झूठा-सच

आज नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष सिद्धांत मिश्रा लेंगे शपथ

 कसडोल | आज जनपद पंचायत कसडोल में नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष सिद्धांत मिश्रा पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे। पिछले 9 महीने से पूर्व जनपद अध्यक्ष के ऊपर लाये गए अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद जनपद अध्यक्ष का पद खाली था जिसके बाद जनपद पंचायत उप-चुनाव मे सिद्धांत मिश्रा ने अध्यक्ष पद पर विजय हासिल किया। इस शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव एवं विधायक विधानसभा कसडोल सुश्री शकुंतला साहू, संसदीय सचिव एवं विधायक विधानसभा बिलाईगढ़ चन्द्रदेव राय रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामचरण यादव कार्यकारी अध्यक्ष जनपद पंचायत कसडोल करेंगे, साथ ही साथ जनपद पंचायत के समस्त जनपद सदस्य, क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक की उपस्थिति रहेगी।

जानिये कौन है सिद्धांत मिश्रा

सिद्धांत मिश्रा शिक्षा के क्षेत्र मे शुरू से मेधावी छात्र रहे है.इनकी प्राथमिक शिक्षा कसडोल में और उच्च शिक्षा रायपुर मे हुई है. इसके बाद इन्होने राजनिति के क्षेत्र मे कदम रखा और पहली बार छरछेद गाँव के उप-सरपंच के पद पर निर्वाचित हुए। इस दौरान ग्राम पंचायत छरछेद में सरपंच भरत दास मानिकपुरी के साथ मिलकर काम किया और स्वच्छता के क्षेत्र में प्रथम स्थान दिला कर पूरे देश मे कसडोल अंचल एवं छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करने मे महती भूमिका निभाई। सिद्धांत मिश्रा नागरिकों के प्रति सेवाभाव, कुशल रणनीतिकार, त्रिस्तरीय पंचायती राज के जानकर तथा कर्मठता के लिए जाने जाने जाते है। वर्ष 2019 के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे क्षेत्र क्रमांक-2 से भारी मतों से विजयी रहे, वर्तमान मे जनपद पंचायत कसडोल के जनपद अध्यक्ष पद पर काबिज हुए। निश्चय ही उनके अध्यक्ष बनने के बाद पंचायत के विकास कार्यों मे तेजी आएगी।

संवाददाता भानू साहू

Leave Your Comment

Click to reload image

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh