भारत सुपर बनने की ओर भाजपा कांग्रेस आमने-सामने
21-Sep-2022 11:38:33 am
918
रायपुर@झूठसच । पूरे देश में सेमीकंडक्टर चिप्स की कमी के कारण मोबाइल फोन और ऑटोमोबाइल के उत्पाद बंद हो गए हैं ऐसे में भाजपा का कहना है कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत सेमीकंडक्टर निर्माण करेगा वहीं दूसरी ओर कांग्रेस का कहना है कि किसी कंपनी के निजी काम को भी भाजपाई मोदी जी का काम बता रहे हैं
जब पूरी दुनिया में सेमी कंडक्टर चिप्स की कमी के कारण मोबाइल फोन और ऑटो मोबाइल के अनेक उपकरणों का उत्पादन बंद होने के कगार पर आ गया था,ऐसे परिवेश में मोदी जी के नेतृत्व में भारत में 4 दिन पहले सेमीकंडक्टर निर्माण हेतु 1 लाख 54 हजार करोड़ रूपये के निवेश हेतु एग्रीमेंट हुआ है। निवेशक कम्पनी वेदांता ने कहा है कि डिस्प्ले ग्लास और सेमी कंडक्टर चिप्स की भारत में स्थानीय उपलब्धता सुनिश्चित हो जाने से 1 लाख के लैपटाप की कीमत 40 हजार तक आ जायेगी,ये “ मैनुफैक्चरिंग हब” के रूप में बदलता भारत है,विश्व गुरु बनने की दिशा में आगे बढ़ता भारत है
भाजपा प्रदेश मंत्री ओपी चौधरी के बयान पर कांग्रेस संचार प्रमुख का पलटवार निजी कम्पनी के कामो को भी भाजपाई मोदी का काम बता रहे,मोदी ने तो देश की मुनाफा देने वाली नवरत्न कम्पनियों को बेच डाला,मेक इन इंडिया की हवा निकल चुकी है,नोटबन्दी gst के सिवाय 8 साल में मोदी सरकार की कोई उपलब्धि नही है,बेचारे भाजपा के प्रवक्ता दुसरो के पुरुषार्थ को मोदी का बता कर ताली पीट रहे
https://youtu.be/JKUEJOoACKE/div>