दुनिया-जगत

नौ सौ चूहे खाकर तालिबान चला हज को

झूठा सच @ रायपुर/काबुल:- कट्टरपंथ का पर्याय बन चुके तालिबान ने अब नौ सौ चूहे खाकर, बिल्ली हज को चली कहावत को चरितार्थ करते हुए बौद्ध स्मारकों के संरक्षण का ऐलान किया है। बामियान में बुद्ध की दो विशालकाय मुर्तियां बनी थीं, जिन्हें तालिबान ने ही 2001 में डानामाइट बांधकर तबाह कर दिया था।
बचे यहां अवशेष जिनका निर्माण छठी सदी में पहाड़ियों को तराश कर गांधार शैली में उकेरी गईं विशाल मूर्तियां बनाई गई थी। इन्हें बुद्ध की प्रतिमाओं के तौर पर जाना जाता है, लेकिन स्थानीय लोग इन्हें सलसल (पुरुष)व शमामा (महिला) के तौर पर जानते हैं।
और भी

फिर संकट में घिरे मार्क जुकरबर्ग

  • सुरक्षा दांव पर लगाने का आरोप
झूठा सच @ रायपुर/नई दिल्ली:- मार्क जुकरबर्ग पर आंतरिक दस्तावेज लीक होने के बाद फेसबुक पर लोगों की सुरक्षा को दांव पर लगाने के आरोप लगा है। इस पर फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने सफाई देते हुए आरोपों को एक सिरे से खारिज करते हुए कहा कि यह सच नहीं है। फेसबुक ने लोगों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा है। दरअसल, कुछ दिन पहले फेसबुक के इंटर्नल दस्तावेज लीक करने वाली फ्रांसेस हौगेन अब खुलकर सामने आई कि फेसबुक ने पैसा कमाने के लिए लोगों की सुरक्षा को दांव पर लगा दिया है। 
मार्क जुकरबर्ग का एक बयान तब सामने आया जब बीते दिन रात छह घंटे के लिए फेसबुक का सर्वर डाउन होने के बाद कंपनी के शेयर एकाएक नीचे गिर गए। इससे पहले जब पूर्व कर्मचारी फ्रांसेस ने कंपनी के दस्तावेज लीक किए थे तब भी कंपनी को काफी नुकसान उठाना पड़ा था।
और भी

117 देशों के 330 राजनेताओं की खुली पोल

झूठा सच रायपुर/वाशिंगटन:- पेंडोरा पेपर्स लीक में रूस, ब्रिटेन, पाकिस्तान, तुर्की, केन्या, जॉर्डन सहित कुल 117 देशों के 330 राजनेताओं की पोल खोल दी है। इन नेताओं ने शेल कंपनियां बनाने, फर्म व ट्रस्ट खड़े करने और संपत्तियों में निवेश करने के लिए लाखों करोड़ रुपये के लेन-देन छिपाए हैं।
और भी

भारत ने पाक को फिर लगाई लताड़

झूठा सच @ रायपुर/संयुक्त राष्ट्र:- संयुक्त राष्ट्र में भारत ने एक बार फिर से पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई है। राइट टू रिप्लाई अधिकार का इस्तेमाल करते हुए भारत के स्थायी मिशन के काउंसलर ए अमरनाथ ने पाकिस्तान को करारा जवाब देते पाकिस्तानी प्रतिनिधि से कहा कि आप यहां शांति और सुरक्षा की बात कर रहे हैं और आपके प्रधानमंत्री इमरान खान ओसामा बिन लादेन जैसे वैश्विक आतंकवादी को शहीदों के रूप में महिमामंडित करते हैं।
और भी

अंतरिक्ष में पहली बार होगी फिल्म की शूटिंग

मॉस्को:- अंतरिक्ष में पहली बार एक कुत्ता भेजने से लेकर पहले पुरुष और पहली महिला तक, रूस ने अंतरिक्ष के क्षेत्र में लंबे समय तक अमेरिका पर बड़ी बढ़त बनाए रखी। अब रूस का वही सुनहरा दौर फिर से वापस आता दिख रहा है। रूस पहली बार एक फिल्म की शूटिंग के लिए क्रू को अंतरिक्ष में भेजने वाला है। फिल्म के क्रू स्पेसशिप के जरिए अंतरिक्ष में भेजा जाएगा।
और भी

किशिदा जापान के पीएम चुने गए

तोक्यो। जापान की संसद ने पूर्व विदेश मंत्री फुमिओ किशिदा को देश का नया प्रधानमंत्री चुना।
 
