फटा-फट खबरें

PRSU के 72 हजार विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर

रायपुर। उच्च शिक्षा विभाग और कुलाधिपति कार्यालय ने स्नातक कक्षाओं में दो विषयों (यानी चार प्रश्न पत्र) में पूरक परीक्षा आयोजित करने की अनुमति दे दी है। इससे करीब 72 हजार से अधिक अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को पूरक का अवसर मिलेगा। दो विषयों में पूरक की यह पात्रता केवल इस वर्ष यानी 2022-23 सत्र के लिए ही दी गई है। सत्तारूढ़ कांग्रेस के छात्र संगठन ने अगस्त माह में सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात कर इसकी मांग रखी थी। सीएम के निर्देश पर आयुक्त उच्च शिक्षा ने सभी छह राजकीय विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों की बैठक कर अपने परीक्षा अध्यादेश में तत्संबंधी संशोधन करने के निर्देश देते हुए कुलाधिपति से भी अनापत्ति मांगा था। कुलाधिपति ने सभी विश्वविद्यालय के लिए संशोधन की अनुमति दे दी है । अब विश्वविद्यालय अपने अपने अध्यादेश में संशोधन प्रकाशित कर छात्रों के लिए एक सार्वजनिक सूचना या आदेश जारी कर लागू कर सकेंगे। यह अनुमति केवल एक वर्ष के लिए ही होगी।
प्रदेश के विश्वविद्यालयों में 2022-23 की वार्षिक परीक्षाओं में बैठे कुल परीक्षार्थियों में से 14 फीसदी यानी 72051 दो विषय, और 21 फीसदी यानी 109112 को दो से अधिक विषयों में अनुत्तीर्ण रहे। कोविड के असर से विद्यार्थियों के लिए उचित अवसरों की कमी को देखते हुए दो विषय में पूरक की अनुमति दी गई है। इससे 72000 छात्र छात्राओं को अतिरिक्त अवसर मिलेगा। कुलाधिपति से अनुमति के बाद विवि स्तर पर औपचारिकता को देखते हुए पूरक परीक्षाएं अक्टूबर के अंतिम सप्ताह से हो सकतीं हैं।
और भी

PHD प्रवेश परीक्षा में सभी छात्र फेल, 714 में से 140 पास

रायपुर। पं. रविशंकर विवि परीक्षा परिणामों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहता है। जुलाई-अगस्त में बी.काम प्रथम वर्ष के परीक्षा परिणाम में 80 प्रतिशत छात्र फेल हो गए थे। अब एक और नया मामला सामने आया है जिसमें पीएचडी प्रवेश परीक्षा में सात विभागों में सभी छात्र फेल, एग्‍जाम में 714 छात्रों ने लिया हिस्सा।
पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की तरफ से पीएचडी प्रवेश परीक्षा ली गई। परीक्षा में 714 छात्रों ने हिस्सा लिया, जिसमें 140 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। मैथ्स, बायोटेक्नोलाजी, बाटनी, डिफेंस स्टडीज, भूगोल, मैनेजमेंट और फिजिकल एजुकेशन, इन सात विषयों में एक भी छात्र पीएचडी प्रवेश परीक्षा में पास नहीं हुए। कई ऐसे भी विषय हैं, जिनमें सिर्फ एक या दो छात्र पास हुए हैं। पास हुए छात्रों को विश्वविद्यालय की तरफ से प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
पीआरएसयू में 35 विषयों के लिए पीएचडी प्रवेश परीक्षा अगस्त में ली गई थी। इसमें 100 अंकों के प्रश्न पूछे गए थे। उत्तीर्ण होने के लिए सामान्य वर्ग को 50 और आरक्षित वर्ग को 45 प्रतिशत अंक प्राप्त करना जरूरी था। विभागों में प्रोफेसरों की संख्या के हिसाब से पीएचडी सीटें तय होती हैं।
एक प्रोफेसर आठ छात्रों को पीएचडी करवा सकते हैं। वहीं एसोसिएट प्रोफेसर छह और असिस्टेंट प्रोफेसर चार छात्रों को पीएचडी कराने की पात्रता रखते हैं। जिन विभागों में छात्र पास नहीं हुए, वहां नेट या सेट उत्तीर्ण छात्रों को प्रवेश यूजीसी नेट और सेट उत्तीर्ण छात्र पीएचडी में सीधे प्रवेश की पात्रता रखते हैं। उन्हें विश्वविद्यालय की तरफ से आयोजित परीक्षा में शामिल होने की आवश्यकता नहीं होती है।
जिन विभागों में एक भी छात्र प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हुए हैं, वहां पर नेट या सेट पास छात्रों को सीधे प्रवेश दिया जाएगा। जानकारों ने बताया कि लगभग हर वर्ष प्रवेश परीक्षा में अगर एक भी छात्र पास नहीं होते तो नेट या सेट उत्तीर्ण छात्र आकर सीधे प्रवेश ले लेते हैं। प्रवेश परीक्षा हर वर्ष होती है, इसलिए सीटें खाली नहीं रहती हैं।
कामर्स-16, ला- 14, हिंदी-13, एजुकेशन-नौ, रीजनल स्टडीज एंड रिसर्च-नौ, इतिहास-नौ, जूलाजी-आठ, समाजशास्त्र-छह, माइक्रो बायोलाजी-छह, बायो केमिस्ट्री-पांच, मनोविज्ञान-पांच, फार्मेसी-पांच, एंथ्रोपोलाजी-चार, भाषा विज्ञान-तीन।
और भी

