क्राइम पेट्रोल

बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, 2 शातिर अपराधी गिरफ्तार

दुर्ग। दुर्ग पुलिस ने अंतर जिला दोपहिया वाहन चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता पाई है। पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास 3.50 लाख रुपए कीमत की 6 बाइक को जब्त किया है। सभी बाइक चोरी की बताई जा रही है। दुर्ग एएसपी सिटी अभिषेक झा ने बताया कि उन्हें लगातार बाइक चोरी की सूचना मिल रही थी। शहरी क्षेत्र में अपराध अधिक होने पर एसएसपी दुर्ग के निर्देश पर एंटी क्राइम और साइबर यूनिट सहित थाना छावनी, जामुल, पुरानी भिलाई और भिलाई नगर पुलिस की संयुक्त टीम बनाई गई। इस टीम ने चोरों को पकड़ने के लिए जेल से छूटे अपराधियों सहित अन्य आपराधिक घटनाओं की बारीकी से जांच की। बड़ी संख्या में घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, साथ ही अपने मुखबिरों को अलर्ट किया गया।
इसी दौरान मुखबिर से पता चला कि सेक्टर 2 निवासी किशन देवांगन (38) नंदनी रोड पर चोरी की मोटर साइकिल बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने किशन देवांगन को नंदनी रोड पर घेराबंदी करके पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने सब्जी मार्केट, पावर हाउस, पावर हाउस ब्रिज के नीचे, कुरूद सब्जी बाजार, तेलीबांधा रायपुर, भिलाई 3 चरोदा क्षेत्र से अलग-अलग समय में 5 मोटर साइकिल चोरी की। सभी बाइक को उसने अलग-अलग जगहों पर छिपाकर रखा था। पुलिस ने सभी बाइक को जब्त कर लिया है। पुलिस ने किशन देवांगन को गिरफ्तार किया कि उन्हें पता चला कि कॉन्ट्रैक्टर कॉलोनी सुपेला निवासी शेखर विश्वकर्मा (19) सेक्टर 6 ए मार्केट के पास चोरी की बाइक बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। पुलिस ने उसे भी घेराबंदी करके पकड़ा। गाड़ी के दस्तावेज नहीं दे पाने पर आरोपी ने बताया कि उसने जुबली पार्क सेक्टर 6 से तकरीबन एक साल पहले बाइक की चोरी की थी।
और भी

रायपुर में फिर लाखों का गांजा पकड़ाया, तस्कर मध्यप्रदेश का निवासी

रायपुर। राखी पुलिस ने गांजा तस्कर धर्मेन्द्र सिंह मेवाडा को गिरफ्तार किया है। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना राखी क्षेत्रांतर्गत एनएच 43 स्थित सरदार पेट्रोल पंप के पास एक व्यक्ति अपने पास बैग में गांजा रखा है और कहीं जाने की फिराक में है।
जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना राखी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम धर्मेन्द्र सिंह मेवाडा निवासी सिहोर मध्यप्रदेश का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखे बैग की तलाशी लेने पर बैग में गांजा रखा होना पाया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा गांजा को उड़ीसा से लाना बताया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी धर्मेन्द्र सिंह मेवाडा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 09 किलो 500 ग्राम गांजा जुमला कीमती लगभग 1,00,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना राखी में अपराध क्रमांक 14/2024 धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार आरोपी- धर्मेन्द्र सिंह मेवाडा पिता जगन्नाथ सिंह मेवाडा उम्र 32 वर्ष साकिन संस्कृति विघालय के पीछे सुभाष नगर आष्टा थाना आष्टा जिला सिहोर (मध्य प्रदेश)।
और भी

12 बोर का बंदूक बनाने में एक्सपर्ट अपराधी छत्तीसगढ़ में गिरफ्तार

बलरामपुर। जिले के बसंतपुर पुलिस को एक ही रात में तीन सफलताएं हासिल की. एक तरफ जहां अवैध राइफल बनाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है, वहीं लकड़ी के चिरान के साथ धान का अवैध परिवहन करने वाले वाहन को जब्त किया.
बसंतपुर थाना प्रभारी कुमार चंदन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर छत्तीसगढ़ की सीमा पर बाजार गांव में सौ बोरी धान का अवैध परिवहन करते दो ट्रैक्टर को पकड़ा. वहीं बसंतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत उदारी में उत्तर प्रदेश निवासी आरोपी रुस्तम खान पिता नाजिम खान को 12 बोर राइफल का निर्माण करते हुए पकड़ने में कामयाबी पाई.
और भी

3 घरों में चोरी करने वाला शातिर 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार

भिलाई। पाटन थाना क्षेत्र के चीचा गांव में एक ही रात में एक के बाद एक तीन घरों में चोरी की घटनाओं ने पुलिस की नींद उड़ा दी. पुलिस ने भी किसी भी हाल में चोर को पकड़ने की ठान ली और इस पर काम शुरू कर दिया. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर चोर को गिरफ्तार कर लिया.
पाटन एसडीओपी देवांश सिंह राठौर ने बताया पाटन पुलिस व एसीसीयू की टीम ने चीचा गांव के नालीपार में दबिश देकर आरोपी रामदयाल निर्मलकर को पकड़ा. आरोपी रायपुर जिले के मुजगहन थाना के रवेली गांव का रहने वाला है. गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने तीनों घरों में चोरी की बात कबूली.
चीचा में दिलीप साहू, भीखम लाल साहू व तेजप्रकाश ठाकुर के घर आरोपी ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. दिलीप साहू के घर आरोपी ने चांदी के सिक्के, चांदी की कटोरी, चांदी का चम्मच, कैश दो हजार रुपये, भीखम साहू के घर से दवाई छिड़कने वाली मशीन कीमत 12 हजार रुपये और तेजप्रकाश ठाकुर के घर से एक बोरी धान कीमत आठ सौ रुपये कुल 14 हजार आठ सौ रुपये की चोरी करना स्वीकार किया.आरोपी की निशानदेही पर चोरी के लिए उपयोग की गई गाड़ी भी बरामद कर लिया है.
 
और भी

रिश्तेदार और बैगा ने की थी जिंदा जलाने की कोशिश, सभी आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। गांव में टोना जादू के आरोप में महिला को जिंदा जलाने की कोशिश करने वाले 2 बैगा समेत 7 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद से सभी आरोपी फरार थे। पुलिस ने मुख्य आरोपी व उसके रिश्तेदारों को कोरबा जिले के बालको व दो बैगाओं को जांजगीर से गिरफ्तार किया है। बुधवार को बिलासा गुड़ी में मामले का खुलासा एएसपी एसपी ग्रामीण अर्चना झा ने किया।
उन्होंने बताया कि 12 जनवरी को महिला की बेटी ने थाने में घटना की सूचना दी थी। उसने बताया कि उसकी मां भूरी बाई को टोनही कहते हुए केजउ राठौर उसके रिश्तेदार व बैगा ने जलाने का प्रयास किया। पुलिस टोनही प्रताड़ना और हत्या का प्रयास का केस दर्ज कर गांव पहुंची, लेकिन मौके से केजउ राठौर और परिवार सदस्य व बैगा सभी फरार हो गए थे। आरोपियों की धरपकड़ के लिए अलग-अलग टीम गठित कर जांजगीर, कोरबा, रायगढ़ रवाना किया गया। इसी दौरान मुखबिर और सायबर की इनपुट के आधार पर केजउ राठौर व उसके रिश्तेदारों और बैगा को धर दबोचा।
इस पूरे मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी केजउ राठौर सहित सुरेश उर्फ रीतू राठौर, रवि उर्फ लाला राठौर, संतोष राठौर, देवी कहरा, धरम कहरा और विशाल नाथ को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया है।
पूछताछ पर यह पता चला कि केजउ राठौर ने अपने दामाद संतोष राठौर को बैगा लाने के लिए बोला था, जिस पर से उसने पहचान के देवी प्रसाद और धरम बैगा को ग्राम भदौरा झाड़फूंक के लिए लेकर आया। घर पर बैगा द्वारा केजउ राठौर की बेटी व बहू जो बीमार रहते थे, उनकी झाड़ फूंक की गई। रात्रि में फिर से भूत भगाने के लिए लोगों को इकट्ठा कर पूजा किया गया। इसके बाद महिला को उसके घर से घसीट कर लाए व टोनही होने का आरोप लगाते हुए मारपीट की व हसिया से जलाया। उसे अधमरा कर छोड़ गए।
और भी

