धान का कटोरा

विधायकों ने DEO के खिलाफ सीएम से की शिकायत

झूठा सच @ रायपुर /जशपुर:- आत्मानंद स्कूल में संविदा भर्ती को लेकर शुरू हुआ विवाद सीएम के गलियारे तक जा पहुंचा है। खबर है संविदा शिक्षकों की भर्ती को लेकर सामने आ रही गड़बड़ियों का मामले में सीएम से सीधी शिकायत हुई है। कुनकुरी विधायक युडी मिंज और जशपुर विधायक विनय भगत ने सीएम से मुलाकात कर आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल के संविदा शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में की जा रही गड़बड़ियों को सामने रखा और जिला शिक्षाधिकारी को हटाने की मांग है। सीएम ने दोनो विधायकों की बाते सुनने के बाद भर्ती में पारदर्शिता कायम रखने का भरोसा दिया है।

Leave Your Comment

Click to reload image