आज श्रीमद्भागवत कथा का समापन, ग्राम पंचायत पिसीद में निकाली गई भव्य शोभायात्रा
कसडोल@झूठा-सच : बलौदाबाजार जिले के कसडोल विकासखंड के समीपस्थ ग्राम पंचायत पिसीद में श्रीमद्भागवत कथा के अंतिम दिन भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें श्रद्धालुओं की भीड़ काफी उमड़ पड़ी।
बता दे कि ग्राम पिसीद के बाजार चौक में विगत 4 से 12 जनवरी तक पटेल परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा यज्ञ का आयोजन किया गया है जिसके आचार्य ब्रम्हलीन सन्त कवि पवन दीवान के शिष्य त्रिभुवन मिश्रा जी महाराज ने परीक्षित जन्म, बराह अवतार, नरसिंह अवतार, प्रहलाद चरित्र, अजामिल चरित्र, श्रीकृष्ण बाल लीला, कृष्ण रुक्मिणी विवाह एवम सुदामा चरित्र सहित संगीत मय प्रवचन कर स्रोताओं को भगवत कथा रूपी अमृत का पान कराया । वही अंतिम दिन भव्य शोभायात्रा निकाली गई इस अवसर पर भोज राम पटेल, पितर पटेल, मनराखन पटेल, सुखबति पटेल, सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु गण उपस्थित थे ।