सोशल मीडिया

अभिनेत्री यशिका आनंद की कार का एक्सीडेंट, दोस्त की हुई मौत

अभिनेत्री और ‘बिग बॉस’ तमिल की पूर्व कंटेस्टेंट यशिका आनंद की कार का एक्सीडेंट हो गया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हुई हैं। उनके एक दोस्त की मौके पर ही मौत हो गई 


देर रात एक बजे ईस्ट कोस्ट रोड (महाबलीपुरम) पर यशिका की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वह अपने दोस्त वल्लिचेटी भवानी के साथ यात्रा कर रही थीं, जिसने तुरंत दम तोड़ दिया। यशिका की हालत गंभीर है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।   

यशिका के अलावा कार में उनके दो और दोस्त थे। आस-पास के लोग मदद के लिए पहुंचे लेकिन तब तक एक की मौत हो गई थी। पुलिस ने भवानी के शव को चेंगलपेट अस्पताल में ऑटोप्सी के लिए भेज दिया। पुलिस को आशंका है कि नशे की हालत में गाड़ी चलाने का मामला है। हालांकि अभी डॉक्टर की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। 
 
यशिका तमिलनाडु की जानी-मानी मॉडल हैं। उन्होंने कई फिल्मों में सहायक भूमिकाएं की हैं। इनमें ‘कवलई वेंदम’, ‘नोटा’ और ‘ध्रुवांगल पथीनारू’ मुख्य हैं। यशिका ने ‘बिग बॉस’ तमिल सीजन 2 में हिस्सा लिया था।इसे कमल हासन ने होस्ट किया था।
 

 

 

 

 

और भी

राज कुंद्रा की कंपनी के चार कर्मचारी इस केस में चश्मदीद गवाह

राज कुंद्रा के पोर्न केस में नए मोड़ आते चले जा रहे हैं. राज को 27 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश कोर्ट ने दिया है. वहीं मुंबई पुलिस जोरो-शोरों से जांच और सबूत इक्कट्ठा करने में लगी हुई है. अब खबर है कि राज कुंद्रा की कंपनी के चार कर्मचारी इस केस में चश्मदीद गवाह बनकर आगे आए हैं.    

क्राइम ब्रांच के सूत्रों का कहना है कि यह चार कर्मचारी केस में बड़ा रोल निभाएंगे. राज कुंद्रा और अन्य लोग केस से जुड़ी बातों का खुलासा नहीं कर रहे हैं और ज्यादा बातें नहीं बता रहे हैं. ऐसे में उनकी कंपनी के यह चार कर्मचारी इस मामले की जरूरी जानकारी निकलवाने में बड़ी भूमिका निभाने जा रहे हैं.   

इन चार कमर्चारियों से क्राइम ब्रांच राज कुंद्रा की बिजनेस डील्स के बारे में जानकारी लेंगी. उनसे पूछा जाएगा कि पोर्नोग्राफी रैकेट कैसे चलाया जा रहा था, फाइनेंसियल डील्स और बाकी चीजों के बारे में भी पता लगाया जाएगा. क्राइम ब्रांच इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि राज कुंद्रा पैसों को कैसे मैनेज करते थे  
 
शनिवार को क्राइम ब्रांच की टीम ने एक बार फिर राज कुंद्रा की कंपनी विआन की फिर से तलाशी ली. अंधेरी वेस्ट में स्थित इस कंपनी से क्राइम ब्रांच को एक लॉकर बरामद हुआ है, जिसे छपाकर रखा गया था. बताया जा रहा है कि इस लॉकर से बिजनेस कई दस्तावेज और क्रिप्टो करेंसी बरामद हुई है. अभी क्राइम ब्रांच दस्तावेजों का विश्लेषण करने में लगी है

 

और भी

पति की गिरफ्तारी के बाद शिल्पा शेट्टी ने किया खुलासा बताया कि...पढ़े पूरी खबर : झूठा सच

