झूठा-सच

SCERT एवं एड इंडिया फाउंडेशन द्वारा शिक्षा विकास हेतु उन्मुखीकरण सत्र का आयोजन

झूठा सच @ रायपुर :-  SCERT एवं एड इंडिया फाउंडेशन द्वारा आयोजित Teachable कार्यक्रम पर उन्मुखीकरण सत्र का आयोजन किया गया जिसमें राज्य के समस्त जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIETs) एवं शासकीय बुनियादी प्रशिक्षण संस्थान (BTIs)  के प्राचार्य, उप प्राचार्य  एवं PST प्रभारियों की भागीदारी रही । 

 उक्त उन्मुखीकरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से वर्तमान परिदृश्य (कोविड, नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति आदि के संदर्भ में) D.El.Ed. विद्यार्थियों  को ऑनलाइन शिक्षण की आवश्यकता को समझना, छात्रों को ई-प्लेटफॉर्म  की मदद  शिक्षण संबंधी  सहयोग की प्रक्रिया को समझना, ई-कंटेन्ट सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करना एवं कार्यक्रम के क्रियान्वयन में विभिन्न हितधारकों की भूमिका को समझने जैसे पक्षों पर चर्चा की गई ।

उन्मुखीकरण कार्यक्रम में भागीदारी कर रहे प्रतिभागियों को SCERT, रायपुर के सेवापूर्व शिक्षक-शिक्षा प्रभाग के प्रभारी  हेमंत कुमार साव, डेकेश्वर प्रसाद वर्मा तथा एडइंडिया फाउंडेशन से डॉ. राजेश कुमार, पल्लव तिवारी,  योगेंद्र दाधीच एवं रतुल चौधरी ने संबोधित किया ।

 

Leave Your Comment

Click to reload image