संभागायुक्त ने बिलासपुर संभाग के सभी जिलों के अधिकारियों को दिये ये निर्देश, पढ़े पूरी खबर ...
छत्तीसगढ़/बिलासपुर :- संभागायुक्त डाॅ अलंग ने बिलासपुर संभाग के सभी जिलों बिलासपुर, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, मुुंगेली, जांजगीर-चांपा, कोरबा और रायगढ़ के राजस्व और कृषि विभाग के अधिकारियों की वर्चुअल माध्यम से बैठक लेकर गिरदावरी कार्य के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि राज्य शासन ने गिरदावरी कार्य में नए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं,
जिसमें राजस्व, कृषि, पंचायत और उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाना है। यह प्रशिक्षण तहसील, अनुविभाग एवं जिला स्तर पर दिया जाना है। संभागायुक्त डाॅ. अलंग ने सभी जिलों में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी ली और कहा कि जिन गांवों में गिरदावरी कार्य किया जाना है वहाँ संबंधित चारों विभाग के अधिकारी, कर्मचारी सम्मिलित होंगे और जिस गांव में गिरदावरी की जानी है उसमें पहले से मुनादी कराके ग्रामवासियों को की सूचना दी जाय ताकि ग्रामवासी उपस्थित रहें।