VIDEO: बिरगांव नगर निगम में कांग्रेस का मेयर बनना तय
24-Dec-2021 12:37:27 pm
887
झूठा सच @ रायपुर / बीरगांव :- बीरगांव नगरीय निकाय चुनाव में जिस तरीके से कांग्रेस ने 19 वार्डो में अपनी जीत दर्ज कर सबसे बड़ी पार्टी बनी है तो वहीं अब भी वह स्पष्ट बहुमत से दूर नजर आ रही है। एक तरह से बिरगांव नगर निगम में स्पष्ट बहुमत किसी भी पार्टी को नहीं मिला है ऐसे में वार्ड क्रमांक 1 और वार्ड क्रमांक 11 की दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने कांग्रेस को अपना समर्थन देते हुए पार्टी में प्रवेश कर लिया है और इस तरह कांग्रेस का 19 का आंकड़ा 21 तक पहुंच गया है और पूरे बहुमत के साथ कांग्रेस नगर निगम में मेयर बनाती नजर आ रही है।
बीरगांव नगरीय निकाय चुनाव में जिस तरह से कल हुई मतगणना के आधार पर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में कांग्रेस ने 19 वार्डों में अपनी जीत दर्ज की है तो वही भाजपा ने 10 सीटों पर अपना कब्जा जमाया है इसके अलावा छत्तीसगढ़ जनता जोगी कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी 11 वार्डों में अपनी जीत दर्ज की है ऐसे में स्पष्ट रूप से किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है हालांकि बहुमत के करीब तक पहुंच चुकी कांग्रेस में वार्ड क्रमांक 1 की शकुंतला बंदे और वार्ड क्रमांक 11 की पार्षद सुशीला मार्कंडेय ने कांग्रेस को समर्थन दे दिया है इसके बाद 21 पार्षदों के साथ कांग्रेस बिरगांव नगर निगम में अपना मेयर बनाती दिखाई दे रही है। गौरतलब है कि इसके पूर्व नगर निगम में मेयर पद पर भाजपा का कब्जा था लेकिन जिस तरीके से भाजपा की न केवल सीटें कम हुई है बल्कि मेयर पद से भी हाथ धोना पड़ा है। इस बार बीरगांव चुनाव में कांग्रेस और भाजपा दोनों से ही बगावत करके निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपना दमखम दिखाया था जिसके बाद लगभग पांच निर्दलीय प्रत्याशी भी जीत कर आए हैं।