महिला को सड़क में जलाया, मिली अधजली लाश

बेमेतरा। जिले में सड़क किनारे एक महिला की अधजली लाश मिली है. इससे इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. मामला बेरला थाना क्षेत्र के नेवनारा गांव का है. फिलहाल मृतका की अब तक पहचान नहीं हो गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और उसकी शिनाख्त में जुट गई है.
और भी

गोल्डन गोवा शराब बेचते युवक गिरफ्तार

  • पुलिस ने रेलवे अंडर ब्रिज के पास दबोचा
रायगढ़। नव पदस्थ थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक राकेश मिश्रा के नेतृत्व में 15 जनवरी की रात्रि कोतरारोड़ पुलिस द्वारा मुखबीर सूचना पर रेलवे अंडर ब्रिज कलमी के पास स्कूटी पर शराब तस्करी कर रहे आरोपी विजय प्रताप को पकड़ा गया है। आरोपी से 96 पाव अंग्रेजी गोल्डन गोवा और स्कूटी की जप्ती की गई है।
एसएसपी सदानंद कुमार के निर्देशन पर अवैध शराब की बिक्री और परिवहन पर कार्यवाही के लिए थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक राकेश मिश्रा द्वारा क्षेत्र में मुखबिर सक्रिय किया गया, 15 जनवरी की रात्रि मुखबीर से थाना प्रभारी कोतरारोड़ को सूचना मिली कि कोसमनारा का विजय प्रताप सिंह राजपूत अवैध बिक्री के लिए स्कूटी पर अंग्रेजी शराब की तस्करी कर रहा है जो भारी मात्रा में शराब लेकर कलमी अंडर ब्रिज की ओर से जा रहा है।
सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी द्वारा कलमी की ओर माइनर एक्ट की कार्यवाही के लिए रवाना हुए थाना कोतरारोड़ की टीम को निर्देशित किया गया । सहायक उप निरीक्षक हेमसागर पटेल के हमराह स्टाफ द्वारा रेलवे अंडर ब्रिज के नीचे ग्राम कॉलोनी में घेराबंदी कर स्कूटी पर शराब ले जा रहे संदिग्ध युवक को पकड़ा गया जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम विजय प्रताप सिंह पिता स्वर्गीय मदन सिंह राजपूत उम्र 29 साल निवासी कोसमनारा थाना कोतरारोड़ रायगढ़ का रहने वाला बताया जिसके कब्जे से 96 पाव गोल्डन गोवा शराब कीमत 13,000 रुपए तथा शराब परिवहन में प्रयुक्त एक्टिवा सीजी 13 V-0769 जुमला कीमती 63,000 रूपये को जप्त कर आरोपी पर थाना कोतरारोड़ में आबकारी एक्ट की धारा 34(2),59(क) के तहत कार्यवाही किया गया है ।
और भी

पत्नी के खिलाफ थाने में शिकायत करने वाले पति की मिली लाश

  • युवक और महिला हिरासत में
जांजगीर-चांपा। जिले के राछाभाटा चौक के पास सड़क पर खून से लथपथ एक व्यक्ति की लाश मिली है। मृतक की पहचान रामरतन कश्यप (42) के रूप में हुई है। उसके सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं। शुरुआती जांच में पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है। मामला नवागढ़ थाना क्षेत्र का है।
पुलिस ने मामले में मृतक की पत्नी और राछाभाटा गांव के ही एक युवक को हिरासत में लिया है। रामरतन ने कई बार पत्नी और युवक के अवैध संबंध और उसके साथ की जाने वाली मारपीट को लेकर थाने में शिकायत की थी। हालांकि पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। नवागढ़ थाना प्रभारी सत्यकला रामटेके ने बताया कि मंगलवार 16 जनवरी की सुबह ग्रामीणों से सूचना मिली कि सड़क पर किसी व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है। उनकी टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया।
और भी