नई दिल्ली. हिंदी सिनेमा की फेमस एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा को मुंबई क्राइम ब्रांच ने हाल ही में अश्लील फिल्में बनाने और उसे मोबाइल ऐप के जरिए अपलोड करने का आरोप में गिरफ्तार किया है। वहीं राज कुंद्रा और उनके आईटी प्रमुख रयान थोर्प 27जुलाई तक पुलिस हिरासत में रहेंगे। राज से लगातार इस मामले को लेकर ​मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच पूछताछ कर रही हैं। वहीं इस मामले को लेकर शिल्पा शेट्टी से भी पूछताछ की जा रही है।

 

 

 

 

और भी

कृष्णा श्रॉफ ने कराया टॉपलेस फोटोशूट, देखें तस्वीरें

 
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ (ने अब तक बॉलीवुड में कदम नहीं रखा, लेकिन सच तो ये है कि बिना डेब्यू के उनकी फैंस फॉलोइंग किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं हैं. कहा जाए तो कृष्णा अकेली ऐसी स्टारकिड हैं जो बिना किसी फिल्म को साइन किए सोशल मीडिया सेंसेशन है. वह आए दिन अपनी तस्वीरों के कारण सुर्खियों में छाई रहती हैं, अब उन्होंने एक टॉपलेस फोटोशूट  से तहलका मचा दिया है.
 
 
 
इस टॉपलेस फोटो को खुद कृष्णा श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम वॉल पर शेयर किया है. इस फोटो में कृष्णा के लुक की बात करें तो हम देख सकते हैं कि कृष्णा श्रॉफ टॉपलेस दिख रही हैं. उन्होंने इस पोज में ब्लैक लेदर पैंट पहनी हुई है. हाथों में उन्होंने एल्बो तक ग्लव्ज पहने हुए हैं. कृष्णा की इस टॉपलेस फोटो में उनके बाल खुले हुए हैं. उन्होंने  न्यूड मेकअप लुक कैरी किया है. इस सबके साथ ही कृष्णा की बॉडी बने सभी टैटूज और नेवल पियर्सिंग भी काफी अच्छे से फ्लॉन्ट हो रही है.
 
 
 
कृष्णा श्रॉफ अगर कोई तस्वीर शेयर करती हैं तो उसमें कई सितारों के कमेंट्स हमेशा नजर आते हैं. दिशा पाटनी  पूरी श्रॉफ फैमिली के काफी करीब हैं. इसलिए कृष्णा की तस्वीर सामने आते ही उनकी दोस्त दिशा ने कमेंट में लिखा है, 'वाह, क्या शानदार बॉडी है.' इसके साथ ही दिशा ने एक फायर इमोजी भी बनाया है. 
  
 
बता दें कि कृष्णा ने खुद को फिल्म इंडस्ट्री से दूर ही रखने का फैसला किया. वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं और इंस्टाग्राम पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. कृष्णा भी अपने भाई टाइगर की तरह वह भी फिटनेस फ्रीक हैं. कृष्णा अपने जिमिंग और वर्कआउट फोटोज-वीडियोज भी शेयर करती हैं. वहीं कृष्णा जिम चेन की ऑनर भी हैं. गौरतलब है कि कुछ वक्त पहले वो अपने ब्रेकअप को लेकर चर्चा में थीं.
 
 
और भी

सीबीआई का राज कुंद्रा को लेकर बड़ा ख़ुलासा

 मुंबई :-  अभिनेत्री शिल्‍पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को लेकर एक आरोपी ने बड़ा खुलासा किया है. मामले में एक वांटेड आरोपी का दावा है कि राज कुंद्रा ने गिरफ्तारी से बचने के लिए मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच को कथित तौर पर 25 लाख रुपये बतौर रिश्‍वत दिए थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पोर्न मूवी केस में अरविंद श्रीवास्‍तव उर्फ यश ठाकुर भी आरोपी है. उसने ईमेल के जरिये मार्च में एंटी करप्‍शन ब्‍यूरो को इसकी शिकायत की थी. उस वक्‍त एसीबी ने इस शिकायत को मुंबई पुलिस कमिश्‍नर के ऑफिस में अप्रैल में भेजी थी.


हालांकि शहर के पुलिस अफसर इस पर कुछ भी नहीं बोल रहे. बुधवार को क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा के अंधेरी स्थित ऑफिस में भी छापेमारी की थी. राज कुंद्रा पोर्न मूवी केस की जांच कर रही मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली है. क्राइम ब्रांच के सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि उसके हाथ आरोपी उमेश कामत की ओर से बनाए गए करीब 70 वीडियो लगे हैं. जानकारी दी गई है कि यह सभी वीडियो कामत ने अलग-अलग प्रोडक्‍शन हाउस की मदद से बनाए थे.

