क्राइम पेट्रोल

मोबाइल दुकान का मैनेजर गिरफ्तार, पकड़ा गया सट्टा खेलते

कोरबा। मोबाइल दुकान के मैनेजर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक सीएसईबी चौकी पुलिस पेट्रोलिंग एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर सूचना के आधार पर टीपी नगर स्थित परी मोबाइल दुकान का मैनेजर चंदन सुंदरानी आईपीएल क्रिकेट मैच में रुपयों का दांव लगाकर जुआ खेल रहा है. जो पंजाब और चेन्नई के बीच हो रहे मैच में रुपयों का दांव लगाया है।
सूचना पर पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक विश्व दीप त्रिपाठी के मार्गदर्शन में साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक सनत सोनवानी एवं चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक शिवकुमार धारी के नेतृत्व में संयुक्त टीम बनाकर मौके पर रेड कार्यवाही के दौरान चंदन सुंदरानी को पकड़ कर पूछताछ किया। जो ऑनलाइन आईपीएल क्रिकेट मैच में जुआ खेलना स्वीकार किया। जिसके कब्जे में रखें वनप्लस मोबाइल को चेक करने पर आईपीएल क्रिकेट मैच में पंजाब और चेन्नई के बीच हो रहे मुकाबले में पंजाब टीम के पक्ष में 10,000 रुपए का गजानन 365 एप पर जुआ खेलना पाया गया.
और भी

चोरियों का खुलासा, 19 साल का युवक दे रहा था अंजाम, गिरफ्तार

कोरबा। बालको पुलिस ने 2 चोरियों का खुलासा किया है. जानकारी के मुताबिक प्रार्थी मो. अली ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि बीते रात्रि किसी अज्ञात चोर द्वारा मोबाईल दुकान के सिट को तोड़कर अंदर घुस कर कुल 30,000 / रूपये का मोबाईल एवं हेडफोन आदि सामान को चोरी कर ले गया था, कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूध्द अपराध क्रमांक 146 / 23 धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। जो अज्ञात चोरों की लगातार पतासाजी की जा रही थी एवं दिनांक 26.04.2023 को साडा कालोनी बालको का प्रार्थी लखन लाल श्रीवास पिता स्व. मेलूराम श्रीवास उम्र 40 वर्ष सा. साडा कालोनी बालको थाना बालको के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया की 26 अप्रैल के बीते रात्रि किसी अज्ञात चोर द्वारा घर के आंगन में रखे एक मोटर सायकल एच.एफ. डिलक्स कमांक सी.जी. 12 AY 3460 को चोरी कर ले गया है, कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूध्द अपराध क्रमांक 282 / 23 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण से आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त किया गया , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक विश्वदीप त्रिपाठी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बालको निरीक्षक सनत सोनवानी के नेतृत्व में बालको पुलिस टीम पता तलाश में लगा हुवा था जो मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि राजेश टोप्पो निवासी केशलपुर बालको मोटरसाइकिल और मोबाइल बेचने की फिराक में इधर-उधर घूम रहा है। मुखबीर के बताए अनुसार पुलिस टीम के द्वारा राजेश टोप्पो ग्राम केशलपुर बालको को अभिरक्षा में लेकर बारिकी एवं हिकमत अमली के साथ पुछताछ किया गया जो आरोपी पहले पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया बाद मोबाईल दुकान में अकेले व मोटर सायकल को एक नाबालिग़ बालक के साथ अपराध घटित करना स्वीकार किया, चोरी के मशरूका मोबाईल व मोटर सायकल को अपने घर में छिपा कर रखा था जिसे पुलिस की टीम ने उसके घर से बरामद किया। आरोपी व विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक के विरूध्द अपराध धारा सदर का अपराध घटित करना सबुत पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है.
और भी

