हिंदुस्तान
EPFO ने अपने सभी ग्राहकों को जारी किया अलर्ट
नई दिल्ली:- कर्मचारी भविष्य निधि ने अपने सभी ग्राहकों को अलर्ट जारी किया है। EPFO ने अपने 6 करोड़ PF खाताधारकों को निजी जानकारी और किसी भी तरह के ऐप को डाउनलोड को लेकर अलर्ट किया है। EPFO ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी है।
Epfo alert for account holders : किसी भी नौकरी पेशा शख्स के लिए उसके प्रोविडेंट फंड यानी पीएफ की रकम सबसे अहम होती है। यह रकम भविष्य को सुरक्षित रखने का सबसे अहम फंड है। इसमें पैसा तो जमा होता ही है, साथ ही उस पीएफ पर ब्याज भी मिलता है। ऐसे में आपको अपने पीएफ के पैसे को लेकर बेहद अलर्ट रहने की जरूरत है।
EPFO ने अपने अकाउंट होल्डर्स को किसी भी फर्जी कॉल से सतर्क रहने की सलाह दी है। ईपीएफओ ने अलर्ट में कहा है, ” ईपीएफओ कभी भी फोन कॉल पर अपने खाताधारकों से यूएएन नंबर, आधार नंबर, पैन नंबर या बैंक डिटेल नहीं मांगता है और न ही EPFO अपने अकाउंट होल्डर को कोई फोन कॉल करता है |
निर्दलीय विधायक भाजपा में हुए शामिल
झूठा सच @ रायपुर :- उत्तराखंड में एक निर्दलीय विधायक भाजपा में शामिल हो गए। टिहरी जिले की विधानसभा धनोल्टी से निर्दलीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार बुधवार को दिल्ली में भाजपा का दामन थाम लिया। 2017 में उत्तराखंड में हुए विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रहे प्रीतम सिंह पंवार ने बाजी मारी थी। लेकिन अब चुनाव से पहले वो फिर भाजपा में शामिल हो गए हैं। सूत्रों की मानें तो राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने उनकी एंट्री भाजपा में करवाई है।पंवार 2007 से 2012 तक खेंडूरी सरकार में भी बतौर उक्रांद विधायक मंत्री रहे। इसके बाद बहुगुणा एवं हरीश रावत सरकार में भी वह बतौर निर्दलीय विधायक मंत्री रहे। पंवार की उत्तरकाशी व टिहरी जिलों में खासी पकड़ बताई जाती है।
MLA from Dhanolti, Uttarakhand Shri Pritam Singh Panwar joins BJP at party headquarters in New Delhi. https://t.co/wGCA0qB072
— BJP (@BJP4India) September 8, 2021
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने अपने पद से दिया इस्तीफा
उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मौर्य दो दिन पहले नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलीं थीं। उनके इस्तीफे के बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि उन्हें उत्तर प्रदेश में बीजेपी की ओर से कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है या फिर वह आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी की ओर से मैदान में उतर सकती हैं। राज्यपाल के सचिव बृजेश कुमार संत ने इस्तीफे की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्होंने अपना त्यागपत्र राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को भेज दिया है, जो अभी स्वीकार नहीं हुआ है।
बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष सदानंद सिंह का निधन
शेरे-कश्मीर कहलाने वाले इस नेता की आज हैं पुण्यतिथि
कश्मीर के देश से विलय में शेख अब्दुल्ला का बड़ा हाथ रहा. शेरे-कश्मीर कहलाने वाले इस नेता की आज पुण्यतिथि है. जिस समय देश का बंटवारा हो रहा था, तब शेख अब्दुल्ला कश्मीर के सबसे बड़े नेता थे. जिन्ना के लाख चाहने के बाद भी वो उनके साथ नहीं गए और ना ही कश्मीर के पाकिस्तान में विलय के पक्ष में थे. वो उन चुनिंदा नेताओं में थे, जो कश्मीर को भारत से मिलाने पर यकीन रखते थे. हालांकि बाद में कश्मीर साजिश के आरोप में उन्हें 11 साल जेल की सलाखों के पीछे बिताने पड़े. तब उन्हें कश्मीर से तीन हजार किलोमीटर दूर तमिलनाडु में हाउस अरेस्ट रखा गया था
बंदरों के हमले से बीजेपी नेता की पत्नी छत से गिरी, मौत
झूठा सच @ रायपुर :- उत्तर प्रदेश के शामली में बंदरों के आतंक की वजह से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता की पत्नी की मौत हो गई. कैराना कस्बे में बंदरों के उत्पात की खबरें आम होने के बावजूद इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इसी का नतीजा है कि बंदरों के हमले से भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल चौहान की पत्नी और जिला पंचायत की पूर्व सदस्य सुषमा चौहान की मौत हो गई.सुषमा चौहान की दूसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई है. भाजपा के पूर्व सांसद स्वर्गीय बाबू हुकम सिंह के भतीजे और वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल चौहान की पत्नी सुषमा भी सक्रिय राजनीति में रह चुकी हैं. वह वार्ड नंबर 13 से जिला पंचायत सदस्य थीं. मंगलवार सुबह करीब 7:00 बजे वह मंदिर से पूजा कर लौटी तो देखा कि घर की दूसरी मंजिल पर बंदरों का झुंड मौजूद है.
