गौड़ ब्राह्मण समाज का होली मिलन कार्यक्रम
झूठा सच @ रायपुर :- गौड़ ब्राह्मण समाज गुढ़ियारी द्वारा होली मिलन का कार्यक्रम किया गया ये पूर्णतः फूलो की होली थी। काँग्रेस के प्रवक्ता एवं समाज के मीडिया प्रभारी डॉ. विकास पाठक ने बताया कि होली के पावन पर्व से गणगौर की पूजा शुरू होती है ये पूजा नई नवेली दुल्हन एवं महिलाये धूमधाम से मनाती है।महिला मंडल की सदस्य सिमा शर्मा ने कहा कि इसमें भगवान शंकर एवं माता पार्वती जी की पूजा अखंड सौभाग्यवती के लिए किया जाता है। 16दिन तक लगातार पूजा किया जाता है।प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गौड़ ब्राह्मण समाज रायपुर(गुढ़ियारी) समाज द्वारा शोभा यात्रा धूमधाम से निकाली जाएगी ये शोभा यात्रा परशुराम भवन से प्रारम्भ होकर गुढ़ियारी भ्रमण करते हुए हनुमान मंदिर पहुचेगी।गौड़ ब्राह्मण समाज संस्था रायपुर द्वारा जगन्नाथ मंदिर सदर बाजार से प्रारम्भ होकर शिव मंदिर रामसागर पारा आएगी इसके साथ ही समाज द्वारा गायत्री मंदिर समता कॉलोनी मे सामूहिक गणगौर का उद्यापन भी किया जाएगा।