पुलिस की रेड में 4 जुआरी गिरफ्तार, भारी मात्रा में नगदी जब्त

महासमुंद। खल्लारी पुलिस ने 4 जुआरियो को गिरफ्तार किया है. धर्मेंद्र सिंह द्वारा जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को जुआ, सट्टा पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था. इसी क्रम में थाना खल्लारी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि पड़की पाली नहर नाली के आगे जंगल में कुछ लोगों द्वारा 52 परियों की फड़ सजाई गई है। उक्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी उपनिरीक्षक उमाकांत तिवारी द्वारा स्टाफ को तत्काल रेड कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। तब थाना खल्लारी की एक टीम घटनास्थल की घेराबंदी करते हुए गाड़ियों पर रखिए जिनमें कुछ जुआड़ी लोग घटनास्थल से फरार हो गए कुल 4 लोगों को जुआ खेलते पकड़ा। आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध कायम कर जांच में लिया गया है.
गिरफ्तार जुआरियो के नाम-
1. हिकोहेंद्र कुमार पिता टेमन लाल अग्रवाल 48 वर्ष निवासी हाड़ा बंद थाना खल्लारी
2. अनिल कुमार बंजारे पिता स्वर्गीय मिलन राम बंजारे उम्र 31 साल निवासी कोसरंगी थाना महासमुंद
3. पप्पू गुरलेकर पिता जोहन सिंह गुरलेकर उम्र 30 वर्ष निवासी पचेड़ा थाना खल्लारी
4. केशव साहनी पिता प्रेमलाल साहनी उम्र 26 वर्ष निवासी पचेडा थाना खल्लारी जिला महासमुंद
और भी

पुलिस ने कैंटर से पकड़ा अवैध शराब का जखीरा

सिरमौर। जिला सिरमौर के उपमंडल श्रीं रेणुका जी में ददाहू के समीप पुलिस की टीम ने भारी मात्रा में अवैध शराब का जखीरा पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस की एसआईयू टीम श्रीं रेणुका जी-ददाहू के समीप गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने वहां एक कैंटर को जाँच के लिए रुकवाया। जब पुलिस ने कैंटर की तलाशी ली तो कैंटर से 51 पेटी बीयर और 33 पेटी रॉयल स्टैग की बरामद हुई।
यह सारी शराब की पेटियां चंडीगढ़ की है। जब पुलिस ने वाहन चालक से शराब के दस्तावेज दिखाने को कहा, तो वह कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। मामले की पुष्टि डीएसपी मुकेश कुमार ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
और भी

पिता-पुत्र ने मजदूर को लगाया 8 लाख का चूना, एक गिरफ्तार

बिलासपुर। खैरागढ़ के सहसपुर में मजदूर के खाते में मौजूद 8 लाख रुपए को उसकी पत्नी के खाते में बंटवारा करने का झांसा देकर धोखाधड़ी कर ली गई। धोखाधड़ी को गांव के ही आरोपी पिता -पुत्र ने अंजाम दिया है। मामले की शिकायत मिलते ही खैरागढ़ पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका पुत्र फरार है।
खैरागढ़ पुलिस ने बताया कि पीड़ित संतराम वर्मा के खाते में 8 लाख रुपए थे । संतराम नागपुर में मजदूरी करता है। जिसे गांव में रहने वाले आरोपी मूलचंद वर्मा (25) ने उक्त राशि को उसके और उसकी पत्नी के खाते में 4-4 लाख रुपए बांटने का झांसा दिया।
संतराम उसकी बातों में आ गया और अपना पासबुक सहित हस्ताक्षर वाला दो चेक भी मूलचंद को दिया। लेकिन खाते से राशि निकालने के बाद मूलचंद ने उक्त राशि खाते में डालने की बजाए अपने पास रख। इसमें मूलचंद के पिता बेमलाल ने भी उसका सहयोग किया। इसकी जानकारी मिलते ही पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के कुछ घंटे बाद धोखाधड़ी के सह आरोपी बेमलाल को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि मूलचंद वर्मा अब भी फरार है।
और भी