वहीं सूत्रों ने यह भी बताया है कि हॉटशॉट ऐप पर अपलोड किए गए 20 मिनट से 30 मिनट तक के कुल 90 वीडियो भी क्राइम ब्रांच के हाथ लगे हैं. मुंबई क्राइम ब्रांच की पूछताछ के दौरान राज कुंद्रा को ये वीडियो दिखाए गए जो उमेश कामत ने ब्रिटेन की प्रोडक्शन कंपनी केनरिन को भेजे थे. क्राइम ब्रांच का कहना है कि पूछताछ के दौरान राज कुंद्रा लगातार दावा कर रहे हैं कि वह पोर्न वीडियोज नहीं बनाते थे बल्कि अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाले इरॉटिक वीडियोज की तरह ही वीडियोज बनाते थे.
9

 

और भी

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा कि गिरफ्तारी के बाद दूसरी बार हुआ का मेडिकल टेस्ट

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। राज को 23 जुलाई तक कोर्ट ने जेल भेज दिया है। इस दौरान राज का दूसरी बार मेडिकल टेस्ट किया गया है। टेस्ट के लिए राज को अस्पताल ले जाया गया है। जहां से राज की तस्वीरें सामने आई हैं। तस्वीरों में राज ब्लैक टी-शर्ट और पैंट में नजर आ रहे हैं। राज ने फेस पर मास्क लगाया हुआ है। पुलिस की टीम अपनी वैन में बैठाकर राज को लेकर जाती हुई दिखाई दे रही है। राज की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। बता दें राज के साथ 11 और लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। कल फिर राज कुंद्रा की कोर्ट में पेशी होनी है। राज के खिलाफ कई एक्ट्रेसेस ने अपना बयान दिया है, हालांकि शिल्पा शेट्टी ने इसे लेकर कोई बयान नहीं दिया है। 

 
 

 

और भी

फिल्म 'नदिया के पार' फेम एक्ट्रेस सविता बजाज आईसीयू में भर्ती

फिल्म 'नदिया के पार' फेम एक्ट्रेस सविता बजाज इन दिनों बुरे दौर से गुजर रही हैं। एक्ट्रेस अपनी आर्थिक तंगी से इस कदर परेशान हो चुकी हैं कि अब वो बाकी की जिंदगी नहीं जीना चाहतीं। बीते दिनों सविता ने मदद मांगते हुए बताया था कि वह कई बीमारियों से जूझ रही हैं और उनके पास इलाज तक के लिए पैसे नहीं हैं। इसके बाद कई स्टार्स उनकी मदद के लिए आगे भी आए। वहीं अब खबर है कि सविता बजाज की तबीयत और बिगड़ गई है और वह आईसीयू में भर्ती हैं। 

नदिया के पार' फेम सविता बजाज आईसीयू में भर्ती, आर्थिक तंगी के बीच  वृद्धाश्रम में भी नहीं मिली रही शरण savita bajaj admitted in icu bollywood  Tadka

 सविता बजाज की तबीयत की पुष्टी एक्ट्रेस नूपुर अलंकार ने की है। नूपुर ने मीडिया से बातचीत में बताया कि फिलहाल उनकी तबीयत में पहले से थोड़ा सुधार है, लेकिन अभी भी वह आईसीयू में हैं, जहां डॉक्टर्स उनकी निगरानी कर रहे हैं। नूपुर अलंकार ने बताया कि सविता बजाज को सांस लेने में तकलीफ है और कुछ दिनों बाद उन्हें जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाएगा। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अभी सविता बजाज की जैसी स्थिति है उसमें उन्हें वेंटिलेशन में रहने की जरूरत है।

 
 
Nadiya Ke Paar Actress Savita Bajaj In ICU: nadiya ke paar fame actress  savita bajaj in icu not getting a place in old age home struggling  financial woes- 'नदिया के पार' फेम
 
