हिंदुस्तान

देश के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने दिया बड़ा बयान

  • कहा- जो मीडिया में दिखाया जाता है, उससे केस की मेरिट अलग हो सकती है
नई दिल्ली। भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने सोमवार को कहा कि जो मीडिया में दिखाया जाता है, उससे केस की मेरिट अलग हो सकती है. ये बात उन्होंने उमर खालिद से जुड़ी सुनवाई में हो रही देरी के बारे में पूछे गए सवाल पर कही. उमर खालिद जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र हैं और दंगे के आरोप में दिल्ली की जेल में बंद है.
CJI ने कहा कि मामले की सुनवाई के दौरान हम अपने विवेक का इस्तेमाल करते हैं और मामले की मेरिट के आधार पर बिना पक्षपात किए सुनवाई करते हैं. उन्होंने कहा कि मीडिया में कुछ खास मामले महत्व रखते हैं, फिर उसी के आधार पर कोर्ट की आलोचना की जाती है.
मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि CJI के रूप में कार्यभार संभालने के बाद, मैंने जमानत से जुड़े मामलों को प्राथमिकता देने का फैसला किया क्योंकि इनका संबंध व्यक्तिगत स्वतंत्रता से है. इसके साथ ये निर्णय लिया गया कि शीर्ष अदालत की प्रत्येक पीठ को कम से कम 10 जमानत मामलों की सुनवाई करनी चाहिए.
9 नवंबर 2022 से 1 नवंबर 2024 के बीच सुप्रीम कोर्ट में 21000 जमानत के मामले दायर किए गए. इस दौरान 21358 मामलों का निपटारा किया गया. CJI चंद्रचूड़ ने कहा कि इसी दौरान मनी लॉन्ड्रिंग के 967 मामलों में से 901 मामले का निपटारा किया गया. मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में दर्जन भर मामले ऐसे थे जिनके राजनीतिक संबंध थे, ऐसे मामलों के कुछ पहलुओं को मीडिया में तूल दिया जाता है.
एक कार्यक्रम में बात करते हुए CJI ने कहा कि मैंने A To Z अर्णब गोस्वामी से जुबैर तक, सब को बेल दी है और यही मेरी फिलॉसफी है. उन्होंने कहा कि इस सिद्धांत का पालन किया जाना चाहिए कि 'बेल रूल है और जेल अपवाद है', लेकिन अभी तक ये निचली अदालतों में लागू नहीं हुआ है.
मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि ऐसे दबाव समूह हैं, जो मीडिया का इस्तेमाल कर के अपने हित में फैसले करवाना चाहते हैं. CJI ने कहा कि जब आप चुनावी बांड पर निर्णय लेते हैं तो आप बहुत स्वतंत्र होते हैं, लेकिन अगर फैसला सरकार के पक्ष में जाता है तो आप स्वतंत्र नहीं होते हैं. ये मेरी स्वतंत्रता की परिभाषा नहीं है.
और भी

