रायपुर एसपी ने ली प्रधान आरक्षकों की बैठक दिए ये निर्देश
झूठा सच @ रायपुर :- पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के द्वारा जिले के समस्त थानों के मोहर्रिर प्रधान आरक्षकों की मीटिंग आहूत की गई। मीटिंग के दौरान सभी प्रधान आरक्षकों को अपनी कार्यशैली में और सुधार करने, रिकार्डों का संधारण दुरुस्त करने, असामाजिक तत्व एवं गुंडा सूची को अद्यतन करने, आम जनों के द्वारा दिए गए शिकायतों को संबंधित को तत्काल मार्क होने, विवेचको के लंबी अवकाश में जाने पर डायरी अन्य को स्थानांतरित किए जाने, समंस/वारंटो के त्वरित तमिली किए जाने के लिए निर्देशित किया.