झूठा-सच

VIDEO: स्कूल चले हम...बच्चें उत्साहित अभिभावक चिंतित ! झूठा-सच

वर्षा यादव@ झूठा-सच/रायपुर:-  छत्तीसगढ़ सरकार ने 501 दिनों बाद प्रदेश के सभी जिलों में स्कूलों को खोल दिया है। एक तरफ जहाँ ऑफलाइन क्लॉसेस शुरू की गई है,जिसमे छठवीं-सातवीं और नवमी-ग्यारहवीं की कक्षाओं की पढ़ाई अभी भी ऑनलाइन ही होगी सिर्फ प्राइमरी और दसवीं-बारहवीं तक की कक्षाओं को ऑफलाइन चालू कर दिया गया हैं। बच्चों की अभी तक वैक्सीन नहीं आई हैं जिससे अभिभावकों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर डर सताने लगा हैं।  वहीँ झूठा-सच की टीम राजधानी के जें.एन पांडेय शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल का दौरा कर बच्चों और शिक्षकों से चर्चा कर स्कूल का जायज़ा लिया। स्कूल के छात्रों और प्रिंसिपल सहित शिक्षकों से कोरोना गाइडलाइन की जानकारी देते हुए स्कूल के प्रिंसिपल मोहनराव सावंत ने बताया कि शासन ने जो निर्णय लिया हैं सराहनीय हैं और हम शासन के गाइडलाइन का पालन करते हुए स्कूल का संचालन करेंगे।  ,

बच्चों में दिखा उत्साह 

प्रदेश में एक लंबे अर्से बाद स्कूल खुलने से बच्चों में उत्साह नज़र आया। बता दे कि कोरोना संक्रमण के दौरान बच्चों की पढ़ाई रुके नहीं इसके लिए शासन ने ऑनलाइन क्लॉसेस की व्यवस्था शुरू की थी। लेकिन कोरोना के घटते मामले को देखते हुए शासन-प्रशासन ने स्कूल खोलने का निर्णय लिया। कई महीनों के बाद स्टूडेंट्स कोरोना गाइडलाइन करते हुए स्कूल पहुँचे। बच्चों ने झूठा सच की टीम को बताया कि उन्होंने स्कूल को बहुत मिस किया। 

अभिभावक चिंतित 

सरकार ने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए पूरी तैयारी के साथ आज से स्कूल तो खोलने का निर्देश दे दिया हैं लेकिन अभिभावकों को शायद सरकार की कोरोना को लेकर की गई तैयारी पर विश्वास नहीं हैं इसलिए कुछ अभिभावक अब भी अपने बच्चों को स्कूल भेजने के पक्ष में नहीं हैं

देखे वीडियो,झूठा -सच के लिए कैमरापर्सन उमा के साथ वर्षा यादव की रिपोर्ट।     

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image