यूपी कैबिनेट की बैठक में 27 प्रस्तावों को मिली मंजूरी

  • महाविद्यालय में न्यूनतम तैनाती को 5 वर्ष से घटाकर किया 3 वर्ष
लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सोमवार को हुई कैबिनेट की बैठक में 27 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। सहायता प्राप्त महाविद्यालय अध्यापक स्थानांतरण नियमावली 2024 को मंजूरी देते हुए महाविद्यालय में न्यूनतम तैनाती को पांच वर्ष को घटाकर तीन वर्ष किया गया। बैठक में हुए फैसलों की जानकारी वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव ने दी।
उन्होंने बताया कि सहायता प्राप्त डिग्री कॉलेज के शिक्षकों के स्थानांतरण को लेकर निर्णय लिया गया। शिक्षक अब पांच वर्ष की न्यूनतम सेवा की जगह सिर्फ तीन साल बाद ही स्थानांतरण करवा सकेंगे। उन्होंने बताया कि उच्चतर शिक्षा विभाग हेतु नियमावली उत्तर प्रदेश सहायता प्राप्त महाविद्यालय अध्यापक स्थानांतरण नियमावली 2024 को मंजूरी दी गई है। महाविद्यालय में न्यूनतम तैनाती को 5 वर्ष से घटाकर 3 वर्ष किया गया व यूपी में निजी विश्वविद्यालय अधिनियम 2019 में संशोधन को हरी झंडी मिली।
वहीं अन्य प्रदेशों के शिक्षण संस्थाओं को प्रदेश में स्थापित होने का अवसर भी मिलेगा। लखनऊ में अंग्रेज़ी एवं विदेशी भाषा केंद्रीय विश्वविद्यालय के लखनऊ परिसर की स्थापना हेतु तहसील सरोजिनी नगर में चकरौली परगना बिजनौर में 2.3239 हेक्टेयर भूमि को चिन्हित कर उपलब्ध कराने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।
जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि मध्य गंगा नहर परियोजना के द्वितीय चरण पुनरीक्षण प्रस्ताव को मंजूरी से संभल, अमरोहा व मुरादाबाद के 1850 ग्राम लाभान्वित होंगे। इसके साथ ही ललितपुर में भौरट बांध परियोजना के द्वितीय पुनरीक्षित प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। वहीं केन बेतवा लिंक परियोजना हेतु प्रस्ताव को स्वीकृति से बुंदेलखंड के सूखाग्रस्त क्षेत्र को लाभ प्राप्त होगा।
प्रदेश में पशु चिकित्सकों की कमी को पूरी करने के लिए पशुपालन पाठ्यक्रम हेतु डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्स हेतु नीति तैयार करने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है। प्रदेश सरकार ने नई शीरा नीति को मंजूरी देते हुए इसमें कोई बदलाव नहीं किया है। पिछली बार की तरह देशी मदिरा के लिए 19 फीसद शीरा मुहैया कराया जाएगा। चीनी मिलों को 20 रुपये कुंतल विनियामक शुल्क देना होगा। लघु उद्योगों को भी शीरा मुहैया कराने की व्यवस्था है। एफडीआई नीति में संशोधन प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई।
इसके साथ ही उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण नीति 2020 के अंतर्गत 300 करोड़ के निवेश के प्रोत्साहन प्रस्ताव को हरी झंडी मिली है। सेवानिवृत्त राज्य कर्मचारियों हेतु उत्तर प्रदेश रिटायरमेंट बेनिफिट रूल्स 1961 में संशोधन प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। इसके तहत कोई सरकारी कर्मचारी रिटायरमेंट के बाद यदि अपने किसी नॉमिनी, वारिस को नहीं छोड़ता, तो उसकी ग्रेच्युटी का पैसा सरकार को समाहित होता था, किंतु अब नए नीति के अंतर्गत इसको बदलाव किये जाने प्रस्ताव को मंजूर किया गया है। अब यदि कोई व्यक्ति सक्षम न्यायालय से इस प्रकार की परिस्थितियों में उत्तराधिकार प्रमाण पत्र प्रस्तुत करता है, तो उसे यह पैसा दे दिया जाएगा।
इसके अलावा जनपद बागपत में अंतरराष्ट्रीय योग एवं आरोग्य केंद्र स्थापना हेतु प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। बागपत तहसील के ग्राम हरियाखेवा में 1.069 हेक्टेयर भूमि पर्यटन विभाग को निशुल्क हस्तांतरण को मंजूरी मिली है। प्रदेश के हेरिटेज इमारतों को संरक्षित करने के लिए पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप द्वारा डेवलप करने के प्रस्ताव को कैबिनेट से हरी झंडी मिली है।
और भी

चुनाव आयोग ने 3 राज्यों में होने वाले उपचुनाव की तारीख बदली

नई दिल्ली। केरल, पंजाब और यूपी में 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव अब 20 नवंबर को होंगे. विभिन्न उत्सवों के कारण चुनाव आयोग ने वोटिंग को एक हफ्ते तक टालने का फैसला किया है. बता दें कि 13 नवंबर को होने वाली वोटिंग को टालने के लिए कांग्रेस, भाजपा समेत कई दलों ने चुनाव आयोग से अपील की थी. पार्टियों का कहना था कि कई त्योहारों के चलते 13 नवंबर को वोटिंग कम हो सकती है. हालांकि, चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को ही आएंगे. इसी दिन महाराष्ट्र और झारखंड के चुनावी नतीजे भी आएंगे.
भारतीय जनता पार्टी ने यूपी में होने वाले विधानसभा उप-चुनाव की तारीखों में बदलाव की मांग को लेकर चुनाव आयोग को ज्ञापन दिया था. बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने अपने ज्ञापन में कहा था कि 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा होने की वजह से कुंदरकी, मीरापुर, गाजियाबाद और प्रयागराज में लोग तीन चार दिन पहले इकट्ठे जो जाते हैं. ऐसे में चुनाव आयोग को कार्तिक पूर्णिमा को ध्यान में रखते हुए तारीखों में बदलाव करना चाहिए. बीजेपी की मांग थी कि 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को चुनाव कराए जाएं.
बता दें कि अब 20 नवंबर को उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर उपचुनाव होने हैं जिनमें- कानपुर की सीसामऊ, प्रयागराज की फूलपुर, मैनपुरी की करहल, मिर्जापुर की मझवां, अंबेडकरनगर की कटेहरी, गाजियाबाद सदर, अलीगढ़ की खैर, मुरादाबाद की कुंदरकी और मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट शामिल है. जानकारी के मुताबिक, हाईकोर्ट में मुकदमा लंबित होने के चलते चुनाव आयोग ने मिल्कीपुर में चुनाव की तारीख का एलान नहीं किया है. चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. इसी दिन महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे भी सामने आएंगे.
और भी

"आप" में शामिल हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता बीबी त्यागी

