धान का कटोरा

सतनामी समाज से जुड़े और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता वेदराम मनहरे ने भाजपा का थाम दामन

झूठा सच @ रायपुर :-  प्रदेश के चुनाव में कुछ समय बचा जरूर है , लेकिन कुछ राजनीतिक दलों से जुड़े लोग अपने मुख्य दल को छोड़कर अन्य दलों में शामिल होने की प्रक्रिया शुरू करने जा रहे थे । उसी कड़ी में सतनामी समाज से जुड़े और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता वेदराम मनहरे ने कांग्रेश क छोड़कर भाजपा के दामन को थाम लिया है । उन्होंने राजधानी रायपुर में वरिष्ठ भाजपा नेताओं को छोड़ने दिल्ली में अपने 10 सदस्यों के साथ जाकर डी पुरंदेश्वरी के समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है । वही रायपुर जिले में भाजपा कार्यालय में मिली जानकारी के बाद जिला भाजपा कमेटी ने वेदराम मनहरे का भाजपा प्रवेश का विरोध शुरू कर दिया है । 

रायपुर ग्रामीण जिला के अंतर्गत तिल्दा जनपद पंचायत के दो बार अध्यक्ष है दो बार जनपद पंचायत तिल्दा के उपाध्यक्ष रहे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और सतनामी समाज के भी प्रभावशाली नेता वेदराम मन हरे का 11 सितंबर 2021 को नई दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री छत्तीसगढ़ भाजपा की प्रभारी डी पुरंदेश्वरी के समक्ष अपने 10 समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की । इस कार्यक्रम छत्तीसगढ़ के कद्दावर आदिवासी नेता पूर्व राज्यसभा सांसद नंदकुमार साय भी उपस्थित थे ।

रायपुर ग्रामीण भाजपा के अध्यक्ष अनिमेष कश्यप ने इसका विरोध करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष प्रदेश भाजपा के महामंत्री संगठन और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह के समक्ष विरोध करते हुए कहा , कि पार्टी के अधिकार कार्यकर्ता इस कांग्रेसी नेता के भाजपा प्रवेश का विरोध कर रहे हैं । पार्टी को इसे संज्ञान में लेना चाहिए । क्या केंद्रीय नेतृत्व और छत्तीसगढ़ भाजपा नेतृत्व के बीच सामंजस्य नहीं है । वेदराम मनहरे के भाजपा प्रवेश के समय छत्तीसगढ़ भाजपा के संगठन के नेता अनुपस्थित रहे हैं । यह कार्यकर्ताओं में चर्चा का विषय बना हुआ है । सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है वेदराम मनहरे नई दिल्ली से रायपुर वापस आने के बाद उनके दो जगह बड़े बड़े कार्यक्रम करने की योजना है , और उस कार्यक्रम में कसडोल विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक और छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह के भाग लेने के बारे में चर्चा है ।

वेद राम मन हरे की योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की है समय मांगा गया है और शायद समय मिल भी जाए कुछ भाजपा के कद्दावर नेता वेदराम को छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा सतनामी नेता के रूप में नई दिल्ली में महिमामंडित किया गया है । अब इसके आगे क्या परिणाम आएंगे । छत्तीसगढ़ भाजपा के राजनीति में क्या बदलाव आता यह आने वाला समय ही बताएगा नई दिल्ली को यह बताया गया है कि कसडोल, बलोदा बाजार , धरसीवा एवं आरंग विधानसभा क्षेत्रों में वेदराम मन हरे काफी प्रभाव रखते हैं यह फीडबैक भी केंद्रीय नेतृत्व को दिया गया है ।
 

Leave Your Comment

Click to reload image