धान का कटोरा

सुरक्षाबलों ने जंगल से एक नक्सली को किया गिरफ्तार

झूठा सच @ रायपुर :-  बीजापुर जिले में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबल के जवानों ने लिंगागिरी के जंगलों से एक नक्सली को धरदबोचा है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बासागुड़ा थाना से जिलाबल सीआरपीएफ 168, 241 व कोबरा 204 बटालियन की संयुक्त टुकड़ी नक्सल विरोधी अभियान के लिए लिंगागिरी, धरमापुर, कोरसागुड़ा व आउटपल्ली की तरफ निकली हुई थी। इस दौरान जवानों की टीम ने लिंगागिरी के जंगल से आरपीसी अध्यक्ष नक्सली कोवासी भीमा पिता कोवासी कोयला उर्फ हिड़मा (35) निवासी आउटपल्ली को धरदबोचा। 

पकड़े गए नक्सली पर 2016 में राजपेटा पुलिया के पास आईईडी लगाकर पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने की घटना में व 2019 को तर्रेम एवं सिलगेर के बीच से ग्रामीण रमेश कुंजाम का अपहरण कर हत्या में शामिल रहा। इस पर बासागुड़ा थाना में 2 स्थाई वारंट लंबित हैं।

 

Leave Your Comment

Click to reload image