एनटीए सीयूईटी यूजी रिजल्ट जारी
15-Jul-2023 3:18:25 pm
609
- ऐसे करें चेक
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से देशभर के विभिन्न केंद्रीय, राज्य, डीम्ड और प्रमुख निजी विश्वविद्यालयों के स्नातक कार्यक्रमों में दाखिले के लिए आयोजित कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-अंडर ग्रेजुएट (CUET UG) 2023 का परिणाम घोषित कर दिया है।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष प्रोफेसर एम जगदीश कुमार ने बताया कि सीयूईटी परिणाम शनिवार, 15 जुलाई, 2023 को जारी कर दिया गया है। परिणाम जारी होने के बाद, अब एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट- cuet.samarth.ac.in पर CUET परिणाम 2023 लिंक सक्रिय हो गया है। इस वर्ष CUET UG परीक्षा 2023 के लिए लगभग 14,99,790 यूनीक उम्मीदवारों ने पंजीयन किया था।
एनटीए ने 29 जून, 2023 को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) अंडर ग्रेजुएट प्रोविजनल उत्तर कुंजी जारी की थी। इसके बाद CUET UG की अंतिम उत्तर कुंजी बुधवार, 12 जुलाई, 2023 को जारी की गई थी, जहां सभी सत्रों से 400 से अधिक प्रश्न हटा दिए गए थे। परीक्षा अधिकारियों द्वारा गहन मूल्यांकन और जांच के बाद, अंतिम उत्तर कुंजी जारी की गई थी। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि CUET UG 2023 के स्कोर कॉलेजों और विश्वविद्यालयों द्वारा पात्रता मानदंड, लागू विनियमों, दिशा-निर्देशों और नियमों के अनुसार स्वीकार किए जाएंगे।
सीयूईटी यूजी रिजल्ट देखने एवं डाउनलोड करने की प्रक्रिया-
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- cuet.samarth.ac.in पर जाएं।
होम पेज पर उपलब्ध CUET UG रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें।
उम्मीदवार आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें।
आपका सीयूईटी यूजी परिणाम 2023 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
भविष्य के संदर्भ के लिए इसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट ले लें।
भाषावार परीक्षार्थियों की संख्या-
सीयूईटी यूजी परीक्षा में सबसे ज्यादा अंग्रेजी, हिंदी के उम्मीदवार शामिल रहे जबकि क्षेत्रीय भाषाओं में से बंगाली, तमिल, मलयालम और असमिया मेें सर्वाधिक छात्रों ने परीक्षाएं दीं थीं।