17 लाख के कबाड़ी सामान के साथ ट्रक ड्राइवर और हेल्पर गिरफ्तार

महासमुंद। 17 लाख के कबाड़ी सामान के साथ ट्रक ड्राइवर और हेल्पर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला  था कि ओडिसा राज्य से बसना की ओर टाटा 1109 वाहन क्रमांक CG04JD7651 से अवैध रूप से कबाडी सामान आ रहा है. जिस पर थाना प्रभारी ने टीम के साथ उक्त वाहन को घेराबंदी कर पकड़ा। वाहन चालक का नाम पता पूछने पर चालक ने अपना प्यारी लाल साहू पिता दुर्योधन साहू, उम्र 37 वर्ष, सा० धुमाभाटा, थाना जगदलपुर (उड़ीसा) व ड्रायवर सीट के बाजू में बैठे व्यक्ति का नाम पता पूछने पर अपना नाम जोगेश्वर मांझी पिता धरणीधर मांझी, उम्र 19 वर्ष, सा० सराईकेला, शाना जगदलपुर जिला बरगढ़ (उड़ीसा) का निवासी होना बताये।
वही वाहन में क्या है पूछने पर वाहन के पीछे डाला में लोहे का एंगल, छड़, राड़, पाईप, लोहे का प्लेट, वाहनों के पार्टस बोरिंग का लोहा एवं विभिन्न प्रकार के लोहा टीना का कवाडी सामान होना बताया। जांच पड़ताल में कोई दस्तावेज नहीं होना बताया। संपूर्ण कार्यवाही थाना बसना पुलिस स्टाफ द्वारा किया गया है।
और भी

डबल मर्डर करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, नहर में मिली थी लाशें

जांजगीर-चाम्पा। एकतरफा प्यार में पड़े 2 लड़कों को लड़की से मिलाने के बहाने बुलाकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस से बचने के लिए नहर में पैरा से दबाकर लाश को ठिकाने लगा दिया. हालांकि, आरोपियों की साजिश नाकाम हो गई और पुलिस ने अंधेकत्ल के मामले में 3 नाबालिग समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि, शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के सलखन गांव के 2 किशोर की हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. जानकारी के अनुसार, 5 लड़कों ने दोनों किशोर को लड़की से मिलाने के बहाने नहर के पास बुलाया था. जिसके बाद पांचों ने मिलकर दोनों को मौत के घाट उतार दिया.
जानकारी के अनुसार, नवागढ़ थाना के बरगांव में एकतरफा प्यार के कारण दोनों को मौत के घाट उतारा गया है. दोनों को मारकर नहर में अलग-अलग स्थानों में पैरा से दबाया दिया था. बाइक को तालाब में फेंक दिया. हालांकि, गांव में लगे cctv फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को धरदबोचा है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 363, 302, 201,120 बी,147,149,325 आईपीसी के तहत कार्रवाई की है.
और भी

स्कूल के कर्मचारी के साथ लूटपाट, तीन बदमाश गिरफ्तार

धमतरी। तालपारा पुलिया के पास मारपीट कर मोबाईल एवं पैसा लूटने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। लच्छन सिंह महिलांग ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि नगरी स्कूल से काम कर अपने घर ग्राम गट्टासिली अपने मोटरसाइकिल से जा रहा था तभी शाम 07.00 बजे ग्राम तालपारा पुलिया के पास तीन अज्ञात व्यक्तियों ने प्रार्थी को इशारा देकर रुकने बोला और प्रार्थी को झूमा झटकी व मारपीट करने लगे जिससे प्रार्थी मोटर साइकिल सहित जमीन में गिरा तभी प्रार्थी के जेब में रखें नगद रकम 4000/- रूपये एवं एक वीवो कंपनी का मोबाईल कीमती 13500/- रूपये कुल जुमला 17500/- रूपये को लूट कर भाग गए।
जिस पर प्रार्थी द्वारा दूसरे दिन 04-01-24 को थाना दुगली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया जिस पर थाना प्रभारी दुगली द्वारा अपराध क्रमांक 02/24 धारा 323,394,34 भादवि.के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये थे। विवेचना के दौरान दुगली पुलिस टीम एवं थाना नगरी पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का भी बारीकी से निरीक्षण किया गया।और तीनों संदेहियों के हुलिया के आधार पर एवं मुखबिर सूचना एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संदेहियो को थाना नगरी एवं दुगली,गट्टासिल्ली के आसपास पतासाजी कर नगरी में टीम द्वारा सतत निगरानी रखकर मुखबिर लगाकर पता तलाश कर 14.01.24 को संदेही आरोपियों को उनके निशानदेही नगरी में पकड़कर कड़ाई से पुछताछ किया गया जिन्होंने अपना नाम महेश कुमार ध्रुव एवं आकाश ध्रुव दिगेंद्र किरण बताये जो दिनांक 03.01.2024 को तीनों गट्टासिल्ली रोड में तालपारा पुलिया के पास खड़े थे। उसी समय प्रार्थी लच्छन महिलांग अपनी मोटर सायकिल से घर गट्टासिल्ली जा रहा था, जिसको रुकने का इशारा कर रोककर झुमाझटकी कर पैसे एवं मोबाईल लूटना कबूल किया।
गिरफ्तार आरोपी- महेश कुमार ध्रुव उर्फ सावन पिता मानसिंह ध्रुव उम्र 23 वर्ष साकिन लाइनपारा वार्ड क्र.09 नगरी थाना नगरी। आकाश ध्रुव उर्फ माया पिता स्वर्गीय कृष्ण कुमार ध्रुव उम्र 22 वर्ष साकेत वार्ड क्रमांक 04 जंगलपारा नगरी थाना नगरी। दिगेंद्र किरण पिता अमृतलाल साहू उम्र 26 वर्ष साकिन लाइनपारा वार्ड क्रमांक 09 नगरी थाना नगरी जिला धमतरी।
और भी

