फटा-फट खबरें

जेईई मुख्‍य परीक्षा के लिए रजिस्‍ट्रेशन की आज आखिरी तारीख

जेईई मेन परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और परीक्षा में बैठना चाहते हैं तो आपके लिए यह जरूरी खबर है. नेशनल टेस्‍ट‍िंंग एजेंसी, NTA आज 31 मार्च को जेईई मेन 2022  के लिए रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्र‍िया बंद कर देगी. इच्‍छुक उम्‍मीदवारों को जेईई मेन  की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा और रजिस्‍ट्रेशन प्रोसेस पूरा करना होगा. आवेदन की प्रक्र‍िया 9 मार्च 2022 को शुरू हुई थी. छात्र आज रात 11.30 बजे तक आवेदन कर सकते हैं.बता दें कि हर सेशन के लिए छात्र केवल एक ही फॉर्म जमा कर सकता है. एक ही परीक्षा के लिए कई फॉर्म को स्‍वीकार नहीं किया जाएगा.

ऐसे करें रजिस्‍ट्रेशन

1. जेईई मेनद की वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
2. वहां दिये गए रजिस्‍ट्रेशन लिंक पर क्‍ल‍िक करें.
3. रजिस्‍ट्रेशन डिटेल दर्ज करें और सबमिट पर क्‍ल‍िक करें.
4. लॉगइन हो जाए तो एप्‍ल‍िकेशन फॉर्म भरें और जरूरी डॉक्‍यूमेंट अपलोड कर, एप्‍ल‍िकेशन फीस भरें.
5. हो जाए तो सबमिट पर क्‍ल‍िक करें.
 
परीक्षा 21, 24, 25, 29 अप्रैल और 1 व 4 मई 2022 को आयोजित होने वाली है. छात्रों को परीक्षा केंद्र के बारे में परीक्षा से एक सप्‍ताह पहले पता चलेगा. एडमिट कार्ड भी एक सप्‍ताह पहले जारी किया जाएगा |
और भी

कॉलेजों की परीक्षा ऑनलाइन, आदेश जारी...

झूठा सच @ रायपुर  :- उच्च शिक्षा विभाग ने एक आदेश जारी किया है. आदेश के मुताबिक कॉलेजों की परीक्षा ऑनलाइन होगी।

 

और भी

दुर्ग यूनिवर्सिटी की परीक्षा स्थगित

झूठा सच @ रायपुर / दुर्ग :- हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी दुर्ग ने एक अप्रैल से होने वाली वार्षिक परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। इस आदेश के बाद यहां पढ़ रहे सवा लाख विद्यार्थियों ने राहत की सांस ली है। सभी छात्र ऑनलाइन एग्जाम कराने की मांग को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ऑनलाइन एग्जाम कराने के निर्देश दिए थे।

दुर्ग यूनिवर्सिटी ने सोमवार को वार्षिक परीक्षाओं को स्थगित करने का आदेश जारी किया है। जारी आदेश में कहा गया है कि, हेमचंद यादव विवि दुर्ग अपने यहां व संबद्ध सभी महाविद्यालयों में स्नातक व स्नातकोत्तर कक्षाओं की वार्षिक परीक्षा को रद्द कर दिया है। इसकी सूचना विश्वविद्यालय से संबद्ध समस्त प्राचार्यों, प्राध्यापकों, केन्द्राध्यक्षों तथा अन्य समस्त कर्मचारियों को दे दी गई है।

इस आदेश से 2021-22 में शामिल होने वाले स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर जैसे (एम.ए./एम.कॉम./एमएससी-गणित) के समस्त स्वाध्यायी एवं पीजी डिप्लोमा इन टूरिज्म एंड होटल मैनेजमेंट के नियमित छात्र-छात्राओं ने राहत की सांस ली है।

 

 

और भी

9 अप्रैल को जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा

झूठा सच @ रायपुर / बलौदाबाजार:-  जिले के लवन स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा 9 वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 9 अप्रैल को आयोजित होगी। परीक्षा का समय सुबह 10.30 बजे से 2 बजे तक निर्धारित है।

इस परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट एनवीएसएडमिशनक्लासनाइन डॉट इन श्लेष एनवीएस श्लेष के होम पेज मे https://nvsadmissioneclassnine.in/nvs/homepage वेबसाइट से डाउनलोड किये जा सकते है। अतः सभी अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र 2 प्रतियों में डाउनलोड करें। क्योंकि 1 प्रति परीक्षा केन्द्र में जमा कर ली जायेगी। प्रवेश पत्र में किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर जवाहर नवोदय विद्यालय,लवन मे सम्पर्क कर।सकतें है। 

अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र में अपने साथ सेनेटाइजर बोतल जैसी अन्य सामग्री साथ लावें एवं मास्क लगाना अनिवार्य है। अभ्यर्थी परीक्षा के दौरान कोविड 19 के निर्देशों एवं सामाजिक दूरी का पालन करें। किसी भी प्रकार समस्या होने पर डी गिरि (प्राचार्य) +91-8919641492, परीक्षा प्रभारी राजेन्द्र सिका,राकेश सिंह +91-98687-84839, स्वाति त्रिपाठी +91-89428-04923,रॉकी जॉगड़ा +91-97705-29310,श्यामसुन्दर पटेल- +91-97531-91054 से संपर्क किया जा सकता है।
और भी

यूपीटीईटी परीक्षा का रिजल्ट आज हो सकता है जारी

उत्तर प्रदेश में नए सरकार के गठन के बाद संभावना जताई जा रही है कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा  के परिणाम को आज जारी किया जा सकता है. रिजल्ट को उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. बता दें कि इस परीक्षा के रिजल्ट का उम्मीदवारों को बेसब्री से इंतजार है. परीक्षा नियामक प्राधिकारी, प्रयागराज यूपीटीईटी फाइनल आंसर की और रिजल्ट दोनों को ही एक साथ जारी कर सकता है.



ऐसे देखें रिजल्ट
  1. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर विजिट करना होगा.
  2.  यहां होमपेज पर UP TET 2021 रिजल्ट के नोटिफिकेशन पर क्लिक करें.
  3. अब क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें.
  4. इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा.
  5. इसे सेव कर लें या प्रिंट करा लें.
  6. प्रोविजनल आंसर की हुई थी जारी
बेसिक शिक्षा बोर्ड ने 27 जनवरी 2022 को यूपीटीईटी 2021-22 परीक्षा के मद्देनजर प्रोविजनल आंसर की को जारी किया था. वहीं इस आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को 1 फरवरी 2022 तक का समय दिया गया था. आपत्तियों की समीक्षा के आधार पर फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा. बता दें कि रिजल्ट आज यानी 25 मार्च को घोषित किया जा सकता है | 
और भी

राज्य के बाहर अध्ययनरत विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति हेतु आनलाईन आवेदन आमंत्रित

 झूठा सच @ रायपुर / बालोद:- वर्ष 2021-22 से राज्य के बाहर अध्ययनरत विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आदिवासी विकास विभाग के उपायुक्त के.एस.मसराम ने बताया कि विभाग द्वारा राज्य के बाहर अध्ययनरत विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति भुगतान जिला से प्रस्ताव(ऑनलाइन ) मंगाकर किया जाता रहा है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा अनुसूचित जाति पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु वर्ष 2020-21 से वर्ष 2025-26 तक नवीन गाईडलाईन प्रेषित किया गया है। नवीन गाईडलाईन अनुसार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु नवीन पोर्टल का निर्माण एनआईसी रायपुर द्वारा किया गया है। उन्होंने बताया कि संस्था में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए वर्ष 2021-22 से नवीन पोर्टल पोस्ट मैट्रिक-स्काॅलरशीप डाॅट सीजी डाॅट एनआईसी डाॅट इन पर आवेदन आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने के पश्चात् आवेदन की हार्डकाॅपी कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास में 22 मार्च 2022 तक अनिवार्य रूप से जमा करने निर्देशित किया गया है।

 
और भी

सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों के लिए CUET अनिवार्य, एडमिशन के लिए अप्रैल से शुरू होंगे आवेदन

CUCET 2022 Notification: यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) ने सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों के ग्रेजुएट कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा (CUET) की घोषणा कर दी है. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया अप्रैल के पहले सप्ताह से शुरू होगी. UGC ने जानकारी दी है कि परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी. दिल्ली विश्वविद्यालय, JNU और जामिया सहित सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों को अगले शैक्षणिक वर्ष से CUET के आधार पर एडमिशन लेने होंगे. परीक्षा का आयोजन हिंदी, मराठी, गुजराती, तमिल, तेलुगू, कन्‍नड़, मलयालम, उर्दू, असामी, बंगाली, पंजाबी, उड़‍िया और अंग्रेजी में किया जाएगा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा इस एग्‍जाम का आयोजन किया जाएगा. एग्‍जाम की विस्‍तृत जानकारी आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर उपलब्‍ध है. एग्‍जाम के लिए अप्रैल के पहले सप्‍ताह में आवेदन शुरू होंगे |
 
और भी

प्रयास आवासीय विद्यालयों में प्रवेश हेतु आवेदन 31 मार्च तक

झूठा सच @ रायपुर / कोण्डागांव :-  कार्यालय कलेक्टर (आदिवासी विकास शाखा) द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा ''प्रयास'' बालक एवं बालिका आवासीय विद्यालयों में 2022-23 में कक्षा 9 वीं में नवीन प्रवेश हेतु जिला स्तरीय लिखित चयन परीक्षा 17 अप्रैल 2022 दिन रविवार को प्रातः 10.30 बजे से 01.00 बजे तक कोण्डागांव जिला मुख्यालय में आयोजित किया जायेगा। जिसके लिए इच्छुक विद्यार्थियों को योजना अंतर्गत अपने साथ कक्षा 8 वीं की अंकसूची की छायाप्रति, जाति, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की फोटो कॉपी तथा दो फोटो के साथ निर्धारित आवेदन पत्र जो सहायक आयुक्त आदिवासी विकास शाखा, जिला शिक्षा अधिकारी, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, समस्त माध्यमिक शाला के प्रधान अध्यापक के कार्यालयों में सूचना पटल पर अवलोकन किया जा सकता है।


उपरोक्त फॉर्मेट में पूर्तियां भरकर अथवा सादे कागज में भरकर अपना आवेदन क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी या संबंधित प्रधान पाठक के पास दिनांक 31 मार्च 2022 तक अथवा सीधे प्राचार्य, उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय तहसीलपारा कोण्डागांव में कार्यालयीन समय पर आवेदन जमा करा सकते है इस परीक्षा में चयन मेरिट आधार पर किया जायेगा। इस हेतु ऐसे विद्यार्थी जो नक्सल प्रभावित जिले का निवासी तथा नक्सल प्रभावित जिले की शाला से कक्षा 8वीं की परीक्षा उत्तीर्ण हों, छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा घोषित अजा, अजजा, अपिव वर्ग का स्थाई जाति प्रमाण पत्र धारक हो आवेदन कर सकते हैं। सामान्य वर्ग के लिए जाति प्रमाण पत्र आवश्यक नहीं है। नक्सल हिंसा से प्रभावित परिवार के बच्चों को सीधे प्रवेश दिया जायेगा किन्तु इसके संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी प्रमाण पत्र आवश्यक होगा।
और भी

बारहवीं बोर्ड के भूगोल परीक्षा संपन्न, 5 हजार 879 परीक्षार्थियों में 270 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

