अभिनेत्री यशिका आनंद की कार का एक्सीडेंट, दोस्त की हुई मौत
अभिनेत्री और ‘बिग बॉस’ तमिल की पूर्व कंटेस्टेंट यशिका आनंद की कार का एक्सीडेंट हो गया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हुई हैं। उनके एक दोस्त की मौके पर ही मौत हो गई
अभिनेत्री और ‘बिग बॉस’ तमिल की पूर्व कंटेस्टेंट यशिका आनंद की कार का एक्सीडेंट हो गया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हुई हैं। उनके एक दोस्त की मौके पर ही मौत हो गई
राज कुंद्रा के पोर्न केस में नए मोड़ आते चले जा रहे हैं. राज को 27 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश कोर्ट ने दिया है. वहीं मुंबई पुलिस जोरो-शोरों से जांच और सबूत इक्कट्ठा करने में लगी हुई है. अब खबर है कि राज कुंद्रा की कंपनी के चार कर्मचारी इस केस में चश्मदीद गवाह बनकर आगे आए हैं.
नई दिल्ली. हिंदी सिनेमा की फेमस एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा को मुंबई क्राइम ब्रांच ने हाल ही में अश्लील फिल्में बनाने और उसे मोबाइल ऐप के जरिए अपलोड करने का आरोप में गिरफ्तार किया है। वहीं राज कुंद्रा और उनके आईटी प्रमुख रयान थोर्प 27जुलाई तक पुलिस हिरासत में रहेंगे। राज से लगातार इस मामले को लेकर मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच पूछताछ कर रही हैं। वहीं इस मामले को लेकर शिल्पा शेट्टी से भी पूछताछ की जा रही है।
Shilpa Shetty said that she wasn't aware of the exact content of HotShots. She claimed that she has nothing to do with HotShots. She mentioned that erotica is different from porn & her husband Raj Kundra wasn't involved in producing porn content: Mumbai Police Sources
— ANI (@ANI) July 24, 2021
(File pic) pic.twitter.com/zNJSdzD4U7
मुंबई :- अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को लेकर एक आरोपी ने बड़ा खुलासा किया है. मामले में एक वांटेड आरोपी का दावा है कि राज कुंद्रा ने गिरफ्तारी से बचने के लिए मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच को कथित तौर पर 25 लाख रुपये बतौर रिश्वत दिए थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पोर्न मूवी केस में अरविंद श्रीवास्तव उर्फ यश ठाकुर भी आरोपी है. उसने ईमेल के जरिये मार्च में एंटी करप्शन ब्यूरो को इसकी शिकायत की थी. उस वक्त एसीबी ने इस शिकायत को मुंबई पुलिस कमिश्नर के ऑफिस में अप्रैल में भेजी थी.
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। राज को 23 जुलाई तक कोर्ट ने जेल भेज दिया है। इस दौरान राज का दूसरी बार मेडिकल टेस्ट किया गया है। टेस्ट के लिए राज को अस्पताल ले जाया गया है। जहां से राज की तस्वीरें सामने आई हैं। तस्वीरों में राज ब्लैक टी-शर्ट और पैंट में नजर आ रहे हैं। राज ने फेस पर मास्क लगाया हुआ है। पुलिस की टीम अपनी वैन में बैठाकर राज को लेकर जाती हुई दिखाई दे रही है। राज की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। बता दें राज के साथ 11 और लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। कल फिर राज कुंद्रा की कोर्ट में पेशी होनी है। राज के खिलाफ कई एक्ट्रेसेस ने अपना बयान दिया है, हालांकि शिल्पा शेट्टी ने इसे लेकर कोई बयान नहीं दिया है।
फिल्म 'नदिया के पार' फेम एक्ट्रेस सविता बजाज इन दिनों बुरे दौर से गुजर रही हैं। एक्ट्रेस अपनी आर्थिक तंगी से इस कदर परेशान हो चुकी हैं कि अब वो बाकी की जिंदगी नहीं जीना चाहतीं। बीते दिनों सविता ने मदद मांगते हुए बताया था कि वह कई बीमारियों से जूझ रही हैं और उनके पास इलाज तक के लिए पैसे नहीं हैं। इसके बाद कई स्टार्स उनकी मदद के लिए आगे भी आए। वहीं अब खबर है कि सविता बजाज की तबीयत और बिगड़ गई है और वह आईसीयू में भर्ती हैं।
सविता बजाज की तबीयत की पुष्टी एक्ट्रेस नूपुर अलंकार ने की है। नूपुर ने मीडिया से बातचीत में बताया कि फिलहाल उनकी तबीयत में पहले से थोड़ा सुधार है, लेकिन अभी भी वह आईसीयू में हैं, जहां डॉक्टर्स उनकी निगरानी कर रहे हैं। नूपुर अलंकार ने बताया कि सविता बजाज को सांस लेने में तकलीफ है और कुछ दिनों बाद उन्हें जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाएगा। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अभी सविता बजाज की जैसी स्थिति है उसमें उन्हें वेंटिलेशन में रहने की जरूरत है।
अभिनेत्री तापसी पन्नू ने हाल ही में अपने प्रोडक्शन हाउस आउटसाइडर फिल्म्स की घोषणा की थी और अब उन्होंने अपनी पहली फिल्म, ब्लरर की शूटिंग शुरू करने के साथ इसका शुभारंभ कर दिया है। टीम ने अपने मुहूर्त शॉट से तस्वीरें साझा कीं है, जहां सभी निर्माताओं को उत्तराखंड में प्रमुख सितारों के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है। फिल्म की पूरी टीम नैनीताल में शूटिंग के लिए रवाना हो चुकी है। इस बीच तापसी ने फिल्म से अपने पति गुलशन देवैया से परिचित करवाते हुए लिखा, “Taking over the producer responsibility of revealing my star on board!”