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक है और इस बीच दिल्ली भाजपा को झटका लगा है। भाजपा के वरिष्ठ नेता बीबी त्यागी ने सोमवार को भाजपा का साथ छोड़ आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है।
पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया व विधायक दुर्गेश पाठक ने पार्टी कार्यालय में बीबी त्यागी को पार्टी में शामिल कराया। आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने के बाद बीबी त्यागी ने आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने बताया, "मैंने भाजपा छोड़कर आम आदमी पार्टी ज्वाइन की है। यह सिर्फ चुनाव को देखते हुए नहीं है। मुझे पार्टी जो काम देगी, वह मैं करूंगा। क्योंकि मैं जमीनी स्तर पर काम करने वाला आदमी हूं। मुझे जनता के बीच में जाना अच्छा लगता है।"
भाजपा से पार्षद रहे त्यागी को काम करने में क्या दिक्कतें आ रही थी, इस पर जब उनसे प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा, "जब हम भाजपा में थे तो काम कर रहे थे। भाजपा से नाराजगी नहीं है। आम आदमी पार्टी भाजपा से बेहतर काम कर रही है। अरविंद केजरीवाल की नीतियों से प्रभावित होकर मैंने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की है।"
पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, "आज हमें बहुत खुशी है कि बीबी त्यागी, जो भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता रहे हैं और जिन्होंने कई दशकों तक जमीनी स्तर पर जनता के मुद्दों पर काम किया है, आज आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं। उनके लंबे राजनीतिक अनुभव और जनता की सेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता हमारे लिए एक अनमोल संपत्ति है।"
उन्होंने आगे लिखा कि आम आदमी पार्टी का यह बढ़ता हुआ परिवार हमें नए जोश और संकल्प के साथ जनता के मुद्दों पर काम करने की प्रेरणा दे रहा है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, "बीबी त्यागी का आम आदमी पार्टी परिवार में स्वागत है।"
और भी

झारखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोटी, बेटी, माटी का दिया नारा

  • कहा- जेएमएम को सत्ता से बेदखल करेगा यह चुनाव
रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गढ़वा में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार पर आदिवासी राज्य के विकास को बाधित करने का आरोप लगाया।
रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आगामी चुनाव झामुमो सरकार को सत्ता से बेदखल कर देंगे और भाजपा प्रदेश में सरकार बनाएगी। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और वालंटियर से बूथ स्तर तक पार्टी को सशक्त बनाने के लिए कड़ी मेहनत करने और विधानसभा चुनावों में भाजपा को विजयी बनाने का आग्रह किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज पूरे राज्य में एक नारा गूंज रहा है- रोटी, बेटी और माटी की पुकार। अगले दो दशकों को राज्य के साथ-साथ देश के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राज्य विकसित भारत के लक्ष्य को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। झारखंड के विकास के लिए भाजपा की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने झारखंड को तेजी से विकास की राह पर लाने और यहां के लोगों की समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए अलग राज्य की नींव रखी। उन्होंने आगे कहा कि यह हेमंत सरकार है जो विकास की राह में बाधाएं डाल रही है।’
प्रधानमंत्री मोदी ने झारखंड के लिए भाजपा के संकल्प पत्र की भी प्रशंसा की और कहा कि महिला निवासियों का कल्याण और सुरक्षा पार्टी की सर्वोच्च प्राथमिकता है। पीएम मोदी ने झारखंड के लिए भाजपा की प्रस्तावित योजनाओं जैसे गोगो दीदी योजना (महिलाओं के लिए 2100 रुपये मासिक) और 500 रुपये में गैस सिलेंडर के बारे में बात करते हुए कहा कि यह केंद्र की प्रमुख उज्ज्वला योजना की तरह ही राज्य की महिलाओं को सशक्त बनाएंगे।
उन्होंने इंडी गठबंधन में शामिल राजनीतिक दलों को भी निशाने पर लिया। पीएम मोदी ने उन पर झूठे वादों के साथ लोगों को धोखा देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास अपनी गारंटी पूरी करने का ट्रैक रिकॉर्ड है, जबकि झामुमो, कांग्रेस और अन्य झूठे लोगों का एक समूह हैं जो झूठे वादों के साथ लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष ढेरों योजनाओं की घोषणा कर सकता है, लेकिन भाजपा सरकार की ईमानदारी और सत्यनिष्ठा की बराबरी नहीं कर सकते। प्रधानमंत्री मोदी ने झारखंड के लोगों को छठ की शुभकामनाएं भी दीं।
और भी

अल्मोड़ा में सड़क हादसा, 40 यात्रियों से भरी बस गिरी खाई में

  • अब तक करीब 36 लोगों के मरने की सूचना
  • सीएम ने मृतक के परिजनों को सहायता राशि देने की घोषणा की
अल्मोड़ा। उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। करीब 40 यात्रियों से भरी बस गहरी खाई में गिर गई है। गढ़वाल-रामनगर रूट पर सल्ट के पास यह हादसा हुआ है। दुर्घटना में अब तक 36 लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। घटना स्थल पर एसडीआरएफ और पुलिस की टीम राहत और बचाव में जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह गौरीखाल से एक बस रामनगर के लिए निकली थी। बस में 40 से अधिक यात्री सवार थे। सल्ट के कूपी के पास चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया। देखते ही देखते बस गहरी खाई में समा गई। बस के गिरते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जाहिर करते हुए कहा, 'जनपद अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। जिला प्रशासन को तेजी से साथ राहत और बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। घटना स्थल पर स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें घायलों को निकालकर उपचार के लिए निकटतम स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाने हेतु तेजी से कार्य कर रही हैं। आवश्यकता पड़ने पर गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट करने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं।'
मुख्यमंत्री ने पौड़ी और अल्मोड़ा के एआरटीओ को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने मृतक परिजनों को 4-4 लाख रुपए और घायलों को 1-1 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है। कुमाऊं मंडल के आयुक्त को घटना की मजिस्ट्रेट जांच करने को कहा गया है।
और भी