झूठा सच @  रायपुर / रायगढ़ :- छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा कक्षा 12 वीं बोर्ड परीक्षा के तहत 16 मार्च को भूगोल विषय की परीक्षा संपन्न हुई। जिले में 5 हजार 879 परीक्षार्थी संख्या दर्ज की गई थी। जिसमें से 5 हजार 609 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिलाई। 270 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिले में कहीं भी नकल प्रकरण दर्ज नहीं किया गया है। परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।
 
मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनान्तर्गत रायगढ़ जिले के लाईवलीहुड कॉलेज, केआईटी कॉलेज के पास उड़ीसा रोड, गढ़उमरिया रायगढ़ में संचालित प्रशिक्षण में डोमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं ऑफिस असिस्टेंट कोर्स में नि:शुल्क गैर आवासीय प्रशिक्षण हेतु प्रवेश प्रारंभ हो चुके हैं। प्रशिक्षण हेतु न्यूनतम 10 वीं व 12 वीं कक्षा एवं आयु 18 वर्ष या अधिक होनी चाहिए। प्रशिक्षण पूर्णत: नि:शुल्क होगी।
 
जिसके उपरांत प्रशिणार्थियों को रोजगार सुनिश्चित कराया जायेगा। इच्छुक युवक-युवतियां लाईवलीहुड कॉलेज, केआईटी कॉलेज के पास उड़ीसा रोड, गढ़उमरिया रायगढ़ में समस्त दस्तावेजों के साथ पंजीयन करवा सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु लाईवलीहुड कॉलेज, केआईटी कॉलेज के पास उड़ीसा रोड, गढ़उमरिया रायगढ़ मोबा.नं 9752658995 एवं 9343985640 से संपर्क कर सकते है।
और भी

जिला न्यायालय के लिए सहायक ग्रेड-3 हेतु आवेदन 25 मार्च तक आमंत्रित

झूठा सच @ रायपुर / कोण्डागांव :-  कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोण्डागांव के द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार कोण्डागांव सिविल जिला के अंतर्गत राजस्व जिला नारायणपुर के लिए सहायक ग्रेड-03 के 08 पदों पर सीधी भर्ती हेतु आवेदन आंमत्रित किये गये हैं। जिसमें केवल बस्तर संभाग के अभ्यर्थियों द्वारा 25 मार्च तक आवेदन किये जा सकते है। इस हेतु इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन के प्रारूप एवं विस्तृत विज्ञापन हेतु जिला एवं सत्र न्यायालय की वेबसाइटhttps://district.ecourt.gov.in/kondagaon से जानकारी प्राप्त कर सकते है।

 

और भी

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में वॉक-इन-इंटरव्यू से होगी भर्ती

झूठा सच @ रायपुर / अम्बिकापुर :-  वित्तीय वर्ष 2021-22 के अंतर्गत हेल्थ ग्रांट के अधीन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में स्वीकृत पद हेतु संविदा पदों पर भर्ती के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किया गया है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया है कि 21 मार्च से 23 मार्च 2022 तक प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन राजमोहिनी भवन अम्बिकापुर में किया जाएगा। आवेदक निर्धारित प्रारूप में संलग्नकों के साथ निर्धारित तिथि तक स्वयं उपस्थित होकर आवेदन जमा कर सकते हैं। वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से स्टॉफ नर्स एवं एमपीडब्ल्यू के 8-8 पद, सेक्रेटेरियल असिस्टेंट एवं चतुर्थ वर्ग के 10-10 पद, मनोचिकित्सक एवं ब्लॉक अकाउंट मैनेजर के 1-1 पद, काउंसलर के 4 पद तथा लैब टेक्निशियन के 3 पदों पर संविदा भर्ती की जाएगी। भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिले की वेबसाइट www.surguja.gov.in पर अवलोकन कर सकते हैं।


और भी

छत्तीसगढ़ जल संसाधन विभाग में कई पदों पर निकली भर्ती , जल्द करें आवेदन...