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने दिल्ली के आनंद विहार इलाके में स्थापित स्माग टावर का किया लोकार्पण
झूठा सच @रायपुर :- केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने दिल्ली के आनंद विहार इलाके में स्थापित स्माग टावर का लोकार्पण किया। कुछ ही दिन पूर्व दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके में दिल्ली का पहला स्मॉग टावर स्थापित किया गया था। कुछ ही दिनों के बाद यह दूसरा टावर भी दिल्ली में शुरू हो गया है। पर्यावरण मंत्रालय का दावा है कि यह देश का पहला क्रियाशील स्मॉग टावर है। नीले आकाश के लिए स्वच्छ वायु के दूसरे अंतरराष्ट्रीय दिवस को मनाने के लिए आयोजित कार्यक्रम में यादव ने नागरिकों सहित सभी हितधारकों से सभी के लिए स्वच्छ हवा और स्वस्थ जीवन प्राप्त करने के लिए गंभीरतापूर्वक और ईमानदारी से योगदान देने का आह्वान किया है।
इस सरकार ने नाइट कर्फ्यू में दी बड़ी राहत , दुकानों के खुलने का समय बदला
झूठा सच @ रायपुर :- योगी सरकार ने नाइट कर्फ्यू में एक घंटे की राहत दी है। अब नाइट कर्फ्यू का समय रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक हो गया है। सीएम योगी ने कोरोना प्रोटोकाल का सख्ती बरतने करने को कहा है। सीएम योगी ने लापरवाही पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। पिछले 24 घंटे में हुई 1 लाख 85 हजार 793 सैम्पल की टेस्टिंग में 64 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया।10 जिलों में इकाई अंक में मरीज पाए गए। वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 227 रह गई है। यह सतर्कता और सावधानी बरतने का समय है। थोड़ी सी लापरवाही संक्रमण को बढ़ाने का कारक बन सकती है।
Axis Bank ने LGBTQIA+ समुदाय को दी सौगात
140 दिनों तक वेंटिलेटर में रही , महिला डॉक्टर ने तोड़ा दम
यूपी:- कोरोना काल में कई जिंदगियों को बचाने वालीं डॉक्टर शारदा सुमन जिंदगी की जंग हार गईं. वह करीब 140 दिनों तक वेंटिलेटर पर मौत से जंग लड़ रही थीं. डोनर नहीं मिलने के कारण डॉ. शारदा के फेफड़े का ट्रांसप्लांट नहीं हो सका. संक्रमण बढ़ने पर 4 सितंबर को उनकी सांसें थम गईं. शारदा के परिवार वालों ने हैदराबाद में ही उनका अंतिम संस्कार कर दिया. अब परिवार को डॉ. शारदा की स्तनपान कराने वाली बेटी की परवरिश की समस्या का सामना करना पड़ा है |
राहुल गांधी ने की NEET एग्जाम को स्थगित करने की मांग , कहा- ‘सरकार को नहीं दिख रही छात्रों की परेशानी’
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एन्ट्रेन्स टेस्ट... NEET) को स्थगित करने की मांग करते हुए मंगलवार को कहा कि छात्रों को एक निष्पक्ष मौका मिलना चाहिए। उन्होंने ट्वीट किया, "भारत सरकार को छात्रों की परेशानी नहीं दिख रही है। नीट परीक्षा को स्थगित करिये। छात्रों को निष्पक्ष मौका दीजिये।"
GOI is blind to students’ distress.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 7, 2021
Postpone #NEET exam. Let them have a fair chance.
आज से AC 3 इकोनॉमी कोच के साथ दौड़ेगी प्रयागराज-जयपुर एक्सप्रेस
झूठा सच @ रायपुर :- भारतीय रेलवे का उत्तर मध्य रेलवे जोन आज यानी 6 सितंबर से ट्रेन नंबर 02403/02404 प्रयागराज-जयपुर-प्रयागराज (डेली) स्पेशल ट्रेन में पहले एसी 3 टियर इकोनॉमी कोच का शुभारंभ करने जा रहा है.जिसमें यात्री कम किराए में AC कोच के सफर का आनंद ले सकेंगे. थ्री टियर इकोनॉमी कोच में यात्रियों के लिए ट्रेन का सफर और भी सुहाना हो जाएगा. रेलवे के मुताबिक नए वातानुकूलित थ्री टियर इकोनॉमी कोच का किराया थ्री एसी कोच की तुलना में कम रखा गया है. जिसमें यात्रियों को सस्ते में बेहतर यात्रा का अनुभव मिलेगा.
