सुरक्षाबलों ने जंगल से एक नक्सली को किया गिरफ्तार
झूठा सच @ रायपुर :- बीजापुर जिले में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबल के जवानों ने लिंगागिरी के जंगलों से एक नक्सली को धरदबोचा है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बासागुड़ा थाना से जिलाबल सीआरपीएफ 168, 241 व कोबरा 204 बटालियन की संयुक्त टुकड़ी नक्सल विरोधी अभियान के लिए लिंगागिरी, धरमापुर, कोरसागुड़ा व आउटपल्ली की तरफ निकली हुई थी। इस दौरान जवानों की टीम ने लिंगागिरी के जंगल से आरपीसी अध्यक्ष नक्सली कोवासी भीमा पिता कोवासी कोयला उर्फ हिड़मा (35) निवासी आउटपल्ली को धरदबोचा।