स्कॉर्पियो चोर गिरफ्तार, कब्जे से 5 मोटरसाइकिल भी जब्त

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में मोटर सायकल और कार चोरी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के पास से एक स्कार्पियो वाहन जब्त किया गया है। जिसकी कीमत 3 लाख रुपए बताई जा रही है। इसके अलावा 5 मोटरसायकल भी बरामद किया गया है। मामला दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी का नाम 38 वर्षीय गब्बुद्दीन अली पिता स्व,नियामत अली है। वह मदर टेरेसा वार्ड क्रमांक 23 के सलिया पारा भानुप्रतापपुर जिला कांकेर का निवासी है। बाबा वर्क्स शॉप राजहरा दुकान के सामने से एक स्कॉर्पियो वाहन चोरी हो गई । पीड़ित मोहम्मद शकील खान ने इसकी शिकयात थाने में दर्ज कराई गई। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई कर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। पकडे़ गए युवक से जब पुछताछ कि तो युवक ने अपना जुर्म काबुल लिया और उसके पास में रखें एक स्कॉर्पियो वाहन सहित 5 मोटरसायकल भी बरामद किया गया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
और भी

फरार गांजा तस्कर पकड़ाए, छग पुलिस ने मध्यप्रदेश से दबोचा

पेंड्रा। पुलिस ने गांजा तस्करी के दो फरार आरोपियों को मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। दरअसल, पेंड्रा में गांजा के एक प्रकरण में साल 2022 में दर्ज मामले में दो आरोपी फरार चल रहे थे।
पेंड्रा थाना प्रभारी और साईबर सेल की संयुक्त टीम ने फरार आरोपियों की पतासाजी करते हुये अनूपपुर जिले के वेंकटनगर के इरफान मोहम्मद और धनगंवा के रहने वाले दीपनारायण द्विवेदी को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।
और भी

ग्रामीणों का श्रम और पैन कार्ड बनाने के नाम ठगी, आरोपी गिरफ्तार

कांकेर। रावघाट के अंतर्गत ग्रामीणों का श्रम और पैन कार्ड बनाने के नाम पर ठगी हुई है. बायोमेट्रिक के माध्यम से ग्रामीणों के खाते से ढाई लाख की ठगी करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस, ठगी की रकम और बढ़ने का अंदेशा जता रही है. क्योंकि अभी कुछ लोगों ने ही ठगी की बात कही है. रावघाट पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार रावघाट क्षेत्र के आतुरबेड़ा में ठगी की घटना हुई है. राजनांदगांव का तेजराम साहू, श्रम और पैन कार्ड बनाने का काम करने पहुंचा था. वह गांव-गांव जाकर ग्रामीणों का श्रम और पैन कार्ड बना रहा था. इसी दौरान अपने बायोमेट्रिक के माध्यम से वह, ग्रामीणों के खाते से अपने और अन्य खातों में राशि का ट्रांसफर कर लेता था. जिसकी जानकारी ग्रामीणों को नहीं हो पा रही थी. अब तक युवक ने 28 लोगों से 2 लाख 28 हजार रुपए अन्य के खाते में ट्रांसफर कर दी है.
थाना प्रभारी पवन ठाकुर ने बताया ''आतुरबेड़ा के ग्रामीणों ने थाने में खाते से रकम निकलने की शिकायत की है.जांच में 28 लोगों से दिसंबर से मार्च तक 2 लाख 28 हजार रुपए निकालने की जानकारी मिली है. युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच किया जा रहा है.'' इस केस में खास बात ये है कि, आरोपी युवक चार महीनों तक गांवों में घूमकर इस तरह की ठगी की वारदात को अंजाम दे रहा था."
इस केस में पुलिस ने आरोपी को दंतेवाड़ा से गिरफ्तार किया है. अन्तागढ़ एसडीपीओ अमर सिकदार ने बताया कि आरोपी को दंतेवाड़ा के कटेकल्याण से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी यूट्यूब में वीडियो देखकर बायोमेट्रिक मशीन से पैसा आहरण करना सीखा था. इससे पहले आरोपी ने कोंडागांव में भी काम किया है. जिसकी जांच की जा रही है. वहां भी ठगी करने का मामला आ सकता है. आरोपी तेजराम साहू के पास चार लैपटॉप, दो कलर प्रिंटर, एक मोबाइल, चार बायोमेट्रिक मशीन, एक लैमिनेशन मशीन, एक वाईफाई और एक मोटरसाइकिल समेत कैश बरामद किया गया है.
और भी