गेट परीक्षा के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 5 अक्तूबर

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरु ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2024) के लिए पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया है। अब उम्मीदवार 5 अक्तूबर तक बिना विलंब शुल्क के आवेदन कर सकते हैं। इस तिथि के बाद आवेदन करने पर पंजीकरण के साथ विलंब शुल्क भी देना होगा। 
GATE ऑनलाइन एप्लिकेशन प्रोसेसिंग सिस्टम (GOAPS), पंजीकरण लिंक 2024 - goaps.iisc.ac.in को होस्ट कर रहा है। आईआईएससी बेंगलुरु ने कहा कि ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2024) के लिए कल 1.37 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए। जिसके मद्देनजर पंजीकरण तिथि को आगे बढ़ा दिया गया।
पीजी और डॉक्टरेट कार्यक्रम में मिलता है प्रवेश-
जो उम्मीदवार आईआईटी और आईआईएससी में स्नातकोत्तर (PG)और सीधे डॉक्टरेट कार्यक्रम करना चाहते हैं, उन्हें गेट परीक्षा में शामिल होना होगा। कई सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) में भर्ती भी GATE स्कोर के माध्यम से ही की जाती है।
13 अक्तूबर तक विलंब शुल्क के साथ करें आवेदन-
GATE 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 सितंबर थी और विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 अक्तूबर है। हालांकि, नवीनतम घोषणा के अनुसार, अब उम्मीदवार नियमित शुल्क के साथ 5 अक्तूबर तक आवेदन कर सकते हैं।
अंतिम तिथि की प्रतीक्षा न करें उम्मीदवार-
IISc ने कहा कि विलंब शुल्क 5 अक्तूबर, 2023 के बाद लागू होगा। कृपया उम्मीदवार अंतिम तिथि तक प्रतीक्षा न करें, वे आधिकारिक वेबसाइट - https://goaps.iisc.ac.in पर जाकर तुरंत आवेदन कर लें। 
बढ़ी है आवेदकों की संख्या-
GATE परीक्षा 2024 इंजीनियरिंग, विज्ञान, वास्तुकला और मानविकी के 30 टेस्ट पेपरों के लिए 3, 4, 10 और 11 फरवरी को आयोजित की जाएगी। 21 सितंबर को, IISc ने घोषणा की कि GATE 2024 को पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 25% अधिक आवेदन प्राप्त हुए।
और भी

दिसंबर यूजीसी नेट परीक्षा के लिए पंजीकरण शुरू

  • जानें आवेदन प्रक्रिया, पात्रता मानदंड और पेपर पैटर्न
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET) दिसंबर 2023 की पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। उच्च शिक्षा में करियर बनाने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- ugcnet.nta.ac.in पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं। आवेदन और परीक्षा से जुड़ी विस्तृत जानकारी आगे पढ़ें।
महत्वपूर्ण तिथियां-
यूजीसी एनईटी परीक्षा के लिए 28 अक्तूबर तक आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, उम्मीदवार 29 अक्तूबर तक परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकेंगे। 
आवेदन शुल्क-
अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 1,150 रुपये का पंजीकरण शुल्क देना होगा, जबकि ईडब्ल्यूएस और ओबीसी-एनसीएल के उम्मीदवारों को 600 रुपये का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी के छात्रों को 600 रुपये का भुगतान करना होगा। PwD श्रेणी के लिए पंजीकरण शल्क 325 रुपये जमा करना होगा।
यूजीसी नेट 2023 पात्रता मानदंड-
असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए कोई आयु सीमा नहीं है। अनारक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री या समकक्ष परीक्षा में 55% अंक प्राप्त होने चाहिए। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और ओबीसी-एनसीएल श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों के पास 50% अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए।
जिन छात्रों के पास पीएचडी की डिग्री है और उन्होंने मास्टर की परीक्षा पूरी कर ली है, उन्हें कुल अंकों में 5% की छूट दी जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने मास्टर परीक्षा का अंतिम वर्ष पूरा कर लिया है या जो अपने परिणामों की प्रतीक्षा कर रहे हैं, वे भी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, जूनियर रिसर्च फेलोशिप/सहायक प्रोफेसर पात्रता के लिए पात्र माने जाने के लिए उम्मीदवारों को अपनी मास्टर डिग्री उत्तीर्ण करनी होगी।
यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा पैटर्न-
यूजीसी नेट में दो कंप्यूटर आधारित परीक्षण शामिल होंगे। यूजीसी नेट पेपर-1 में 50 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे, प्रत्येक प्रश्न दो अंक का होगा। इस खंड में प्रश्न उम्मीदवारों के अनुसंधान और शिक्षण योग्यता का आकलन करने के लिए तर्क, समझ, सामान्य जागरूकता, भिन्न सोच (Reasoning, Comprehension, General Awareness, Divergent Thinking) जैसे खंडों से होंगे। 
यूजीसी नेट पेपर 2 में उम्मीदवार द्वारा चुने गए विषय पर आधारित प्रत्येक दो अंकों के 100 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे। इस पेपर में नेगेटिव मार्किंग का कोई प्रावधान नहीं है।
योग्यता अंक-
सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को यूजीसी नेट पास करने के लिए कम से कम 40% अंक प्राप्त करने होंगे, जबकि ओबीसी-एनसीएल, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और ट्रांसजेंडर श्रेणियों के उम्मीदवारों को दोनों पेपरों में न्यूनतम 35% अंक प्राप्त करने होंगे। यूजीसी नेट की कट-ऑफ एनटीए द्वारा लेक्चरशिप और जेआरएफ के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों के लिए अलग से जारी की जाती है।
ऐसे करें आवेदन-
आधिकारिक वेबसाइट- ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।
आवेदन पत्र के लिंक पर क्लिक करें।
अपने आप को पंजीकृत करें और क्रेडेंशियल के साथ लॉगिन करें।
आवेदन पत्र भरें और दस्तावेज अपलोड करें।
परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।
पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें और प्रिंट आउट लें।
मॉक टेस्ट देने के इच्छुक उम्मीदवार राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाकर टेस्ट दे सकते हैं। 
और भी

