धान का कटोरा

बिना लायसेंस के उर्वरक विक्रय पर गई जब्ती की कार्यवाही

झूठा सच @ रायपुर:-  कृषि विभाग के जिला स्तरीय निरीक्षण दल द्वारा लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। गत दिवस दल के औचक निरीक्षण के दौरान बिना अनुज्ञप्ति के उर्वरक विक्रय करते पाये जाने पर अभनपुर के दिव्यांशु कृषि केन्द्र ग्राम-अभनपुर तामासिवनी पर जब्ती की कार्यवाही की गई।उप संचालक कृषि रायपुर आर के कश्यप ने बताया कि विकासखंड अभनपुर ग्राम-तामासिवनी के ही मेसर्स जिज्ञासा कृषि केन्द्र, निशा क्रांप सांइस, शिव कुमार कृषि केन्द्र, पप्पू बीज भंडार, पूनम कृषि केन्द्र एवं विकासखंड धरसीवा के गणेश एजेंसी ग्राम-कुरा, सर्वग्य कृषि केन्द्र कुरा, प्रयाग कृषि केन्द्र पंडरभट्ठा के विक्रय परिसर का निरीक्षण के दौरान अभिलेखों का संधारण यथा स्कंध पंजी संधारित नहीं किये जाने, बिना केश मेमो एवं कृषकों से बिना हस्ताक्षर लिये उर्वरक वितरण, पी.ओ.एस. मशीन का बंद होना, मासिक प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं किये जाने एवं मूल्य सूची प्रदर्शित नहीं किये जाने पर स्पष्टीकरण जारी किया गया।
 

Leave Your Comment

Click to reload image