रेलवे 13 दिनों की अवधि में चलाएगा 195 विशेष ट्रेनें

  • जानिए...सम्पूर्ण विवरण
दिल्ली छठ पूजा से पहले रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार ने रविवार को सुविधाओं का निरीक्षण किया और घोषणा की कि रेलवे इस साल यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली क्षेत्र से 13 दिनों की अवधि में 195 विशेष ट्रेनें चलाएगा। “हम व्यवस्था के तहत अतिरिक्त ट्रेनें चला रहे हैं। हम इस साल दिल्ली क्षेत्र से 13 दिनों में 195 विशेष ट्रेनें चला रहे हैं... आज दिल्ली से 70 ट्रेनें चल रही हैं, जिनमें से 16 विशेष ट्रेनें हैं और 4 ट्रेनें अघोषित हैं। इन उपायों के जरिए हम यात्रियों को सुविधाएं देने की कोशिश कर रहे हैं। मैंने यात्रियों से व्यवस्थाओं के बारे में पूछा, वे इस साल की गई व्यवस्थाओं से संतुष्ट हैं,” कुमार ने एएनआई को बताया।
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने छठ पूजा की भीड़ के दौरान यात्रा करने वाले यात्रियों से भी बातचीत की। शुक्रवार को भारतीय रेलवे ने त्योहार के लिए घर जाने वालों की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए देश भर में विशेष ट्रेनों के संचालन की घोषणा की। रेलवे बोर्ड के सूचना और प्रचार के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने बताया कि गुरुवार को 160 से अधिक ट्रेनें चल रही थीं, जबकि रविवार को 170 से अधिक ट्रेनें चलाने की योजना है। कुमार ने कहा कि नई दिल्ली, आनंद विहार, अहमदाबाद, सूरत, बड़ौदा, मुंबई, बांद्रा, विजयवाड़ा, विशाखापत्तनम, हैदराबाद, चेन्नई और बेंगलुरु समेत सभी प्रमुख स्टेशनों पर विशेष व्यवस्था की गई है।
“छठ पूजा के दौरान अपने गृहनगर जाने वाले लोगों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। हम भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बिहार और उत्तर प्रदेश के लिए कई ट्रेनें चला रहे हैं। कल हमने 160 से ज़्यादा ट्रेनें चलाईं और आज हमारी योजना 170 से ज़्यादा ट्रेनें चलाने की है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के कर्मचारियों को तैनात किया गया है और यात्रियों की किसी भी तरह की मदद के लिए रेल सेवक मौजूद हैं,” उन्होंने कहा। विशेष ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े गए हैं और लोगों की आवाजाही पर नज़र रखने के लिए स्टेशनों पर सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
कुमार ने कहा, “टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से बुक किए जा सकते हैं। जो लोग कन्फर्म टिकट नहीं ले पा रहे हैं, वे अनारक्षित सीटों का लाभ उठा सकते हैं। हमने यात्रियों की अनावश्यक आवाजाही को प्रतिबंधित कर दिया है और वरिष्ठ और शारीरिक रूप से अक्षम नागरिकों की मदद के लिए रेल सेवक मौजूद हैं।” छठ एक महत्वपूर्ण त्यौहार है जो मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश, झारखंड और बिहार सहित भारत के उत्तरी और पूर्वी भागों में मनाया जाता है।
और भी

संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से 20 दिसंबर तक

  • कई अहम बिलों पर होगी चर्चा
नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र इस बार 25 नवंबर से शुरू होने जा रहा है. जिसकी समाप्ति 20 दिसंबर को होगी. इस दौरान कई अहम बिलों पर चर्चा होगी. शीतकालीन सत्र के दौरान वन नेशन-वन इलेक्शन और वक्फ विधेयक बिल पर भारी हंगामा होने के आसार है. वन नेशन-वन इलेक्शन पर रिपोर्ट को कैबिनेट से मंजूरी के बाद बिल को शीतकालीन सत्र में पेश किया जाएगा.
बता दें कि विपक्षी दल वन नेशन-वन इलेक्शन का विरोध कर रहे हैं और देश में एक साथ चुनाव के पक्ष में नहीं हैं. संविधान की 75वीं वर्षगांठ यानी 26 नवंबर को संसद भवन के सेंट्रल हॉल में संसद का संयुक्त सत्र आयोजित किया जा सकता है. इसके अलावा वक्फ विधेयक पर गठित जेपीसी संसद के शीतकालीन सत्र में अपनी रिपोर्ट पेश कर सकती है. इस पर भी हंमामे के आसार हैं. बता दें कि हाल ही में गृहमंत्री अमित शाह ने वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 पर बोलते हुए कहा था कि यह विधेयक संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान पारित किया जाएगा.
22 जुलाई से 9 अगस्त तक चला था पहला मानसून सत्र-
18वीं लोकसभा का पहला मानसून सत्र 22 जुलाई से 9 अगस्त तक चला था. तब 12 विधेयक पेश किए गए थे, इसमें से 4 विधेयक पारित हुए थे. इनमें वित्त विधेयक 2024, विनियोग विधेयक 2024, जम्मू और कश्मीर विनियोग विधेयक 2024 और भारतीय वायुयान विधेयक शामिल था.
और भी

हाथियों के आगमन को रोकने छत्तीसगढ़ से किया जाएगा तालमेल : CM मोहन यादव

भोपाल। उमरिया जिले में स्थित बांधवगढ़ में हाथियों के हमले में गई दो ग्रामीणों की जान को लेकर सरकार गंभीर है। मुख्यमत्री डाॅ. मोहन यादव ने कहा है कि छत्तीसगढ़ से हाथियों के आकस्मिक आगमन को रोकने के लिए छत्तीसगढ़ के साथ तालमेल किया जाएगा। मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने कहा है कि मध्य प्रदेश में हाथी छत्तीसगढ़ की तरफ से आते है, इसलिए छत्तीसगढ़ सरकार के साथ मिलकर हाथियों के आकास्मिक आगमन को नियंत्रित करने के लिए एक तालमेल स्थापित किया जाएगा, ताकि इनके कारण उत्पन्न होने वाली चुनौतियों से बचा जा सके।
ज्ञात हो कि बीते दिनों बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10 हाथियों की मौत हो गई थी और उसके बाद हाथियों के हमले में दो ग्रामीणों की जान चली गई और एक घायल हो गया। उसके बाद सरकार ने हाथियों की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए उच्च स्तरीय जांच दल मौके पर भेजा और प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हाथियों की मौत के मामले में सरकार के तेवर तल्ख हैं और वन विभाग द्वारा बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पदस्थ सहायक वन संरक्षक फते सिंह निनामा और वन संरक्षक गौरव चैाधरी को निलंबित किया गया है। इन पर अपने काम में लापरवाही बरतने का आरोप है ।
छत्तीसगढ़ के राज्योत्सव में मुख्यमंत्री डाॅ. यादव हिस्सा लेने वाले हैं। उन्होंने कहा, छतीसगढ़, मध्यप्रदेश का एक हिस्सा रहा है, हमारे संबंध सदैव अटूट रहेंगे। छत्तीसगढ़ के गठन में हमारे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की महत्वपूर्ण भूमिका रही। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार के दौरान राज्य की प्रगति न हो पाने का हवाला देते हुए डाॅ. यादव ने कहा, छत्तीसगढ़ कुछ समय के लिए गलत सरकार के कारण पीछे रह गया, लेकिन अब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ के राज्योत्सव की अग्रिम बधाई देता हूं और जल्द ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बातचीत की जाएगी, ताकि विकास संबंधी चुनौतियों का सामना किया जा सके। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ पूर्व में मध्य प्रदेश का ही हिस्सा हुआ करता था। वर्ष 2020 में छत्तीसगढ़ अस्तित्व में आया और अपनी 24वीं वर्षगांठ मना रहा है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सोमवार से तीन दिवसीय राज्योत्सव शुरू हो रहा है। इस आयोजन में छत्तीसगढ़ की संस्कृति के साथ उपलब्धियों का भी प्रदर्शन होगा।
और भी

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अरुणाचल प्रदेश में जवानों संग मनाएंगे दीपावली

  • एयरफोर्स की टीम से भी मुलाकात
नई दिल्ली। दीपावली के अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अरुणाचल प्रदेश में रहेंगे। वह अरुणाचल प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र तवांग में आर्मी के जवानों के साथ दीपावली मनाएंगे। यहां वह भारतीय सेना के जवानों और अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू भी उनके साथ रहेंगे।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अपनी इस यात्रा के संबंध में जानकारी साझा करते हुए कहा कि वह अरुणाचल प्रदेश की दो दिवसीय यात्रा पर नई दिल्ली से तवांग जा रहे हैं। रक्षा मंत्री यहां सशस्त्र बलों के कर्मियों के साथ विशेष बातचीत करेंगे और भारतीय सेना मेजर रालेंगनाओ बॉब खाथिंग को समर्पित एक संग्रहालय के उद्घाटन में शामिल होंगे।
चीन की सीमा से लगे अरुणाचल प्रदेश में रक्षा मंत्री बुधवार को इंडियन एयर फोर्स एससीसी की वायु वीर विजेता कार रैली को हरी झंडी भी दिखाएंगे। यह रैली अपने आप में काफी महत्वपूर्ण है, इसका आयोजन भारतीय वायु सेना की 92वीं वर्षगांठ और 1999 के कारगिल युद्ध में भारत की जीत के 25 साल पूरे होने के अवसर पर किया गया था। रैली का उद्देश्य युवाओं को सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए प्रेरित करते हुए युद्धों और बचाव कार्यों में भारतीय वायुसेना के गौरवशाली इतिहास और वीरता के बारे में जागरूकता बढ़ाना था।
'वायु वीर विजेता' कार रैली ​​8 अक्टूबर को लद्दाख के थोईस से रवाना हुई थी। थोईस, समुद्र तल से 3,068 मीटर की ऊंचाई पर स्थित दुनिया का सबसे ऊंचा वायु सेना स्टेशन है। इस रैली के अंतर्गत वायु योद्धाओं, सेना के जवानों, पूर्व वायुसैनिकों और उत्तराखंड युद्ध स्मारक (यूडब्ल्यूएम) के सदस्यों का एक दल अब तवांग पहुंचा है।
केंद्रीय राजमार्ग राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ​​ने थोईस से इसे रवाना किया था। भारतीय वायु सेना- उत्तराखंड युद्ध स्मारक (आईएएफ-यूडब्ल्यूएम) के इस दल ने 7,000 किलोमीटर की दूरी तय की है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 1 अक्टूबर को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, नई दिल्ली से थोईस के लिए इस कार रैली को गर्मजोशी से विदाई दी थी।
रक्षा मंत्रालय के मुताबिक इस कार रैली ने अपनी 7000 किलोमीटर लंबी यात्रा के दौरान, विभिन्न स्थानों पर देश के युवाओं से संपर्क किया। इस दौरान युवाओं को सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए प्रेरित किया गया। युवाओं को भारत के विभिन्न युद्धों की जानकारी दी गई। उन्हें बताया गया कि इन युद्धों में वायु सेना की क्या भूमिका रही। भारतीय वायुसेना के गौरवशाली इतिहास व युद्धों के साथ साथ बचाव अभियानों में वायु योद्धाओं की वीरता के बारे में भी युवाओं को अवगत कराया गया। कार रैली के दौरान युवाओं को मातृभूमि की सेवा के लिए आकर्षित करने का प्रयास भी किया गया। रैली में विभिन्न चरणों में कई पूर्व वायुसेना प्रमुख भी हिस्सा लिया।
भारतीय वायुसेना द्वारा उत्तराखंड युद्ध स्मारक के बुजुर्ग सैनिकों के साथ समन्वय में आयोजित इस रैली का उद्देश्य भारतीय वायु सेना के प्रति लोगों को महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराना था। इस मेगा कार रैली में महिलाओं सहित 52 वायु योद्धा शामिल रहे। रास्ते में, वायु योद्धा 16 पड़ावों पर रुके, जहां उन्होंने विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में छात्रों के साथ बातचीत कर उन्हें सेना में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया।
और भी

चिराग पासवान ने पीएम मोदी से की मुलाकात, दीपावली की दी शुभकामनाएं

नई दिल्ली। केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपने परिवार के साथ बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें दीपावली की बधाई दी। इस खास मौके पर चिराग ने प्रधानमंत्री को फूलों का गुलदस्ता भी भेंट किया। चिराग ने प्रधानमंत्री संग हुई मुलाकात की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया 'एक्स' हैंडल पर साझा भी की हैं।
चिराग पासवान ने अनेक मौकों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की है। इन दोनों के रिश्ते बहुत सहज माने जाते हैं। राजनीतिक गलियारों में चिराग पासवान को प्रधानमंत्री का 'हनुमान' तक कहा जाता है। वह कई बार कहते हुए आए हैं कि उनके पीएम से कोई अलग नहीं कर सकता है। चिराग हर खास मौकों पर प्रधानमंत्री से जरूर मुखातिब होकर उनसे आशीर्वाद लेते हैं।
बीते दिनों जब उनके एनडीए छोड़ने की अटकलें थी, तो उन्होंने दो टूक कह दिया था कि चाहे कुछ भी हो जाए, वह एनडीए नहीं छोड़ेंगे। चिराग ने कहा था कि न मेरे पिता कभी सत्ता के भूखे रहे और न ही मैं हूं। मैं सत्ता के लिए किसी भी गलत फैसले का समर्थन नहीं कर सकता हूं। मैं आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों को इसी तरह से आगे बढ़ाते रहूंगा, जैसा कि वर्तमान में बढ़ा रहा हूं।
बीते दिनों एक साक्षात्कार में चिराग ने कहा था कि वह चाहते हैं कि उनकी पार्टी और भाजपा बिहार का चुनाव मिलकर लड़ें। चिराग ने कहा था कि प्रधानमंत्री के लिए मेरा प्यार अटल है। मैं और प्रधानमंत्री जी अविभाज्य हैं। हम दोनों को कोई भी अलग नहीं कर सकता है। चिराग ने इस बात पर भी बल दिया था कि उनकी पार्टी भाजपा के साथ केंद्र और राज्य में गठबंधन में है, तो ऐसी स्थिति में वह हर कीमत पर गठबंधन धर्म का पालन करते रहेंगे।
और भी

'लौहपुरुष के योगदान को मिटाने की हुई कोशिश' : अमित शाह

  • केंद्रीय गृह मंत्री ने बिना नाम लिए कांग्रेस पर किया करारा वार
नई दिल्ली। राष्ट्रीय एकता दिवस व सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के मौके पर आज मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस दौड़ को हरी झंड़ी दिखाई। इस मौके पर उन्होंने बिना नाम लिए देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि देश में सरदार वल्लभभाई पटेल के महान योगदान को मिटाने और कमजोर करने का प्रयास किया गया। इतना ही नहीं, उन्हें लंबे समय तक भारत रत्न से वंचित रखा गया।
और भी

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : भाजपा प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी

  • उमरेड से लक्ष्मणराव पारवे पर जताया भरोसा
मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को अपने प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। भाजपा ने चौथी लिस्ट में दो उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। भाजपा ने चुनावी राज्य महाराष्ट्र के उमरेड (अजा) विधानसभा सीट से सुधीर लक्ष्मणराव पारवे और मीरा भाईंदर से नरेंद्र लालचंदजी मेहता को प्रत्याशी बनाया है। पार्टी इससे पहले तीन लिस्ट जारी कर चुकी थी। अब तक भाजपा ने 148 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है।
नरेंद्र लालचंदजी मेहता वर्तमान में भाजपा के सदस्य हैं और विधानसभा में मीरा भयंदर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। वहीं, अगर सुधीर लक्ष्मणराव पारवे की बात करें तो यह उमरेड विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। पूर्व में यह पंचायती राज समिति के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। इससे पहले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने भी दो प्रत्याशियों की अपनी चौथी लिस्ट जारी की है। एनसीपी ने मोर्शी विधानसभा सीट से देवेंद्र महादेवराव भुयार और भोर विधानसभा सीट से शंकर हिरामण मांडेकर को मैदान में उतारा है। एनसीपी ने अब तक अपने 51 प्रत्याशियों की घोषणा की है।
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से यहां पर राजनीतिक घटनाक्रम तेज हो गया है। सत्ता पक्ष के गठबंधन महायुति और विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी में शामिल दलों द्वारा हर दिन किसी न किसी प्रत्याशी के नाम की घोषणा की जा रही है। महायुति में शामिल भाजपा ने अब तक 148 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है। खास बात यह है कि मंगलवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है और अभी भी सत्ता पक्ष की महायुति और विपक्ष की महाविकास अघाड़ी में शामिल दलों द्वारा अपने प्रत्याशियों को उतारने का सिलसिला जारी है। महाराष्ट्र में एक ही चरण में चुनाव होना है। 20 नवंबर को मतदान का प्रयोग करेंगे, वहीं नतीजों की घोषणा 23 नवंबर को होगी।
और भी

आयुष्मान योजना : मोदी सरकार ने बुजुर्गों को दी बड़ी सौगात

  • 70 से ऊपर के बुजुर्गों का मुफ्त इलाज, स्कीम लॉन्च
नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान आयुष्मान वय वंदन कार्ड बुजुर्ग लाभार्थियों को सौंपे। इसके साथ ही आयुष्मान योजना के नए चरण की शुरुआत हो गई। अब 70 साल से अधिक आयु वाले देश के सभी बुजुर्गों का आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज हो सकेगा। इसके तहत उन्हें प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिल पाएगा। प्रधानमंत्री ने इस दौरान 12,850 करोड़ रुपये की कई स्वास्थ्य परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। यह कार्यक्रम दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेद में आयोजित किया गया था।
इस स्कीम के तहत 70 साल से अधिक आयु के सभी बुजुर्गों को हेल्थ कवरेज मिलेगा। यह सुविधा किसी भी आय वर्ग के बुजुर्गों को प्राप्त होगी। इससे देश के करीब 4.5 करोड़ परिवारों के 6 करोड़ से ज्यादा बुजुर्गों को लाभ मिलेगा। अब तक इस स्कीम में कमजोर आय वर्ग के परिवारों को ही शामिल किया जाता रहा है। लेकिन अब बुजुर्गों को लेकर ऐसी कोई आय लिमिट नहीं होगी। पीएम मोदी ने दिल्ली में हुए आयोजन के दौरान कई बुजुर्गों को कार्ड सौंपे। इस दौरान हेल्थ मिनिस्टर जेपी नड्डा समेत कई अन्य मंत्री और अफसर भी मौजूद थे।
बुजुर्गों को यह सुविधा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) के तहत मिलेगी। इसे कैबिनेट ने 11 सितंबर, 2024 को मंजूरी दी ती। इसके तहत देश के सभी बुजुर्गों को इस योजना का लाभ मिलेगा, जिनकी आयु 70 वर्ष से अधिक हो। इस योजना के लाभार्थियों को अलग से कार्ड प्रदान किया जाएगा। यह फैमिली आयुष्मान प्लान से अलग होगा। इसके अलावा जिन परिवारों को पहले ही इस योजना का लाभ मिल रहा है, उन्हें अलग से 5 लाख रुपये का टॉप परिवार के बुजुर्ग सदस्य के लिए प्रति वर्ष मिलेगा। इस टॉप अप से सिर्फ बुजुर्ग का ही इलाज होगा और परिवार के किसी अन्य शख्स का इस राशि से इलाज नहीं होगा।
वहीं किसी अन्य सरकारी योजना, केंद्रीय कर्मचारियों के लिए चलने वाली हेल्थ योजना का लाभ लेने वाले बुजुर्गों के पास यह विकल्प होगा कि वे आयुष्मान कार्ड लें या फिर पहले से चल रही स्कीम में ही शामिल रहें। यही नहीं प्राइवेट हेल्थ इंश्योरेंस योजनाओं और ईएसआई स्कीम का फायदा लेने वाले लोगों को भी इसके तहत कवर किया जाएगा।
और भी

धनतेरस पर चमका सोना, अब तक की सबसे ऊंची कीमत पर

  • चांदी का भाव 97 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक
भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 29 अक्टूबर, 2024 की सुबह सोना और चांदी की कीमतों में बढ़त देखने को मिली है. सोना 78 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है तो वहीं, चांदी का भाव 97 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 78846 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 97238 रुपये है.
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, सोमवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 78245 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज (मंगलवार) सुबह महंगा होकर 78846 रुपये तक आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी दोनों महंगे हो गए हैं.
आज क्या है 22-24 कैरेट गोल्ड के रेट?
आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज 995 शुद्धता वाले सोने की कीमत 78530 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, 916 (22 कैरेट) प्योरिटी वाले गोल्ड प्राइस 72223 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 750 (18 कैरेट) प्योरिटी वाले गोल्ड का रेट 59135 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, 585 (14 कैरेट) प्योरिटी वाले सोने का भाव 46125 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
मिस्ड कॉल से चेक करें सोने चांदी के दाम
गोल्ड और सिल्वर का प्राइस आप मिस्ड कॉल से भी चेक कर सकते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड की कीमत जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में आपको एसएमएस के जरिए रेट की जानकारी मिल जाएगी. वहीं, अधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर जाकर सुबह और शाम के गोल्ड रेट अपडेट जान सकते हैं.
अलग से लगते हैं मेकिंग चार्ज और टैक्स
बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.
और भी