BSSC इंटर स्तरीय परीक्षा में सरकार ने बढाई पदों की संख्या

  • अब 12199 पदों पर बहाली
पटना। बिहार सरकार के विभिन्न विभागों/कार्यालयों में इंटर पास योग्यता वाले पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली द्वितीय इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के माध्यम से भरी जाने वाली रिक्तियों की संख्या बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने बढ़ा दी है। आयोग द्वारा बुधवार, 27 सितंबर 2023 को जारी सूचना के मुताबिक बिहार इंटर लेवल एग्जाम 2023 के माध्यम से अब 12199 पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। पहले बीएसएससी ने इस परीक्षा हेतु 11098 रिक्तियों की घोषणा की थी। बिहार में 12वीं पास सरकारी नौकरी के इच्छुक ऐसे उम्मीदवार जो इस परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते हैं, बीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 27 सितंबर से ही शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार निर्धारित अंतिम तिथि 9 नवंबर 2023 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन के दौरान उम्मीदवार निर्धारित परीक्षा शुल्क 540 रुपये का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, बिहार राज्य के एससी/एसटी और महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क 135 रुपये ही है।
बिहार इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (10+2) की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, कुछ पदों के लिए कंप्यूटर और टंकण (हिंदी व अंग्रेजी) का ज्ञान होना भी आवश्यक है। उम्मीदवारों की आयु 1 अगस्त 2023 को 18 वर्ष से कम और 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। बिहार के मूल निवासी आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
और भी

BPSC PT परीक्षा में अभ्यर्थियों को 45 मिनट पहले मिलेगा ओएमआर

  • लगेंगे जैमर
पटना। बिहार के 31 जिला मुख्यालयों के 480 परीक्षा केंद्रों पर शनिवार यानी कल एकीकृत 69वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा होगी। यह परीक्षा दोपहर 12:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक आयोजित होगी। इसको लेकर बिहार लोक सेवा आयोग के व रविभूषण और उपसचिव कुंदन कुमार ने बताया कि परीक्षा से 45 मिनट पहले अभ्यर्थियों को ओएमआर शीट मिलेगी। जो अभी तक की परीक्षाओं में 30 मिनट पहले मिलती थी। इसके साथ ही इस परीक्षा के दौरान हर केंद्र पर जैमर लगेगा। इस परीक्षा के लिए 2,70,412 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। बीपीएससी 69वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 30 सितंबर को होगी। इसको लेकर राजधानी पटना में परीक्षा के लिए 35 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। इसके लिए 70 मजिस्ट्रेट व 400 पुलिस बल की तैनाती की गयी है। परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा-144 लागू रहेगी। परीक्षा की निगरानी के लिए जोनल मजिस्ट्रेट के अलावा स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गये हैं। जिला नियंत्रण कक्ष में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है। वहीं, इस परीक्षा में परीक्षार्थियों को सुबह 10 बजे से केंद्र में प्रवेश दिया जायेगा व दोपहर 11 बजे केंद्र में प्रवेश बंद कर दिया जायेगा। उसके बाद इ-एडमिट कार्ड एवं आधार कार्ड का आपस में मिलान किया जायेगा। इसके बाद इ-एडमिट कार्ड का बारकोड स्कैन किया जायेगा। फोटोग्राफ का मिलान करने के बाद केंद्र में प्रवेश दिया जायेगा। वहीं,अभ्यर्थियों का सामान (बैग) प्रवेश द्वार के नजदीक किसी कमरे में बंद कर रखा जायेगा। यदि किसी अभ्यर्थी के पास मोबाइल फोन है, तो उसे स्विच ऑफ कराकर रखवाया जायेगा। प्रत्येक परीक्षा कक्ष व प्रवेश द्वार पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा, जिसकी मॉनीटरिंग जिला मुख्यालय व आयोग के मुख्यालय के कंट्रोल रूम से होगी। इसके साथ ही बायोमेट्रिक अटेंडेंस और फेसियल रिकॉग्निशन की व्यवस्था भी की गयी है। व्हाइटनर, इरेजर या ब्लेड के इस्तेमाल पर रोक रहेगी। इनके इस्तेमाल से यदि ओएमआर शीट पर कहीं बिंदु भी बना तो प्रश्न का एक से अधिक उत्तर दिया मानकर जांच करने वाला कंप्यूटर उसे गलत मान लेगा और उस प्रश्न के लिए निगेटिव मार्किंग हो जायेगी। उधर, सील स्टील बॉक्स में प्रश्नपत्र व ओएमआर शीट कंट्रोल रूम में सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा केंद्र के निर्धारित परीक्षा कक्ष में रखा जायेगा। इसको प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों व केन्द्राधीक्षक की उपस्थिति में वीडियोग्राफी कराते हुए अभ्यर्थियों के सामने खोला जायेगा।
और भी

