती थीं। इससे पहले आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने "स्वच्छता ही सेवा" अभियान के 10 साल पूरे होने पर कहा कि 'स्वच्छ भारत मिशन' इस सदी का दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे सफल आंदोलन है, जिसे लोग कई सालों बाद भी याद रखेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन ने जन भागीदारी और जन नेतृत्व के प्रदर्शन के माध्यम से लोगों की ऊर्जा को दर्शाया है।
बुधवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "आज से 1,000 साल बाद, जब 21वीं सदी के भारत के बारे में अध्ययन किया जाएगा, तो स्वच्छ भारत अभियान को याद किया जाएगा। इस सदी में, स्वच्छ भारत दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे सफल जन संकल्प है, जिसका नेतृत्व लोगों ने किया और जिसमें लोगों ने भाग लिया।" पीएम मोदी ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान को एक हजार साल बाद भी पहचाना जाएगा, जब इतिहासकार 21वीं सदी के भारत का अध्ययन करेंगे। उन्होंने कहा कि देश में स्वच्छ भारत मिशन जितना सफल होगा, हमारा देश उतना ही चमकेगा।
स्वच्छता अभियान भारत में स्वच्छता और सफाई को बढ़ावा देने और खुले में शौच को खत्म करने के लिए एक राष्ट्रव्यापी अभियान है। इस अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अक्टूबर 2014 को की थी। 15 अगस्त 2014 को प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले की प्राचीर से एक शक्तिशाली संदेश दिया, जिसमें स्वच्छता को राष्ट्रीय प्राथमिकता बनाने का आह्वान किया गया और नागरिकों से इस मिशन में शामिल होने का आग्रह किया गया। इसके परिणामस्वरूप 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत हुई, जिसमें स्वच्छता को सभी की जिम्मेदारी बनाने के लिए 'पूरी सरकार' के दृष्टिकोण को अपनाया गया। (एएनआई)
और भी

महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी और अन्य कांग्रेस नेताओं ने बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की

मुंबई (एएनआई)। महाराष्ट्र कांग्रेस प्रभारी रमेश चेन्निथला, महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी और अन्य कांग्रेस नेताओं ने 155वीं गांधी जयंती के अवसर पर महात्मा गांधी के मुंबई आवास , मणि भवन का दौरा किया। कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला ने साथी नागरिकों से महात्मा गांधी के मार्ग पर चलने का आग्रह किया, ऐसे समय में जब देश में "विभाजनकारी एजेंडा" पनप रहा है। "आज हम मणि भवन का दौरा करने आए हैं। गांधी जी यहां 16-18 साल तक रहे। दुनिया और देश को महात्मा गांधी के आदर्शों का पालन करते हुए आगे बढ़ना चाहिए। हम सभी को महात्मा गांधी से प्रेरणा लेनी चाहिए ।
देश के हर नागरिक को करुणा के मार्ग पर चलना चाहिए। हम सभी को एक-दूसरे के साथ भाईचारा बनाए रखना चाहिए..." ईरान द्वारा इजरायल पर हाल ही में किए गए मिसाइल हमलों का हवाला देते हुए चेन्निथला ने कहा, "आज हम देख सकते हैं कि ईरान और इजरायल में क्या हो रहा है, हमें गांधी जी के मार्ग की ओर आगे बढ़ना चाहिए जिसने अहिंसा की शिक्षा दी।" मुंबई कांग्रेस प्रमुख वर्षा गायकवाड़ ने एएनआई से बात करते हुए कहा, "हमने गांधी जयंती के अवसर पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की...हम सभी को महात्मा गांधी द्वारा दिखाए गए अहिंसा, करुणा के मार्ग का अनुसरण करना चाहिए ...कुछ लोग सामाजिक सद्भाव को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं...दोपहर 3 बजे एक रैली निकाली जाएगी। हम महात्मा गांधी के आदर्शों को फैलाने की कोशिश कर रहे हैं । लोगों के बीच सांप्रदायिक सद्भाव और महिलाओं की सुरक्षा होनी चाहिए।" इस बीच, महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष ने भी मुंबई में अपने आवास पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी ।
एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा, '' पूरे विश्व को शांति और समृद्धि का मार्ग दिखाने वाले, स्वशासन की प्रेरणा देने वाले, सत्य के प्रति दृढ़ निश्चयी और कर्म के प्रति निष्ठावान महात्मा गांधी का पूरा जीवन हर पीढ़ी के लिए एक उदाहरण है।'' कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने महात्मा की विरासत और समाज पर उनके गहरे प्रभाव पर विचार किया।
प्रियंका गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने दुनिया को सत्य, अहिंसा, सत्याग्रह जैसे अनमोल विचारों के साथ-साथ यात्रा का महत्व भी समझाया था। उनका मानना ​​था कि अपने लोगों के दुख-दर्द को समझने के लिए उनके बीच जाना और उन्हें समझना बहुत जरूरी है। दक्षिण अफ्रीका से लौटने के बाद गांधी जी ने पूरे भारत की यात्रा की। चंपारण सत्याग्रह, दांडी मार्च और नोआखली के अलावा गांधी जी जीवन भर यात्रा करते रहे। कहा जाता है कि अपने पूरे जीवन में बापू ने औसतन हर दिन 18 किलोमीटर पैदल यात्रा की। इतनी यात्रा में वे पृथ्वी की दो बार परिक्रमा कर सकते थे।" 2 अक्टूबर , 1869 को गुजरात के पोरबंदर शहर में जन्मे महात्मा गांधी या मोहनदास करमचंद गांधी ने अहिंसक प्रतिरोध अपनाया और अत्यंत धैर्य के साथ औपनिवेशिक ब्रिटिश शासन के खिलाफ स्वतंत्रता संग्राम में सबसे आगे रहे। इसके परिणामस्वरूप भारत को अंततः 1947 में अपनी स्वतंत्रता प्राप्त हुई। (एएनआई)
और भी

