धान का कटोरा

सीएम् भूपेश बघेल ने आज धमतरी जिले में की महत्वपूर्ण घोषणाएं

झूठा सच @ रायपुर /धमतरी:-  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज धमतरी जिले के कोटेश्वर धाम पहुँचकर की महत्वपूर्ण घोषणाएं की है, जिसमे कोटेश्वर धाम में औषधीय पौधों का प्रसंस्करण और प्रशिक्षण के लिए केंद्र खोला जाएगा कोटेश्वर धाम में सौर ऊर्जा से विद्युत और पेयजल की होगी व्यवस्था बेलरगांव को तहसील बनाने के लिए प्रस्ताव भेजने कलेक्टर को दिए निर्देश दूर दूर से वैधराज कोटेश्वर धाम आते हैं, उनके लिए बनेगा विश्राम गृह कोटेश्वर धाम में जो सात धारा है, उनके बंधान के लिए स्टॉप डैम बनाया जाएगा सरपंच की मांग पर धान खरीदी केंद्र खोलने की घोषणा कोटेश्वर धाम में 4 हेक्टेयर क्षेत्र में सामुदायिक वन अधिकार पट्टा दिया जाएगा यज्ञ शाला में शेड निर्माण की घोषणा |

Leave Your Comment

Click to reload image