12वीं पढ़ रहे छात्र कर सकते है नीट-जेईई परीक्षा की तैयारी

  • कोचिंग सेंटर का हुआ शुभारंभ
महासमुंद। छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग ने इस वर्ष कक्षा 12वीं में अध्यनरत बच्चों के नीट और जेईई की तैयारी के लिए स्वामी आत्मानंद कोचिंग सेंटर सभी विकासखंड मुख्यालय के एक स्कूल में प्रारम्भ किया है। जिसके तहत आज विकासखंड महासमुंद में स्वामी आत्मानंद कोचिंग सेंटर का शुभारंभ स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम आदर्श महासमुंद में किया गया।
स्वामी आत्मानंद कोचिंग के मुख्य नोडल अधिकारी हेमेंद्र आचार्य प्राचार्य सेजेस आदर्श महासमुंद ने बताया कि स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम आदर्श महासमुंद में कोचिंग सेंटर की सुविधा उपलब्ध कराया गया है। कोचिंग का समय शाम 4:30 से 6:30 तक है। वर्तमान में सेजेस नयापारा, सेजेस आदर्श, डीएमएस, आशी बाई गोलछा आदर्श कन्या के छात्र छात्राएं शामिल हो रहे हैं। अभी अध्यापन कार्य नजदीकी स्कूलों के व्याख्याताओं द्वारा कराया जा रहा हैं, आगे आनलाईन माध्यम से तैयारी रायपुर के विषय विशेषज्ञों द्वारा कराया जाएगा। जिसकी तैयारी की जा रही है।
और भी

BSSC CGL मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी

  • 2464 अभ्यर्थियों को मिली सफलता
पटना। बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त मुख्य परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया है। आयोग द्वारा इस रिजल्ट की घोषणा नोटिस जारी कर की गई है। इस परीक्षा का आयोजन 23 जुलाई को पटना के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था।जहां परीक्षा में कुल 2464 अभ्यर्थियों को स्क्रुटनी हेतु चयनित किया गया है। इस परीक्षा में लगभग 11 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे। जो भी उम्मीदवार बीएसएससी सीजीएल प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए थे वह अपना रिजल्ट आयोग द्वारा जारी सफल घोषित उम्मीदवारों की सूची में रोल नंबर देखकर कर सकते है। इसके लिए उन्हें आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए, सचिवालय सहायक के 1360 अंकेक्षक, निबंधक सहयोग समिति के 256, योजना सहायक के 460, मलेरिया निरीक्षक के 125, अंकेक्षण निदेशालय के 370 और डाटा एंट्री आपरेटर के 02 पदों पर भर्ती की जाएगी। 23 दिसंबर को दो शिफ्टों और 24 दिसंबर को एक शिफ्ट में परीक्षा ली जानी थी। यह वैकेंसी आठ साल बाद आई है। पेपर लीक होने के करना पहली पाली की परीक्षा आज दोबारा 5 मार्च को ली जा रही है। इससे पहले 2014 में यह वैकेंसी आई थी। इस बार अप्रैल 2022 में यह वैकेंसी लाई गई थी। पीटी के बाद मेंस की परीक्षा ली जाएगी। कमीशन का कहना है कि जून 2023 तक चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। अंतिम रूप से पास अभ्यर्थी अपनी प्राप्त योग्यता के आधार पर सचिवालय सहायक, अंकेक्षक (अंकेक्षण निदेशालय), योजना सहायक, मलेरिया निरीक्षक, डाटा इंट्री ऑपरेटर, अंकेक्षक (निबंधन कार्यालय सहयोग समिति) के पदों पर नियुक्त किए जाएंगे।
बिहार कर्मचारी चयन आयोग यानी बीएससीसी ने 23 दिसंबर को प्रथम पाली में आयोजित द्वितीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा रद्द कर दी गई थी। ऐसा इस लिए हुआ था क्यों की 23 दिसंबर को प्रथम पाली में हुई परीक्षा का प्रश्नपत्र इंटरनेट पर सुबह 10 बजकर 53 मिनट पर प्रसारित होने लगा था। जिसके बाद आयोग के तरफ से एक अधिसूचना जारी कर परीक्षा रद्द की गई थी। जिसमें यह कहा गया है कि पहली पाली की परीक्षा 5 मार्च 2023 को दुबारा आयोजित की जाएगी। आयोग ने नोटिस जारी कर बताया है कि पहली पाली में जो परीक्षा रद्द कर दी गई थी, उसे अब दोबारा 5 मार्च 2023 को आयोजित किया जाएगा।
और भी