कोयले में मिलाया 90% शैल पत्थर, वाहन मालिक और ड्राइवर पर FIR

रायगढ़। घरघोड़ा पुलिस ने टी.आर.एन. कम्पनी भेंगारी के लिये मंगाये गये क्वालिटी कोयले में 90 % मिलावट कर कोयला कंपनी में लाने के मामले में फरार वाहन चालक को आपराधिक न्यास भंग (धारा 407 आईपीसी) में गिरफ्तार कर कल जेएमएफसी घरघोड़ा के न्यायालय रिमांड पर पेश कर ज्युडिसियल रिमांड लिया गया है ।
जानकारी के मुताबिक 30 जनवरी को थाना घरघोड़ा में टी.आर.एन. कंपनी भेंगारी के लाईजिनिंग/एच.आर. डिपार्टमेंट के अनुराग पटनायक के द्वारा लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि टी.आर.एन. कंपनी द्वारा सांई कृपा लांजिस्टिक ट्रांसपोर्ट कंपनी को कोयला ट्रांस्पोर्टिंग का वर्क आर्डर दिया गया है। दिनांक 27.01.2023 के शाम ट्रांसपोर्ट कंपनी के अंतर्गत चलने वाले ट्रेलर वाहन क्र. सीजी-13-एल-6660 का चालक वाहन में कोयला लोड कर कोयला गेट में लाया। कंपनी के अधिकारियों को पूर्व से सूचना मिली थी उस ट्रेलर वाहन में मिक्स कोयला आ रहा है। तब कंपनी के अधिकारी कोयला गेट के पास गये, उसी समय ट्रेलर का ड्रायवर गाड़ी खड़ी कर भाग गया । ट्रेलवर वाहन को कंपनी अंदर लाकर डंपिंग एरिया में खाली कराये तो देखे कि कोयला में लगभग 90 प्रतिशत शैल पत्थर मिलावट था । ट्रेलर वाहन क्रमांक सीजी-13-एल-6660 के मालिक एवं चालक द्वारा हेराफेरी कर कोयला में शैल पत्थर मिलाकर कंपनी को कुल 80,310 रूपये का सकल रूप से आर्थिक नुकसान कर धोखाधडी किये जाने की शिकायत ड्रायवर और वाहन मालिक पर धारा 407, 34 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
अपराध विवेचना दौरान वाहन स्वमी के जिला मुंगेली तथा ड्रायवर संजय यादव उर्फ रमेश के सतना (म0प्र0) के होने का पता चला जिनकी गिरफ्तारी के सतत प्रयास कर घरघोड़ा पुलिस द्वारा दबाव बनाया जा रहा था कि फरार आरोपी संजय उर्फ रमेश के घरघोड़ा न्यायालय के पास देखे जाने की सूचना पर घरघोड़ा पुलिस द्वारा आरोपी संजय यादव उर्फ रमेश पिता गंगू यादव उम्र 26 साकिन लटागांव तहसील महैर, थाना मदेरा, जिला सतना (म0प्र0) को गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया जो वाहन मालिक को मिलावटी कोयले के अवैध ट्रांसपोर्टिंग में होना बताया गया । आरोपी संजय यादव को गिरफ्तार कर कल ज्युडिसियल रिमांड पर पेश किया गया है।
और भी