और भी

लंदन में गाये गये गांधी जयंती पर भजन

लंदन। ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त गायत्री इस्सर कुमार ने महांत्मा गांधी की जयंती पर संसद चौक पर स्थित गांधी की प्रतिमा पर फूल चढ़ाये और कई कार्यक्रम आयोजित किये गये जिसमें गांधी के भजन गाये गये।
 
और भी

यूएनएससी की बैठक से भड़का उत्तर कोरिया, कीमत चुकाने की दी धमकी

सियोल। उत्तर कोरिया ने उसके मिसाइल प्रक्षेपण कार्यक्रम की आलोचना को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) पर दोहरे व्यवहार का आरोप लगाते हुए उसे भारी कीमत चुकाने की धमकी दी है।
यूएनएससी की शुक्रवार को बंद कमरे में हुई आपात बैठक में फ्रांस ने कहा था कि वह उत्तर कोरिया के मिसाइल प्रक्षेपण कार्यक्रम को लेकर चिंतित है और उससे बैलिस्टिक मिसाइल फायरिंग पर प्रतिबंध लगाने वाले परिषद के प्रस्तावों को पूरी तरह से लागू करने का आह्वान करता है।
इसके जवाब में उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी जो चोल सु ने रविवार को संयुक्त राष्ट्र परिषद को चेतावनी दी कि अगर वह उत्तर कोरिया की संप्रभुता पर हमला करने की कोशिश करता है, तो भविष्य में इसके खतरनाक परिणाम हो सकते हैं।
 
और भी

चीन ने ताइवान में उड़ाए लड़ाकू विमान, अमेरिका ने दी चेतावनी

वाशिंगटन। ताइवान के दक्षिणी जल क्षेत्र के ऊपर चीनी सेना ने एक बार फिर से रविवार को 16 लड़ाकू विमान उड़ाकर धमकाने का प्रयास किया। चीन अपनी इस गतिविधि से दुनिया के बड़े देशों को अपनी ताकत का एहसास करवाना चाह रहा है, लेकिन अब चीन की इस हरकत पर अमेरिका ने करारा जवाब दिया है। अमेरिका ने कहा कि हम ताइवान के सबसे बड़े हथियार आपूर्तिकर्ता हैं और वहां की सरकार की पर्याप्त आत्मरक्षा क्षमता के लिए मदद करना जारी रखेंगे। अमेरिका ने कहा कि चीन की इस गतिविधि से हम रुकने वाले नहीं हैं। अमेरिका ने चीन से कहा कि वह भड़काने वाली सैन्य गतिविधि को जल्द से जल्द रोके नहीं तो हम इसके खिलाफ आवाज उठाएंगे। अमेरिका ने अपने बयान में आगे कहा कि ताइवान के नजदीक इस तरह की सैन्य गतिविधि से क्षेत्रीय शांति व स्थिरता को कमतर करने की कोशिश की जा रही है। बयान में कहा गया कि हम बीजिंग से अपील करते हैं कि वह ताइवान पर सैन्य, कूटनीतिक और आर्थिक दबाव और दंडात्मक कार्रवाई रोके। 
और भी

आतंकवादियों ने पाकिस्तान में सुरक्षा बलों की गाड़ी पर किया हमला, पांच सुरक्षाकर्मियों की मौत

झूठा सच @ रायपुर :- पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा के उत्तरी वजीरिस्तान जिले में आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के वाहन पर हमला किया, जिसमें पांच सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई।सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने शनिवार रात एक बयान में कहा कि सुरक्षा बलों के वाहन पर आतंकवादियों के हमले में पांच सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गयी। उसने बताया कि जब हमला हुआ तो अर्धसैनिक बलों फ्रंटियर कॉर्प्स और लेवीज के सदस्य वाहन में थे।बयान में कहा गया है, "क्षेत्र से आतंकवादियों को खत्म करने के लिए सुरक्षा बलों का अभियान जारी है।" आपको बता दें कि पाकिस्तान में हाल में खैबर पख्तूनख्वा और दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में सुरक्षा बलों पर आतंकवादी हमलों में वृद्धि हुई है।


और भी

नर्वियॉन नदी में रोज डूबती-उतराती है ‘बिहार’