As the new AC 3 tier economy coaches all set to start their maiden run in 02403, NCR briefing about their features.
— North Central Railway (@CPRONCR) September 5, 2021
An important feature being the pedal operated wash basins which are divyangjan friendly as well as eliminate physical contact.#BehtarSuvidhaSastaSafar pic.twitter.com/WN7cLzAwbX
अभिषेक बनर्जी ईडी के सामने हुए पेश
झूठा सच @ रायपुर :- बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी रविवार को ही नई दिल्ली पहुंच गए थे. यहां आने से पहले उन्होंने मीडिया से बात की और कहा कि अगर एजेंसी उनके खिलाफ कुछ साबित कर देती है, तो वह खुद को सरेआम लटका लेंगे. अभिषेक ने आरोप लगाया कि बीजेपी चुनाव हार गई है, इसलिए एजेंसी का इस्तेमाल कर रही है. कोयला घोटाला मामले में केंद्रीय एजेंसी द्वारा पहले भी जांच और पूछताछ की जा रही है. अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा को भी इस मामले में ईडी के सामने पेश होना था.
हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य कर्मियों और कोविड टीकाकरण के लाभार्थियों को करेंगे संबोधित : पीएम मोदी
VIDEO: राजधानी में गड्ढों वाली सड़क को लेकर गंदे पानी में महिलाओं ने किया कैटवॉक
भोपाल में बारिश के कारण बदहाल हुई सड़को पर महिलाओं ने जिम्मेदारों को जगाने किया रैम्प वाक।। @anandpandey72 @ReporterIzhar @shubhjournalist @arifmasoodbpl @pcsharmainc @govindtimes @VinayDwibedi @dr_rajpurohit @aFyAP5rXt7NqU2S @Sanjivjain4Jain @manishbpl1 @anilscribe pic.twitter.com/QjKvwHHyzF
— Durgesh Gulshan Yadav (@Durgeshinhnews) September 4, 2021
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शिक्षक दिवस के अवसर पर 44 शिक्षकों को नेशनल टीचर अवॉर्ड से करेगें सम्मनित
झूठा सच @ रायपुर :- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शिक्षक दिवस के मौके पर 44 शिक्षकों को नेशनल टीचर अवॉर्ड देंगे। इस संबंध में राष्ट्रपति भवन ने एक ट्वीट में लिखा- 'शिक्षक दिवस के मौके पर माननीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद देश के बेस्ट शिक्षकों को नेशनल अवॉर्ड प्रदान करेंगे।' रविवार को शिक्षा मंत्रालय के तहत शिक्षक पर्व-2021 की शुरुआत भी होगी। कार्यक्रम ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा और 17 सितंबर तक जारी रहेगा। शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार का उद्देश्य देश के कुछ बेहतरीन शिक्षकों के अद्वितीय योगदान का जश्न मनाना और उन शिक्षकों को सम्मानित करना है जिन्होंने अपनी प्रतिबद्धता से न केवल स्कूली शिक्षा की क्वालिटी में सुधार किया है बल्कि छात्रों के जीवन को भी सुधारा है।
— PIB India (@PIB_India) September 5, 2021
On the occasion of #teachersday. Hon’ble President of India, Ram Nath Kovind will felicitate the best teachers of the country with National Awards. @rashtrapatibhvn
Watch on PIB's ????
YouTube: https://t.co/3Z6M9ElGqI
Facebook: https://t.co/ykJcYlvi5b
पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को बीजेपी सेवा और समर्पण अभियान के तौर पर मनाएगी
पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को बीजेपी सेवा और समर्पण अभियान के तौर पर मनाएगी. पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर बीजेपी 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक सेवा सप्ताह मनाएगी. 7 अक्टूबर को ही पीएम नरेंद्र मोदी का मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के तौर पर 20 साल पूरे हो रहे हैं. सभी प्रदेश और जिला कार्यालयों में पीएम नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व और कृतियों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. नमो ऐप पर पीएम नरेंद्र मोदी की वर्चुअल प्रदर्शनी होगी इसे भी विभिन्न स्थानों पर दिखाया जाएगा. प्रत्येक मंडल पर दिव्यांगों को कृत्रिम अंग और उपकरण बांटे जाएंगे, साथ ही जिला स्तर पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया जाएगा. देश के सभी बूथों से पीएम नरेंद्र मोदी को उनके बधाई के 5 करोड़ पोस्टकार्ड भेजे जाएंगे. 25 सितंबर को दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन समारोह का भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.