पुणे हेलीकॉप्टर दुर्घटना में 2 पायलट और 1 इंजीनियर की मौत

  • पुलिस ने कहा- DGCA मामले की जांच करेगा
पुणे (एएनआई)। पिंपरी-चिंचवाड़ के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) विशाल गायकवाड़ ने बुधवार को कहा कि पुणे के बावधन इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुए हेरिटेज एविएशन के निजी हेलीकॉप्टर में तीन लोगों की मौत हो गई, जिनमें दो पायलट और एक इंजीनियर शामिल हैं। डीसीपी ने कहा कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) इस घटना की जांच करेगा। एएनआई से बात करते हुए, डीसीपी गायकवाड़ ने कहा, "आज, हेरिटेज एविएशन के एक निजी हेलीकॉप्टर ने ऑक्सफोर्ड हेलीपैड बावधन से उड़ान भरी। हमें आज सुबह 7.30 बजे उड़ान भरने के तुरंत बाद इसके दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली। दुर्घटना में दो पायलट और एक इंजीनियर की मौत हो गई।"
अधिकारी ने कहा, "हेलीकॉप्टर जुहू जाने वाला था। डीजीसीए मामले की जांच करेगा। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है।" पुणे के भाजपा पार्षद दिलीप वेदेपाटिल ने भी इस घटना पर बात की और कहा, इसमें 2 कैप्टन और 1 इंजीनियर सवार थे। 1 किलोमीटर की उड़ान भरने के बाद यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सुबह कोहरा था, इसे उड़ान नहीं भरनी चाहिए थी, लेकिन वे फिर भी आगे बढ़ गए। 3 लोगों की मौत हो गई।
इस हेलीपैड का ऑडिट नहीं किया गया है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि ऐसी घटनाएं फिर से न हों, हम, स्थानीय लोग, इस हेलीपैड को बंद करवाने की कोशिश करेंगे। महाराष्ट्र एनसीपी प्रमुख सुनील तटकरे ने कल कुछ जगहों पर उड़ान भरने के लिए इस हेलीपैड का इस्तेमाल किया था, वे कल रात यहां वापस आए। हमें पता चला है कि हेलिकॉप्टर जुहू जा रहा था, जहां वे थे। हेलिकॉप्टर ने उन्हें कल यहां से उड़ाया था," भाजपा पार्षद ने कहा।
बुधवार को एएनआई से बात करते हुए पुणे के मुख्य अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र प्रभाकर पोटफोडे ने कहा, "हमें सूचना मिली कि ऑक्सफोर्ड हेलीपैड के बहुत करीब एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है । नजदीकी अग्निशमन केंद्रों से हमारी दमकल टीमें मौके पर पहुंचीं। हमने पीएमआरडीए अग्निशमन विभाग और एमआईडीसी को बुलाया और 2 बचाव वाहनों के साथ 4 दमकल वाहन भेजे।" "मौके पर पहुंचने के बाद, हमने देखा कि हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और उसके सभी हिस्से बिखर गए थे। आग सुलग रही थी। हम 3 हताहतों को निकालने में सफल रहे और उन्हें पुलिस को सौंप दिया गया। शुरुआत में, हमें जानकारी मिली कि यह किसी हेरिटेज एविएशन कंपनी का हेलिकॉप्टर था। अन्य जानकारी का पता लगाना अभी बाकी है," अग्निशमन अधिकारी ने कहा। हेलीकॉप्टर ने आज सुबह मुंबई के जुहू से दो पायलट और एक इंजीनियर के साथ उड़ान भरी थी। (एएनआई)
और भी

रेलवे दुर्घटनाएं घटकर प्रति वर्ष केवल 40 रह गई हैं : अश्विनी वैष्णव

कोलकाता (एएनआई)। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव बुधवार को यहां पहुंचे और गार्डन रीच में 'स्वच्छता अभियान' में शामिल हुए। देश में रेल दुर्घटनाओं के बारे में रिपोर्टों से बात करते हुए, वैष्णव ने कहा कि व्यवस्थित और संरचनात्मक मुद्दों को हल किया जा रहा है। "हम किसी भी दुर्घटना के मूल कारण का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं और संरचनात्मक और व्यवस्थित मुद्दों को हल करने की कोशिश कर रहे हैं। अगर हम 10 साल पहले की स्थिति देखें, तो प्रति वर्ष 171 दुर्घटनाएँ होती थीं, और अब यह घटकर सिर्फ 40 प्रति वर्ष हो गई हैं, और हर साल काफी कम भी हो रही हैं। दुर्घटनाओं में 60 से 70 प्रतिशत से अधिक की कमी आई है। यूपीए सरकार के दौरान, पटरी से उतरने की घटनाओं की औसत संख्या लगभग 400 से 500 हुआ करती थी जो अब घटकर 80 हो गई है। जैसे-जैसे हम अपने कर्मचारियों के प्रशिक्षण प्रथाओं में सुधार करते रहते हैं और तकनीक पर काम करते हैं, चीजें बेहतर होती जा रही हैं और हम इसे लेकर बेहद खुश हैं," वैष्णव ने कहा।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि कवच के विकास में सुधार हुआ है। "कवच का विकास जो हमारे लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर था, अब पूरा हो गया है। कोटा और सवाई माधोपुर के बीच कवच 4.0 प्रणाली सफलतापूर्वक स्थापित की गई है। कवच को 2000 किलोमीटर और 900 इंजनों पर स्थापित किया गया है और अब इसे पूरे देश में किया जाएगा। हमें विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त सुरक्षा सहायकों से उच्चतम स्तर का सुरक्षा प्रमाणन प्राप्त हुआ है," उन्होंने कहा।
इसके अतिरिक्त, वैष्णव ने शुभो महाल्या पर लोगों को अपनी शुभकामनाएं भी दीं और पुष्टि की कि पश्चिम बंगाल रेलवे के विकास के लिए एक पुल का उद्घाटन किया जाएगा। "मैं शुभो महाल्या के अवसर पर लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। पश्चिम बंगाल रेलवे के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह द्वारा किए गए कार्यों का आज उद्घाटन किया जाएगा। आज एक पुल का उद्घाटन किया जाएगा और सियालदह उप शहरी सेवाओं की क्षमता नौ कोच से बढ़ाकर 12 कोच की जाएगी जिसका भी आज उद्घाटन किया जाएगा," वैष्णव ने कहा। (एएनआई)
और भी

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कोलकाता में 'स्वच्छता अभियान' में भाग लिया