बीपीएससी ने 69वीं संयुक्त पीटी परीक्षा के एग्जाम सेंटर का लिस्ट जारी

  • वेबसाइट पर करें चेक
पटना। बिहार पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2023 की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए बिहार लोक सेवा आयोग ने एकीकृत 69वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड 15 सितंबर को ही जारी कर दिए थे। इसके बाद बीपीएससी ने अब उम्मीदवारों को आवंटित परीक्षा केंद्र और जिले की जानकारी भी साझा कर दी है। आयोग द्वारा सोमवार, 25 सितंबर 2023 को जारी नोटिस के अनुसार उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव लिंक या सीधे अप्लीकेशन पोर्टल पर जाकर लॉग-इन करके अपनी एग्जाम सिटी व सेंटर देख सकते हैं। बिहार लोक सेवा आयोग ने एग्जाम सिटी और सेंटर की डिटेल जारी करने के साथ ही साथ ऐसे उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के लिए अपलोड की गई अपनी फोटो को बदलने का भी मौका दिया है, जिन्होंने गलती से अपनी द्वितीय फोटो या किसी अन्य की फोटो अपलोड कर दी है। आयोग ने इन उम्मीदवारों को अपनी सही फोटो फिर से अपलोड करने का आज, 26 सितंबर से 29 सितंबर 2023 तक का समय दिया है। इसके बाद आयोग द्वारा अप्लीकेशन करेक्शन विंडो बंद कर दी जाएगी। फोटो फिर से अपलोड करने के लिए उम्मीदवारों को बीपीएससी के अप्लीकेशन पोर्टल पर लॉग-इन करना होगा। बीपीएससी ने 69वें प्रिलिम्स का आयोजन 30 सितंबर को किए जाने की घोषणा की है। परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड की आवश्यकता होगी, जिसके लिए रूरी निर्देश आयोग ने मंगलवार को जारी किए। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा इस बार की परीक्षा का आयोजन 346 पदों पर भर्ती के लिए किया जा रहा है। इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जुलाई से 5 अगस्त 2023 तक चली थी। इसके बाद पहले चरण में अब प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन होना है।
और भी

UGC ने रैगिंग विरोधी मानदंडों का पालन न करने पर जेयू से फिर मांगा स्पष्टीकरण

कोलकाता। विश्‍वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने रैगिंग रोकने के लिए उसके द्वारा तय मानकों का पालन नहीं करने पर जादवपुर विश्‍वविद्यालय से एक बार फिर स्‍पष्‍टीकरण मांगा है। विश्वविद्यालय के अंदरूनी सूत्रों ने कहा कि सोमवार शाम को एक संदेश में, यूजीसी ने जेयू से अगले 15 दिन के भीतर जवाब देने को कहा।
आयोग ने 10 अगस्त को जेयू के छात्रावास में एक नए छात्र की रैगिंग से संबंधित मौत के बीच विश्वविद्यालय अधिकारियों से रैगिंग रोकने के लिए अब तक उठाए गए कदमों पर भी स्पष्टीकरण मांगा है। जेयू के एक अंदरूनी सूत्र ने कहा, “यूजीसी ने विश्वविद्यालय परिसर के भीतर रैगिंग की घटना को रोकने के लिए कुछ सुझाव भी दिए हैं। मंगलवार को विश्वविद्यालय की कार्य समिति की बैठक में इस मामले पर विस्तार से चर्चा होने की उम्मीद है।”
यह पता चला है कि यूजीसी की स्पष्टीकरण की नवीनतम मांग, आयोग की चार सदस्यीय टीम के निष्कर्षों पर आधारित है जिसने स्थिति की समीक्षा के लिए इस महीने की शुरुआत में जेयू परिसर का दौरा किया था। हालांकि, जेयू के अंदरूनी सूत्रों ने स्वीकार किया कि विभिन्न हितधारकों के बीच अलग-अलग राय विश्वविद्यालय परिसर के भीतर आयोग के रैगिंग विरोधी मानदंडों का सख्ती से पालन करने में प्रमुख बाधाएं हैं।
“विशेष रूप से जेयू की आंतरिक सुरक्षा टीम में पूर्व सैनिकों को शामिल करने की विश्वविद्यालय अधिकारियों की पहल को छात्र संघों के एक वर्ग के विरोध का सामना करना पड़ा है। हालांकि एआई से लैस 29 सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम आखिरकार शुरू हो गया है, लेकिन इन्‍हें कहां-कहां लगाया जाये इसे लेकर काफी विवाद हुआ।
और भी

