झूठा सच @ रायगढ़/ सत्यजीत घोष । 15 वर्षीय बालक लोकेश को आज दो महीने बाद एक नई ज़िन्दगी मिली हैं। राजधानी रायपुर स्थित बालाजी हॉस्पिटल में चिकित्सकों ने गंभीर नाबालिग के सिर का ऑपरेशन कर उसमें हड्डी लगाया जिससे अब वह स्वस्थ है. परिजनों ने इसका श्रेय रायगढ़ के विधायक प्रकाश नायक को दिया हैं.
बता दे कि, जिले के पुसौर क्षेत्र के अंतर्गत लोहारसिंह गांव निवासी निरंजन साव के 15 वर्षीय बालक लोकेश साव और उसके दोस्त को दो महीने पहले एक सड़क दुर्घटना में गंभीर चोट आयी थी जिसके बाद स्थानीय डॉक्टरों ने इलाज में असमर्थता जताई और उसे राजधानी के हॉस्पिटल में रेफेर किया गया। वहीँ इस घटना में नाबालिग के दोस्त की इलाज के दौरान मौत होगयी। वहीँ दुर्घटना में लोकेश के सिर में गंभीर चोट आई थी जिसकी वजह से डॉक्टर ने सर की हड्डी निकालने की सलाह दी थी. लेकिन मजदूर पिता ऑपरेशन करवाने में असमर्थ थे।
इसी बीच लोहारसिंह गांव में कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक प्रकाश नायक से परिजनों ने मुलाकात कर अपनी समस्या बतायी जिसके बाद विधायक नायक ने तत्काल बालाजी हॉस्पिटल के प्रबंधन और चिकित्सकों से चर्चा कर बालक के बेहतर ईलाज करने के लिए कहा।इस पर वहाँ के चिकित्सकों ने ईलाज जारी रखते हुए करीब 2 महीने बाद फिर से उसके सिर में हड्डी जोड़कर उसे नया जीवन दिया गया।अब लोकेश खतरे से बाहर होकर स्वस्थ हो चुका है।