वाहन चेकिंग के दौरान पुलिसवालों पर हमला, तीन युवक गिरफ्तार

राजनांदगांव। बसंतपुर थाना क्षेत्र में चौपाटी मोड पर वाहनों की चेकिंग के दौरान ट्रैफिक निरीक्षक और जवानों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने एक जवान की वर्दी तक फाड़ दी। इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, घटना गुरुवार रात 8:30 बजे की है। पुलिस द्वारा नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर चालानी कार्रवाई का विरोध करने के बाद आरोपियों ने मारपीट की थी। पुलिस ने बताया कि ट्रैफिक निरीक्षक अजय खेस जवानों के साथ चौपाटी मोड़ के पास पाइंट लगाकर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी वहां बाइक क्रमांक बीआर 02 वाय 9755 से तीन युवक पहुंचे।
पुलिस ने उन्हें तीन सवारी होने पर रोका। वहीं बाइक चला रहे नवीन शर्मा नाम के युवक की ब्रेथ एनालाइजर से जांच भी की गई। जांच में उसके शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने पंचनामा तैयार कर चालान किया, लेकिन नवीन ने पंचनामा में साइन करने से मना कर दिया। पुलिस ने जब इसके लिए दबाव बनाया तो नवीन और उसके साथी रामकिलकर राय और मुकेश सिंह ने निरीक्षक अजय खेस से मारपीट शुरू कर दी। वहीं मौके पर मौजूद एक अन्य जवान की वर्दी फाड़ दी। पुलिस के साथ मारपीट, गाली गलौज और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में पुलिस ने नवीन सहित उसके दोनों साथियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाड पर जेल भेज दिया है।
और भी

पेड़ से लटकता मिला किसान का शव

बिलासपुर। जिले में एक किसान का शव पेड़ से लटकता मिला है। वह एक दिन पहले खेत पर जाने की बात कहकर घर से निकला था, जिसके बाद वह घर नहीं लौटा। दूसरे दिन सुबह लोगों ने उसका शव फांसी पर लटका देखा। पुलिस को आशंका है कि उसने आत्महत्या की होगी। लेकिन, अभी तक इसकी वजह साफ नहीं हो पाई है। घटना मस्तूरी थाना क्षेत्र की है।
दरअसल, ग्राम लिमतरा निवासी रामायण सिंह (48 वर्ष) खेती-किसानी का काम करता था। लोगों ने उसके शव को पेड़ पर लटकते देखा। कुछ ही देर में घटना की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गई। इसकी जानकारी उसके परिजन और पुलिस को दी गई।
इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस गांव पहुंची। इस दौरान परिजनों ने पूछताछ में बताया कि रामायण सिंह अपने घर से खेत जाने की बात कहकर निकला था। शाम पांच बजे तक जब वह घर नहीं पहुंचा, तब उन्होंने पतासाजी शुरू की। लेकिन, उसका कुछ पता नहीं चला। शुक्रवार की सुबह उसकी लाश फंदे पर लटकने की जानकारी मिली।
और भी