नूपुर ने सविता बजाज की हालत के बारे में बताते हुए कहा कि वह मुंबई की एक चॉल में जिस कमरे में रहती हैं, वहां कोई खिड़की नहीं है और न ही कोई ऐसा रास्ता जहां से साफ हवा आ सके। ऐसे में उन्हें सांस लेने में और भी दिक्कत हो सकती है। नूपुर अलंकार ने बताया कि ऐसी स्थिति को देखते हुए ही उन्होंने सविता बजाज के लिए वृद्धाश्रम में भी बात की थी, पर वहां भी उनके लिए जगह नहीं मिल पा रही है। कोरोना के कारण कोई दाखिला देने को तैयार नहीं है। उन्होंने बताया कि मैंने अब तक 5 से 6 ओल्ड ऐज होम में कॉल किया है, लेकिन कोई पॉजिटिव रिस्पॉन्स नहीं मिला है। कई लोग ने तो ये सुनते ही फोन काट दिया।
बता दें, सविता को CINTAA से 5 हज़ार और राइटर्स एसोसिएशन से 2 हज़ार की मदद मिलती है, जिससे वह अपना गुजारा करती हैं। सविता बजाज ने बीते दिनों अपनी हालत बताते हुए कहा था कि मेरा ख्याल रखने वाला कोई नहीं है। 25 साल पहले मैंने फैसला किया था कि मैं अपने होमटाउन दिल्ली वापस चली जाऊंगी, लेकिन मेरे परिवार में से कोई भी मुझे साथ नहीं रखना चाहता। मैंने बहुत कमाया, बहुत जरूरतमंदों की मदद की पर आज स्थिति ऐसी है कि मुझे ही मदद की जरूरत है।

 

 

और भी

बाॅयफ्रेंड अंशुल पांडे से अलग हुईं ये रिश्ता क्या कहलाता फेम प्रियंका उधवानी

  

मुंबई: -  बी-टाउन इंडस्ट्री से इन दिनों ब्रेकअप और तलाक की खूब खबरें आ रही हैं। इन खबरों से एक बात तो साबित है कि इंडस्ट्री में जितनी आसानी से रिश्ते बनते हैं उतनी ही तेजी से रिश्ते बिखरते भी हैं। हाल ही मे टीवी कपल अविनाश सचदेव और पलक पुरसवानी का ब्रेकअप की खबर सामने आई थी। वहीं अब इस लिस्ट में एक और टीवी  कपल का नाम शामिल हो गया है। ये टीवी कपल कोई नहीं बल्कि 'ये रिश्ता क्या कहलाता' फेम प्रियंका उधवानी और अंशुल का हैं। अंशुल से अलग होते ही प्रियंका ने उनपर धोखा देने का आरोप लगाया है। वहीं अंशुल पांडे ने इसे गलत बताया है।एक वेब पोर्टल से बात करते हुए प्रियंका उधवानी ने बताया कि कब उनका रिश्ता खत्म हुआ। प्रियंका उधवानी ने कहा-'पिछले हफ्ते मैंने कोविड की वैक्सीन का पहला डोज लगवाया था और तेज बुखार था। वह रात को 7 बजे घर से गया और कहा कि कुछ ही घंटों में वापस आ जाएगा लेकिन वह अगली सुबह वापस आया। वह रातभर कहां था, इस बारे में मुझे उसकी इंस्टाग्राम स्टोरीज से पता चला। वह एक लड़की के साथ था। तब मैंने इस रिलेशनशिप को खत्म करने का फैसला किया और उस बारे में अपने सोशल मीडिया पेज पर भी लिखा।' 
 
ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम जोड़ी प्रियंका उधवानी और अंशुल पांडे ने 6 साल  तक डेटिंग के बाद ब्रेकअप किया: बॉलीवुड समाचार - बॉलीवुड हंगामा ...
 
