सीधा मुकाबला : एक दूसरे को टक्कर देने भाजपा-कांग्रेस उतारू, मुखर नेताओं ने खींची तलवार
झूठा सच @ रायपुर। प्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव में अब भाजपा-कांग्रेस ने तलवारे खींच ली हैं और आरोप-प्रत्यारोपो की जमकर बौछारे भी करना शुरू कर दिया है.भाजपा और कांग्रेस मतदाताओं को कितना लुभा पाने में कितना सफल होते हैं ये तो चुनाव के परिणाम तय करेंगे लेकिन जिस प्रकार से भाजपा के नेता मुखर होकर कांग्रेस पर टूट पड़े हैं उससे तो यह अंदाज़ लगाया जा सकता हैं की इस चुनवा में अपनी प्रतिष्ठा बचने के लिए दोनों दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी.इसी तारतम्य में भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल ने नगरीय निकाय चुनाव में मतदाताओं से मताधिकार का उपयोग करते हुए साफ़-सुथरी सरकार का मार्ग प्रशस्त करने की अपील की हैं। उन्होंने वादा खिलाफी और धोखाधड़ी वाली कांग्रेस की सरकार को सबक सीखनें की भी बात कही. उन्होंने कहा कि 20 तारीख़ को होने वाला मतदान प्रदेश की जनता कांग्रेस की बदनीयती और कुनीतियों वाली कांग्रेस के कुशासन से मुक्ति देने का सन्देश देगा। वहीँ सरकार पर प्रहार करते हुए पूर्व मंत्री अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में अपने कार्यकाल के इन 3 सालों में नगरीय निकायों के विकास के लिए कुछ भी नहीं किया। सरकार इस कुप्रबंधन के कारण जनता धूल खाने के लिए मजबूर हैं. अब यही जनता मतदान देकर सरकार का धुर्रा उड़ाएगी।