झूठा सच @ रायपुर/ मैड्रिड:- स्पेन के बिलबाओ में नर्वियॉन नदी किनारे टहलने निकले लोगों ने एक लड़की का चेहरा पानी में डूबते देखा तो स्तब्ध रह गए। जैसे-जैसे नदी में ज्वार आता गया, यह चेहरा पानी में समाता गया और ज्वार उतरने के साथ ही बाहर भी निकल आया।

बाद में उन्हें पता चला कि यह कुछ और नहीं, हूबहू मानवीय आकार जैसी प्रतिमाएं गढ़ने वाले मेक्सिकन कलाकार रुबेन ओरोज्को का कमाल है। उन्होंने बिहार नामक लड़की की यह 120 किलो वजनी प्रतिमा तैयार कर नदी में स्थापित की है। स्थानीय बॉस्क भाषा में बिहार का अर्थ होता है, आने वाला कल। रुबेन ने जलवायु परिवर्तन की समस्या की तरफ ध्यान केंद्रित करने के लिए यह शिल्प गढ़ा है। 
और भी

भारतीय संगठन 'लाइफ' को 'वैकल्पिक नोबेल पुरस्कार' के लिए चुना गया

झूठा सच @ रायपुर/ स्टॉकहोम:- भारतीय संगठन 'लीगल इनिशिएटिव फॉर फॉरेस्ट एंड एन्वायरमेंट' (लाइफ) समेत चार कार्यकर्ताओं एवं समूहों को बाल संरक्षण से लेकर पर्यावरण की रक्षा तक के क्षेत्रों में समुदायों को सशक्त बनाने के प्रयासों के लिए 'वैकल्पिक नोबेल पुरस्कार' के लिए चुना गया है। इस पुरस्कार को 'राइट लाइवलीहुड अवार्ड' 2021 के नाम से जाना जाता है।
और भी

कोरोना से बचने चीन ने बिल्लियों को मार डाला

बीजिंग। चीन पर कोरोना वायरस को जन्म देने का आरोप है और वह इसे लेकर किस हद तक जा रहा है इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि उसने तीन घरेलू बिल्लियों के कोरोना पॉजिटिव होने पर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। यह घटना हार्बिन शहर की है, जहां कोरोना वायरस संक्रमण के 75 नए मामले आए हैं।
और भी

भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को लेकर WHO की मंजूरी का इंतजार हुआ खत्म

झूठा सच @ रायपुर :-  भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन की मंजूरी का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। कोवैक्सिन के लिए फाइनल अप्रूवल अक्टूबर तक पूरा होने का अनुमान है। अक्टूबर में इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए डब्ल्यूएचओ की मंजूरी के सिलसिले में स्ट्रटेजिक एडवाइजरी ग्रुप आफ एक्सपर्ट्स की बैठक होने वाली है। पांच अक्टूबर को होने जा रही इस बैठक को लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि इसमें भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को डब्ल्यूएचओ की तरफ से हरी झंडी दी जा सकती है।

भारत बायोटेक ने अपने टीके के लिए 19 अप्रैल को ईओआई (रुचि की अभिव्यक्ति) जमा की थी। WHO की बेवसाइट पर COVID-19 टीकों के मूल्यांकन की स्थिति को लेकर दी गई जानकारी में कहा गया है कि भारत बायोटेक की कोवैक्सीन पर निर्णय 21 अक्टूबर को आना है। डब्ल्यूएचओ के अनुसार, आपातकालीन उपयोग प्रक्रिया के तहत प्रीक्वालिफिकेशन या लिस्टिंग के लिए डब्ल्यूएचओ दी गईं प्रस्तुतियां गोपनीय हैं। अगर मूल्यांकन के लिए सबमिट किया गया कोई उत्पाद लिस्टिंग के मानदंडों को पूरा करता हुआ पाया जाता है, तो WHO परिणामों को व्यापक रूप से प्रकाशित करेगा। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि छह जुलाई को भारत बायोटेक की तरफ से दिए गए डाटा के आधार पर संगठन समीक्षा कर रहा है। 

एजेंसी के अनुसार, आपातकालीन उपयोग सूचीकरण प्रक्रिया की अवधि वैक्सीन निर्माता द्वारा प्रस्तुत किए गए डाटा की गुणवत्ता और डब्ल्यूएचओ के मानदंडों को पूरा करने वाले डाटा पर निर्भर करता है। भारत बायोटेक की कोवैक्सिन और एस्ट्राजेनेका एवं आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की कोविशील्ड भारत में व्यापक रूप से इस्तेमाल किए जाने वाले दो टीके हैं।