लॉन्गडिंग जिले में NSCN-IM के छह उग्रवादी गिरफ्तार

  • हथियार और गोल-बारूद बरामद
ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश के लॉन्गडिंग जिले में सुरक्षाबलों ने एनएससीएन-आईएम के छह उग्रवादियों को पकड़ा है। उनके पास से हथियार और गोला बारूद भी बरामद किया गया। अर्धसैनिक बलों और लॉन्गडिंग पुलिस के संयुक्त अभियान के तहत गुरुवार को उग्रवादियों को पकड़ा गया।
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार कैडरों ने नोकनू और खासा गांव के बीच एक ठिकाने में अत्याधुनिक हथियार होने का खुलासा किया। इलाके की तलाशी लेने के बाद तीन एमक्यू असॉल्ट राइफलें, डेटोनेटर, मोबाइल फोन समेत अन्य कई चीजें बरामद की गई। लॉन्गडिंग पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार उग्रवादियों की पहचान वांचो क्षेत्र वांगपांग वांग्सा, मेजर पंसा, कप्तान मिकगम, सार्जेंट थांगवांग, कप्तान अलुंग न्गोदाम और लांस कॉर्पोरल जामगांग गैंगसा के तौर पर की गई है। गैंगसा ईस्टर्न नागा नेशनल गवर्नमेंट संगठन का पूर्व कैडर है। उसने एक जुलाई 2021 में सरेंडर किया था। जांच में मालूम चला कि गिरफ्तार कैडर कई विभागों के प्रमुख को जबरन वसूली नोट भेज रहे थे। 
और भी

प्रेमिका के चाचा ने किया था युवक का मर्डर, गिरफ्तार

जगदलपुर। जगदलपुर में एक चाचा ने भतीजी के बाॉयफ्रेंड की हत्या कर दी। युवक देर रात घर पर युवती से मिलने आया था। दोनों को बिस्तर पर बैठकर बात कर रहे थे। दोनों की आवाज सुनकर चाचा कमरे में पहुंच गया। नीलेश भागने की कोशिश की तो ओमप्रकाश ने उसकी लाठी से पिटाई कर दी। अधमरा होने पर उसे छत से नीचे फेंक दिया। जहां उसकी मौत हो गई।
आसपास के लोगों ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन कुछ देर में उसने दम तोड़ दिया। नीलेश और भतीजी का प्रेम संबंध चाचा को पसंद नहीं था। कई बार दोनों को मिलने से मना भी किया गया था। 8 जनवरी की देर रात भी वह गर्लफ्रेंड से मिलने उसके घर आया था। घटना के दो दिन बाद पुलिस ने आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया। 11 जनवरी को मामले का खुलासा हुआ।
इस घटना के बाद नीलेश ठाकुर के परिजनों ने पुलिस थाने में FIR दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले की जांच की और पुरुषोत्तम को हिरासत में लिया गया।  पुरुषोत्तम से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसने कई दफा दोनों को एक-दूसरे से बातचीत करने मना किया था। लेकिन फिर भी दोनों कॉन्टेक्ट में थे और रात भर बातचीत किया करते थे। इसी गुस्से में आकर पहले भी फोन तोड़ चुका है। पुलिस के सामने पुरुषोत्तम ने अपना जुर्म कबूल लिया। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
और भी

हवाई फायरिंग करते वायरल वीडियो पर रायपुर पुलिस की कारवाही

  • आरोपी युवक गिरफ्तार
रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत अग्रवाल (भापुसे) द्वारा हवाई फायरिंग करते वायरल वीडियो पर त्वरित कार्रवाई बाबत निर्देशित किया गया. जिनके निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम रायपुर जयप्रकाश बढ़ई, नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक श्री मयंक गुर्जर (भापुसे) के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी कबीर नगर निरीक्षक श्रुति सिंह के नेतृत्व में 10/01/2024 वीडियो मे दर्शित व्यक्ति को जिसके द्वारा अविनाश प्राइड के पास खुले आसमान में हवाई फायरिंग की गई थी.
जिसका वीडियो पुलिस को प्राप्त होने के बाद पुलिस द्वारा संज्ञान लेते हुए, आरोपी लाली उर्फ लखविंदर सिंह पिता गुरनाम सिंह उम्र 30 वर्ष पता अविनाश प्राइड पर तत्काल कार्यवाही करते हुए आज  गिरफ्तार कर, लाइसेंसी रिवाल्वर मय खाली खोखे जप्त कर अपराध क्रम0 12/2024 धारा 27, 30 आर्म्स एक्ट के तहत कठोर वेधानिक कार्यवाही की गयी। साथ ही साथ लाइसेंस नीरस्त करने के लिए भी कारवाही की जा रही है।
और भी

