बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, 2 शातिर अपराधी गिरफ्तार
23-Jan-2024 3:39:59 pm
433
दुर्ग। दुर्ग पुलिस ने अंतर जिला दोपहिया वाहन चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता पाई है। पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास 3.50 लाख रुपए कीमत की 6 बाइक को जब्त किया है। सभी बाइक चोरी की बताई जा रही है। दुर्ग एएसपी सिटी अभिषेक झा ने बताया कि उन्हें लगातार बाइक चोरी की सूचना मिल रही थी। शहरी क्षेत्र में अपराध अधिक होने पर एसएसपी दुर्ग के निर्देश पर एंटी क्राइम और साइबर यूनिट सहित थाना छावनी, जामुल, पुरानी भिलाई और भिलाई नगर पुलिस की संयुक्त टीम बनाई गई। इस टीम ने चोरों को पकड़ने के लिए जेल से छूटे अपराधियों सहित अन्य आपराधिक घटनाओं की बारीकी से जांच की। बड़ी संख्या में घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, साथ ही अपने मुखबिरों को अलर्ट किया गया।
इसी दौरान मुखबिर से पता चला कि सेक्टर 2 निवासी किशन देवांगन (38) नंदनी रोड पर चोरी की मोटर साइकिल बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने किशन देवांगन को नंदनी रोड पर घेराबंदी करके पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने सब्जी मार्केट, पावर हाउस, पावर हाउस ब्रिज के नीचे, कुरूद सब्जी बाजार, तेलीबांधा रायपुर, भिलाई 3 चरोदा क्षेत्र से अलग-अलग समय में 5 मोटर साइकिल चोरी की। सभी बाइक को उसने अलग-अलग जगहों पर छिपाकर रखा था। पुलिस ने सभी बाइक को जब्त कर लिया है। पुलिस ने किशन देवांगन को गिरफ्तार किया कि उन्हें पता चला कि कॉन्ट्रैक्टर कॉलोनी सुपेला निवासी शेखर विश्वकर्मा (19) सेक्टर 6 ए मार्केट के पास चोरी की बाइक बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। पुलिस ने उसे भी घेराबंदी करके पकड़ा। गाड़ी के दस्तावेज नहीं दे पाने पर आरोपी ने बताया कि उसने जुबली पार्क सेक्टर 6 से तकरीबन एक साल पहले बाइक की चोरी की थी।