ICDEOL के पीजी कोर्सिज की फीस जमा करवाने का शैड्यूल जारी

शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के इक्डोल में चल रहे पीजी कोर्सिज (एमए, एमकॉम, एमए जेएमसी, संगीत, एमबीए प्रथम से चौथे सैमेस्टर) में एडमिशन नवीनीकरण के लिए फीस जमा करवाने का शैड्यूल जारी कर दिया है। विद्यार्थी 18 अक्तूबर तक बिना विलंब शुल्क फीस जमा करवा सकेंगे। इसके बाद 1 नवम्बर तक 500 रुपए विलंब शुल्क सहित फीस जमा होगी और 15 नवम्बर तक 1 हजार रुपए विलंब शुल्क सहित फीस जमा होगी। इसके बाद परीक्षा से 15 दिन पहले तक यदि कोई फीस जमा करवा रहा होगा तो उसे कुलपति से अनुमति मिलने के पश्चात 1500 रुपए विलंब शुल्क के साथ फीस जमा करवानी होगी। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के शिक्षा विभाग और एमएड काॅलेजों में एमएड व एमए एजुकेशन कोर्सिज में सत्र 2023-25 के लिए प्रवेश के दृष्टिगत काऊंसलिंग 28 सितम्बर को होगी।
और भी

बीएड की काऊंसलिंग के लिए खुला ऑनलाइन पोर्टल

शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने बीएड की ऑनलाइन काऊंसलिंग के दृष्टिगत ऑनलाइन पोर्टल खोल दिया है। इस एडमिशन पोर्टल के जरिए उम्मीदवार अब बीएड की प्रवेश परीक्षा के आधार पर जारी की गई मैरिट सूची में शामिल उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके तहत उम्मीदवारों को अपनी लॉग इन आईडी के जरिए 5 काॅलेजों की प्रीफ्रैंस डालनी होगी और अन्य जानकारी व दस्तावेज अपलोड करने होंगे। कालेज की प्रीफ्रैंस 22 से 24 सितम्बर तक देनी होगी। इसके बाद 29 सितम्बर को उम्मीदवारों को आबंटित काॅलेजों की जानकारी जारी कर दी जाएगी।
30 सितम्बर से 2 अक्तूबर तक संबंधित आबंटित काॅलेज में उम्मीदवारों के दस्तावेजों की वैरीफिकेशन होगी और ऑनलाइन फीस जमा करवानी होगी। इसके बाद दूसरे राऊंड की काऊंसलिंग के तहत 4 अक्तूबर को रिक्त पदों का ब्यौरा एचपीयू की वैबसाइट पर जारी किया जाएगा। काऊंसलिंग प्रक्रिया 18 नवम्बर तक जारी रहेगी। यह प्रवेश प्रक्रिया हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग और काॅलेज ऑफ एजुकेशन धर्मशाला सहित प्रदेश के 73 निजी बीएड काॅलेजों में मौजूद 8 हजार सीटों के लिए आयोजित की जा रही है। प्रवेश परीक्षा में 20983 उम्मीदवार बैठे थे।
और भी