प्रधानमंत्री ने स्वास्थ्य क्षेत्र से संबंधित 12,850 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास किया

नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में स्वास्थ्य क्षेत्र से संबंधित 12,850 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास किया।
और भी

सेना की गाड़ी पर फायरिंग, 3 आतंकवादी ढेर

  • पूरे इलाके की घेराबंदी
श्रीनगर। जम्मू के अखनूर इलाके में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है. सोमवार को सेना के काफिले पर घात लगाकर किए गए हमले के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में ऑपरेशन शुरू किया था जिसमें तीन आतंकवादियों को मार दिया गया है. मारे गए आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद मिले हैं. सेना का ऑपरेशन अभी जारी है.
इससे पहले सोमवार सुबह अखनूर में सेना की एक एंबुलेंस पर आतंकियों ने फायरिंग की थी. ये हमला जोगवान एरिया में हुआ था. तस्वीरों और वीडियो में गाड़ी पर गोलियों के कई निशान दिखाई दे रहे थे. हमले के बाद इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया है. 32 फील्ड रेजिमेंट ने पूरे इलाके को घेर लिया है.
इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. घटना आज सुबह करीब 7 बजे हुई जब सेना के वाहनों पर 3 आतंकियों ने फायरिंग की. सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि इलाके में तीन आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद पाकिस्तान की सीमा के पास अखनूर सेक्टर में सोमवार सुबह तलाशी अभियान शुरू किया गया. उन्होंने बताया कि खौर के भट्टल इलाके में असन मंदिर के पास ग्रामीणों ने भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना दी थी.
 
और भी

दिव्यांग छात्रा के लिए PM मोदी ने बीच में रोका रोड शो, पेंटिंग देख हुए गदगद

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज के साथ वडोदरा में रोड शो किया। उनका ये रोड शो वडोदरा एयरपोर्ट से टाटा के प्लांट तक करीब पौने तीन किलोमीटर का रहा। उनके रोड शो को लेकर लोगों में खासा उत्साह नजर आया। रोड शो के रास्ते के दोनों किनारों पर भारी संख्या में लोग उन्हें देखने के लिए पहुंचे।
इस दौरान कई लोग पोस्टर और बैनर लेकर भी खड़े रहे। इसी बीच पीएम मोदी के रोड शो का एक अनोखा नजारा भी देखने को मिला। दरअसल एक विकलांग छात्रा रोड शो में पीएम मोदी और उनके स्पेनिश समकक्ष सांचेज की पेंटिंग लेकर पहुंची। इसका वीडियो भी सामने आया है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि रोड शो के दौरान पीएम मोदी का काफिला आगे बढ़ता है तो उनकी नजर सड़क किनारे खड़ी एक दिव्यांग छात्रा पर पड़ती है। जो उनकी और स्पेन के पीएम की हस्तनिर्मित तस्वीरों लेकर पहुंची। इसके बाद पीएम मोदी अपने सुरक्षा अधिकारी से वह पेंटिंग लाने के लिए कहते हैं। पीएम मोदी और पेड्रो सांचे छात्रा की पेंटिंग देखकर काफी खुश होते हैं। दोनों नेता छात्रा की पेंटिंग को देखकर इतना गदगद हो जाते हैं कि वह खुद रोड शो को बीच में रोककर छात्रा से मिलने पहुंच जाते हैं। पीएम मोदी छात्रा से नाम भी पूछते हैं और हाल-चाल जानते हैं। इतना ही नहीं पेड्रो सांचेज भी बच्ची से मिलते हैं और उससे हैंडशेक करते हैं। दोनों नेता छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं भी देते हैं।
बता दें कि पीएम मोदी ने जिस दिव्यांग छात्रा के लिए अपना काफिला बीच में रोका, उसका नाम दीया गोसाई है और वह एमएस यूनिवर्सिटी में पढ़ती है। उधर, पीएम मोदी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स अलग-अलग कमेंट दे रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (टीएएसएल) के टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज की मौजूदगी में किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ‘मेड इन इंडिया’ टाटा-एयरबस सी-295 विमान को भविष्य में निर्यात भी किया जाएगा। यह फैसिलिटी भारत की नागरिक विमान डिजाइन और निर्माण क्षमता को बढ़ाने के साथ-साथ वडोदरा को एक प्रमुख विमानन केंद्र के रूप में स्थापित करेगी।
पीएम मोदी ने सभा को बताया कि टाटा-एयरबस सी-295 विमान संयंत्र में देश की माइक्रो, स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइजेज द्वारा कम से कम 18,000 पुर्जों का निर्माण किया जाएगा, जिससे नए रोजगार के अवसर भी उत्पन्न होंगे।
और भी