झूठा सच @ रायपुर :- छत्तीसगढ़ जल संसाधन विभाग में कई पदों पर नौकरियां निकली है. इसके भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. आवेदनकर्ता छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. व्यापम की बेवसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर इसकी सारी जानकारी उपलब्ध है.

जल संसाधन विभाग में कुल 400 पदों पर भर्ती निकाली गई है. जिसमें उप अभियंता सिविल बैकलॉग के लिए 18 पद और उप अभियंता सिविल नियमित पद 382 पद के लिए भर्ती निकाली गई है. इन पदों पर सीधी भर्ती होगी.

बता दें कि छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) द्वारा 8 मई 2022 को इस पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी. विस्तृत विज्ञापन, शैक्षणिक योग्यता, पाठ्यक्रम, भर्ती प्रक्रिया और नियम और शर्तें आदि वेबसाइट में अपलोड है |
और भी

यूपी टीईटी परीक्षा परिणाम इस दिन जारी होगा परिणाम

नई दिल्ली :-  UPTET Result 2021: यूपी चुनाव के नतीजे आने के बाद अब लाखों अभ्यर्थी प्रतीक्षित उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा परिणाम की राह देख रहे हैं। 23 जनवरी को यूपीटीईटी परीक्षा दे चुके लगभग 21 लाख से ज्यादा उम्मीदवार रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि यह नतीजों की घोषणा फरवरी में होनी थी लेकिन राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों के चलते इसे टाल दिया गया था लेकिन अब चूंकि बीते दिन यानी कि 10 मार्च को चुनावों के नतीजे आ चुके हैं। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड UPTET 2021 परीक्षा के परिणाम जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित करने की संभावना है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक UPTET 2021 का परीक्षा परिणाम एक या दो दिन में जारी किया जा सकता है।
 
वहीं अन्य मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपीटीईटी के नतीजे यूपी विधानसभा चुनाव परिणाम 2022 के बाद और होली से पहले जारी होने की उम्मीद है। संभावना जताई जा रही है कि यूपीबीईबी से होली से पहले यानी शुक्रवार (18 मार्च) तक परीक्षा के नतीजे घोषित कर सकते हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड यूपीटीईटी 2021 परिणाम आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जारी करेगा। ऐसे में स्टूडेंट्स जरूरी डिटेल्स एंटर करने के बाद अपना स्कोर देख पाएंगे। इसके अलावा, अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए नीचे भी आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके भी परिणाम देखा जा सकता है।
  • UPTET Result 2021: यूपी टीईटी रिजल्ट देखने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो
  • टीईटी परिणाम देखने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार यूपीबीईबी की आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.inपर जाएं
  • एक बार नतीजे घोषित होने के बाद होमपेज पर उपलब्ध UPTET 2021 परिणाम लिंक पर क्लिक करें
  • UPTET उम्मीदवार पोर्टल में लॉगिन करने के लिए अपना पंजीकरण नंबर, ओटीपी और कैप्चा दर्ज करेंअपना UPTET 2021 परिणाम देखें और सभी विवरण देखें
  • भविष्य में उपयोग के लिए अपना UPTET परिणाम डाउनलोड करें और सहेजें।

 

और भी

CBSE ने 10वीं-12वीं की परीक्षाओं का जारी किया Time-Table

झूठा सच @ रायपुर :- सीबीएसई (सेंट्रल बोर्ड ऑफ सकेण्‍डरी एजुकेशन) ने टर्म-2 बोर्ड परीक्षाओं का टाइम-टेबल जारी कर दिया है। बता दें परीक्षाओं का शेड्यूल 10वीं और 12वीं दोनो कक्षाओं के लिए जारी किया गया है। 10वीं की परीक्षाएं 05 मई से 24 मई तक आयोजित की जाएंगी, जबकि 12वीं की परीक्षा 26 अप्रैल से 19 मई तक आयोजित की जाएंगी। बता दें परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्र अपनी एग्‍जाम डेटशीट का प्रिंट आउट लेकर अपने पास सुरक्षित रखना होगा। परीक्षाएं जरूरी सावधानियों के साथ आयोजित की जाएंगी। एग्‍जाम का सिलेबस और पैटर्न पहले ही जारी कर दिया गया है। बता दें परीक्षा का संचालन कोरोना गाइडलाइन के नियमों के साथ किया जाएगा। विद्यार्थियों को अपने साथ मास्क और सैनेटाइजर रखना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करना अनिवार्य होगा।