परीक्षा के आधार पर होगी ANM की नियुक्ति, आदेश जारी

पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के विभाग यानी स्वास्थ्य विभाग ने एएनएम की नियुक्ति को लेकर बड़ा बदलाव किया है। राज्य में अब एएनएम की नियुक्ति केवल काउंसलिंग के आधार पर नहीं होगी बल्कि उसके लिए अब कंप्यूटर आधारित प्रतियोगिता परीक्षा भी ली जाएगी। इसके साथ ही साथ इंटरव्यू की भी व्यवस्था करवाई गई। इस बात की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के तरफ से दी गई है। राज्य में एएनएम की नियुक्ति की प्रक्रिया बदल गई है। अब प्रदेश में 10 हजार एएनएम की नियुक्ति केवल काउंसेलिंग के आधार पर नहीं होगी, बल्कि उससे पहले इसके लिए कंप्यूटर आधारित प्रतियोगिता परीक्षा भी ली जायेगी। बिहार तकनीकी सेवा आयोग की वेबसाइट पर जारी सूचना के अनुसार नियुक्ति प्रक्रिया अब दो चरणों में पूरी होगी। प्रथम चरण में प्रतियोगिता परीक्षा होगी। उसके बाद द्वितीय चरण में काउंसलिंग होगी।
प्रथम चरण में ली जाने वाली प्रतियोगिता परीक्षा में जिन अभ्यर्थियों को उनके आरक्षण कोटि के लिए निर्धारित न्यूनतम क्वालीफाइंग अंक नहीं मिलेगा, उनको नियुक्ति के द्वितीय चरण में आयोजित काउंसलिंग में बैठने का मौका नहीं मिलेगा। काउंसलिंग में प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर 60 फीसदी अंक मिलेगा। इसके लिए अंकों का निर्धारण प्रतियोगिता परीक्षा में प्राप्त अंक को 0.6 से गुना करके किया जायेगा। यानी किसी अभ्यर्थी को प्रतियोगिता परीक्षा में 50 फीसदी अंक मिला है, तो काउंसेलिंग में काउंट होने वाला उसका अंक 30 होगा।
वही, इस प्रतियोगिता परीक्षा में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 40 फीसदी अंक, पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 36.5 फीसदी अंक, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 34 फीसदी अंक, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिला व दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 32 फीसदी अंक आना अनिवार्य होगा। एएनएम की नियुक्ति के लिए प्रतियोगिता परीक्षा 100 अंकों की होगी, जिसमें वस्तुनिष्ठ बहु वैकल्पिक प्रश्न पूछे जायेंगे। इसकी परीक्षा अवधि दो घंटे की होगी। इसमें निगेटिव मार्किंग भी लागू होगी और हर गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक कटेंगे। एएनएम के लिए निर्धारित अद्यतन पाठ्यक्रम से प्रश्न पूछे जायेंगे और इन्हें आयोग की वेबसाइट पर जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा।
और भी

केंद्र ने किया 'राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार' का अनावरण, चार श्रेणियों में मिलेगा ये सम्मान

केंद्र ने गुरुवार को विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार में राष्ट्रीय पुरस्कारों के एक नए सेट का अनावरण किया, जिसे 'राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार' कहा जाएगा। इसके साथ ही पहले से विभिन्न विज्ञान विभागों द्वारा लगभग 300 पुरस्कारों को रद्द कर दिया गया है।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार में सर्वोच्च पुरस्कारों में से एक होगा, जो चार श्रेणियों - विज्ञान रत्न, विज्ञान श्री, विज्ञान युवा-शांति स्वरूप भटनागर और विज्ञान टीम में दिया जाएगा। सरकार के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार की अध्यक्षता वाली एक समिति द्वारा 13 डोमेन में वैज्ञानिकों का चयन किया जाएगा।
इसमें कहा गया है, "विदेश में रहने वाले भारतीय समुदायों या समाज को लाभ पहुंचाने वाले असाधारण योगदान वाले भारतीय मूल के लोग भी पुरस्कार के लिए पात्र होंगे। विज्ञान रत्न पुरस्कार विज्ञान और प्रौद्योगिकी के किसी भी क्षेत्र में जीवन भर की उपलब्धियों और योगदान को मान्यता देगा जबकि विज्ञान श्री विशिष्ट योगदान को स्वीकार करेगा। सभी पुरस्कारों में एक प्रशस्ति पत्र और एक पदक होगा।
वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद द्वारा 1958 से सात डोमेन में दिए जाने वाले शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार अब विज्ञान और प्रौद्योगिकी के किसी भी क्षेत्र में असाधारण योगदान के लिए 45 वर्ष की आयु तक के युवा वैज्ञानिकों को 13 श्रेणियों में दिए जाएंगे।
विज्ञान टीम पुरस्कार उस टीम को दिया जाएगा जिसमें तीन या अधिक वैज्ञानिक/शोधकर्ता/नवप्रवर्तक शामिल होंगे जिन्होंने विज्ञान और प्रौद्योगिकी के किसी भी क्षेत्र में एक टीम में काम करते हुए असाधारण योगदान दिया हो।
राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार भारत में विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार में सर्वोच्च पुरस्कारों में से एक होगा। सरकारी, निजी क्षेत्र के संगठनों में काम करने वाले वैज्ञानिक/प्रौद्योगिकीविद्/नवप्रवर्तनकर्ता या किसी भी संगठन के बाहर काम करने वाला कोई भी व्यक्ति, जिन्होंने विज्ञान, प्रौद्योगिकी या प्रौद्योगिकी के नेतृत्व वाले नवाचार के किसी भी क्षेत्र में अग्रणी अनुसंधान या नवाचार या खोज के संदर्भ में विशिष्ट योगदान दिया है, वे इस सम्मान के पात्र होंगे। 
पुरस्कार भौतिकी, रसायन विज्ञान, जैविक विज्ञान, गणित और कंप्यूटर विज्ञान, पृथ्वी विज्ञान, चिकित्सा, इंजीनियरिंग विज्ञान, कृषि विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार, परमाणु ऊर्जा, अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी, और अन्य जैसे विषयों में दिए जाएंगे। नामांकन हर साल 14 जनवरी से 28 फरवरी तक आमंत्रित किए जाएंगे। पुरस्कारों की घोषणा 11 मई को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस पर की जाएगी और 23 अगस्त को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर प्रदान किया जाएगा।
और भी