प्रियंका उधवानी ने कहा कि उन्हें कुछ लड़कियों ने मेसेज भेजे, जिनमें बताया कि कैसे अंशुल पांडे ने उन पर भी लाइन मारने की कोशिश की थी। प्रियंका बोलीं-'उन लड़कियों ने मुझसे कहा कि उन्होंने मुझे इसलिए पहले नहीं बताया क्योंकि उन्हें लगा कि मैं और अंशुल साथ में खुश हैं।' अंशुल पांडे को एक टॉक्सिक और नेगेटिव इंसान बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा-'यह बहुत पहले से चल रहा था। फाइनली मैं एक ऐसे स्टेज पर पहुंच गई थी जहां मुझे खुद के लिए स्टैंड लेना था। जब लोगों ने मुझे अंशुल के बारे में बताया तब मैंने उनका विश्वास नहीं किया। मैं प्यार में अंधी थी। वह बहुत ही टॉक्सिक इंसान है और मेरी जिंदगी में बहुत नेगेटिविटी भर दी है। उसके साथ ब्रेकअप के बाद अब मैं खुश हूं और आजाद महसूस कर रही हूं। मैं अब खुश और स्ट्रॉन्ग रहना चाहती हूं।'
 
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Fame Priyanka Udhwani Accuses Boyfriend Anshul  Pandey Of Cheating On Her; Latter Dismisses Allegations
 
 
 
 
वहीं इस बारे में जब अंशुल पांडे से पूछा गया तो उन्होंने कहा-'मैं अपनी पर्सनल लाइफ पर बात नहीं करना चाहता लेकिन जब प्रियंका मुझ पर चीट करने का आरोप लगा रही है तो फिर यह गलत है। किसी को भी ऐसी बात कन्फर्म करके ही बोलनी चाहिए। इसलिए नहीं कि दूसरे को नीचा दिखाओ। अगर हम 6 साल तक साथ रहे हैं तो जाहिर सी बात है उसमें इमोशनल थकावट से ज्यादा मेंटल हैपिनेस रही होगी। प्रियंका जो कहना चाहे कह सकती है। वह इसके लिए फ्री हैं। लेकिन मुझ पर धोखा देने का आरोप लगाना गलत है। प्रियंका को मेरे प्लान के बारे में पता था। मैंने उसे बिस्तर पर लिटाया और आराम करने के लिए कहा था। वह उस दोस्त के बारे में भी जानती थी, जिससे मिलने मैं जा रहा था।' प्रियंका उधवानी और अंशुल पांडे की मुलाकात 2014 में टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है'  के सेट पर हुई थी। साथ काम करते-करते दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे और फिर एक साल बाद डेट करने लगे। कपल ने अपने 6 साल के रिश्ते को खत्म किया है। 
 
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai's Priyanka Udhwani Accuses Boyfriend Anshul  Pandey Of Cheating & Toxic Behaviour!
और भी

अभिनेत्री तापसी पन्नू की फिल्म, ब्लरर की शूटिंग की शुरू

 अभिनेत्री तापसी पन्नू ने हाल ही में अपने प्रोडक्शन हाउस आउटसाइडर फिल्म्स की घोषणा की थी और अब उन्होंने अपनी पहली फिल्म, ब्लरर की शूटिंग शुरू करने के साथ इसका शुभारंभ कर दिया है। टीम ने अपने मुहूर्त शॉट से तस्वीरें साझा कीं है, जहां सभी निर्माताओं को उत्तराखंड में प्रमुख सितारों के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है। फिल्म की पूरी टीम नैनीताल में शूटिंग के लिए रवाना हो चुकी है। इस बीच तापसी ने फिल्म से अपने पति गुलशन देवैया से परिचित करवाते हुए लिखा, “Taking over the producer responsibility of revealing my star on board!” 

‘ब्लरर’ की शूटिंग आंशिक रूप से नैनीताल की हेरिटेज इमारतों में माल रोड और रूसी बाईपास में की जाएगी। इसके अलावा भीमताल, भवाली सत्तल और मुक्तेश्वर जैसी जगहों पर कुछ सीन्स को कवर किया जाएगा। इंटेंस पोस्टर के पहले लुक ने दर्शकों को बेहद जिज्ञासु कर दिया है और साथ ही अपने प्रशंसकों व दर्शकों के लिए अनुमान लगाने के लिए बाकी सब कुछ ब्लरर रखते हुए उन्हें अधिक प्रत्याशित कर दिया है। 