RPF ने झारखंड से 2 आरोपियों को दबोचा

रायपुर। RPF ने झारखंड से 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रायपुर के अपराध क्रमांक 30/2004 एवं न्यायालय प्रकरण क्रमांक 2770/2004 धारा 3(a) RP(UP) Act मे आरोपी उत्तम पंडा पिता सुधीर पंडा उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम आरंग ( सान्द्रा) थाना बरसोल जगनाथपुर जिला पूर्वी सिंहभूम ( झारखंड) एवं अन्य आरोपी कन्हाई मुंडा पिता स्व. भानु मुंडा उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम आरंग ( सान्द्रा) थाना बरसोल जगनाथपुर जिला पूर्वी सिंहभूम ( झारखंड) के विरूद्ध विशेष रेल्वे न्यायालय रायपुर द्वारा स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था.
उप निरीक्षक के. बी. गुप्ता एवं प्रधान आरक्षक पी. के. मेश्राम द्वारा पोस्ट प्रभारी रायपुर के निर्देशन में उक्त दोनों वारंट की तामिली के लिए प्रयास जारी रख मुखबिर लगाया गया था। मुखबिर के सूचना पर 26 अप्रैल को बरसोल ( झारखंड) पुलिस के सहयोग से उक्त गाँव मे दबिस् देकर वारंटी कन्हाई मुंडा और वारंटी उत्तम पंडा को गिरफ्तार किया गया l वारंटी को रायपुर लाया गया और अग्रिम कार्यवाही हेतु माननीय विशेष रेल्वे न्यायालय रायपुर छ ग के समक्ष पेश किया गया।
और भी

ब्लैकमेलर 4 मोबाइल के साथ गिरफ्तार, पुलिस ने जगदलपुर से दबोचा

बीजापुर. ब्लैक मेल कर पैसों की मांग करने वाले आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा है. दरअसल, बीते 30 मार्च को प्रार्थी ने थाना कुटरू में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसमें कहा गया था कि नवम्बर 2022 को प्रार्थी के मोबाईल पर अज्ञात नंबर से वॉट्सएप कॉल आया, जिसे रिसिव नहीं किये जाने से आवश्यक कार्य होना बताकर वीडियो कॉल रिसिव करने को कहा गया. वीडियो कॉल रिसिव करने पर न्यूड वीडियो (Nude Video) दिखने से प्रार्थी ने तुरंत विडियो कॉल कट कर दिया. जिसके बाद अज्ञात लोगों ने मेरे चेहरे को जोड़कर मार्फ वीडियों बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देते हुए मुझसे पैसे की मांग की गई.
प्रार्थी ने लोकलाज के डर से न्यूड वीडियो (Nude Video) कॉल करने वाले आरोपियों को 31 दिसंबर 2022 से 22 फरवरी 2023 तक कुल 10,18,900 रुपये ऑनलाइन आरोपी द्वारा दिए गए नंबर में जमा कराया. रिपोर्ट पर कुटरू थाना में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.
प्रकरण में बीजापुर एसपी आंजनेय वार्ष्णेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चन्द्रकांत गवर्ना के मागर्दशन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कुटरू विकास पाटले और थाना प्रभारी कुटरू के माध्यम से प्राप्त प्रतिवेदन के माध्यम से आरोपी की ओर से इस्तेमाल किए गए नंबरों से लिंक एकाउंट और कॉल डिटेल निकाले गए. जिस पर नंबर धारक आरोपी दीपक कुमार सिंह- पिता सत्येन्द्र सिंह का पता चला. आरोपी ग्राम सिमली मुंबई फ्लैट नंबर 03 शांति सदन कोपर खैराने थाणें नवी मुंबई का रहने वाला है. आरोपी घटना के बाद लगातार अपना लोकेशन बदलकर लुक छिप रहा था. 25 अप्रैल 2023 को लोकेशन मिलने के बाद कुटरू थाना और साइबर सेल बीजापुर की संयुक्त टीम द्वारा घटना के फरार आरोपी को जगदलपुर से पकड़ा गया. जिसके कब्जे से 4 मोबाइल और अन्य दस्तावेज जब्त किये गए. मामले में कुटरू थाना ने वैधानिक कार्रवाई करते हुए घटना के आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय बीजापुर में पेश किया.
और भी