12वीं शेड्यूल:- 
 

10वीं शेड्यूल :- 



 
और भी

NIFT ने प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) ने बुधवार 9 मार्च को UG, PG प्रोग्राम एंट्रेंस एग्जाम  का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने 6 फरवरी को डिजाइन एंट्रेंस एग्जाम 2022 दिया था, वे ऑफिशियल वेबसाइट nift.ac.inपर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार 2 से 5 अप्रैल 2022 तक बैचलर ऑफ डिजाइन (बी.डी.एस) कार्यक्रम की स्थिति परीक्षा में शामिल होंगे.

शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों कोniftadmissions.inपर लॉग इन करना होगा और 11 मार्च तक विकल्प भरना होगा, एडमिट कार्ड 16 मार्च से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होगा. परीक्षा देने वाले उम्‍मीदवार डायरेक्‍ट लिंक https://nift.ucanapply.com/univer/public/secure?app_id=UElZMDAwMDA3MQ== पर क्‍ल‍िक कर अपना परिणाम देख सकते हैं.
 
ऐसे चेक करें
1. nift.ac.in पर जाएं.
2. होमपेज पर दिये गए एडमिशन टैब में जाएं.
3. अपना प्रोग्राम सेलेक्‍ट करें.
4. रोल नंबर, एप्‍ल‍िकेशन नंबर और जन्‍म तिथ‍ि एंटर करें.
5. सबमिट करें और रिजल्‍ट चेक करें.
6. डाउनलोड करने के बाद प्रिंटआउट लें.
निफ्ट छह बैचलर ऑफ डिजाइन (BDes) प्रोग्राम में एडमिशन करता है – एक्सेसरी डिजाइन, फैशन कम्युनिकेशन, फैशन डिजाइन, निटवेअर डिजाइन, लेदर डिजाइन और टेक्सटाइल डिजाइन. संस्थान बैचलर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (बीएफटेक) और तीन मास्टर प्रोग्राम – मास्टर ऑफ डिजाइन (एमडीईएस), मास्टर ऑफ फैशन मैनेजमेंट (एमएफएम) और मास्टर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (एमएफटेक) भी प्रदान करता है.
और भी

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने पुलिस अफसरों को दिए ये निर्देश

झूठा सच @ रायपुर / बिलासपुर :-  पुलिस अफसर को हाईकोर्ट ने जुड़वा बच्चो को मॉ को सौपने के निर्देश दिए हैं। पत्नी से विवाद के बाद पुलिस अफसर ने दोनो बच्चो को अपने पास रख लिया था। जिसके बाद मां ने अपने बच्चो की कस्टडी पाने के लिये हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। जिसके बाद हाईकोर्ट ने कमाण्डेन्ट के पद पर पदस्थ पुलिस अफसर को बच्चो को माँ को सौपने के निर्देश दिये है
 
राजनंदगांव पीटीएस में कमांडेड के पद पर पदस्थ इरफान उल रहीम खान की शादी जरहाभाठा निवासी फरहा खान से हुई थी। फरहा पेशे से टैरो कार्ड रीडर है। दोनो के दो जुड़वा बच्चे हैं। दोनो के बीच विवाद होने के बाद दोनो अलग अलग रह रहे हैं। इरफान उल रहीम खान ने अपने दोनो बच्चो को अपने पास रख लिया था। बच्चो की कस्टडी पाने फरहा खान ने वर्ष 2016 में पहले जिला अदालत में याचिका लगाई। उसके बाद वर्ष 2019 में मामला हाईकोर्ट पहुँचा और मामले की सुनवाई शुरू हुई।
 