‘ब्लरर’ की शूटिंग आंशिक रूप से नैनीताल की हेरिटेज इमारतों में माल रोड और रूसी बाईपास में की जाएगी। इसके अलावा भीमताल, भवाली सत्तल और मुक्तेश्वर जैसी जगहों पर कुछ सीन्स को कवर किया जाएगा। इंटेंस पोस्टर के पहले लुक ने दर्शकों को बेहद जिज्ञासु कर दिया है और साथ ही अपने प्रशंसकों व दर्शकों के लिए अनुमान लगाने के लिए बाकी सब कुछ ब्लरर रखते हुए उन्हें अधिक प्रत्याशित कर दिया है।
अभिनेत्री ने अक्सर हमें फिल्म में दमदार अभिनय स्तब्ध किया है और अब फिर से दिल जीतने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। तापसी अब ‘ब्लरर’ के साथ निर्माता बन गई हैं। फिल्म का निर्देशन अजय बहल कर रहे हैं, जो अपनी फिल्म ‘सेक्शन 375’ के लिए जाने जाते हैं। पवन सोनी और अजय बहल द्वारा लिखित, ब्लरर एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर है जिसमें एक दिलचस्प सामाजिक संदर्भ है। पहला लुक एक मनोरंजक कहानी, आशाजनक प्रदर्शन और एक दिलचस्प वॉच का संकेत देती है। फिल्म जल्द ही फ्लोर पर जाएगी और दर्शक अभी से इस पावर-पैक थ्रिलर को देखने के लिए उत्साहित हैं
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति व बिजनेसमैन राज कुंद्रा को मुंबई क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल ने अश्लील फिल्में बनाने और कुछ ऐप के जरिए इन्हें प्रकाशित करने के मामले में सोमवार के गिरफ्तार किया था. पोर्नोग्राफी केस में गिरफ्तार राज कुंद्रा को कोर्ट ने 23 जुलाई तक पुलिस रिमांड में भेजा है. सोमवार रात को गिरफ्तारी के बाद आज राज कुंद्रा को इस मामले में कोर्ट के सामने पेश किया गया था. प्रॉपर्टी सेल ने कोर्ट को बताया कि राज कुंद्रा इस पूरे गोरखधंधे से पैसे कमा रहे थे.कोर्ट में प्रॉपर्टी सेल ने राज के खिलाफ सबूत पेश करते हुए बताया कि Vian नाम की कंपनी में प्रॉपर्टी सेल को काफी फॉरेन करेंसी मिले है.राज कुंद्रा का फोन सीज किया गया है और इसकी इन्वेस्टिगेशन की जरूरत है. इन्हीं आधार पर पुलिस ने कोर्ट से राज की रिमांड मांगी और अदालत ने 23 जुलाई तक राज कुंद्रा को रिमांड पर भेज दिया है.
Director and Editor : Varsha Yadav
Address : In Front Of Nagar Nigam Zone 4 Baijnathpara Raipur Chhattisgarh
Phone No. : 0771-4043695
Mobile No. : +91 74157 10379
Email : jhuthasachnews24052021@gmail.com
Copyright © 2020-2025. Jhutha-Sach | All Rights Reserved.