10 लाख लूटने वाली महिलाओं की CCTV फुटेज, एक की हुई पहचान

रायगढ़। रायगढ़ शहर के सूर्या विहार कॉलोनी में दिनदहाड़े एक महिला से 10 लाख से अधिक की लूट हो गई। तीन महिलाएं घर में घुसी और उन्होंने मकान मालकिन को रस्सी से बांधकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद सीसीटीवी के आधार पर एक महिला की पहचान पुलिस ने की है जो पीड़िता के घर में मेड का काम करती थी।
बताया जाता है कि सूर्या विहार कॉलोनी में शालिनी अग्रवाल घर में अकेली थी। सुबह तकरीबन 9:30 बजे के आसपास तीन महिलाएं घर में घुसी और उन्होंने मकान मालकिन शालिनी अग्रवाल को रस्सियों से बांधा और पचास हजार नगद सहित लगभग दस लाख के गहने लेकर फरार हो गई।
आरोपियों के भागने के बाद महिला ने शोर मचाया जिसके बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। घटना के बाद चक्रधर नगर पुलिस मौके पर पहुंची हुई है मामले की जांच की जा रही है। आसपास के इलाकों से महिला की सीसीटीवी फुटेज बरामद हुए हैं जिसके आधार पर आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।
और भी

पेट्रोल पंप के कमर्चारी पर चाकू से हमला करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। टिकरापारा थाना क्षेत्रांतर्गत लालपुर स्थित पुजारी हाईवे फ्यूल्स में पैशन प्रो मोटर सायकल सवार अज्ञात 03 लड़के पेट्रोल भरवाने के लिये पेट्रोल पंप आये और जबरदस्ती पेट्रोल पंप का नोजल निकालकर अपने हाथ से खुद ही अपने मोटर सायकल में पेट्रोल डालने का प्रयास करने लगे। वहां काम करने वाले कर्मचारी प्रशांत मिश्रा ने उन्हें ऐसा करने से मना किया तो तीनों लड़के प्रशांत मिश्रा को मोटर सायकल में फ्री में पेट्रोल डालने को कहा। उसके द्वारा फ्री में पेट्रोल डालने से मना करने पर तीनों लड़के प्रशांत मिश्रा को अश्लील गाली गलौच देते हुए जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे तथा अपने पास रखें चाकू से उसके कमर पर मारकर तीनों मोटर सायकल में फरार हो गये। जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध टिकरापारा थाना में अपराध अपराध पंजीबद्ध किया गया।
घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम जय प्रकाश बढ़ई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध पीताम्बर सिंह पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती राजेश चौधरी एवं उप पुलिस अधीक्षक क्राईम दिनेश सिन्हा, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी टिकरापारा को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया।
जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी, आहत, पेट्रोल पंप में कार्यरत अन्य कर्मचारियों सहित आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करने के साथ-साथ घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन कर आरोपियों द्वारा उपयोग किये जाने दोपहिया वाहन के संबंध में भी जानकारी एकत्र कर अज्ञात आरोपियों की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे थे।
इसी दौरान अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी टीम के सदस्यों को प्रकरण के आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में आरोपी जग्गा धीवर, विनय सिंह चौहान उर्फ दादू एवं अयान कुरैशी को पकड़कर प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 नग चाकू तथा प्रैशन प्रो मोटर सायकल जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। जग्गा धीवर उम्र 21 साल निवासी महात्मा गांधी नगर थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर, विनय सिंह चौहान उम्र 19 साल निवासी अमलीडीह थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर, अयान कुरैशी उम्र 19 साल निवासी अमलीडीह थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर शामिल है।
और भी