अभिनेत्री ने अक्सर हमें फिल्म में दमदार अभिनय स्तब्ध किया है और अब फिर से दिल जीतने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। तापसी अब ‘ब्लरर’ के साथ निर्माता बन गई हैं। फिल्म का निर्देशन अजय बहल कर रहे हैं, जो अपनी फिल्म ‘सेक्शन 375’ के लिए जाने जाते हैं। पवन सोनी और अजय बहल द्वारा लिखित, ब्लरर एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर है जिसमें एक दिलचस्प सामाजिक संदर्भ है। पहला लुक एक मनोरंजक कहानी, आशाजनक प्रदर्शन और एक दिलचस्प वॉच का संकेत देती है। फिल्म जल्द ही फ्लोर पर जाएगी और दर्शक अभी से इस पावर-पैक थ्रिलर को देखने के लिए उत्साहित हैं

और भी

पोर्नोग्राफी केस में गिरफ्तार राज कुंद्रा को कोर्ट ने 23 जुलाई तक पुलिस रिमांड में भेजा

 बॉलीवुड एक्‍ट्रेस शिल्पा शेट्टी  के पति व बिजनेसमैन राज कुंद्रा को मुंबई क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल ने अश्लील फिल्में बनाने और कुछ ऐप के जरिए इन्हें प्रकाशित करने के मामले में सोमवार के गिरफ्तार क‍िया था. पोर्नोग्राफी केस में गिरफ्तार राज कुंद्रा को कोर्ट ने 23 जुलाई तक पुलिस रिमांड में भेजा है. सोमवार रात को ग‍िरफ्तारी के बाद आज राज कुंद्रा को इस मामले में कोर्ट के सामने पेश क‍िया गया था. प्रॉपर्टी सेल ने कोर्ट को बताया कि राज कुंद्रा इस पूरे गोरखधंधे से पैसे कमा रहे थे.कोर्ट में प्रॉपर्टी सेल ने राज के ख‍िलाफ सबूत पेश करते हुए बताया क‍ि Vian नाम की कंपनी में प्रॉपर्टी सेल को काफी फॉरेन करेंसी मिले है.राज कुंद्रा का फोन सीज किया गया है और इसकी इन्वेस्टिगेशन की जरूरत है. इन्‍हीं आधार पर पुलिस ने कोर्ट से राज की र‍िमांड मांगी और अदालत ने 23 जुलाई तक राज कुंद्रा को र‍िमांड पर भेज द‍िया है.

 
मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सोमवार को राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया
 
मिली जानकारी के मुताबिक फरवरी 2021 में राज कुंद्रा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी. उन पर अश्लील वीडियो रिकॉर्ड करने और सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का आरोप लगाया गया था. इसके बाद मामला दर्ज किया गया. प्रारंभिक जांच में दोषी पाए जाने के बाद पुलिस ने आज राज कुंद्रा को गिरफ्तार कर लिया.
 
दोषी साब‍ित हो होगी लंबी सजा
 
पोर्नोग्राफी केस में अगर राज कुंद्रा दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें लंबा समय जेल में गुजारना पड़ सकता है. क्योंकि पोर्नोग्राफी को लेकर हमारे देश का कानून काफी सख्त है. पोर्नोग्राफी के मामले में आईटी एक्ट के साथ ही आईपीसी की कई धाराओं के तहत आरोपी के खिलाफ मामला लिखा जाता है. वहीं, देश में तकनीक और इंटरनेट की बढ़ती पहुंच के साथ ही आईटी एक्ट में संशोधन भी किया गया है.
 
राज कुंद्रा का व‍िवादों से पुराना नाता
 
यह पहली बार नहीं है जब राज कुंद्रा ने पुलिस का सामना किया है. उन्हें अलग-अलग मामलों में कोर्ट जाना पड़ चुका है. मार्च 2020 में राज कुंद्रा और एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी. शिकायत मुंबई के एनआरआई सचिन जोशी ने दर्ज कराई थी. शिकायत 2014 के एक मामले में दर्ज की गई थी. मामला सतयुग गोल्ड प्राइवेट लिमिटेड से जुड़ा था. शिकायतकर्ता और राज कुंद्रा-शिल्पा शेट्टी के बीच एक एक्सचेंज को लेकर विवाद हुआ था. शिकायत एनआरआई सचिन जोशी ने दर्ज कराई थी.
और भी