भारत बायोटेक ने हाल ही में कहा था कि कंपनी ने इयूएल के लिए कोवैक्सिन से संबंधित सभी डाटा डब्ल्यूएचओ को सौंप दिया है और वैश्विक स्वास्थ्य निगरानी संस्था से इस पर निर्णय की प्रतीक्षा कर रहा है। कंपनी ने कहा कि कोवैक्सीन के आपातकाल इस्तेमाल के लिए सभी डाटा जुलाई में डब्ल्यूएचओ को उपलब्ध कराया गया था। हमने WHO द्वारा मांगे गए हर स्पष्टीकरण का जवाब दिया है और संगठन के निर्णय का इंतजार कर रहे हैं। भारत बायोटेक ने मंगलवार को कहा था कि हम जल्द से जल्द ईयूएल प्राप्त करने के लिए डब्ल्यूएचओ के साथ काम कर रहे हैं।
और भी

ट्यूनीशियाई राष्ट्रपति कैस सैयद ने की पहली महिला प्रधान मंत्री की नियुक्ति

झूठा सच @ रायपुर :- ट्यूनीशियाई राष्ट्रपति कैस सैयद ने राष्ट्रपति पद की रिपोर्टों के अनुसार, नई सरकार बनाने के लिए अपने देश में पहली महिला प्रधान मंत्री के रूप में नजला बौडेन रोमधाने को नियुक्त किया है। सरकार के नए प्रमुख को संबोधित करते हुए, ट्यूनीशियाई राष्ट्रपति ने घोषणा की कि "देश जिस असाधारण स्थिति से गुजर रहा है, उसे देखते हुए, मैंने आपको एक नई सरकार बनाने के लिए सौंपने का फैसला किया है।

सईद ने घोषणा की, "आप हमारे देश के इतिहास में सरकार की पहली महिला मुखिया हैं।" उन्होंने कहा, "हम भ्रष्टाचार को खत्म करने और अराजकता को खत्म करने के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति और दृढ़ संकल्प के साथ मिलकर काम करेंगे।" राष्ट्रपति ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि आप पिछले असाधारण उपायों के प्रावधानों के अनुसार आने वाले घंटों या दिनों में सरकार के गठन का प्रस्ताव देने में कामयाब होंगे।"

सईद ने कहा कि नई सरकार की मुख्य प्राथमिकताओं में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई, लोगों के मौलिक अधिकारों की रक्षा करना और उन्हें बढ़ावा देना शामिल है, जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा और परिवहन के अधिकार। 1958 में जन्मे, नव नियुक्त प्रधान मंत्री ट्यूनिस के नेशनल इंजीनियरिंग स्कूल में एक अकादमिक थे और ट्यूनीशियाई उच्च शिक्षा और वैज्ञानिक अनुसंधान मंत्रालय में विश्व बैंक कार्यक्रम निष्पादन अधिकारी के पद पर थे।
और भी

अमेरिका के उत्तरी डकोटा में तापमान 100 डिग्री तक पंहुचा

झूठा सच @ रायपुर :- अमेरिकी के उत्तरी डकोटा में भीषण गर्मी के चलते हालात खराब हो गए हैं। समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तरी डकोटा क्षेत्र को प्रभावित करने वाली लू के चलते दिन के तापमान में भारी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। दिन का तापमान 100 डिग्री फॉरेनहाइट से अधिक दर्ज किया जा रहा है। राष्ट्रीय मौसम सेवा विभाग ने इसे रिकॉर्ड तोड़ने वाला, असामान्य और खतरनाक बताया है।

यह तापमान अभी तक ऐसे स्थानों पर दर्ज किए गए उच्चतम तापमानों के सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है जो भीषण गर्मियों के अभ्‍यस्‍त हैं। पोर्टलैंड, ओरेगांव में रविवार को 112 डिग्री फॉरेनहाइट यानी 44.4 सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया जिससे एक दिन पहले 108 डिग्री फॉरेनहाइट यानी 42.2 सेल्सियस का बना रिकॉर्ड टूट गया। इससे पहले पोर्टलैंड में सन 1965 और 1981 में तापमान 41.7 डिग्री सेल्सियस (107 डिग्री फॉरेनहाइट) तक गया था।

