हिंदुस्तान
VIDEO: विदेश मंत्री एस जयशंकर अफगानिस्तान पर सर्वदलीय बैठक कर रहे
दिल्ली:- विदेश मंत्री एस.जयशंकर अफ़ग़ानिस्तान पर सर्वदलीय बैठक कर रहे हैं. बैठक में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और प्रहलाद जोशी भी मौजूद हैं. अफगानिस्तान की अस्थिरता का सीधा असर भारत पर पड़ेगा. इसलिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी भारत कूटनीति मोर्चेबंदी में जुटा है. खुद पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल से बात की.
#WATCH Delhi | External Affairs Minister Dr S Jaishankar briefs all-party panel over the present situation in Afghanistan pic.twitter.com/AhyaggYDV1
— ANI (@ANI) August 26, 2021वहीं विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर की अमेरिकी विदेश मंत्री टोनी ब्लिंकन से दो बार फोन पर बात हुई. इसके साथ ही कतर के विदेश मंत्री से भी विदेश मंत्री जयशंकर मुलाकात कर चुके हैं. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने भी अपने अमेरिकी समकक्ष जैक सुलिवन से फोन पर बात की है. अफगानिस्तान पर अब तालिबान की हुकुमत है लेकिन उसकी राजनीतिक सूरत क्या होगी ये अब तक तय नहीं है. इसलिए भारत सरकार भी अपने पत्ते खोलने से पहले, हर मोर्चे पर तैयारी पुख्ता करना चाहती है|
कल जांजगीर-चाम्पा जिले के प्रवास पर रहेंगे श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया
झूठा सच @ रायपुर : - नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया 26 अगस्त को जांजगीर-चाम्पा जिला के प्रवास पर रहेंगे। विशेष सहायक राजेश पात्रे द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार मंत्री डॉ. डहरिया 26 अगस्त को प्रातः 10 बजे रायपुर से कार द्वारा शिवरीनारायण जांजगीर-चाम्पा जिला के लिए प्रस्थान करेंगे। मंत्री डॉ. डहरिया दोपहर 1.30 बजे शिवरीनारायण पहुचेंगे। वे यहाँ दोपहर 1.30 बजे से 2.30 बजे तक भूमिपूजन और शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे। मंत्री डॉ. डहरिया अपराह्न 3 बजे से शाम 4.30 बजे तक नवागढ़ में भूमिपूजन और शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे शाम 4.30 बजे नवागढ़ से अपने निवास रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे और रात्रि 7.45 बजे रायपुर पहुँचेंगे।
Tokyo Paralympics Opening Ceremony: टेक चंद होंगे भारत के ध्वजवाहक, 163 देशों के खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम
Almost #OpeningCeremony time!! ✨@ParalympicIndia @Paralympics @Tokyo2020 @Tokyo2020hi @DeepaAthlete #Tokyo2020 #TokyoParalympics #Tokyoparalympics2020 pic.twitter.com/f7tS7t9yMh
— Arhan Bagati (@IamArhanBagati) August 24, 2021
केंद्रीय मंत्री राणे हुए गिरफ्तार, कोर्ट ने ख़ारिज की जमानत....पढ़े पूरी खबर, झूठा-सच
Maharashtra: Police detained Union Minister and BJP leader Narayan Rane in Ratnagiri
— ANI (@ANI) August 24, 2021
Rane had made remarks against CM Uddhav Thackeray yesterday pic.twitter.com/C3xP843iwV
इस महीने के अंतिम हफ्ते में 4 दिन तक बंद रहेंगे बैंक
ऐसे में अगर आपको बैंक संबंधित कोई जरूरी काम है तो उसे आप निपटा लें वरना लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। आरबीआई ने अगस्त 2021 के लिए बैंक छुट्टियों की जो सूची जारी की थी, उसके मुताबिक इस महीने में कुल 15 छुट्टियां थी। अब इस माह चार छुट्टियां बच गई हैं। इस महीने के अंतिम हफ्ते में चार दिन यानी 28 से 31 अगस्त तक बैंक बंद रहेंगे। 28 अगस्त को इस महीने के चौथे शनिवार की छुट्टी रहेगी। 29 अगस्त को रविवार है, जिसके चलते पूरे देश के सभी बैंक बंद रहेंगे, वहीं, 30 अगस्त 2021 श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में देश के अधिकतर शहरों में बैंक बंद रहेंगे।
कोरोना वैक्सीन स्लॉट अब व्हाट्सएप के जरिए होगा बुक
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर जानकारी दी कि कोरोना वैक्सीन स्लॉट अब व्हाट्सएप के जरिए बुक किए जा सकता है। देश में कोरोना संक्रमण के खिलाफ टीकाकरण का अभियान जारी है. अब कोविड टीकाकरण के लिए स्लॉट की बुकिंग आप व्हाट्सएप के जरिए भी कर सकते हैं. आपको अब कोविन ऐप या आरोग्य सेतु ऐप से स्लॉट बुक करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. स्वास्थ्य मंत्रालय और MyGov के अनुसार, व्हाट्सएप पर MyGov कोरोना हेल्पडेस्क अब उपयोगकर्ताओं को अपने निकटतम टीकाकरण केंद्र का पता लगाने और अपनी वैक्सीन स्लॉट बुक करने का काम आप व्हाट्सएप के द्वारा भी आसानी से कर सकते हैं. इसके लिए नंबर जारी किए गए हैं.
डाक विभाग में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन
नई दिल्ली :- यदि आप डाक विभाग में निकली ड्राइवर की भर्ती के मौकों का इंतजार कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। डाक विभाग ने मेल मोटर सर्विस यूनिट, चंडीगढ़ में कार ड्राइवर के पदों पर भर्ती निकाली है। विभाग द्वारा शनिवार, 21 अगस्त 2021 को जारी भर्ती अधिसूचना (सं. B-2/MMS/Driver Recruitment/2021-22) के अनुसार यूनिट में आर्डिनरी ग्रेड में स्टाफ कार ड्राइवर (जनरल सेंट्रल सर्विस, ग्रुप सी, नॉन-गजेटेड, नॉन-मिनिस्ट्रियल) के कुल 11 पदों पर सीधी भर्ती की जानी है। इन पदों पर नियुक्त उम्मीदवारों को 7वं् वेतन आयोग के पे-मैट्रिक्स लेवल-2 (रु.19,900 से 63,200) के अनुसार सैलरी दी जाएगी।
ब्रेकिंग न्यूज़ : बीजेपी ने की युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों की घोषणा, देखें सूची
रायपुर:- भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा की सहमति से युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों की घोषणा की गयी।
अक्टूबर में कोरोना की तीसरी लहर पीक पर होगी, गृह मंत्रालय के पैनल ने PMO को भेजी रिपोर्ट
देश में कोरोना की दूसरी लहर भले धीमी पड़ गई हो लेकिन मामले रोजाना अब भी लगातार दर्ज हो रहे हैं. वहीं, तीसरी लहर को लेकर भी आशंका जताई जा रही है. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान यानी एनआईडीएम ने एक रिपोर्ट पीएमओ और केंद्रीय गृह मंत्रालय को सौंपी है जिसके मुताबिक अक्टूबर में कोरोना की तीसरी लहर पीक पर होगी.
VIDEO: मुख्यमंत्री ने कॉलेज में एडमिशन को लेकर किया ये बड़ा ऐलान
मध्य प्रदेश :- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रक्षाबंधन के मौके पर राज्य की बेटियों को बड़ा तोहफा दिया है. सीएम शिवराज ने ऐलान किया है कि कॉलेज में एडमिशन लेने पर बेटियों को लाडली लक्ष्मी योजना के तहत एकमुश्त 20 हजार रुपये दिए जाएंगे.शिवराज सिंह ने ट्वीट करके कहा, 'हमने तय किया है कि कॉलेज में बेटियां प्रवेश करेंगी तो लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत एकमुश्त 20,000 रुपये की राशि प्रदान करेंगे.' मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि मैं मेरी बेटियों को आश्वस्त करता हूं कि उनकी उच्च शिक्षा का भी पूरा प्रबंध किया जाएगा. इसके लिए आवश्यक आर्थिक व्यवस्थाएं भी की जाएंगी.उन्होंने कहा कि महिला स्वसहायता समूहों को सरकार की गारंटी और कम ब्याज पर ऋण देने की व्यवस्था की जा रही है. इसके अलावा ऐसी व्यवस्था की गई है कि अगर बहनों के नाम संपत्ति का रजिस्ट्रेशन करना हो तो शुल्क केवल 1% होगा. सीएम शिवराज ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि रजिस्ट्री शुल्क 1% करने के कारण बहनों के पक्ष में 10% रजिस्ट्री ज़्यादा हुई हैं|
हमने तय किया है कि कॉलेज में बेटियाँ प्रवेश करेंगी, तो लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत एकमुश्त रु. 20,000 की राशि प्रदान करेंगे।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 22, 2021
मैं मेरी बेटियों को आश्वस्त करता हूँ कि उनकी उच्च शिक्षा का भी पूरा प्रबंध किया जाएगा। उसके लिए आवश्यक आर्थिक व्यवस्थाएँ भी की जाएंगी। pic.twitter.com/HE8QLJkOEI
सीएम भूपेश बघेल को पीएम मोदी ने दी जन्मदिन की बधाई
रायपुर:- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन्मदिन की बधाई दी है। सीएम भूपेश बघेल आज अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं। जन्मदिन के अवसर पर प्रदेश सहित देश के नेता बधाई दे रहे हैं। वही सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर 'हैप्पी बर्थडे भूपेश बघेल' ट्रेंड करने लगा है। ट्विटर पर ट्रेंड के हिसाब से यह तीसरे क्रम पर है,वहीं पॉलिटिकल कैटेगेरी में यह पहले स्थान पर है। वहीं गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी जन्मदिन की बधाई दी है।
— Narendra Modi (@narendramodi) August 23, 2021
भारतीय वायु सेना के C-130J विमान ने 85 भारतीयों के साथ काबुल से भरी उड़ान
भारतीय वायुसेना के एक सी-130जे परिवहन विमान ने शनिवार को 85 भारतीयों के साथ काबुल से उड़ान भरी। यह विमान ताजिकिस्तान में रिफ्यूलिंग के लिए रुका, जिसके बाद यह अगले कुछ घंटों में भारत पहुंचेगा। इस बीच भारतीय विदेश मंत्रालय के अफसर काबुल से देश के नागरिकों को निकालने की कोशिश में जुटे हैं। इस बीच वायुसेना का एक सी-17 परिवहन एयरक्राफ्ट काबुल के लिए उड़ान भरने के लिए तैयार है। सूत्रों के मुताबिक, इसके जरिए तालिबान के कब्जे के बाद जंग के हालात में उलझे अफगानिस्तान में फंसे भारतीय नागरिकों को स्वदेश लाया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जैसे ही पर्याप्त भारतीय नागरिक अफगान राजधानी के हवाई अड्डे पहुंचेंगे, वायुसेना का विमान काबुल रवाना हो जाएगा।
बीजेपी में शामिल हो सकते हैं ED के वरिष्ठ अधिकारी राजेश्वर सिंह
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के वरिष्ठ अधिकारी राजेश्वर सिंह जल्द ही बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. सूत्रों ने बताया है कि वे उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में भी मैदान में उतर सकते हैं. सिंह को एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के तौर पर जाना जाता है और 2जी स्पैक्ट्रम, कोयला घोटाला, कॉमनवेल्थ गेम्स, एयरसेल-मैक्सिस समेत कई मामलों में की जांच में शामिल रहे हैं. इन कई मामलों में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं का भी नाम आया था.ट्विटर पर राजेश्वर सिंह की बहन और वकील आभा सिंह ने जानकारी दी है कि उनके भाई ने वॉलेंटियरी रिटायरमेंट लिया है. उन्होंने लिखा, ''देश की सेवा करने के लिए ईडी से जल्द रिटायरमेंट लेने के लिए मेरे भाई को बधाई. देश को आपकी जरूरत है.'' वर्तमान में लखनऊ में संयुक्त निदेशक के रूप में कार्यरत, राजेश्वर सिंह 2009 में उत्तर प्रदेश पुलिस से प्रतिनियुक्ति पर ईडी में शामिल हुए थे. उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के मूल निवासी राजेश्वर सिंह धनबाद में इंडियन स्कूल ऑफ माइन्स से इंजीनियरिंग की डिग्री ली है. उनके पास कानून और मानवाधिकार की डिग्री भी है.
Congratulations to my brother #RajeshwarSingh of the #ED for opting for early retirement to serve the country. Nation needs you. pic.twitter.com/fBUXKCQNpG
— Abha Singh (@abhasinghlawyer) August 20, 2021
उज्जैन में मोहर्रम पर लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे,4 गिरफ्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओणम का मुख्य पर्व पर देशवासियों को दी बधाई
केरल में ओणम का मुख्य पर्व आज मनाया जा रहा है. उल्लास के साथ मनाए जा रहे ओणम के मुख्य पर्व को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि पॉजिटिविटी, जीवंतता, भाईचारे और सद्भाव से जुड़े त्योहार ओणम के खास अवसर पर शुभकामनाएं. पीएम ने ओणम के अवसर पर सभी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी ट्वीट कर ओणम की बधाई दी है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि ओणम पर्व पर मलयाली भाई-बहनों और सभी देशवासियों को बधाई. महाबली ओणम पर आपको आशीर्वाद दें और ओणम के रंग-रोशनी आप सभी को खुशियों से भर दें.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 21, 2021
'ऊँ वैष्ण-वर्क्ष विभूषणाय नमः।'
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) August 21, 2021
ओणम पर्व पर मलयाली भाई-बहनों और सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!
महाबली ओणम पर आपको आशीर्वाद दें और ओणम की रंग-रोशनी आप सभी को खुशियों से भर दें।#Onam pic.twitter.com/y5ioNhCZ2R
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत झोला वितरण समारोह में करेगें शिरकत केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
मुहर्रम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हजरत इमाम हुसैन को याद
नई-दिल्ली :- मुहर्रम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हजरत इमाम हुसैन को याद करते हुए कहा कि हमें उनका बलिदान याद है. साथ ही न्याय के लिए उनके साहस को भी उन्होंने याद किया. बता दें कि इस्लामी साल का पहला महीना मोहर्रम से शुरू होता है। इसी महीने में नबी करीम (स) अरब का शहर मक्का छोड़कर मदीना चले गए। यानी हिजरत कर गए। तब से हिजरी कैलेंडर की शुरुआत हुई। मुहर्रम का महीना सब्र की सीख देता है। मुसीबतों से लड़ने का हौसला देता है। हक और बातिल की जंग में सच्ची राह दिखलाता है। इस माह में लोग रोजे रखते हैं नमाज पढ़ते हैं और कुरान की तिलावत करते हैं।
We recall the sacrifice of Imam Hussain (AS). For him, there was nothing more important than the values of truth and justice. His emphasis on equality as well as fairness are noteworthy and give strength to many.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 30, 2020