राजधानी में जलभराव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों ने नगर निगम पालिका का किया घेराव
झूठा सच @ रायपुर:- बारिश की वजह से राजधानी में जलभराव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों ने नगर निगम पालिका का घेराव कर रहे हैं. पार्षदों ने कहा कि विकास कार्य ठप है. फाइलों में काम हो रहा है. नतीजा जनता परेशान है.पार्षद मृत्युंजय दुबे ने सवाल उठाते हुए कहा कि जलभराव से लोग त्राहि-त्राहि हैं. जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लाखों लोग प्रभावित हो रहे हैं. इसके लिए महापौर ज़िम्मेदार है क्योंकि उन्होंने कुछ काम किया ही नहीं हैं. सिर्फ़ और सिर्फ़ चिन्हाकित करने का आदेश देते रहे हैं, काम हुआ ही नहीं है कि यह सभी के सामने हैं. काम होता तो जल भराव नहीं होता है.