नकली सोना बेचने वाला गिरफ्तार, कब्जे से धातु का टुकड़ा जब्त

महासमुंद। नकली सोना बेचने वाले गिरोह के फरार आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक प्रार्थी रामकुमार साहू पिता पिताम्बर साहू निवासी ग्राम टाटा बिलासपुर थाना सरसिंवा के पहचान के व्यक्ति नंदू ऊर्फ नंदकिशोर सारथी पिता रतिराम सारथी ग्राम पहंदा थाना केडार जिला रायगढ द्वारा अपने साथियो के साथ मिलकर ईंटा भठ्ठा मे कोयले के साथ मिले लगभग 01 किलो सोना को सस्ते दाम मे बेचने का लालच देकर 13 लाख रूपये की ठगी करने की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना दौरान आरोपी नंदू उर्फ नंदकिशोर सारथी, धर्मेन्द्र प्रधान, गोपाल सोना, राकेश सोना, चंद्रसाय सहिस, मनीराम सारथी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है । प्रकरण में घटना दिनांक से फरार आरोपी केशव पटेल का पता तलाश कर पकडा गया जिसके कब्जे से तीन नग पीले रंग का धातु का तुकडा (नकली सोना) एवं 17,000 रूपये नगदी रकम, ड्रील मशीन एवं सोने की पत्ती बरामद कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महोदय धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली अभिषेक केशरी के निर्देशन में थाना प्रभारी बसना निरीक्षक कुमारी चन्द्राकर, सउनि दरबारी राम तारम एवं स्टाफ द्वारा की गई।
और भी

30 गायों को कत्लखाने ले जाते ट्रक सहित तीन तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने मवेशी तस्करों का 50 किलोमीटर तक किया पीछा
मोहला-मानपुर। छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में पुलिस ने बुधवार देर रात 30 गायों को कत्लखाने ले जाते ट्रक सहित तीन तस्करों को पकड़ा है। जिले के एसपी वाय अक्षय कुमार की टीम ने 50 किलोमीटर तक पीछा करके मवेशियों से भरी ट्रक को आधी रात अंबागढ़ चौकी विकासखंड के चिल्हाटी थाना क्षेत्र में दबोचा।
प्राप्त सूचना के अनुसार, टाटा ट्रक क्रमांक mh 49 at 4280 गाड़ी में सवार तीन आरोपी नागपुर निवासी 48 वर्षीय शेख सम्मद, 35 वर्षीय विकास डिसूजा और छिंदवाड़ा निवासी 32 वर्षीय शंकर कावड़कर 30 गायों को ठूंस-ठूंस के दुर्ग जिले के अर्जुंदा से मोमिनपुरा नागपुर ले जा रहे थे। इस दौरान दुर्ग-बालोद बॉर्डर पर एसपी वाय अक्षय कुमार की साइबर टीम और पुलिस बल ने 50 किलोमीटर तक पीछा करते हुए चिल्हाटी थाना के नजदीक ओवरटेक कर मवेशी तस्करी की गाड़ी को पकड़ा। पुलिस ने मवेशियों और ट्रक को जब्त कर लिया है। साथ ही तीनों तस्करों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
 
और भी

मार्शल वाहन से 20 लाख का गांजा जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

महासमुंद। जिले में मार्शल वाहन से 20 लाख का गांजा जब्त किया गया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस को चकमा देने के लिये सीट के नीचे एवं गाड़ी की छत पर अलग से बक्सानुमा चेम्बर बनाकर गांजा ले जा रहे थे। मुखबीर से सूचना मिली कि ओड़िशा से अवैध मादक पदार्थ गांजा का बड़ा खेप एक महिन्द्रा मार्शल गाड़ी में ओडिशा से महासमुन्द होते हुये रायपुर की ओर जाने वाला है। जिस पर तत्काल पुलिस अधीक्षक को तत्काल जानकारी दिया गया. जिस पर महासमुंद जिले में प्रवेश करने वाले सभी पाईंटों पर भी बल तैनात कर संदिग्ध वाहन की जांच करने निर्देशित किया गया।
तभी खरियार रोड़ ओडिशा की तरफ से महिन्द्रा मार्शल वाहन क्रमांक OR 02 N 4031 महासमुन्द की ओर आ रही थी। जिसे रोका गया। जिसमें बैठे व्यक्तियों से उनका नाम पता पुछने पर वंकरा सुनील माइकल पिता पीजेसू दास उम्र 36 वर्ष सा. कोमादारी अमरावती नगर थाना पी एम पाल्लेम जिला विशाखापटनम (आ.प्र.) और दूसरे व्यक्ति अपना नाम (02) मामड़ि पाका सतीश पिता माधव राव उम्र 31 वर्ष सा. कोमादारी अमरावती नगर थाना पी एम पाल्लेम जिला विशाखापटनम् (आ.प्र.)का होना बताया। जिसके आधार पर वाहन की तलाशी ली गई। खोलकर देखने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला।
गांजा कीमती 2000000 रूपये है। यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन मे अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) बागबाहरा अजय शंकर त्रिपाठी के निर्देशन में थाना प्रभारी कोमाखान निरीक्षक हर्ष कुमार धुरंधर, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक नसीम उद्दीन खान, सउनि0 शिव प्रसाद, आर. विरेन्द्र नेताम, दिनेश साहू, डेविड चन्द्राकर, मनोज चन्द्राकर, तरूण भोई, छगन लाल यादव के द्वारा की गई।गिरफ्तार आरोपी-
(01) वंकरा सुनील माइकल पिता पीजेसू दास उम्र 36 वर्ष सा. कोमादारी अमरावती नगर थाना पी एम पाल्लेम जिला विशाखापटनम् (आ.प्र.)।
(02) मामढी पाका सतीश पिता माधव राव उम्र 31 वर्ष सा. कोमादारी अमरावती नगर थाना पी एम पाल्लेम जिला विशाखापटनम् (आ.प्र.)।
और भी