हाईकोर्ट में जस्टिस गौतम भादुड़ी जस्टिस रजनी दुबे की डबल बैंच में मामले की सुनवाई हुई। जहां बैंच ने दोनो पक्षो की दलिले सुनने के बाद बच्चो की कस्टडी माँ को सौपने के निर्देश दिए। वही बच्चो के पिता इरफ़ान उल रहीम खान को महीने में एक बार बच्चो से मिलने के साथ ही फोन पर बातचीत करने की छूट दी। इसके अलावा तीज त्यौहारों में भी बच्चो से मिलने व परिवार समेत घूमने जाने की छूट बच्चो के पुलिस अफसर पिता को प्रदान की गई।
और भी

छत्तीसगढ़ सिविल सर्विस परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां करें चेक

झूठा सच @ रायपुर :-  छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से स्टेट सर्विस एग्जाम का रिजल्ट जारी हो गया है. ऐसे में जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वो CGPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. छत्तीसगढ़ स्टेट सर्विस एग्जाम का आयोजन 13 फरवरी 2022 को किया गया था. इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 30 दिसंबर 2021 तक का समय दिया गया था. आवेदन प्रक्रिया 01 दिसंबर 2021 से शुरू हुई थी. छत्तीसगढ़ स्टेट सर्विस एग्जाम  के लिए नोटिफिकेशन 01 दिसंबर को जारी किया गया था.
 
छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से जारी इस वैकेंसी में ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को 30 दिसंबर 2021 तक का समय दिया गया था. आंसर-की में आपत्ति दर्ज कराने की लास्ट डेट 21 फरवरी 2022 थी. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आगे की पूरी प्रक्रिया देख सकते हैं.
रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाएं.
 
यहां CGPSC SSE Prelims Result 2022 के लिंक पर क्लिक करें.
अब पीडीएफ फाइल खुल जाएगी.
पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर सकते हैं.
 
डायरेक्ट लिंक से रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें.
इन पदों पर होगी भर्तियां
राज्य प्रशासनिक सेवा- 15
राज्य पुलिस सेवा- 30
राज्य वित्त आयोग- 10
जिला आबकारी अधिकारी- 03
श्रम अधिकारी- 01
रोजगार अधिकारी- 02
सहायक प्रत्यक्ष/जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी- 03
जिला सेनानी, नगर सेना- 01
सहायक निदेशक (छ.ग. राज्य लेखा परीक्षा/वित्त)- 03
सहायक निदेशक आदिवासी एवं अनुसूचित जाति विकास- 11
अधीक्षक जिला जेल- 01
मुख्य कार्यकारी अधिकारी- 01
बाल विकास परियोजना अधिकारी- 08
तटरक्षक अधीनस्थ खाता सेवाएं- 12
सहायक अधीक्षक और भूमि अभिलेख- 10
नायब तहसीलदार- 30
आबकारी उप निरीक्षक- 05
रजिस्ट्रार- 01
सहकारी निरीक्षक- 07
सहायक जेल अधीक्षक- 17
केटेगरी वाइज भर्तियां
इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 171 पदों पर भर्तियां होंगी. इसमें जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 69 सीटें रखी गई हैं. इसके अलावा ओबीसी के लिए 25 सीटें, एससी के लिए 23 और एसटी के लिए 54 सीटों पर भर्तियां होनी है | 
और भी

कक्षा 9वी और 11वीं की परीक्षा का टाइम टेबल जारी

झूठा सच @ रायपुर :-  कक्षा 9वी और 11वीं की परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। नौवीं की परीक्षा 29 मार्च से 13 अप्रैल तक चलेगी। 11वीं की परीक्षा 30 मार्च से 13 अप्रैल तक संचालित की जाएगी। परीक्षाएं दोपहर 12:00 से 3:00 तक होंगी।

और भी