एनटीए ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर, जानें कब होंगे कौन से एग्जाम

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर पूरा कार्यक्रम देख सकते हैं।
NTA परीक्षा कार्यक्रम-
एनटीए की तरफ से जारी परीक्षा कैलेंडर के मुताबिक जेईई मेन के पहले सत्र की परीक्षा 24 जनवरी से 01 फरवरी 2024 के बीच आयोजित की जाएगी। परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड (CBT) में होगी।
जेईई मेन के दूसरे सत्र की परीक्षा 01 अप्रैल से 15 फरवरी 2024 के बीच आयोजित की जाएगी। परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड (CBT) में होगी।
नीट यूजी की परीक्षा 05 मई 2024 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा पेन और पेपर मोड में होगी।
सीयूईटी यूजी की परीक्षा 15 मई से 31 मई 2024 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड (CBT) में होगी।
सीयूईटी पीजी की परीक्षा 11 मार्च से 28 मार्च 2024 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड (CBT) में होगी।
यूजीसी नेट के पहले सत्र की परीक्षा 10 जून से 21 जून 2024 के बीच आयोजित की जाएगी। परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड (CBT) में होगी।
उम्मीदवार ध्यान रखें कि परीक्षाओं से संबंधित जानकारी पंजीकरण की अधिसूचना जारी होने के साथ दी जाएगी। कंप्यूटर आधारित परीक्षाओं का रिजल्ट परीक्षा के तीन हफ्ते के भीतर जारी किया जाएगा। नीट यूजी का रिजल्ट जून के दूसरे हफ्ते में जारी किया जाएगा।
और भी

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

  • अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए
रायपुर। सत्र 2023-24 अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन (नवीन एवं नवीनीकरण )  की तिथि 15 सितंबर से 10 अक्टूबर तक निर्धारित की गई है। पंजीयन स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही ऑनलाईन होगी, जिसके लिए वेबसाइट http://postmatric-scholarship.cg.inc.in/  है।
ड्राफ्ट प्रापोजल लॉक के लिए 15 सितंबर से 17 अक्टूबर और सेन्सन ऑर्डर लॉक के लिए 15 सितंबर से 20 अक्टूबर तक निर्धारित की गई है। इस संबंध में रायपुर जिला अंतर्गत संचालित समस्त शासकीय/अशासकीय महाविद्यालयों, विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग कालेज, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक एवं आईटीआई आदि के संस्था प्रमुख छात्रवृत्ति प्रभारी एवं उनमें अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति  की पात्रता रखते है उन्हें सूचना दी गई है।
निर्धारित तिथियों के पश्चात् शिक्षा सत्र 2023-24 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति ऑनलाइन आवेदन हेतु पोर्टल बंद कर दिया जाएगा। साथ ही ड्राफ्ट प्रापोजल लॉक और सेन्सन ऑर्डर लॉक करने का अवसर प्रदान नही किया जाएगा।  इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए सहायक संचालक आदिवासी विकास कार्यालय में भी संपर्क किया जा सकता है।
और भी

UPSC द्वारा आयोजित मुख्य सिविल सर्विस-2023 की परीक्षा 15, 16, 17, 23 और 24 सितंबर को

रायपुर। संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली द्वारा आयोजित सिविल सर्विस 2023 की मुख्य परीक्षा 15, 16, 17, 23 और 24 सितंबर को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा दो पालियों में होगी। जिसमें प्रथम पाली सुबह 9 से 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। उक्त परीक्षा के सचालन के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री आशुतोष देवांगन को सहायक को-ऑर्डिनेटिंग सुपरवाइजर नियुक्त किया गया है।
और भी

कल बंद रहेंगे छत्तीसगढ़ के सभी प्राइवेट स्कूल

रायपुर। छत्तीसगढ़ में निजी स्कूलों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि 14 सितंबर को छत्तीसगढ़ के सभी निजी स्कूल बंद रहेंगे। दरअसल, आरटीई की राशि का भुगतान नहीं हुआ है। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा लगातार आरटीई की राशि की मांग की जा रही है। इसके बावजूद आरटीई की राशि निजी स्कूलों को नहीं दी जा रही है। आरटीई की राशि नहीं मिलने की वजह से निजी स्कूलों के संचालन में काफी दिक्कतें हो रही है। जिसके कारण प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन 21 सितंबर को आंदोलन करेंगे। शिक्षा के अधिकार के तहत सीटों में एडमिशन के बाद भी शासन करोड़ रूपए रोक के रखा है, ऐसे में 21 सितंबर को रायपुर में जंगी प्रदर्शन की तैयारी की जा रही है। छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन पैसा बढ़ाने, समय पर पैसा जारी करने समेत आठ सूत्रीय मांगों को लेकर सड़क पर उतरेगा।
और भी