आयुष बच्चों में वितरण करेंगा इन्मुनिटी पावर वुस्टर किट
झूठा सच @ रायपुर:- कोरोना वायरस की तीसरी लहर से बच्चों को प्रभावित होने की आशंका को देखते हुए अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान ने 16 वर्ष से कम उम्र के आयु के बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली स्वास्थ्य किट को विकसित किया है। जिसके सेवन से बच्चों में इन्मुनिटी पावर वुस्टर होगी। इस किट में बच्चों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए तुलसी गिलोय दाल चीनी मुलेठी सहित अन्य जड़ी-बुटियों से निर्मित सिरप के अलावा च्यवनप्राश, स्वर्णप्राश सितोपलादी एवं अणुतेल वितरण किया जायेगा। संस्थान की निर्देशक डॉ. तनुजा नेसारी ने बताया कि हमने इसके लिए स्कूलों से संपर्क कर लिया है। इस किट का वितरण 2 नवम्बर को राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस पर किया जा सकता है।