झूठा-सच

29 जनवरी को टॉर्च लेकर जोगी कांग्रेस इस वजह से निकालेगी “गृहमंत्री खोजो यात्रा”

रायपुर@झूठा-सच : राजधानी रायपुर में अपराध के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू द्वारा 29 जनवरी रविवार को गृहमंत्री खोजो यात्रानिकाला जायेगा.इस यात्रा में सैकड़ों जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ता टॉर्च लेकर गृहमंत्री को खोजने निकलेंगे। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर अजीत जोगी युवा मोर्चा के द्वारा अनुग्रह सागौन बंगला में एक बैठक संपन्न हुआ। इस बैठक को संबोधित करते हुए प्रदीप साहू ने कहा हमारा शांत रायपुर कांग्रेस के राज में अशांत हो गया है। इसके लिए सरकार जिम्मेदार है। बेलगाम अपराध के लिए गृह मंत्री को अपनी जिम्मेदारी लेनी चाहिए।

        अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष ने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की कार्यप्रणाली को लेकर आरोप लगाया है कि बढ़ते हुए अपराध के कारण छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर शहर की छवि राष्ट्रीय स्तर पर धूमिल हो रही है जिसके लिए जितनी जिम्मेदार पुलिस विभाग है उससे कहीं ज्यादा जिम्मेदार प्रदेश के गृह मंत्री भी है।उन्होंने बैठक में कहा बीते 4 सालों में  राजधानी रायपुर चाकुपुर बन गया है। शहर का ऐसा कोई वार्ड,कोई थाना क्षेत्र नहीं बचा जहां पर चाकूबाजी की घटना नहीं हुई हो.ऐसे में गृह मंत्री धृतराष्ट्र बनकर बैठे हुए हैं उन्हें कुछ दिखाई नहीं दे रहा है |इधर,अपराध चरम पर है और अपराधी बेलगाम है.लेकिन गृहमंत्री ने अपराध को लेकर कोई सख्त कदम उठाकर निर्देश नही दिया है।इसलिए अजीत युवा मोर्चा के द्वारा प्रदेश भर में गृहमंत्री खोजो यात्रा निकाला जाएगा । जिसकी शुरुआत रायपुर से किया जायेगा.

   बैठक में प्रमुख रूप से पार्टी के प्रदेश महामंत्री महेश देवांगन, मुख्य प्रवक्ता भगवानू नायक, अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू, जनता कांग्रेस रायपुर जिला अध्यक्ष संदीप यदु,विनोद चौहान अनुसूचित जाति विभाग के नेता भगतराम हरवंश, ज़िला अध्यक्ष विनोद चौहान ,हरीश कोठारी, सुजीत डहरिया, डॉ मनमोहन मनहरे, अजय सेन, विवेक बंजारे, संजू गिलहरे, दुर्गेश सारथी, मनीष निषाद, धनुराम सिन्हा, सुजीत गेंद्रे, रोशन साहू, अजय तिवारीनावेद कुरैशी, अरुण साहू, मनोज बंजारे, बैकुंठ सोना संतोष छतरी, दुर्गेश शास्त्री, थानू धीवर, मनीष धीवर, शिव यादव, देवाशीष नायक सहित बड़ी संख्या में जोगी कांग्रेसी  उपस्थित थे

 

Leave Your Comment

Click to reload image