पाकिस्तान से हेरोइन की तस्करी करने वाला तस्कर पंजाब से गिरफ्तार

बीकानेर। पाकिस्तान से भारी मात्रा में हेरोइन लाने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उस पर इनाम भी रखा गया था। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि 28 नवंबर 2022 को संग्रामपुर चौकी के पास बीएसएफ के खेत से 2 किलो हेरोइन बरामद हुई थी. तब बीएसएफ के कंपनी कमांडर विनोद कुमार को कंपनी ने खाजूवाला थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज कराया था। उन्होंने थानाधिकारी खाजूवाला के नेतृत्व में टीम गठित कर अज्ञात आरोपियों की तलाश करने का निर्देश दिया. आरोपी के अज्ञात होने के बावजूद विभिन्न सूचनाओं के आधार पर प्रथम आरोपी सुखा को गिरफ्तार कर पूछताछ की गयी. इस पूछताछ के आधार पर संदीप कुमार पुत्र अजमेर सिंह निवासी बीज फार्म अबोहर पंजाब की भूमिका भी सामने आई। जिसकी तलाश के लिए जगह-जगह छापेमारी की गई लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आ रहा था.
आरोपी संदीप की तलाश और गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए एसपी ने आरोपी संदीप पर पांच हजार रुपये का इनाम रखा था. इनाम की घोषणा के बाद मुखबिर व साइबर सेल बीकानेर की मदद से संदीप की तलाश शुरू की गई। टीम को संदीप के गांव बीज फार्म में आकर उसकी लोकेशन पर भेजा गया। संदीप के घर पर दबिश देने के बाद उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति का बदमाश है। इस कार्रवाई में खाजूवाला थानाध्यक्ष अरविंद सिंह, हेड कांस्टेबल भोलूराम, कांस्टेबल भागीरथ व साइबर सेल के दलीप कुमार की विशेष भूमिका रही.
और भी

अवैध कबाड़ के विरुद्ध कोतवाली पुलिस ने की कड़ी कार्यवाही

छोटा हाथी वाहन से लोहे का कबाड़ जब्त, ड्राइवर गिरफ्तार
कोरबा। अवैध कबाड़ के विरुद्ध कोतवाली पुलिस ने कड़ी कार्यवाही की है. जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला कि एक युवक छोटा हाथी वाहन क्रमांक सी.जी. 12 ए.जेड. 2742 में अवैध कबाड़ लेकर राताखार की ओर जा रहा है कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक महोदय यू उदय किरण को अवगत कराकर आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय कोरवा विश्वदीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन पर नगर निरीक्षक रूपक शर्मा के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा राताखार रवि पुट्ठा दुकान के पास मुखबीर के बताये अनुसार छोटा हाथी वाहन क्रमांक सी.जी. 12 ए.जेड. 2742 को घेरा बंदी कर पकड़ा। वही ड्रायवर सीट पर बैठे व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम दिलीप पाण्डेय उर्फ अदू पिता द्वारिका प्रसाद पाण्डेय कोतवाली कोरबा का रहने वाला बताया। जिसके वाहन की तलाशी लेने पर अवैध रूप से लोहे का कबाड़ समान मिला, जिसके संबंध में उक्त व्यक्ति द्वारा कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं करने एवं आरोपी के द्वारा अपना अपराध स्वीकार करने पर दिलीप पाण्डेय के विरूद्ध धारा 41 ( 1 - 4 ) द.प्र.सं./ 379 भा.द.वि. का इस्तगाशा तैयार कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा रहा है। उपरोक्त कार्यवाही में नगर निरीक्षक रूपक शर्मा के नेतृत्व में स.उ.नि. साहूकार खाण्डेकार, प्र.आर. लक्ष्मीकांत खरसन, आर राकेश खूंटे, टिरेन्द्र सोनी व आर. नरेन्द्र पाटनवार की सराहनीय भूमिका रही।
और भी

किराना दुकान से राशन चोरी, दो नाबालिग सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

कोरबा। किराना दुकान से राशन चोरी करने वाले दो नाबालिग सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक प्रार्थी महेश कुमार राठौर पिता महेंद्र कुमार राठौर निवासी बरपारा कोहडिया जिला कोरबा के द्वारा पुलिस चौकी सीएसईबी में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि 11 अप्रैल 2023 की दरमियानी रात्रि में अज्ञात चोर द्वारा इसके बरपारा कोहड़िया स्थित किराना दुकान का शटर तोड़कर दुकान अंदर रखें नगदी रकम 40000 एवं 12 बोरी चावल, दाल, रिफाइंड तेल, व अन्य घरेलू उपयोग के सामान सहित सीसीटीवी कैमरा डीवीआर कुल कीमती करीब 80000/- चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस चौकी सीएसईबी थाना सिविल लाइन जिला कोरबा में अपराध क्रमांक 149/23 धारा 457 380 भा द वि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की कायमी के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
प्रकरण में अज्ञात आरोपी गण की पतासाजी हेतु पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री यू उदय किरण के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री विश्वदीपक त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सिविल लाइन कोरबा निरीक्षक नितिन उपाध्याय तथा चौकी प्रभारी सीएसईबी उपनिरीक्षक शिवकुमार धारी को सख्त एवं त्वरित कार्यवाही का निर्देश प्राप्त हुआ था।
वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देश के परिपालन में चौकी प्रभारी सीएसईबी उपनिरीक्षक शिवकुमार धारी द्वारा अपने मातहत स्टाफ के सहयोग से मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 23.04.2023 को मामले में दो *विधि के विरुद्ध संघर्षरत बालक सहित आरोपी संजय मानिकपुरी पिता शंकर दास मानिकपुरी उम्र 19 वर्ष निवासी बुधवारी बाजार चौकी सीएसईबी जिला कोरबा* के कब्जे से चोरी गई मशरूका में से 4 बोरी चावल, 13 लीटर सरसों तेल, 2 किलो अचार, 4 नग कोलगेट, 6 पैकेट आटा 5kg वाला, आलमंड ड्रॉप्स तेल 5 नग व अन्य सामान जुमला कीमती करीब 15000/- तथा घटना में प्रयुक्त स्कूटी व दो नग मोबाइल जप्त कर वैधानिक कार्यवाही उपरांत आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
और भी

खून से लथपथ मिला नौजवान का शव, हत्या की आशंका

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में सड़क किनारे खून से लथपथ गड्ढे में एक युवक का शव मिला है। शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई है। वहीं सड़क किनारे देर रात मृतक को देख गांव वालो ने इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मामला पूरा झारखंड और ओडिशा की सीमा से लगे तपकरा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम 24 वर्षीय सुमंतो प्रधान है। वह ग्राम घुमरा का निवासी था। सड़क किनारे खून से लथपथ गड्ढे में एक युवक का शव मिला है। शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल है। वहीं सड़क किनारे देर रात मृतक को देख गांव वालो ने इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इस मामले में परिजन हत्या की आशंका जता जा रही है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
और भी