कोलकाता (एएनआई)। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव बुधवार को पश्चिम बंगाल के कोलकाता के गार्डन रीच में आयोजित स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में शामिल हुए। वैष्णव ने गांधी जयंती के अवसर पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि भी दी। केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार भी मौजूद थे। इस अवसर पर वैष्णव ने बेलियाघाटा पड़ोस में स्थित हैदरी मंजिल का भी दौरा किया, जिसे गांधी भवन के नाम से भी जाना जाता है। यह ऐतिहासिक महत्व रखता है क्योंकि यह वह स्थान है जहां महात्मा गांधी अगस्त 1947 में भारत की स्वतंत्रता के महत्वपूर्ण दौर में रुके थे। इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए वैष्णव ने महात्मा गांधी की जयंती पर लोगों को शुभकामनाएं दीं और आगे कहा कि यह 'देवी पक्ष' की शुरुआत भी है।
वैष्णव ने कहा, "आज महात्मा गांधी की जयंती है और 'देवी पक्ष' की शुरुआत भी है। पूरे देश में 'स्वच्छता अभियान' मनाया जा रहा है, इसलिए हमें यह सुनिश्चित करने की ज़रूरत है कि हर जगह स्वच्छता बनी रहे।" वैष्णव ने कोलकाता में ब्रेथवेट एंड कंपनी लिमिटेड के प्लांट का भी दौरा किया , जो रेलवे वैगन और अन्य उत्पादों के निर्माण में लगी एक भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है। वैष्णव ने कहा कि कंपनी को लंबे समय से घाटा हो रहा है, लेकिन उसने व्यवस्थित तरीके से खुद को संभाला है। वैष्णव ने कहा, "ब्रेथवेट एक बहुत प्रसिद्ध कंपनी है, जिसे बहुत लंबे समय से नुकसान उठाना पड़ रहा है। पिछले 10 वर्षों में, कंपनी ने व्यवस्थित रूप से पुनरुद्धार किया है। नई प्रौद्योगिकियों, विनिर्माण क्षमताओं को पेश और विकसित किया गया, जो एक पीएसयू कंपनी के पुनरुद्धार का एक अच्छा उदाहरण है। पिछले साल कंपनी का राजस्व 1,100 करोड़ रुपये था और इस साल राजस्व 1,400 करोड़ रुपये होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कंपनी को बहुत अच्छे से पुनर्जीवित किया है और आज मैं यहां प्लांट के निरीक्षण और यहां स्वच्छता पहल की योजना बनाने के लिए आया हूं।" इससे पहले आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के 10 साल पूरे होने पर स्कूली बच्चों के साथ स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि 'स्वच्छ भारत मिशन' इस सदी में दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे सफल आंदोलन है, जिसे लोग कई सालों बाद भी याद रखेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन ने जन भागीदारी और जन नेतृत्व के प्रदर्शन के माध्यम से लोगों की ऊर्जा को दर्शाया है। कार्यक्रम में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, "स्वच्छ भारत मिशन करोड़ों भारतीयों की निस्वार्थ प्रतिबद्धता का प्रतीक है और पिछले 10 वर्षों में करोड़ों भारतीयों ने इस मिशन को अपनाया है और इसे अपने जीवन का हिस्सा बनाया है।" (एएनआई)
और भी

CM मोहन यादव ने "सबकी योजना, सबका विकास" अभियान शुरू किया

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता व मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंगलवार ‘सबकी योजना, सबका विकास’ नामक अभियान का आगाज किया। इस अभियान को पंचायतों के समावेशी विकास के मकसद से देशभर में उतारा जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य देशभर की पंचायतों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना है। मुख्यमंत्री ने कहा, “पंचायतें हमारे लोकतांत्रिक व्यवस्था की सबसे जमीनी और सशक्त इकाई हैं। ग्राम स्वराज की अवधारणा को जमीन पर उतारने और गांवों के सुनिश्चित विकास में पंचायतों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।"
उन्होंने आगे कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में पंचायती राज मंत्रालय द्वारा 2 अक्टूबर से देशभर के गांवों में ‘सबकी योजना, सबका विकास’ नामक योजना शुरू की जा रही है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य देशभर के गांवों को विकास के केंद्र बिंदु में लेकर आना है।” उन्होंने आगे कहा, “मध्य प्रदेश के प्रत्येक गांव को इस योजना के माध्यम से समग्र विकास का फायदा मिलने वाला है। इसके अंतर्गत देशभर के सभी पंचायतों को अपनी विकास की योजना को तैयार करना है। इससे समावेशी विकास का मॉडल बनेगा। पंचायती राज मंत्रालय ने इसे सतत विकास के साथ जोड़ने का काम किया है, ताकि देशभर के पंचायतों का विकास सुनिश्चित हो सके।”
उन्होंने कहा, “इस अभियान के अंतर्गत गरीबी उन्मूलन, शिक्षा, विकास, पर्यावरण संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि प्रदेश में चारो ओर विकास की बयार बहाई जा सके। मेरा प्रदेश के सभी लोगों से आग्रह है कि वो इस संबंध में होने वाली ग्राम सभा की बैठक में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। ग्राम सभा में आपकी सक्रिय भागीदारी विकास को जमीन पर उतारने का काम करेगी। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प में एक तरह से हमारी आहुति साबित होगी।” मुख्यमंत्री ने अपील करते हुए कहा, “आइए हम सभी मिलकर ‘सबकी योजना, सबका विकास’ योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास’ अवधारणा को जमीन पर उतारने का काम करें।”
और भी