वहीं समाचार एजेंसी आइएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक सिएटल ने शनिवार को रिकॉर्ड इतिहास में अपना सबसे गर्म जून का दिन देखा जब तापमान 38.3 डिग्री तक पहुंच गया। सैन फ्रांसिस्को क्रॉनिकल की रिपोर्ट के मुताबिक यह चौथी बार था जब सिएटल कभी 38 डिग्री सेल्सियस से ऊपर था। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि वाशिंगटन और ओरेगन राज्यों के कई हिस्सों में औसत तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से अधिक पहुंचने का अनुमान है।

ओरेगांव के यूगीन में भीषण गर्मी का असर देखा गया जब ट्रैक एवं फील्ड परीक्षणों को रविवार दोपहर को रोकना पड़ा। यही नहीं भीषण गर्मी के चलते प्रशंसकों से स्टेडियम खाली करने को कहा गया। राष्ट्रीय मौसम सेवा की ओर से जारी बयान के मुताबिक यूगीन में 110 फॉरेनहाइट यानी 43.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था जिसने अब तक के सबसे अधिक तापमान 108 डिग्री फॉरेनहाइट (42.2 डिग्री सेल्सियस) का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
और भी

चीन की घुसपैठ पर लगाम नहीं

झूठा सच @ नई दिल्ली :- सीमा विवाद को लेकर चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। एक तरफ वह बातचीत से विवाद सुलझाने की बात करता है दूसरी तरफ घुसपैठ करना नहीं छोड़ रहा है। ताजा घटना उत्तराखंड के बाराहोती सेक्टर से लगे बॉर्डर की हैं, जहां चीन के 100 सैनिकों ने पिछले महीने लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) क्रॉस की थी। यह जानकारी अब सामने आई है।

सूत्रों के मुताबिक चीनी सैनिकों ने 30 अगस्त को घुसपैठ की थी और 3 घंटे वहां रहने के बाद लौट गए। इसका जवाब देते हुए भारतीय जवानों ने भी पेट्रोलिंग की थी। हालांकि, चीनी घुसपैठ के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घोड़ों पर आए चीनी सैनिकों ने भारतीय सीमा में घुसकर तोड़फोड़ की और लौटने से पहले एक पुल भी तोड़ दिया। बता दें बाराहोती वही इलाका है जिसमें चीन ने 1962 की जंग से पहले भी घुसपैठ की थी।

उत्तराखंड़ के बाराहोती सेक्टर में LAC को लेकर भारत और चीन में मतभेदों के चलते छोटी-मोटी घुसपैठ होती रहती है, लेकिन इस बार चीनी सैनिकों की संख्या चौंकाने वाली थी। चीन ने बाराहोती सेक्टर में LAC के पास निर्माण भी बढ़ा दिए हैं।
और भी

तालिबान ने भारत सरकार से लगाई गुहार

झूठा सच @ नई दिल्ली :- अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने भारत से कमर्शियल फ्लाइटें फिर से शुरू करने की मांग की है. इस्लामिक अमीरात ने DGCA (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) को पत्र लिखकर काबुल के लिए कमर्शियल फ्लाइट्स फिर से शुरू करने की मांग की है. भारतीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) इस पत्र की समीक्षा कर रहा है. 

बता दें कि भारत ने 15 अगस्त के बाद काबुल के लिए सभी कमर्शियल फ्लाइटों का संचालन बंद कर दिया था. वहां से भारतीय नागरिकों को लाने के लिए बचाव मिशन के तहत सिर्फ कुछ विशेष विमानों को ही काबुल एयरपोर्ट जाने की इजाजत मिली थी. 

अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक बढ़ी
इधर, केंद्रीय DGCA ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए शेड्यूल्ड अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक उड़ानों पर प्रतिबंध को 31 अक्टूबर तक बढ़ाने का फैसला लिया है. जारी एक नोटिफिकेशन में, डीजीसीए ने कहा, 'यह प्रतिबंध अंतरराष्ट्रीय ऑल-कार्गो संचालन और विशेष रूप से नियामक द्वारा अनुमोदित उड़ानों पर लागू नहीं होगा.'

DGCA ने कहा कि शेड्यूल्ड अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को मामले के आधार पर चयनित मार्गों पर अनुमति दी जा सकती है.

केंद्र सरकार ने पिछले साल 23 मार्च को कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के संचालन पर प्रतिबंध लगा दिया था. हालांकि, बाद में कुछ देशों के साथ एयर बबल व्यवस्था के तहत उड़ान प्रतिबंधों में ढील दी गई. भारत ने लगभग 25 देशों के साथ एयर बबल समझौता किया है.
और भी

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh